हां, BalleBaazi App की मदद से आप iPhone14 जीत सकते है. लेकिन अगर आप नही जानते कि BalleBaazi App Kya Hai और BalleBaazi Se Paise Kaise Kamaye, तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े. मैने यह आर्टिकल काफी रिसर्च के बाद लिखा है ताकि मैं आपको 100% सही जानकारी दे सकू.
क्रिकेट से पैसे कमाने के लिए आजकल बहुत सारे Popular Fantasy Gaming Apps हैं, जैसे- My11Circle, Fantasy Akhada, Sportiqo, BuyStars, SportsBuzz11 आदि. इन सब में BalleBaazi App भी शामिल है, जिससे क्रिकेट टीम बनाकर लाखों रूपये जीत सकते है.
इस आर्टिकल में, मैं आपको BalleBaazi से जुड़ी काफी सारी जानकारी दूँगा. जैसे- BalleBaazi App क्या है, BalleBaazi App Download कैसे करे, BalleBaazi App में अकाउंट कैसे बनायें, BalleBaazi App में टीम कैसे बनायें और BalleBaazi App से पैसे कैसे कमाए आदि.
BalleBaazi App Review in Hindi
BalleBaazi App को मैने खुद Personally इस्तेमाल किया है, और इसीलिए मैं यह BalleBaazi App Review in Hindi में लिख रहा हूँ. यह एक अच्छा ऐप है जिसमें बहुत सारे कांटेस्ट है, जिससे आप iPhone, Bike, Car इत्यादि लाखों के ईनाम जीत सकते है.
बल्लेबाज़ी ऐप में Competition कम है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते है. हालांकि इसमें कुछ कमियाँ भी है, जिसकी वजह से इसे प्ले स्टोर पर 400 लोगों ने केवल 2.7/5 Stars की रेटिंग दी है.
वैसे BalleBaazi के अलावा और भी बहुत सारे शानदार फैंटेसी ऐप्स हैं, जैसे- My11Circle, MPL, Dream11 आदि.
मुख्य बिंदु | बल्लेबाजी के बारे में |
---|---|
Fantasy App Name | BalleBaazi Fantasy Cricket App |
User | 8 M+ |
Rating | 2.7/5 Stars |
Games | Cricket, Kabaddi, Football, Basketball, Baseball |
App Category | Fantasy App |
Offered by | BalleBaazi Fantasy |
Minimum Withdrawal | ₹100 |
Withdrawal Methods | UPI, Paytm, Bank Transfer |
BalleBaazi App Download | Click Here |
BalleBaazi App क्या है

BalleBaazi App Kya Hai, यह एक Fantasy Sprots App है जिसमें आप क्रिकेट, बास्केटबॉल, बेसबॉल, फुटबॉल और कब्बडी जैसे खेल में अपनी टीम बना सकते है. बल्लेबाज़ी ऐप को 2018 में लॉन्च किया गया था, और आज भी यह ऐप चल रहा है.
इसके 8 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, हालांकि इसे रेटिंग कम मिली हुई है. BalleBaazi App का Brand Ambassador “Yuvraj Singh” है जो भारत का एक फैमश क्रिकेट खिलाड़ी है. इसमें आप बहुत फास्ट अपने पैसे Withdraw कर सकते है.
यह भी पढ़े: Jio Cinema App Download कैसे करें और फ्री में IPL कैसे देखे
BalleBaazi App Owner
बल्लेबाज़ी एप के फाउंडर “नवकिरण सिंह, पुनीत दुआ सौरभ छपरा” हैं, और इसका मुख्यालय न्यू दिल्ली में स्थित है. इस एप्लीकेशन को 2018 में लाँच किया गया था.
BalleBaazi Brand Ambassador
BalleBaazi ऐप के ब्रांड एम्बेस्डर “युवराज सिंह” है जो भारत के एक फैमश क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक है. युवराज सिहं के विज्ञापन की वजह से आज बल्लेबाजी ऐप काफी पॉपुलर ऐप बन चुका है.
BalleBaazi Fantasy App Download कैसे करे
बल्लेबाज़ी ऐप को आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.ballebaazi.com से डाउनलोड कर सकते है. इसे आप निम्नलिखित तरीके से डाउनलोड कर सकते है-
- सबसे पहले गूगल क्रोम ऐप को ऑपन करें और फिर BalleBaazi App Download लिखकर सर्च करें.
- अब इसमें www.ballebaazi.com की वेबसाइट को ऑपन करें.
- इसके बाद नीचे दिए गए Download Now के बटन पर क्लिक करें.
- और फिर Download Anyway के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इस तरह आप BalleBaazi Apk Download हो जाए.
इसे इंस्टॉल करने के लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में जाकर BalleBaazi Unknown Source को Allow करना होगा. इसके बाद आप इसमें अपना अकाउटं बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है.
BalleBaazi App में अकाउंट कैसे बनाए
बल्लेबाज़ी ऐप में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, जैसे-
- सबसे पहले बल्लेबाज़ी एप को ऑपन करें.
- अब इसमें अपना मोबाइल नंबर डाले और फिर “Get OTP” पर क्लिक करें.
- इसके बाद इसमें प्राप्त OTP को डाले और Verify पर क्लिक करें.
- आप इसमें Gmail ID से भी अकाउंट बना सकते है.
नोट: आप Ballebaazi App अब प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है.
BalleBaazi App कैसे Use करें
BalleBaazi App अन्य फैंटेसी ऐप से थोड़ा अलग है. क्योंकि इसमें आप केवल बल्लेबाज़ों या गेंदबाज़ो की टीम बना सकते है जिसमें आपको 5 खिलाड़ियों को चुनना होगा. इसके अलावा आप इसमें सबसे खराब खिलाड़ीयों की टीम बनाकर भी पैसे कमा सकते है.
बल्लेबाज़ी ऐप में क्रिकेट के अलावा कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बेसबॉल जैसे खेल में भी टीम बना सकते है. इस ऐप में आप पांच प्रकार की टीम बना सकते हैं, जैसे-
- Classic Fantasy Team: क्लासिक फैंटेसी टीम बनाने के लिए आपको 100 पॉइंट मिलेंगे, जिससे आपको 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी है. आप एक टीम से अधिकतम 7 खिलाड़ियों चुन सकते हैं. टीम में कप्तान के 2X और उप कप्तान के 1.5X पॉइंट्स मिलेंगे.
- Bowling Fantasy Team: इसके लिए आपको 45 पॉइंट्स मिलेंगे, जिससे आपको 5 गेंदबाज़ों की टीम बनानी है. आप एक टीम से अधिकतम 3 गेंदबाज़ खिलाड़ियों को चुन सकते हैं.
- Batting Fantasy Team: इसमें भी आपको 45 पॉइंट्स मिलेंगे, जिससे आपको 5 बल्लेबाज़ों की टीम बनानी है. आप एक टीम से अधिकतम 3 बल्लेबाज खिलाड़ियों को चुन सकते हैं।
- Reverse Fantasy Team: इसमें आपको क्लासिक टीम की तरह 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी है, लेकिन इसमें आपको सबसे खराब खिलाड़ियों को चुनना हैं. इसमें कप्तान के 0.5X और उपकप्तान के 0.75X पॉइंट्स मिलेंगे.
- 2nd Inning Team: इसमें आप पहली इनिंग ख़त्म होने के बाद पिच की पूरी जानकारी ले कर टीम बना सकते हैं.
यह भी पढ़े: Thop TV Alternative Apk Download टॉप 18 ऐप्स बिल्कुल फ्री
BalleBaazi से पैसे कैसे कमाए
बल्लेबाज़ी एप से पैसे कमाने के पॉपुलर तरीके निम्नलिखित हैं-
1. Sign Up Bonus से BalleBaazi से पैसे कमाए
बल्लेबाज़ी ऐप साइन अप करने पर आपको बोनस कैश देता है. जिसका इसका इस्तेमाल आप गेम खेलने में कर सकते है. और इन्ही पैसों से आप दोबारा पैसे कमा सकते है.
ध्यान दे कि आप साइन अप बोनस कैश को Withdrawal नही कर सकते है. लेकिन गेम खेलकर कमाए हुए पैसों को आप Withdrawal कर सकते हैं. इसमें आपको वेलकम बोनस के अलावा भी कई बोनस कैश मिलते हैं.
2. Refer and Earn Program से पैसे कमाए
BalleBaazi App से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका Refer and Earn Program हैं, क्योंकि इसमें आपको केवल ऐप को रेफर करना पड़ता है. बल्लेबाज़ी ऐप प्रति रेफर पर आपको 50 रूपये कैश देता है जिससे आप गेम खेल सकते है और साथ ही Withdraw भी कर सकते है.
इसके लिए आपको Ballebaazi App में एक Referral Link और Code मिलेगा, जो आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना है. अगर कोई व्यक्ति आपकी लिंक या कोड से बल्लेबाजी एप में अकाउंट बनाता है तो इसके बदले आपको रेफरल कमीशन मिलेगा.
3. Fantasy Game खेलकर पैसे कमाए
BalleBaazi App में आप टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आप टीम बनाते है और आपकी टीम 1st रैंक पर आ जाती है तो आप करोड़ो रूपयें एक साथ जीत सकते है. इसमें आप टीम बनाकर iPhone, Bike या कार जैसे बड़े-बड़े ईनाम जीत सकते है.
जैसा की मैने बताया कि आप इसमें क्रिकेट के अलावा कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल जैसे खेल के लिए भी टीम बना सकते है. इसके अलावा इसमें आप 5 अलग-अलग तरह से टीम बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते है.
Disclaimer:
बल्लेबाज़ी पर फैंटेसी स्पोर्ट्स गेम में वित्तीय जोखिम शामिल हैं और इसकी लत लग सकती है, अत: अपनी ज़िम्मेदारी से और अपने जोखिम पर खेलें.
Ballebaazi App पर टीम कैसे बनाए
BalleBaazi App में आप क्लासिक टीम, बेटिंग टीम, बॉलिंग टीम, रिवर्स टीम या ईनिंग टीम बना सकते है. इसमें टीम बनाना बहुत आसान है-
- सबसे पहले किसी अपकमिंग मैच को सेलेक्ट करें और फिर किसी कांटेस्ट को Join करें.
- अगर आप क्लासिक टीम बनाते है तो आपको 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी होगी जिसमें आपको बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर और ऑल राउंडर को चुनना होगा.
- टीम बनाने के लिए आपको 100 पॉइंट्स मिलेंगे जिससे आपको कुल 11 खिलाड़ी चुनने हैं.
- आप एक टीम से अधिकतम 7 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं.
- 11 खिलाड़ियों की टीम बनाने के बाद आपको उनमें से एक कप्तान और उप-कप्तान चुनना होगा.
- अंत में आपको Join Match पर क्लिक करके एंट्री फीस देनी है.
इस तरह आप बल्लेबाजी ऐप में अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है.
यह भी पढ़े: CrickPe App Review in Hindi | Cricket App Ashneer Grover
BalleBaazi App Customer Care Number
बहुत सारे लोग BalleBaazi Contact Details के बारे में भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं. तो मैं आपको बता दूँ कि BalleBaazi App का कोई भी ऑफिशियल Customer Care Number नंबर नही है. आप इनके Contact Us पेज पर जाकर अपनी शिकायत कर सकते है.
इसके अलावा अपनी समस्या Support@BalleBaazi.com पर भी भेज सकते है.
BalleBaazi Is Safe Or Not
हां, BalleBaazi App लीगल और सुरक्षित फैंटेसी ऐप है जो पिछले 5 वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहा हैं. बल्लेबाज़ी IAMAI का मेंबर भी है जो इसे विश्वसनीय बनाता है.
भारत में फैंटेसी गेम Skill based गेम हैं, जिसमें Player अपनी नॉलेज और कौशल से गेम खेलत है. अत: फैंटेसी लीगल गेम है इसलिए बल्लेबाजी ऐप भी लीगल ऐप है.
FAQs – BalleBaazi Se Paise Kaise Kamaye
BalleBaazi App से जुड़े कुछ सवाल निम्नलिखित हैं-
बल्लेबाजी एक ऑनलाइन स्पोर्ट्स फैंटेसी ऐप है जिससे आप स्पोर्ट्स (क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी आदि) खेल में अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है.
बल्लेबाजी बोनस कैश को आप गेम खेलने में इस्तेमाल कर सकते है. हालांकि आप पूरा बोनस कैश किसी एक कांटेस्ट के लिए नही खर्च कर सकते है.
हां, बल्लेबाजी ऐप भारत में लीगल है, क्योंकि भारत में फैंटेसी खेल को Skill Bassed होने के कारण लीगल माना जाता है.
बल्लेबाजी ऐप आंध्र प्रदेश, असम, तमिलनाडू, तेलंगाना, गुजरात और ओड़िसा जैसे राज्यों में बैन है.
Conclusion – BalleBaazi App Kya Hai
इस आर्टिकल में, मैने बताया कि BalleBaazi App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? मैने बल्लेबाजी ऐप को इस्तेमाल किया है जिसमें मुझे कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा था. मेरी सलाह माने तो आप My11circle ऐप को Try कर सकते है.