A23 Rummy Cash App Download कैसे करें, A23 App क्या है

Join Now

आजकल गेम खेलकर पैसे कमाने वाले बहुत सारे ऐप है जिसमें एक A23 Fantasy App भी शामिल है. अगर आप नही जानते कि A23 App Kya Hai और A23 Rummy Cash App Download कैसे करें, तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े.

A23 एक गेमिंग ऐप है जिसमें आप रम्मी, पोकर और फैंटेसी गेम खेल सकते है और साथ ही पैसे भी कमा सकते है. यह एक रियल Fantasy और Rummy App है जिसका प्रचार मशहूर अभिनेता शाहरूख़ खान कर रहे हैं.

बहुत सारे लोगों को A23 Rummy Fantasy Apk Download करने में समस्या आ रही है. इसलिए हम यह आर्टिकल लिख रहे है, जिसमें मैं आपको A23 Real Cash App Download करने की पूरी प्रक्रिया बताऊँगा.

इसके अलावा मैं आपको A23 Rummy Fantasy App Kya Hai, A23 App Se Paise Kaise Kamaye और A23 Fantasy App Review के बारे में भी बताऊँगा.

A23 App क्या है (A23 App Kya Hai in Hindi)

A23 एक Gaming Application है जिसमें आप रम्मी, पोकर और फैंटेसी जैसे कई गेम्स खेल सकते है. यह एक Multi Gaming प्लेटफॉर्म है जिसमें बहुत सारे अलग-अलग तरह के गेम्स हैं. इसका इंटरफ़ेस काफी यूजर फ्रेंडली है, जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है. इसमें रोज़ाना 1 हजार टूर्नामेंट्स होते होते हैं.

इसमें आप एक दिन में 1 करोड़ रूपये तक कमा सकते है. इसके अलावा A23 में आपको 10000 रूपये तक का साइन अप बोनस कैश मिलेगा. और रेफर करने पर 15000 रूपये तक का बोनस कैश मिलेगा. इसके 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, अत: A23 Fantasy App एक पॉपुलर गेमिंग ऐप है.

Disclaimer
A23 में Financially Risk होता है और इसमें खेलने से इसकी आदत लग सकती है, अत: अपनी ज़िम्मेदारी से खेले. हम आपके किसी भी हानि या लाभ के लिए जिम्मेदार नही होंगे।

यह भी पढ़े: Fantasy App कौन कौन से हैं | Top 25 फैंटेसी क्रिकेट ऐप लिस्ट.


A23 Fantasy App Review in Hindi

अगर A23 Fantasy App Review की बात करें तो यह 100% विश्वसनीय और सुरक्षित एप्लीकेशन है जो पिछले 16 सालों से गेमिंग क्षैत्र में है. वर्तमान में इसके 5 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं, जो इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे है.

A23 ऐप का प्रमोशन भारत के फैमश अभिनेता शाहरुख़ खान कर रहे हैं, अत: यह रियल पैसे कमाने वाला ऐप है. अगर A23 Rummy Cash App Download करने की बात करें तो इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

App NameA23 Games – Rummy | Fantasy
Downloads5 Cr+
App CategoryRummy and Fantasy Gaming App
Rating & Reviews3.9 Stars (17K Reviews)
Offered ByHead Digital Works Pvt Ltd
Released On PlaystoreOct 4, 2022
Welcome Bonus CashUp to ₹10,000
Sign up BonusUp to ₹75
Refer and EarnUp to ₹15000
A23 Live Cricket App DownloadClick Here

A23 Rummy Cash App Download कैसे करें

आप Ace2three को प्ले स्टोर और इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. चलिए अब मैं आपको A23 Rummy Fantasy Apk Download करने का तरीका बताता हूँ.

स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल में Google Chrome को ऑपन करें और फिर सर्च बॉक्स में A23 App लिखकर सर्च करें.

A23 Rummy Cash App Download

स्टेप 2: अब www.a23.com की पहली वेबसाइट को ऑपन करें.

A23 Rummy Apk Download

स्टेप 3: अब थोड़ा नीचे जाएं और “Android App” वाले विकल्प को क्लिक करें.

A23 App Download Cricket

स्टेप 4: इसके बाद Download Anyway पर क्लिक करें.

A23 Rummy Cash App Download

इस तरह आप A23 Rummy Cash App Download कर सकते है. इसके बाद आप a23 में अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते है.

आप A23 Sports App को प्ले स्टोर से भी Download कर सकते है. इसके लिए आपको प्ले स्टोर में जाना है और “A23 Rummy” लिखकर सर्च करना है. इसके बाद आप सीधे उस ऐप को डाउनलोड कर सकते है.

यह भी पढ़े: SportsBuzz11 से क्रिकेट में पैसे कैसे लगाएं?


A23 Rummy Cash App में अकाउंट कैसे बनाए

A23 Live Cricket App Download करने के बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा. A23 App में अकाउंट बनाना ज्यादा मुश्किल काम नही है. आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके अकाउंट बना सकते हैं-

स्टेप 1: सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर A23 Apk Download करना है.

स्टेप 2: इसके बाद आपको ब्राउजर के Download विकल्प में जाना है और A23Rummy.apk पर क्लिक करना है.

स्टेप 3: अब आपको Install पर क्लिक करना है, लेकिन इससे पहले आपको सेटिंग में जाकर Unknown Source को Allow करना होगा.

स्टेप 4: इसके बाद App इंस्टॉल हो जाएगा, उसे ऑपन करें.

स्टेप 5: अब “Have A Referral Code” के विकल्प पर क्लिक करें. अगर आप रेफरल कोड डालते है तो आपको 75 रूपये साइनअप बोनस मिलेगा.

स्टेप 6: इसके बाद अपना यूजर नेम डाले और Mobile number डाले. और फिर Continue पर क्लिक करें.

स्टेप 7: अंत में आपको OTP दर्ज करना है. इस तरह आप A23 में अपना अकाउंट बना सकते है.

A23 Rummy Cash App में अकाउंट कैसे बनाए

A23 App Se Paise Kaise Kamaye

अभी तक हमने जाना कि A23 Rummy Fantasy App Kya Hai और Ace2three Cash App Download कैसे करें? चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि A23 App Se Paise Kaise Kamaye?

इसमें आप रम्मी, पोकर, और फैंटेसी गेम्स खेलकर लाखों रूपये के ईनाम जीत सकते है. A23 App में गेम खेलना काफी आसान है. इसके लिए आपको किसी भी कांटेस्ट में भाग लेना है जिसके लिए आपको कुछ Entry Fees देनी है.

इसके बाद आप गेम खेलकर लाखों रूपये तक के ईनाम जीत सकते है. इसमें पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके हैं-

1. A23 Rummy Games खेलकर पैसे कमाए

A23 ऐप से पैसे कमाने के लिए रम्मी गेम सबसे बेहतरीन तरीका है. इसमें रम्मी गेम के 5 अलग-अलग तरह के वेरिएंट है, जैसे- Points Rummy, Pool Rummy, Deals Rummy, GunShot और Multi Table.

इसमें रोजाना 1000 टूर्नामेंट्स होते है जिसमें भाग लेकर आप रोज़ाना लाखों रूपये कमा सकते है. आपको A23 में Search Bar में “A23 Rummy” लिखकर सर्च करना है और फिर Download के बटन पर क्लिक करना है.

इसके बाद आप रम्मी गेम खेलकर मस्त ग़जब के पैसे कमा सकते है.

यह भी पढ़े: Howzat App से IPL से पैसे कैसे कमाए?


2. A23 Casual Games खेलकर पैसे कमाए

इसमें रम्मी और फैंटेसी गेम्स के अलावा कुछ Casual Games भी हैं, जैसे- Ludo, Carrom, Car Race आदि. Casual Games के भी बहुत सारे कांटेस्ट होते हैं जिसमें भाग लेकर आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं.

इसके लिए आपको A23 App में “A23 Games” लिखकर सर्च करना है, और फिर Download पर क्लिक करना है. इसके बाद आप उसमें Casual Games खेलकर पैसे कमा सकते है.


3. A23 Fantasy Games खेलकर पैसे कमाए

A23 में आप Fantasy Games भी खेल सकते है. इसमें आप फैंटेसी स्पोर्ट्स गेम्स खेलकर 1 करोड़ रूपये तक जीत सकते है. इससे आप IPL में अपनी टीम बना सकते है और लाखों-करोड़ो का ईनाम जीत सकते है. इसमें आपको 100 रूपये जमा करने पर 375 रूपये का Extra Bonus मिलता है.

Fantasy Games में टीम बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नही है. इसमें आप अन्य फैंटेसी ऐप जैसे Dream11 की तरह ही टीम बनानी है. आप इसमें Cricket, Football, Kabaddi, Basketball, Baseball, Volleyball जैसे कई स्पोर्ट्स गेम में टीम बना सकते है.


4. A23 Poker Games खेलकर पैसे कमाए

A23 में आप रम्मी के अलावा पोकर गेम भी खेल सकते है, जिसमें आप मजे से पैसे कमा सकते है. इसमें गेम खेलने पर आपको लत लग सकती है, अत: आप अपनी ज़िम्मेदारी पर ही पोकर गेम खेले.


5. A23 App को रेफर करके पैसे कमाए

आप A23 ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है. इसमें प्रति रेफर पर आप 15000 रूपये तक बोनस कमा सकते है. यह A23 Fantasy App से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है.


Gaming App A23 Brand Ambassador

Gaming App A23 के Brand Ambassador की बात करें तो इसका एंबेस्डर भारत के सबसे फैमश अभिनेता शाहरूख़ खान है. हालांकि इसके अलावा दो अभिनेत्रियाँ है जो इसका प्रमोशन कर रही है, जिनका नाम राकुल प्रीत और अदा शर्मा है.

यह भी पढ़े: Betway App क्या है और इससे लाखों रूपये कैसे कमाए?


A23 App Customer Care Number

A23 App 24×7 कस्टमर केयर सर्विस भी देता है जिससे आप अपनी समस्या का हल जल्दी से प्राप्त कर सकते है. मैं आपको A23 का एक कस्टमर केयर नंबर दे रहा है, जिससे आप सोमवार से रविवार सुबह 9 बजे से 12 बजे तक संपंर्क कर सकते है.

ध्यान दे कि नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करने पर Local Charges भी कटेंगे. अत: जरूरी समस्या होने पर ही कॉल करें. इसके अलावा आप उन्हे ईमेल करके भी अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते है.

  • Email: Info@a23.com
  • Contact Number: 1860-258-1234
  • Mail Address: 1st Floor, Express Building, 9-10, Bahadur Shah Zafar Marg, New Delhi – 110002, India

FAQs – A23 App Kya Hai

A23 App से जुड़े कुछ FAQs निम्नलिखित हैं-

क्या A23 App भारत में लीगल है?

हाँ, A23 भारत में पूरी तरह लीगल और सुरक्षित ऐप है क्योंकि यह भारत के गेमिंग नियमों का पालन करता है. इसमें शामिल सभी गेम्स जैसे Fantasy, Rummy, Poker, carron, Pool आदि लीगल है.

A23 App Minimum Withdrawal क्या है?

इसमें आप न्यूनतम 50 रूपये Withdraw तक सकते है.

A23 company के owner कौन है?

A23 Company के Owner दीपक गुल्लापल्ली है जिन्होनें इस कंपनी को स्टार्ट किया था.

क्या A23 एप्लीकेशन में खेलना सुरक्षित है?

हां, इसमें आप सुरक्षित गेम खेल सकते है. हालांकि इसमें आपको गेम खेलने की लत लग सकती है.


Conclusion – A23 Rummy Cash App Download

A23 Fantasy App एक रियल ऐप है जिसमें आप फैंटेसी, रम्मी और पोकर जैसे गेम खेलकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है. यह एक पुराना और विश्वसनीय गेमिंग प्लेटफॉर्म है. इसमें Financial Risk है और इसमें गेम खेलने की लत लग सकती है, अत: अपनी ज़िम्मेदारी पर ही गेम खेले.

इस आर्टिकल में, मैने A23 Rummy Cash App Download कैसे करें, A23 App Kya Hai और A23 App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया हैं. इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर Share करें…

My name is Prem Jatol, and I am a blogger. I love writing about money-making apps. I search for new apps every day and then analyze them. If that app is real then I share it with you. Apart from this, I also solve your problems on this blog. I take great pleasure in sharing my experience with you.

Leave a Comment