BGMI या Batteleground Mobile India एक मजेदार एक्शन गेम है, हालांकि इसे जुलाई 2022 में देश की सुरक्षा की वजह से बैन कर दिया गया था. लेकिन अब BGMI वापिस आ गया है और इसीलिए लोग जानना चाहते है कि BGMI Download Kaise Kare?
Batteleground गेम बिल्कुल PUBG की तरह ही एक एक्शन गेम है जिसके 10 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं. BGMI को मुख्य रूप से इंडिया के लिए बनाया गया था जिसके सबसे ज्यादा यूजर्स केवल भारत में थे. यह विदेशी ऐप होने के कारण इसे भारत में बैन कर दिया गया था.
हालांकि अभी भारत में BGMI पर लगे हुए बैन को हटा दिया गया है तो अब आप इसमें आसानी गेम खेल सकते है. इस आर्टिकल में, मैं आपको BGMI से जुड़ी काफी सारी जानकारी दूंगा, जैसे कि BGMI App क्या है, BGMI Update Kaise Kare, BGMI Download Kaise Kare, BGMI Nahi Chal Raha Hai क्या करें, BGMI Me TDM Kaise Khele आदि.
BGMI App क्या है
BGMI (Battlegrounds Mobile India) एक Free-to-Play, मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है जिसे Krafton कंपनी ने बनाया था. यह PUBG Mobile Game का Indian Version है, जिसे भारत में सितंबर 2020 में देश के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए बैन कर दिया गया था.
हालांकि 10 महीनों के बाद इसे दुबारा 2 जुलाई 2021 को रिलीज़ किया गया. तब से यह भारत में सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में से एक बन गया है. यह गेम भारतीय कानूनों और नियमों की पालना करता है, इसलिए अब यह भारत में लीगल ऐप है.
इस गेम में खिलाड़ियों को एक द्वीप पर छोड़ दिया जाता है जहां पर उसे अन्य विपरित खिलाड़ियों को मारना पड़ता है. खेल में बहुत सारे हथियार, वाहन और अन्य आइटम मिलते है जिनका उपयोग खिलाड़ी जीवित रहने के लिए कर सकता है.
यह भी पढ़े: Lotus 365 क्या है | Lotus365 Legal In India In Hindi – वायरल जानकारी
BGMI के कुछ बेहतरीन Features निम्नलिखित हैं-
- इसमें Relalistic Graphics मिलता है.
- आप इसमें Smoothly Game खेल सकते है.
- BGMI का इंटरफेस काफी आकर्षक है.
- इसमें बहुत सारे गेम मोड मिलते हैं.
- इसमें काफी सारे इन-गेम इवेंट्स भी होते हैं.
- यह एंड्रॉइड और iOS उपकरणों के बीच क्रॉस-प्लेटफॉर्म प्ले का समर्थन करता है.
Game Name | Battlegrounds Mobile India (BGMI) |
App Category | Free-to-Play, Multiplayer Battle Royal Game |
Downloads | 10 Cr+ |
Rating & Reviews | 5 M Reviews |
App Size | 791 MB |
Offered By | Krafton, inc. |
Launch On | Jul 1, 2021 |
BGMI Game App Download |
BGMI Download Kaise Kare

जैसा की मैने बताया कि BGMI यानी Battelground Game को डेटा सुरक्षा की वजह से बैन कर दिया गया था, लेकिन यह जुलाई 2021 में वापिस आ गया. अगर आप एक एंड्रॉइड यूजर है तो आप BGMI को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
हालांकि यह उस समय ऐप स्टोर पर नही आया था. लेकिन अब यह App Store पर भी उपलब्ध है. अत: iOS यूजर्स भी इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
Android:
- सबसे पहले अपने एंड्रॉइड डिवाइस में प्ले स्टोर ऐप को खोले.
- अब इसमें “Battleground Mobile India” लिखकर सर्च करें.
- इसके बाद “Install” बटन पर क्लिक करें.
- अब आप Terms & Condition को Accep करके अकाउंट बना सकते है, और फिर आराम से गेम खेल सकते है.
iOS:
- अगर आप iOS यूजर है तो आप अपना ऐप स्टोर खोले.
- अब इसमें भी “Battleground Mobile India” लिखकर सर्च करें.
- इसके बाद “Get” बटन पर क्लिक करें.
- अब अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड डालकर “Agree” बटन पर क्लिक करें.
- कुछ देर बाद ऐप डाउनलोड हो जाएगा, जिसमें आप दिए गए निर्देशों को फॉलो करके आप इसे आसानी से इंस्टॉल भी कर सकते है.
यह भी पढ़े: Top 13 Best Apps Like Omegle in India 2023
BGMI Update Kaise Kare
अगर आप BGMI में अच्छे से बिना किसी समस्या के गेम खेलना चाहते है तो इसके लिए आपको रेगुलर ऐप को अपडेट करना होगा. BGMI को अपने करने पर आपको आसानी से नए फीचर्स मिल जाएंगे. और इसमें Bug व Security से संबंधित Issue भी हल हो जाएंगे.
अब अगर बात करें कि BGMI Update Kaise Kare? तो इसके लिए दो तरीके हैं-
- Automatic Updates: आप BGMI में Automatic Update Feature को Enable कर सकते है, जिससे नया अपडेट आते ही ऐप स्वत: ही अपडेट हो जाएगा.
- Manual Updates: आप चाहे तो इसे खुद से Manual भी अपडेट कर सकते है. इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें-
Android
- सबसे पहले प्ले स्टोर को खोले.
- अब इसमें Batteleground App को सर्च करें.
- अगर आपके मोबाइल में ऐप पहले से इंस्टॉल है तो आपको Install की जगह एक “Updat” का बटन दिखाई देगा, उसे क्लिक करें.
- इस तरह आप BGMI को एंड्रॉइड मोबाइल में अपडेट कर सकते है.
iOS
- iOS यूजर सबसे ऐप स्टोर को खोले.
- अब Profile के icon पर क्लिक करें.
- इसके बाद “App Store” पर क्लिक करें.
- और फिर “Update” पर क्लिक करें.
- इस तरह आप iOS यूजर्स भी इसे अपडेट कर सकते है.
यह भी पढ़े: Top 25+ गेम से पैसे कैसे कमाए – 2023 | Game Se Paise Kaise Kamaye
BGMI Me TDM Kaise Khele
BGMI या Battelground Mobile India में TDM खेलना काफी आसान है. चलिए मैं आपको पूरी प्रक्रिया Step by Step बताता हूँ.
स्टेप 1. सबसे पहले BGMI ऐप को डाउनलोड करे और उसे खोलें.
स्टेप 2. अब Start बटन के ऊपर दिख रहे Map पर क्लिक करें.

स्टेप 3. इसके बाद Unraked के विकल्प को चुने.
स्टेप 4. और फिर Arema विकल्प को चुने.
स्टेप 5. आप जिस प्रकार का TDM गेम खेलना चाहते है उसे क्लिक करके डाउनलोड करें.
स्टेप 6. मेरी सलाह है कि आप Team Deathmatch जरूर डाउनलोड करें. और फिर Warehouse पर क्लिक करें.

स्टेप 7. अब आपको Start बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 8. इसके बाद एक नोटिस मिलेगा जिसमें आपको OK पर क्लिक करना है. अब आप इसमें TDM खेल सकते है.

Recommended Video for you:
यह भी पढे: Top 25+ गेम से पैसे कैसे कमाए – 2023 | Game Se Paise Kaise Kamaye
BGMI Nahi Chal Raha Hai, क्या करें
BGMI Not Working, मतलब अगर बैटलग्राउंड गेम काम नही कर रहा है तो इसके कई कारण हो सकते है. इसे ठीक करने के लिए आप निम्नलिखित कुछ चीज़े कर सकते हैं.
- इंटरनेट क्नेक्शन चेक करें: यह जरूर सुनिश्चित करे कि आपके पास एक मजबूत और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. अगर आप किसी वाई-फाई को यूज कर रहे है तो राउटर के करीब जाए या किसी अन्य नेटवर्क पर स्विच करें. इसके अलावा यह जरूर देखे की आपके पास गेम खेलने के लिए पर्याप्त डाटा हो.
- अपने डिवाईस को रिस्टार्ट करें: कभी-कभी एक साधारण रीस्टार्ट से ऐप्स की समस्याएं ठीक हो सकती हैं। अपने डिवाइस को पुनरारंभ करने के लिए, पावर बटन को तब तक दबाए रखें जब तक आपको पावर विकल्प मेनू दिखाई न दे। फिर, “Restart” बटन पर क्लिक करें.
- BGMI के Cache और डेटा को साफ करें: आपको उन सभी अस्थायी फ़ाइलों को हटाना है जो समस्याएँ पैदा कर रहे हैं. BGMI के कैशे और डेटा को साफ़ करने के लिए Settings> Apps > BGMI > Storage > Clear Cache and Clear Data पर जाएँ।
- BGMI को अपडेट करें: BGMI के डेवलपर्स बग को ठीक करने और गेम को बेहतर बनाने के लिए लगातार अपडेट लाते रहते हैं. यदि आप नवीनतम संस्करण का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। BGMI को अपडेट करने के लिए Google Play Store या App Store पर जाएं और BGMI खोजें। यदि कोई Update उपलब्ध है, तो उसे “अपडेट” करें.
- कस्टमर केयर सपोर्ट: यदि आपने उपरोक्त सभी का प्रयास किया है और बीजीएमआई अभी भी काम नहीं कर रहा है, तो आप सहायता के लिए ग्राहक सहायता से संपर्क कर सकते हैं। ग्राहक सहायता से संपर्क करने के लिए, PUBG मोबाइल की वेबसाइट पर जाएं और Contact Us लिंक पर क्लिक करें।
FAQs
BGMI क्या है?
यह एक मोबाइल एक्शन गेम है जिसका पूरा नाम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया है. यह बिल्कुल PUBG गेम की तरह ही है, लेकिन यह विशेषकर भारत के लिए बनाया गया गेम है.
BGMI कब Launch हुआ?
BGMI गेम भारत में 2 जुलाई 2021 को लॉन्च हुआ था.
BGMI कैसे डाउनलोड करे?
BGMI को अब एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स आसानी से क्रमश: प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
Conclusion
फाइनली में आपको पता दूँ कि BGMI Game अब एंड्रॉइड और iOS यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध हैं. आप इसमें अपने प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
इस आर्टिकल में, मैने बताया कि BGMI Download Kaise Kare, BGMI Me TDM Kaise Khele और BGMI Not Working तो क्या करें?