Crex App क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए? लाखों रूपये

Join Now

Crex App Kya Hai In Hindi: आजकल क्रिकेट का काफी ज्यादा क्रेज है, हर कोई क्रिकेट को पसंद करता हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिकेट से पैसे भी कमा सकते है. Crex App क्रिकेट से पैसे कमाने में हमारी काफी मदद करता है. अगर आप नही जानते कि Crex App Se Paise Kaise Kamaye, तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े.

Crex एक Cricket Exchange App है जो क्रिकेट मैचों और टूर्नामेंटों के लाइव स्कोर, कमेंट्री और एनालिसिस प्रदान करता है। इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी एक टीम बना सकता है. यह ऐप Android और iOS दोनो डिवाइस के लिए उपलब्ध है. इसे आप प्ले स्टोर से Easily डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते है.

इस आर्टिकल में, हम आपको बताएँगे कि Crex App Kya Hota Hai और Crex App Se Paise Kaise Kamaye?

Crex App Kya Hai In Hindi

Crex App Kya Hai
Crex App Kya Hai

CREX एक Cricket Exchange ऐप है जिसकी मदद से आप क्रिकेट के मैचों और टु्र्नामेंट के लाइव स्कोर, कमेंट्री और एनालिसिस डाटा को देख सकते है. इसके 5 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स है जिन्होने इसे प्ले स्टोर पर 4.7/5 stars की रेटिंग भी दी हैं. अत: Crex काफी अच्छा और विश्वसनीय एप्लीकेशन है.

इस ऐप की मदद से किसी भी मैच की भविष्यवाणी भी कर सकते है. यह ऐप आपको पिछले रिकोर्ड के आधार पर बताता है कि कौनसी टीम मैच जीतेगी. इसमें आपको सभी प्लेयर के आँकड़े और रिकॉर्ड मिल जाएंगे. इससे आप किसी मैच का लाइव स्कोर और कमेंट्री को देख सकते है.

Crex App की मदद से आप किसी भी क्रिकेट मैच और प्लेयर्स का गहराई से एनालिसिस कर सकते है. यह ऐप कई भाषाओं को सपोर्ट करता है, अत: आप अपनी पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट कर सकते है.

App NameCREX – Cricket Exchange
Downloads50 M+ (5 Cr)
Rating & Reviews4.7/5 Stars (422K Reviews)
Offered ByCricket Exchange
Launch OnMarch 18, 2017
Crex Mod Apk Latest VersionDownload Now
Crex App Kya Hota Hai

यह भी पढ़े: Dream11 पर First Prize क्या है | Dream11 पर फर्स्ट रैंक कैसे लाएं?

Crex App Features in Hindi

Crex App के कुछ ख़ास फीचर्स निम्नलिखित हैं-

  1. Real Time Score Updates
  2. Ball By Ball Match Action
  3. Create & Track Your Fantasy Team
  4. See Active Series (Like- IPL, T20 etc.)
  5. Explore Complete Palyer Stats
  6. Analyse Youre Favourit Cricket team

Crex App Se Paise Kaise Kamaye

Crex App की मदद से फैंटेसी क्रिकेट लीग में अपनी टीम बना सकते है और पैसे कमा सकते है. आपको इंटरनेट पर बहुत सारे फैंटेसी ऐप मिल जाएंगे जिसमें टीम बनाकर लाखों करोड़ो रूपये कमा सकते हैं.

लेकिन इसके लिए एक परफेक्ट टीम बनाना बहुत जरूरी है, और अच्छी टीम बनाने के लिए क्रिकेट की अच्छी जानकारी होना जरूरी है. तो ऐसे में आप Crex ऐप की मदद से किसी भी मैच की पिच रिपोर्ट और उनके खिलाड़ियों को गहराई से एनालिसिस कर सकते हैं.

इसके बाद आप आसानी से अपनी एक अच्छी टीम बना सकते है और लाखों रूपये कमा सकते है. Crex app में आप किसी भी मैच की भविष्यवाणी देख सकते है.

Crex Cricket Exchange App Download

Crex Cricket Live App को आप प्ले स्टोर से Download कर सकते है. इसे डाउनलोड करना काफी आसान हैं, जैसे-

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर को खोले.
  2. अब इसमें “Crex Cricket Exchange App” लिखकर सर्च करें.
  3. फिर “CREX – Cricket Exchange” को क्लिक करें.
  4. अब Install बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर से इसमें अपना अकाउंट बना सकते है.

यह भी पढ़े: Sixer App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

Crex App Kaise Use Kare

जब आप Crex App को डाउनलोड करके इसमें अपना अकाउंट बनाएंगे तो आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे, जैसे- Live, Home, Upcoming, Finished. इन विकल्प की मदद से आप किसी भी लाइव, अपकमिंग या फिनिस्ड मैच को देख सकते है.

जब आप किसी भी मैच को सेलेक्ट करेंगे तो आप उस मैच का Scorecard, Graphs, Point Table, Live Score, Commentary आदि देख सकते है. आप इसके Home Page पर जाकर पॉपुलर मैच से संबंधित न्यूज़ आदि देख सकते है.

इसमें आपको एक More का भी ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको और भी काफी सारे ऑप्शन्स मिलेंगे. इसमें आप किसी मैच के खिलाड़ियों की Ranking भी देख सकते है. इसके अलावा आप यहां से भाषा भी बदल सकते है.

इस एप्लीकेशन को आप बिल्कुल फ्री में use कर सकते है, लेकिन फ्री वर्जन में आपको काफी सारे विज्ञापन देखने को मिलेंगे. अगर आप विज्ञापन नही देखना चाहते है तो आप इसका Premium Version भी ले सकते है.

by YouTube

Crex App के फायदे

Crex App के फायदे निम्नलिखित हैं-

  1. इससे लाइव स्कोर और क्रिकेट मैचों की कमेंट्री देख सकते है.
  2. फैंटेसी क्रिकेट लीग में आप अपनी टीम बना सकते है.
  3. इसमें क्रिकेट मैचों और खिलाड़ियों का गहराई से विश्लेषण कर सकते है.
  4. इसमें आप क्रिकेट न्यूज़ और लेटेस्ट अपडेट देख सकते है.
  5. यह खिलाड़ियों के आंकड़े और रिकॉर्ड दिखाता है.
  6. Crex कई भाषाओं को सपोर्ट करता है.
  7. यह सभी क्रिकेट फैन के लिए सबसे बेहतरीन ऐप है.

Crex App Review in Hindi

Crex App एक काफी पॉपुलर क्रिकेट ऐप है जिसे 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर रहे है. बहुत सारे यूजर्स ने प्ले स्टोर पर इसे 4.7 स्टार्स की रेटिंग दी हैं, जिसमें अधिकतर लोगों ने इसे 5 स्टार्स की रेटिंग दी हैं.

बहुत सारे लोग इस एप्लीकेशन की सर्विस से खुश हैं. Crex App काफी बेहतरीन और मजेदार एप्लीकेशन है जिसमें आपको सभी रियल जानकारी मिलेगी. इसमें क्रिकेट लवर के लिए काफी सारे मजेदार फीचर्स हैं.

यह ऐप पिछले रिकॉर्ड के आधार पर सभी क्रिकेट मैचों की भविष्यवाणी करता है. आप इसमें अपनी एक फैंटेसी क्रिकेट टीम बना सकते है, जिससे पैसे भी कमा सकते है.

यह भी पढ़े: OneTo11 App क्या है | One To 11 Real Or Fake

Crex App Is Real Or Fake

हां, यह एक लीगल एप्लीकेशन है जो हमें सभी रियल और सटीक जानकारी देता है. इसमें आप किसी भी लाइव क्रिकेट मैच का स्कॉर और कमेंट्री देख सकते है. इससे आप किसी मैच के खिलाड़ियों और पिच रिपोर्ट की जानकारी ले सकते है.

FAQs – Crex App Kya Hota Hai

Crex App से संबंधित कुछ FAQs निम्नलिखित हैं-

Crex App Kya H?

यह एक क्रिकेट ऐप है जिससे आप किसी क्रिकेट मैच के लाइव स्कॉर, स्कॉरकार्ड, कमेंट्री, भविष्यवाणी, हिस्ट्री आदि देख सकते है. इसमें आप मैच की पिच रिपोर्ट और खिलाड़ियों के स्टेट्स को देख सकते है.

Crex App Se Paise Kaise Nikale?

Crex एक क्रिकेट ऐप है जो क्रिकेट से जुड़ी जानकारी देता है. आप इस एप्लीकेशन से डायरेक्ट पैसे नही कमा सकते है, लेकिन आप इसकी मदद से अन्य फैंटेसी ऐप से पैसे कमा सकते है. इसमें पैसे निकालने का कोई तरीका नही है.

Crex Cricket Live App Download कैसे करें?

Crex App को प्ले स्टोर से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अगर आप चाहे तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है. यह ऐप एंड्रॉइड और एप्पल यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध हैं.

Conclusion: Crex App Kya Hai

Crex एक क्रिकेट ऐप है जिससे आप क्रिकेट से संबंधित बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है. वैसे अगर आप क्रिकेट से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए बहुत सारे फैंटेसी ऐप्स हैं, जैसे कि Dream11, My11Circle, MyTeam11, BalleBaazi, Sixer, OneTo11 आदि.

इस आर्टिकल में, मैने बताया कि Crex App Kya Hai और Crex App Se Paise Kaise Kamaye? अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे जो क्रिकेट लवर है.

My name is Prem Jatol, and I am a blogger. I love writing about money-making apps. I search for new apps every day and then analyze them. If that app is real then I share it with you. Apart from this, I also solve your problems on this blog. I take great pleasure in sharing my experience with you.