CrickPe App Review in Hindi | Cricket App Ashneer Grover

Join Now

आज इंटरनेट पर बहुत सारे फैंटेसी ऐप हैं जिसमें से किसी एक बेहतरीन Fantasy App को चुनना मुश्किल होता है. ऐसे में CrickPe App के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी हैं. इस आर्टिकल में, मैं आपको CrickPe App Review in Hindi और CrickPe App क्या है, के बारे में बताऊँगा.

CrickPe ऐप को भारत के फेमश Entrepreneur अश्नीर ग्रोवर ने 23 मार्च 2023 को लॉन्च किया था, जिससे आप IPL में क्रिकेट टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. यह ऐप Dream11, My11Circle, Real11 की तरह ही फैंटेसी ऐप है.

इससे आप रोज़ाना लाखों रूपये कमा सकते है, और साथ ही क्रिकेटर व क्रिकेट बॉडीज भी कैश अवार्ड्स जीत सकते है. इस आर्टिकल में, मैं आपको यह भी बताऊँगा कि CrickPe App Se Paise Kaise Kamaye?

तो चलिए अब हम यह जान लेते है कि CrickPe App Kya Hai?

CrickPe App क्या है (Cricket App Ashneer Grover)

CrickPe एक भारतीय ऑनलाइन fantasy Cricket App है, जिससे आप अभी चल रहे आईपीएल में अपनी क्रिकेट टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. आप इसमें आईपीएल, एशिया कप, विश्व कप जैसे कई क्रिकेट मैचों के मेगा कांटेस्ट में भाग लेकर लाखों रूपये कमा सकते है.

क्रिकपे ऐप को 23 मार्च 2023 को लांच किया गया था, और इसे Third Unicorn Pvt. Ltd. कंपनी के फाउंडर “Ashneer Grover” द्वारा बनाया गया है. अभी अश्नीर ग्रोवर के सामने Dream11, MPL, My11Circle और Games24X7 जैसे ऐप चुनौती बनकर खड़े हैं.

CrickPe App को आप Play Store से Download कर सकते है. प्ले स्टोर पर इसे 2.8/5 Stars की रेटिंग दी गयी है, लेकिन इसके एक महीने में 1 मिलियन यूजर्स बन चुके हैं.

App NameCrickPe : Fantasy Cricket App
Downloads1 M+
Review And Rating2.8/5 Stars (9.71 K Reviews)
Launch OnMarch 23, 2023
Offered BYThird Unicorn Pvt. Ltd.
CrickPe App Founder NameAshneer Grover
CrickPe App Referral Code
CrickPe App Real Or FakeReal App
CrickPe App DownloadClick here
CrickPe App Kya Hai

यह भी पढ़े: Lotus 365 क्या है | Lotus365 Legal In India In Hindi – वायरल जानकारी

CrickPe App Features in Hindi

CrickPe App के फिचर निम्नलिखित हैं-

  • इसमें असली क्रिकेटर्स, क्रिकेटिंग बॉडीज और टीम का मालिक रिवार्ड्स जीत सकते है.
  • CrickPe से बड़े-बड़े ईनाम जैसे- कार, मोबाइल आदि जीत सकते है.
  • इससे IPL, Asia Cup, ICC World Cup, आदि के मैचों के लिए टीम बना सकते है.
  • यह एक रियल और सुरक्षित फैंटेसी ऐप है.
  • इसमें Winning Cash को बैंक और UPI से ट्रांसफर कर सकते है.
  • CrickPe 75 रूपये तक साइन अप बोनस कैश देता है.
  • यह एक नया ऐप है, जिसमें Competition भी कम होगा.

चलिए अब हम Crickpe App Review In Hindi के बारे में बात करते है.

Crickpe App Review In Hindi

अगर CrickPe App के Review की बात करें तो लोगों ने इसे प्ले स्टोर पर केवल 2.8/5 stars की रेटिंग दी हैं. क्योंकि इसमें काफी सारी कमियाँ देखने को मिल रही है. काफी सारे लोग इसके ऐल्गोरिदम से परेशान है.

  • इसमें अनेक तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं, जैसे-
  • 20-25 खिलाड़ियों की टीम बनना,
  • एक ही प्रतिभागी की टीम में 2 कप्तान का होना,
  • वॉलेट कैश में Cash का गायब हो जाना,
  • मैच शुरू होने से पहले ईनाम राशि बदलना आदि.

वैसे मैं आपको बता दूँ कि यह एक रियल ऐप्लिकेशन है जिसे भारत के फैमश Enterprenure अश्नीर ग्रोवर ने बनाया है. इस एप्लीकेशन को लांच हुए केवल एक महीना ही हुआ हैं, इसलिए इसमें काफी समस्याएं आ रही है.

इसमें अभी अपडेट किए जा रहे हैं, अत: भविष्य में यह एक अच्छा ऐप बना सकता है.

यह भी पढ़े: My 11 Guru क्या है पैसे कैसे कमाए – 100% Free Bonus

CrickPe App (Review) Se Paise Kaise Kamaye

अभी हमने जाना कि CrickPe App क्या है और Crickpe App Review In Hindi. चलिए अब मैं आपको CrickPe App से पैसे कैसे कमाए, के बारे में बताता हूँ.

CrickPe App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. और फिर आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करना होगा. इसके बाद आप क्रिकपे ऐप से पैसे कमा सकते है.

#1. रेफर करके CrickPe से पैसे कमाए

CrickPe से पैसे कमाने का सबसे मजेदार तरीका Refer and Earn है, क्योंकि यह ऐप आपको प्रति रेफर पर 75 रूपये तक बोनस कैश देता है. इसके लिए आपको इसके रेफर कोड को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना है.

इसमें आपको रेफ़री के साइन अप करने के बाद 50+25 रूपये मिलते है. आप इन पैसे का उपयोग Fantasy Game में कर सकते है.

#2. Fantasy Game खेलकर CrickPe से पैसे कमाए

CrickPe से पैसे कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका Fantasy Games है. आप इसमें IPL या अन्य किसी भी क्रिकेट मैच में अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. आप इसके मेगा कांटेस्ट में भाग लेकर एक ही दिन में लाखों रूपये का ईनाम जीत सकते है.

इसके लिए आपको 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी होगी जो असली मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सके. इसके बाद मैच के पुरा होने पर आपकी टीम को Points मिलेंगे. अगर आपकी टीम को सबसे ज्यादा Points मिलेंगे तो आप लाखों रूपये का ईनाम बहुत आसानी से जीत सकते है.

CrickPe App Real Or Fake

CrickPe App की बात करें तो यह बिल्कुल Real App है जिसे भारत के फैमश Enterprenure “अश्नीर ग्रोवर” ने बनाया है. अश्नीर ग्रोवर इससे पहले अपना एक सफल ऐप “Bharat Pay” लांच कर चुके है.

हालांकि नया ऐप होने की वजह से इसमें काफी सारी कमियाँ हैं, जो समय के साथ अपडेट हो सकती है.

यह भी पढ़े: Thop TV Alternative Apk Download टॉप 18 ऐप्स बिल्कुल फ्री

Crickpe App Contact Number

अगर आपको CrickPe ऐप को इस्तेमाल करते वक्त कोई समस्या होती है तो आप उसके उसके CrickPe के कस्टमर केयर से संपंर्क कर सकते है.

  • Crickpe App Contact Number: 8360519756
  • CrickPe App Email Address: contact@crickpe.com

FAQs – CrickPe App Kya Hai

CrickPe से जुड़े कुछ सवाल-

CrickPe App Kya Hai?

यह एक Fantasy App है जिससे आप आईपीएल, एशिया कप, विश्व कप जैसे कई क्रिकेट मैचों में टीम बनाकर लाखों रूपये कमा सकते है. इसे 23 मार्च 2023 को Third Unicorn Pvt. Ltd. कंपनी के फाउंडर “Ashneer Grover” ने लांच किया है.

Crickpe App Minimum Withdrawal Limit क्या है?

इसमें आप कम से कम 100 रूपये और अधिकतम 50,000 रूपये निकाल सकते है.

Crickpe ऐप का फाउंडर कौन है?

इसके फाउंडर Ashneer Grover है, जो पहले से Bharatpe और Grofers के को फाउंडर रह चुके हैं.

Crickpe ऐप से पैसा कैसे कमाए?

आप CrickPe से क्रिकेट टीम बनाकर पैसे कमा सकते है और इसके अलावा इसे रेफर करके पैसे कमा सकते है.

Conclusion – Crickpe App Review In Hindi

इस आर्टिकल में, मैने Crickpe App Review In Hindi के बारे में बताया है. अगर आप क्रिकेट में टीम बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए Dream11, My11Circle, MPL काफी अच्छे ऐप है. CrickPe App में कमियों की वजह से अभी आपको इस ऐप का इस्तेमाल नही करना चाहिए.

My name is Prem Jatol, and I am a blogger. I love writing about money-making apps. I search for new apps every day and then analyze them. If that app is real then I share it with you. Apart from this, I also solve your problems on this blog. I take great pleasure in sharing my experience with you.