11Challengers App Download: 11 Challengers एक फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप है जिसमें फैंटेसी टीम बनाकर बहुत पैसे कमा सकते है. अभी इंटरनेट पर यह फैंटेसी ऐप भी काफी पॉपुलर हो रहा है और लोग जानना चाहते है कि 11Challengers App Kya Hai, 11Challengers Apk Download कैसे करें और 11Challengers App Se Paise Kaise Kamaye?
11 Challengers काफी मजेदार फैंटेसी ऐप है क्योंकि इसमें क्रिकेट के अलावा बहुत सारे स्पोर्ट्स गेम हैं, जैसे कि फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, कबड्डी आदि. आप इसमें किसी भी स्पोर्ट्स गेम को खेलकर अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते है. लेकिन आपको यह जानना जरूरी है कि 11 Challengers Is Safe Or Not?
चलिए मैं आपको 11 Challengers app से जुड़े सभी सवालों के जवाब देता हूँ.
11Challengers App Kya Hai

11 Challengers एक मजेदार मोबाइल फैंटेसी स्पोर्ट्स एप्लीकेशन है. इससे आप अपनी एक फैंटेसी टीम बना सकते है, और पैसे कमा सकते है। इसमें काफी सारे स्पोर्ट्स गेम शामिल हैं, जैसे- क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, बेसबॉल आदि.
इसमें आपको Lowest Entry Fees वाले ढ़ेर सारे कांटेस्ट मिल जाएंगे, जिसमें आप आसानी से भाग लेकर मस्त पैसे कमा सकते है. 11 चैलेंजर्स में पहली बार साइन अप करने पर 100 रूपये का बोनस कैश मिलेगा. इसके अलावा रेफर करने पर आपको लाइफ टाइम 20% कमीशन मिलेगा.
Disclaimer:
11Challenger एक नया फैंटेसी ऐप है और इसके पास कोई सर्टिफ़िकेट नही है, अत: इस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है. अगर आप इस्तेमाल करते है तो आप अपनी ज़िम्मेदारी पर करें. वैसे अगर फैंटेसी गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए My11Circle, Dream11, Ballebaazi, Myteam11 जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते है.
यह भी पढ़े: MPL App Kya Hai Download Kaise Kare (कमाए लाखों रूपये).
11Challengers App Download
11Challengers Apk को आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से Download कर सकते है. इसे डाउनलोड करना बहुत आसान है, इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें.
- सबसे पहले गूगल क्रोम में 11challengers.com लिखकर सर्च करें.
- इसके बाद Download के बटन पर क्लिक करें.
- फिर Download Anyway पर क्लिक करें.
- इस तरह आप 11Challengers Apk Download कर सकते है.
- लेकिन इसे इंस्टॉल करने के लिए आपको मोबाइल ऐप सेटिंग में जाकर Unknown Source को Allow करना होगा.
- इसके बाद आप 11 Challengers ऐप को इंस्टॉल कर सकते है और फिर अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट भी बना सकते है.
11Challengers App Features
- इसमें क्रिकेट के अलावा अन्य स्पोर्ट्स गेम भी शामिल हैं, जैसे- क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी, बास्केटबॉल, बेसबॉल आदि.
- यह अपने यूजर्स को फुल कस्टमर केयर सपोर्ट देता है.
- इसमें लाइफ टाइम 20% रेफरल कमीशन मिलता है.
- साइन अप करने 100 रूपये का बोनस कैश भी मिलता है.
- कमाए हुए पैसे को Withdraw कर सकते है.
यह भी पढ़े: Crex App क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए लाखों रूपये?
11Challengers Se Paise Kaise Kamaye
जैसा की मैने बताया कि 11Challengers एक स्पोर्ट्स फैंटेसी ऐप है जिसमें आप फैंटेसी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. इसमें काफी सारे स्पोर्ट्स गेम हैं. अलग-अलग स्पोर्ट्स गेम में अलग-अलग तरह से टीम बनायी जाती है, मतलब क्रिकेट और फुटबॉल में 11 खिलाड़ियों की टीम बनाई जाती हैं. जबकि बास्केटबॉल में 8 खिलाड़ियों और कबड्डी में 7 खिलाड़ियों की टीम बनाई जाती है.
पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छी टीम बनाना बहुत जरूरी है, अन्यथा आप पैसे नही कमा सकते है. टीम बनाने के साथ – साथ आपको एक कप्तान और उप-कप्तान भी बनाना होगा. आपको टीम बनाते समय Fantasy Point System के बारे में पता होना चाहिए.
11चैलेंजर्स में फैंटेसी गेम के अलावा आप इसे रेफर करके भी पैसे कमा सकते है. अगर आप अपने किसी भी दोस्त को एक बार रेफर करते है तो उसके द्वारा Paid Conetst में भाग लेने पर उसका 20% कमीशन लाइफ टाइम तक आपको मिलेगा.
इस तरह आप 11 Challengers App में फैंटेसी गेम और Refer and Earn Program द्वारा पैसे कमा सकते है.
11 Challengers Referral Code
अगर आप 11Challengers ऐप में अकाउंट बनाते समय रेफरल कोड का इस्तेमाल करते है तो आपको अच्छा बोनस कैश मिलेगा. लेकिन 11 Challengers Referral Code कहां से लेकर आए? अगर आपको भी यही समस्या है तो मैं आपको बता दूँ कि इसका रेफरल कोड आप गूगल से प्राप्त कर सकते है.
इसके लिए आपको गूगल क्रोम ऑपन करना है और उसमें “11 Challengers Referral Code” लिखकर सर्च करना है. इसके बाद आपको काफी सारी वेबसाइट मिल जाएगी, जो रेफरल कोड देती हैं. आप किसी भी रेफरल कोड का इस्तेमाल करके अच्छा बोनस कैश प्राप्त कर सकते है.
11Challengers Minimum Withdrawal
11 Challengers ऐप से पैसे Withdrawal करने के लिए कम से कम 300 रूपये होने आवश्यक है. इसमें आप सीधा Bank Account या UPI की मदद से पैसे निकाल सकते है. लेकिन ध्यान दे कि पैसे निकालने पर 30% टैक्स काटा जाएगा. मतलब 100 रूपये निकालने पर आपको केवल 70 रूपये ही मिलेंगे, और 30 रूपये टैक्स के रूप में कट जाएंगे.
यह भी पढ़े: Dream11 पर First Prize क्या है | Dream11 पर फर्स्ट रैंक कैसे लाएं.
11 Challengers Is Safe Or Not
11 Challengers एक नया फैंटेसी ऐप है जिसका ऑफिशियल ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है. इसके पास कोई भी वैरिफाईड सर्टिफ़िकेट नही है. अत: इस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है.
लेकिन इसका रिव्यू करने पर मुझे लगा की यह एक लीगल और रियल एप्लीकेशन है जिससे पैसे कमा सकते है. मैने इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके कुछ पैसे कमाए हैं, और उन्हे Withdrawal भी किया हैं.
अभी तक यह एप्लीकेशन सुरक्षित है, लेकिन इसके कोई भी सर्टिफ़िकेट न होने के कारण हम इस पर ज्यादा विश्वास नही कर सकते है.
11 Challengers Customer Care Number
11 Challengers एप्लीकेशन अपने सभी यूजर्स को अच्छा कस्टमर केयर सपोर्ट सिस्मट देता है. आप 11चैलेंजर्स से जुड़ी अपनी समस्या को ईमेल की मदद से उन्हे Mail कर सकते है. इसके अलावा आप उन्हे कांटेक्ट नंबर से भी संपर्क कर सकते है. लेकिन आप उन्हे कॉल हर सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक कर सकते है.
- Email Id: support@11challengers.com
- Contact Number: +91 8799899093 (11am – 8pm Monday to Friday)
- Address: 202 Fernandes Castle, opp. Fatima High School, Ambernath, Maharashtra
FAQs – 11Challengers Kya Hai
11Challengers App से जुड़े कुछ FAQs भी पढ़े-
यह एक रियल एप्लीकेशन है जिससे आप रियल में फैंटेसी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. इसके काफी यूजर्स आज भी इससे पैसे कमा रहे है.
11Challengers App को आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट 11challengers.com से Download कर सकते है. इस ऐप को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया मैने इस आर्टिकल में बताई है.
11 Challengers से आप अपने पैसे सीधे बैंक अकाउंट या UPI की मदद से निकाल सकते है. बैंक की मदद से पैसे निकालने के लिए आपको अपने बैंक की कुछ डिटेल्स देनी होगी, जैसे नाम, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC code.
हां, 11 Challengers App भारत देश में लीगल एप्लीकेशन है. क्योंकि यह एक फैंटेसी ऐप है और भारत में फैंटेसी गेम एक Skill Based गेम है अत: यह बिल्कुल लीगल गेम है.
Conclusion: 11Challengers App Download
11Challengers एक रियल पैसे कमाने वाला फैंटेसी गेम है लेकिन यह थोड़ा कम विश्वसनीय है. अगर आप सुरक्षित फैंटेसी गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो My11Circle, MyTeam11, Dream11, Real11 जैसे फैंटेसी ऐप Try कर सकते है.
इस आर्टिकल में, मैने 11Challengers App Download कैसे करे, 11Challengers App Se Paise Kaise Kamaye और 11Challengers App Kya Hai, के बारे में बताया है.