DLS Method Kya Hai: आपको यह ज़रूर पता होगा कि कल चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइट्ंस के बीच मैच खेला गया था, लेकिन बारिश की वजह से मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. उसके बाद मैच दोबारा खेला गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग DLS नियम (डकवर्थ लुईस पद्धति सूत्र) से जीत गयी.
अभी हर कोई जानना चाहते हैं कि डकवर्थ लुईस पद्धति नियम क्या है, और आखिर चेन्नई सुपर किंग्स कैसे जीती? वैसे मैं आपको बता दूं कि कल आईपीएल के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग 5 विकेट से विजेता बनी.
चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि डकवर्थ-लुईस नियम T20 क्या होता है?
DLS Method Kya Hai (डकवर्थ लुईस पद्धति सूत्र)
कल आईपीएल 2023 के मैच में गुजरात टाइट्ंस ने 214 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को 215 रनों का टारगेट दिया. चेन्नई सुपर किंग के लिए एक बहुत बड़ा लक्ष्य था और इस बार गुजरात टाइटंस के जीतने की पूरी आकांक्षा थी. लेकिन बारिश की वजह से मैच बीच में सस्पेंड हो गया.
इसके बाद रात को 12:00 बजे खेला गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स 15 ऑवर में 171 रन बनाकर 5 विकेट से विजेता बनी. इस खेल का रिजल्ट डकवर्थ-लुईस नियम T20 से दिया गया. इस डीएलएस नियम ने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया लेकिन आखिर DLS Method Kya Hai?
डकवर्थ-लुईस नियम T20 का उपयोग उस समय किया जाता है जब बारिश की वजह से या किसी अन्य कारण से मैच एक तय समय के भीतर नहीं खेला जा सकता है. डकवर्थ लुईस नियम को लागू करने के बाद ओवर में कटौती कर दी जाती है ओ साथी लक्ष्य को भी बदल दिया जाता है.
इसीलिए DLS नियम के अनुसार चेन्नई सुपर किंग को 15 ओवर में 170 रन बनाने का टारगेट मिला. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग 171 रन बनाकर आईपीएल का फाइनल मैच जीत गई.
यह भी पढ़े: कल का फाइनल मैच कौन जीता (CSK Vs GT) | Kal ka Match Kon Jeeta
DLS Method Full Form
DLS का फुल फॉर्म “डकवर्थ-लुईस स्टर्न सुत्र” है. इसका अंग्रेजी फुल फॉर्म “Duckworth-Lewis-Stern” है.
डीएलएस नियम हमेशा से क्रिकेट फैंस को चकराती रही है. इस नियम के तहत दिए जाने वाले रिजल्ट की अक्सर आलोचना होती रही है, लेकिन हकीकत यह भी है कि इस नियम के अलावा अन्य कोई भी बेहतरीन नियम नहीं है.
डकवर्थ लुईस नियम Today Match
कल आईपीएल मैच में गुजरात टाइटंस ने सबसे पहले बैटिंग की थी और 214 रन बनाकर सीएसके को 215 रनों का टारगेट दिया. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच खेलना शुरू किया लेकिन 3 बॉल खेलने के बाद मैच बारीश की वजह से सस्पेंड हो गया.
इसके बाद कुछ समय तक इंतजार किया गया लेकिन बारिश बंद नहीं हुई. और फिर डकवर्थ लुईस नियम को लागू किया गया. इसमें ओवर को कम किया गया और साथी मैच के लक्ष्य को भी कम किया गया.
इस नियम के तहत पहली टीम के 5 ओवर कम कर दिए जाते हैं यानी 15 ऑवर में जितने रन बने थे, वही टारगेट दूसरी टीम को दिया जाता है. दूसरी टीम को यह टारगेट 15 ऑवर में ही पूरा करना पड़ता है.
चेन्नई सुपर किंग को 15 ओवर में 171 रन बनाने का टारगेट मिला. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 ऑवर में 171 रन बनाकर विजय हासिल की. इस मैच को जीतने के लिए आखरी पल में 10 रन बनाने की जरूरत है. तभी रविंद्र जडेजा ने एक छक्का और एक चौका मारकर पूरा मैच जीत लिया.
कल का आईपीएल 2023 मैच कौन जीता
कल का आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ था. यह मैच बारिश की वजह से बीच में सस्पेंड हुआ था लेकिन डीएलएस नियम से चेन्नई सुपर किंग 5 विकेट से जीत गयी.
यह भी पढ़े: Gamezop Kya Hai और Gamezop Se Paise Kaise Kamaye (रोज़ाना ₹1000)
क्रिकेट DLS विधि कैलकुलेटर
DLS Method In Cricket को समझना थोड़ा मुश्किल है. इस नियम के तहत दो चीजों के आधार पर गणना होती है, पहला- बचे हुए ओवर और दूसरा- बचे हुए विकेट. क्योंकि इन्हीं चीजों के आधार पर कोई टीम अपने खेल को तेज या फिर धीमे में करती है. इसीलिए डकवर्थ-लुईस नियम में भी इन दोनों फैक्टर के आधार पर ही नतीजे देता है.
डकवर्थ-लुईस पद्धति के लिए एक टेबल बनाया गया है, इसके आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाता है.

FAQs
क्रिकेट में DLS नियम क्या हैं?
डकवर्थ-लुईस स्टर्न (DLS) विधि एक गणितीय सूत्र है जिसकी मदद से सीमित ओवरों के क्रिकेट में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए अपरिहार्य घटना में लक्ष्य स्कोर की गणना की जाती है. यह नियम बचे हुए विकेट और बचे हुए ओवर के आधार पर की जाती है.
कल का फाइनल आईपीएल मैच कौन जीता?
कल आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चैन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइट्ंस के बीच था, जिसमें CSK 5 विकेट से विजेता बनी.
Conclusion: DLS Method Kya Hai
DLS Method को उस समय काम में लिया जाता है जब मैच किसी वजह से बीच में रुक जाएं जैसे कि बारिश का मौसम. मैच बीच में रुक जाने की स्थिति में मैच का रिजल्ट देने के लिए यह सबसे अच्छा नियम माना जाता है.
उम्मीद है कि आप को इस आर्टिकल की मदद से समझ आया होगा कि cricket me dls method kya hai?