Dream11 App को आप बहुत अच्छे से जानते होंगे, जो कि भारत का एक सबसे बड़ा फैंटेसी ऐप है. और इसलिए इसका First Prize भी बहुत बड़ा होता है. अगर आप जानना चाहते है कि Dream11 Par First Prize Kya Hai? तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े. क्योंकि मैं आपको Dream11 पर फर्स्ट रैंक कैसे लाएं, के बारे में भी ज़रूर बताऊँगा.
Dream11 Fantasy App से आप करोड़ो रूपये कमा सकते है, बशर्ते आपकी टीम को 1st Rank पर आना होगा. ड्रीम11 को 15 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर रहे है और बहुत सारे लोग इससे दबा के पैसे कमा रहे हैं. आईपीएल के दौरान इसने करोड़ो रूपये के मेगा कांटेस्ट लॉन्च किए हैं.
चलिए मैं आपको बताता हूँ कि Dream11 पर First Prize क्या है और Dream11 में 1st Rank कैसे लाए?
Dream11 Kya Hai In Hindi
Dream11 एक Fantasy Sports App है जिससे कोई भी व्यक्ति करोड़ो रूपये कमा सकता है. यह भारत का सबसे बड़ा फैंटेसी स्पोर्ट ऐप है जिसके 15 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं. आपको इसमें 5 करोड़ से 45 करोड़ रूपये के Prize Pool वाले कांटेस्ट भी मिल जाएंगे.
यह एक लीगल और विश्वसनीय फैंटेसी ऐप है जिससे आप बहुत आसानी से अपने पैसे Withdrawals और Deposit कर सकते है. ड्रीम11 Tata IPL का एक पार्टनर भी है. बहुत सारे लोगों ने ड्रीम11 की मदद से 2 करोड़ रूपये का ईनाम भी जीता हैं.
Deam11 के अलावा My11Circle भी एक पॉपुलर फैंटेसी ऐप है जिसमें ड्रीम11 की तुलना में कम Competition हैं. इसके First Prize में आपको 1 करोड़ रूपये + लक्जरी कार मिलेगी. अत: आप My11Circle App को इस्तेमाल कर सकते हैं.
My 11 Circle क्या है और कैसे खेले – 1 करोड़ + Luxury Car कैसे जीते?
Dream11 Par First Prize Kya Hai
Dream11 भारत का सबसे पॉपुलर फैंटेसी ऐप है जो अपने यूजर्स को करोड़ो रूपये का ईनाम देता है. अगर आप Dream11 Par First Prize के बारे में जानना चाहते है तो मैं आपको बता दूँ कि इसमें आपको 2 करोड़ रूपये तक का फर्स्ट प्राइज वाला कांटेस्ट मिल जाएगा, जिसका प्राइज पुल लगभग 45 करोड़ रूपये हैं.
हालांकि इसमें और भी बहुत सारे Conetst हैं जिसमें अलग-अलग प्राइस हैं. आपको इसमें 1.50 करोड़ रूपये के First Prize का भी कांटेस्ट मिल जाएगा, जिसकी एंट्री फीस केवल 49 रूपये हैं. मतलब आप केवल 49 रूपये से 1.50 करोड़ रूपये कमा सकते है.
इसके अलावा ड्रीम11 में बहुत सारे कांटेस्ट है जिसमें First Prize लाखों रूपये हैं और एंट्री फीस बहुत कम है.
- Rank 1 Prize: ₹2 Cr
- Rank 1 Prize: ₹1.5 Cr+
- Rank 2 Prize: ₹30 Lakhs
- Rank 3 Prize: ₹10 Lakhs
- Rank 4 Prize: ₹5 Lakhs
- Rank 5 Prize: ₹4.5 Lakhs
- Rank 6 Prize: ₹1.5 Lakhs
- Rank 7-9 Prize: ₹1 Lakhs
- Rank 9-14 Prize: ₹50,000
यह भी पढ़े: Sixer App क्या है से पैसे कैसे कमाए (Fantasy Cricket Stocks App)
Dream11 पर फर्स्ट रैंक कैसे लाएं
Dream11 में 1st Rank लाने के लिए बहुत सारे लोगों के अलग-अलग आइडिया हैं. अगर आप दिमाग से सही कांटेस्ट को चुनकर गेम खेलते है तो आप आसानी से 1st Rank पर आ सकते है.
आपको Dream11 में बहुत सारे ऐसे कांटेस्ट मिल जाएंगे जिसमें Candidates की संख्या काफी कम होती है. आप उन कांटेस्ट में हिस्सा लेकर आसानी से 1st Rank पर आ सकते है और अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते है.
चलिए मैं आपको First Rank लाने के कुछ तरीके बताता हूँ-
- फर्स्ट रैंक लाने के लिए आपको एक परफेक्ट टीम बनाना बहुत जरूरी है.
- परफेक्ट टीम बनाने के लिए आपको खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी चाहिए.
- टीम बनाने के लिए आपको Bowler, Batsman, Wicket-keeper और Bowler को सोच समझकर चुनना होगा.
- टीम बनाने से आप ड्रीम11 के Points Systems को अच्छे से ज़रूर समझे.
- First Rank के लिए कप्तान और उप-कप्तान का चुनाव बहुत सोच समझकर करना चाहिए.
- किसी मैच के लिए टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट को जरूर एनालिसिस करें.
- अगर किसी खिलाड़ी को बहुत कम लोगों ने चुना है तो आप उसके बारे में रिसर्च करके उस खिलाड़ी को चुने.
- First Rank के लिए 100, 50, 10 या Head to Head वाले कांटेस्ट में भाग ले.
- फर्स्ट रैंक के लिए आपको कंसिस्टेंट होकर मैच देखने चाहिए और Contest में भाग लेना चाहिए.
- किसी ग्रैंड लीग के Contest में भाग लेने से पैसे छोटे-छोटे कांटेस्ट ज़रूर खेले और First Rank लाने की कोशिश करें.
इन तरीकों से आप Dream11 में First Rank ला सकते है.
Dream11 Par Paise Kaise Jite
ड्रीम11 से पैसे जीतने के लिए आपको एक परफेक्ट टीम बनाना बहुत जरूरी है. और साथ ही एक अच्छे कांटेस्ट में भाग लेना भी बहुत जरूरी है. बहुत सारे लोग 1.5 करोड़ वाले ग्रैंड कांटेस्ट में भाग ले लेते है, जबकि उसमें हमारा Competition लाखों लोगों के साथ होता हैं, और उन लोगों में से 1st Rank पर आना हमारे लिए काफी मुश्किल होता है.
अगर आप पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको कम Competition वाले कांटेस्ट में भाग लेना चाहिए. आप Dream11 में Head to Head यानी केवल 2 खिलाड़ियों वाले Contest में भाग लेकर बहुत आसानी से पैसे जीत सकते है. इसके अलावा कुछ कांटेस्ट लाखों रूपये के भी होते है जिसमें Candidates की संख्या काफी कम होती है, तो आप ऐसे कांटेस्ट में भी भाग ले सकते है.
Dream11 Par Paise Kaise Lagaye
Dream11 पर पैसे लगाना बहुत आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले ड्रीम11 ऐप को डाउनलोड करना है और फिर उसमें अपना अकाउंट बनाना है. इसके बाद आपको अपनी टीम बनाकर कांटेस्ट में भाग लेना है. ड्रीम11 में आप निम्नलिखित तरीके से टीम बना सकते हैं-
- सबसे पहले किसी भी मैच को सेलेक्ट करें.
- अब किसी एक कांटेस्ट को सेलेक्ट करें.
- अब आप अपनी 11 खिलाड़ियों की टीम बनाए.
- टीम बनाने के बाद कप्तान और उप-कप्तान को चुने.
- इसके बाद टीम को सेव करना है और फिर कांटेस्ट की फीस देनी है.
इस तरह आप Dream11 में पैसे लगाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है.
यह भी पढ़े: OneTo11 App क्या है | One To 11 Real Or Fake
Dream11 Rules In Hindi
ड्रीम11 में टीम बनाने के कुछ नियम हैं, जैसे-
- क्रिकेट के लिए आपको 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी होगी.
- आप किसी एक टीम से अधिकतम 7 खिलाड़ी चुन सकते हैं.
- टीम बनाने के लिए आपको 100 Credit Score मिलेंगे.
- आपको अपनी टीम में wicket keeper, Batsmen, all-Rounders और Bowlers सभी को शामिल करना होगा.
- 11 खिलाड़ियों की टीम बनाने के बाद आपको कप्तान और उप-कप्तान भी चुनना होगा.
Dream11 Par Paise Kaise Nikale
ड्रीम11 से पैसे निकालना भी बहुत आसान हैं. इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें.
- अब इसमें MY Balance पर क्लिक करें.
- इसके बाद Withdraw Instantly पर क्लिक करें.
- अब अपनी बैंक डिटेल्स देकर बैंक अकाउंट जोड़े.
- इसके बाद अपना Amount डालकर Withdraw Now पर क्लिक करें.
- अंत में आपको Confirm पर क्लिक करना है.
ध्यान दे कि Dream11 से पैसे निकालने के लिए आपके वॉलेट में कम से कम 100 रूपये होने चाहिए.
यह भी पढ़े: 11wickets App Kya Hai Download कैसे करें.
क्या Dream11 सच में 1 करोड़ देता है
हां, Dream11 से सच में 1 करोड़ रूपये कमा सकते है, बल्कि इससे ज्यादा भी कमा सकते है. आपको ड्रीम11 में काफी सारे ग्रैंड कांटेस्ट मिल जाएंगे जिसमें भाग लेकर आप 1 करोड़ या 1.5 करोड़ रूपये कमा सकते है. आप इसमें बहुत सारे कांटेस्ट खेलकर भी महीने में करोड़ो रूपये कमा सकते है.
FAQs – Dream11 पर फर्स्ट रैंक कैसे लाएं
ड्रीम11 से जुड़े कुछ FAQs निम्नलिखित हैं-
यह एक भारतीय ऐप है जिसकी शुरुआत 2008 में हुई थी.
इस ऐप का मालिक हर्ष जैन और भावित शेठ है. ड्रीम11 भारत की पहली गेमिंग कंपनी थी जो Unicorn Club में शामिल हुई थी. इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
हां, ड्रीम11 एक लीगल और विश्वसनीय ऐप है जो पिछले कई वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहा है. और वैसे भी भारत में फैंटेसी गेम लीगल है क्योंकि यह एक Skill Bassed गेम है.
Conclusion – Dream11 Par First Prize Kya Hai
Dream11 एक फैंटेसी ऐप है जिसमें आप 1.5 करोड़ रूपये का First Prize जीत सकते है. हालांकि कभी-कभी 2 करोड़ रूपये का भी ग्रेंड कांटेस्ट होता है. मेरी सलाह है कि आप ड्रीम11 की बजाय My11Circle को इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें Competition कम है. वैसे इसके अलावा और भी फैंटेसी ऐप हैं, जैसे- MyTeam11, Gamezy, BalleBaazi आदि.
इस आर्टिकल में, मैने बताया कि Dream11 Par First Prize Kya Hai और Dream11 Me 1st Rank Kaise Laye?