Drone Business Ideas In India: Drone का Business काफी जबरदस्त फ़्यूचर बिज़नेस आइडिया है, क्योंकि ड्रोन अब हमारा एक भविष्य बन चुका है। ड्रोन की मदद से काफी सारी चीज़े आसान हो सकती है, जैसे फ़ोटोग्राफ़ी या विडियोग्राफी, डिलीवरी सर्विस, रेस्क्यू ऑपरेशन आदि। वैसे ड्रोन के सेक्टर में बहुत सारे Drone Business Ideas हैं।
अगर आप एक ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहते है जिससे आप भविष्य में भी ढ़ेर सारे पैसे कमा सके तो ड्रोन का बिज़नेस काफी अच्छा आइडिया है। वैसे देखा जाए तो Drone Business Ideas 2023 में बहुत सारे हैं, जिसमे से में आपको Best Drone Startup Ideas के बारे में बताऊंगा।
इस आर्टिकल में, मैं आपको Drone Business Ideas In India के बारे में बताताऊंगा। इसकी इसी के साथ मैं आपको यह भी बताऊंगा कि How To Start Drone Business In India?
तो चलिए अब हम Drone Business Opportunities In India के बारे जानते है, और फिर हम यह भी जानेंगे कि Drone Business कैसे शुरू करें और Drone Business Ideas In India में क्या क्या हैं?
Drone Business Ideas In India

किसी भी प्रकार का ड्रोन बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि भारत में ड्रोन के Opportunities क्या क्या हैं? वैसे मैं आपको बता दूं कि ड्रोन मुख्य दो प्रकार के होते हैं, 1. Fixed Wing drone 2. Multi Rotter Drone. इन ड्रोन को आप रिमोट से कंट्रोल कर सकते है.
तो चलिए मैं आपको India मेंDrone के विभिन्न क्षैत्रों में Business Opportunities के बारे में बताता हूं, जिसमें आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।
Drone Business Ideas In India:
- Component Servicing
- Photography & Cinematography
- Arial Mapping
- Smart Farming & Agriculture
- Real Estate
- Surveillance
- Defence
- Fire Rescue
- Disaster Management
- Logistics & Medical Supply
- Recreational Activities
- Spare Parts & Gadget Insurance Business आदि.
- Read More: Freelancer क्या है, 100 से अधिक Freelancing के तरीके
- Read More: Computer Training Institure Kaise Khole
Drone Business Opportunities In India

बिज़नेस करने के लिए ड्रोन एक बहुत बड़ा सेक्टर है, जिसमें आपको बहुत सारे Drone Startup Ideas मिल जाएंगे। इस बिज़नेस को आप भविष्य में भी काफी बड़े पैमाने पर कर सकते है।
चलिए मैं आपको कुछ Best Drone Business Ideas 2023 के बारे में बताता हूं।
#1. इवेंट फ़ोटोग्राफ़ी -Drone Business Ideas In India
आजकल बहुत सारे लोग प्रमुख अवसरों जैसे- जन्मदिन की पार्टी, कॉलेज के वार्षिक उत्सव, शादी आदि में फोटोग्राफी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है। कैमरा ड्रोन की मदद से किसी भी इवेंट की काफी जबरदस्त फोटोग्राफी की जा सकती है।
आपको मार्केट में बहुत सारे कैमरा मल्टी रोटेटर ड्रोन मिल जाएंगे, जिससे आप अच्छी इवेंट फोटोग्राफी कर सकते है। इस कैमरा ड्रोन की मदद से कॉन्सर्ट सिनेमैटोग्राफी भी कर सकते है।
#2. रियल एस्टेट फोटोग्राफी – Drone Business Ideas 2023
आप तो शायद जानते ही होंगे कि आजकल काफी ज्यादा जमीनों के झगड़े बढ़ रहे है, और इन झगड़ो से बचने के लिए हमारे पास जमीन के पक्के सबूत होने चाहिए। क्योंकि आप ड्रोन की मदद से वास्तविक तस्वीरें खींच सकते है और वीडियों भी रिकोर्ड कर सकते है।
इसके अलावा अगर आप एक रियल एस्टेट एजेंट है तो आप अपने क्लाइंट को ड्रोन की मदद से रिकॉर्ड किए गए वीडियो दिखा सकते है। इससे क्लाइंट को आप जल्दी जमीन के बारे में बता सकते है। और तो और इससे आपका रियल एस्टेट बिज़नेस काफी अच्छा हो जाएगा।
#3. ड्रोन किराए पर देना – Innovative Drone Ideas
एक अच्छे ड्रोन की कीमत काफी ज्यादा होती है, और अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरह के ड्रोन की जरूरत होती है। ऐसे में लोग हर तरह के ड्रोन को खरीद नही पाते है, जिसके लिए वे ड्रोन को किराए पर लेते है। अत: आप ड्रोन को किराए पर देने का काम कर सकते है।
हालांकि Drone Startup Idea के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है, क्योंकि आपको हर तरह के ड्रोन को खरीदना होगा।
#4. कृषि क्षैत्र में – Drone Business Ideas 2023
आजकल ड्रोन कृषि के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे है, क्योंकि ड्रोन की मदद से पौधो की सुरक्षा, सिंचाई, मृदा जलयोजन और कीट हमले से बचाव जैसे कई कार्य किए जा सकता है। इसके अलावा लंबे वृक्षारोपण परियोजनाओं के लिए भी ड्रोन काफी उपयोगी है।
#5. डिलीवरी सर्विस -Drone Startup Ideas
अब वो भविष्य दूर नही, जब ड्रोन प्रोडक्ट की डिलीवरी सर्विस देंगे। बड़े बड़े देशों में काफी दुकानदार छोटे छोटे प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे है। हमारे देश में Amazon कंपनी ने अपने प्रोडक्ट को ड्रोन की मदद से डिलीवर किया है, और सफल भी हुए है।
आपको मार्केट में ऐसे कई ड्रोन मिल जाएंगे जो डिलीवरी सर्विस का काम कर सकते है।
#6. ड्रोन कोचिंग – Drone Business Ideas In India
क्या आपको पता है कि ड्रोन का इस्तेमाल सैनिय सुरक्षा में भी किया जाता है, जिसके लिए ड्रोन के पायलट को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण लेना पड़ता है। तो आप एक ड्रोन कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते है, जिसमें आप लोगों को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दे सके।
बहुत सारे लोग ड्रोन को उड़ाने के लिए ट्रेनिंग लेना चाहते है तो आप अपना एक इंस्टिट्यूट बनाकर बच्चों को ट्रेनिंग दे सकते है।
#7. ड्रोन मैनुफैक्चरिंग का बिज़नेस -Drone Manufacturing India
आप ड्रोन बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है। यह एक गज़ब का Drone Startup Idea है जिसकी मदद से आप करोड़ो रूपये कमा सकते है। क्योंकि कई विशेषज्ञों का मानना है कि 2025 तक ड्रोन मैनुफेक्चरिंग का बिज़नेस काफी विकसित होगा।
हालांकि Drone Manufacturing India बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा ड्रोन बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए बड़े निवेश की भी जरूरत पड़ेगी।
#8. ड्रोन रिपेयरिंग – Best Drone Startups In India
ड्रोन को खरीदना काफी महंगा होता है, और अगर ड्रोन खराब हो जाए तो दूसरा ड्रोन खरिदना लगभग असंभव है। इसीलिए अधिकतर लोग अपने ड्रोन को वापिस रिपेयर करवाते हैं। अत: आप ड्रोन की पढ़ाई करने के बाद ड्रोन रिपेयरिंग का काम शुरू कर सकते है।
#9. कंस्ट्रक्शन कार्यों का निरक्षण
जब बड़ी बड़ी बिल्डिंग या अन्य किसी भी प्रकार का कोई कंस्ट्रक्शन का काम होता है तो ड्रोन की मदद ली जाती है। क्योंकि सभी चीज़ों का अच्छे से निरक्षण कर सकता है, जैसे पवन टर्बाइन, बिजली लाइन, सोर पैनल, पाइपलाइन, सेल और टीवी टावर आदि।
#10. खोज और रेस्क्यू – Drone Business Ideas In India
ड्रोन सेना के अलावा पुलिस, अग्निशमन दल, अधिकारी, EMS टीम और बचाव दल आदि की भी सहायता कर सकता है। क्योंकि ड्रोन आसानी से किसी भी खतरे के इलाके में जा सकता है। और इससे किसी मनुष्य को बिल्कुल भी खतरना नही होता है, क्योंकि वह ड्रोन को दूर से कंट्रोल कर सकता है।
Drone रेस्क्यू और खोज में काफी मदद करता है। आपदा के समय ड्रोन खतरे में फसे लोगों को ढूंढ सकता है, और दूर-दूर तक लोगों को खाने-पीने की वस्तुएं पहुंचा सकता है।
#11. ऑनलाइन ड्रोन सेल – Drone Startup Idea
आजकल काफी ड्रोन को खरीदना चाहते है, और लोकल मार्केट में उपलब्ध न होने के कारण काफी लोग ऑनलाइन ही ड्रोन खरीदते है। अत: आप भी अपनी एक ड्रोन ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते है, और वहां पर अलग-अलग कंपनी के ड्रोन को प्रमोट करके बेच सकते है।
#12. एरियल मेप्पिंग – Drone Business Ideas 2023
आप Arial Mapping का बिज़नेस शुरू कर सकते है, जिसमें आपको अपने ड्रोन कैमरा की मदद से अलग-अलग जगहों के फुटेज और विडियों को इकट्ठा करना है। आप इन तस्वीरों और वीडियो को बेचकर पैसे कमा सकते है। इसके अलावा ड्रोन की मदद से नक्शा भी बना सकते है, जिसकी जरूरत सर्वेक्षण कर्ताओं को होती है।
#13. सुरक्षा निगरानी – Drone Business Opportunities
आजकल ऐसे बहुत सारे ड्रोन विकसित कर लिए गए है जो देश की सुरक्षा के लिए निगरानी रखने का काम कर सकते है। वर्तमान में ऐसे ड्रोन भी है, जो दुश्मनों की नजर में भी नही आते है। दरअसल यह ड्रोन फ़िक्स विंग प्रकार के होते है, जिनकी स्पीड बहुत तेज होती है।
यह ड्रोन बिल्कुल फाटर जेट की तरह दिखते है।
#14. ड्रोन लाइसेंस और बीमा परामर्श
आप एक ड्रोन लाइसेंस और बीमा के लिए एजेंट बन सकते है, जिससे आप लोगों को बता सके कि उन्हे ड्रोन का बिज़नेस शुरू करने के लिए किन किन लाइसेंस की जरूरत होगी। और साथ ड्रोन उड़ाने के लिए कौन कौन से कानूनी नियम है।
#15. अंडर वाटर फ़ोटोग्राफ़ी – Drone Business Ideas In India
आजकल ऐसे ड्रोन भी आते है तो पानी की गहराई में जाकर फ़ोटोग्राफ़ी करते है। तो आप ड्रोन की मदद से पानी के अंदर के फोटो को खींचकर उन्हे बेच सकते है। क्या आपको पता है कि पानी के नीचे की फ़ोटोग्राफ़ी दुनिया भर में एक अरब डॉलर से भी ज्यादा का उद्योग है।
Drone Business क्या है

ड्रोन अब हमारा एक उज्जवल भविष्य बन चुका है, मतलब भविष्य बहुत सारे अलग-अलग तरह के ड्रोन होंगे। आपने बहुत सारे Hollywood Movies देखी होगी, जिसमें ड्रोन को हमारा भविष्य बताया गया हैं। वैसे देखा जाए तो वर्तमान में बहुत सारे-सारे अलग अलग प्रकार के ड्रोन मौजुद हैं।
आजकल ड्रोन का उपयोग शादी ब्याह के फिल्मांकन और फोटोग्राफी, निगरानी, सुरक्षा निगरानी, डिलीवरी आदि के उद्देश्यों से किया जाता है। इसके अलावा, ड्रोन का उपयोग संगठन के लिए भी किया जाता है। इसीलिए मैने इस आर्टिकल में Top 15 Drone Business Ideas / Opportunities In India के बारे में बताया है।
ड्रोन बिज़नेस के बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि 2025 तक यह बिज़नेस 3.6 बिलियन डॉलर तक अनुमानित पहुंच जाएगा।
हो सकता है कि आप मस्ती के लिए एक ड्रोन के मालिक और एक जुनून को करियर में बदलना चाहते है। वैसे ड्रोन का बिज़नेस शुरू करने के कई कारण हो सकते है। लेकिन सवाल खड़ा होता है कि Drone Business कैसे शुरू करें?
How To Start Drone Business In India

ड्रोन का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी, इसके बाद आप अपना ड्रोन बिज़नेस शुरू कर सकते है। ड्रोन के अलग-अलग उपयोग के कारण आप अलग-अलग तरह से ड्रोन का बिज़नेस शुरू कर सकते है, जैसे Construction, Real Estate, कृषि, बीमा, सिनेमैटोग्राफी, खाद्य वितरण, उर्जा, सुरक्षा, डिलीवरी सर्विस आदि।
अभी हम Drone Business Ideas In India से पहले How To Start Drone Business In India के बारे में जानेंगे।
Authorized Drone Manufacturer कैसे बने
Drone Manufacturing India बिज़नेस की बात करें तो आपको सबसे पहले DGCA में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको UA-1 फॉर्म भरना होगा, और इसे DGCA में जमा करना होगा। और साथ ही आपको 10,000 रूपयें का शुल्क भी देना होगा।
अगर आपका एक बार फॉर्म Approved हो जाता है तो आपको authorization number दिया जाएगा जो 10 वर्षों के लिए वैध होगा। इसके बाद आपको Unique Prototype Identification Number की जरूरत होगी।
Drone Manufacturing Plant के लिए आपको Manufacturer और Airworthiness का सर्टिफिकेट चाहिए होगा। इसके अलावा आपको Certificate of Conformance (COC) की भी जरूर पड़ेगी। इस तरह आपको विभिन्न तरह के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ेगी।
हर देश में ड्रोन बिज़नेस के लिए अलग-अलग तरह के कानून बनाए गए हैं। भारत सरकार ने 12 मार्च 2021 में UAS नियम नामक नए ड्रोन नियम बनाए हैं, जिसके अनुसार ड्रोन मालिकों, ऑपरेटरों, पायलटों , निर्माताओं और आयातकों को इन नियमों का पालन करना होगा।
मैने यहां पर Drone Manufacturer बनने की पूरी प्रक्रिया बतायी हैं-
- Step 1- Submit the UA-1 From of Authorization to the DGCA.
- Step 2- Once the form is approved. You Will become an authorized drone manufacturer.
- Step 3- Create you UAV Prototype.
- Step 4- Obtain Equipment Type Approval form WPC
- Step 5- Submit the UA-2 form for the application of Unique Prototype ID Number.
- Step 6- Submit form UA-3 for application for Certificate of Manufacture and Airworthiness.
- Step 7- Product the UAV Prototype Along with design documents to the Allotted testing laboratory for demonstration.
- Step 8- The testing lab shall submit the test report and its recommendations to the DGCA.
- Step 9- The DGCA Based on the test report may issue a Certificate of manufacture and Airworthiness.
- Step 10- Release a Certificate of Conformance (COC) by filling the UA-4 Form.
- Step 11- Create a Manufacturer Profile on Digital Sky.
- Step 12- Add you RPAS with a Scanned Copy of all the necessary approvals and documents.
- Step 13- Once verified you certified RPAS will be listed on Digital Sky.
- Step 14- Complete drone registration for the operator to Proceed with UIN.
FAQs – Drone Business Opportunities In India
कुछ जरूरी FAQs जानिए-
प्रश्न 1: क्या ड्रोन बिज़नेस भारत में Profitable हैं?
उत्तर: अगर आप ड्रोन का बिज़नेस भारत में करते है तो इससे आपको काफी फायदा मिलने वाला है। Equitymaster.com की वेबसाइट पर बताया गया है कि आने वाले समय में यानी 2024 तक भारत में ड्रोन का बिजनेस रिवेन्यू 900 करोड़ रूपयें रूपयें होगा।
प्रश्न 2: Drone manufacturing बिज़नेस कैसे शुरू करें?
उत्तर: Drone Manufacturing का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी। इसके बाद आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। हालांकि बिज़नेस शुरू करने पर भी आपको कुछ कानुनी नियमों का ध्यान रखना होगा।
Conclusion – Drone Business Ideas In India
अगर आप आज के समय में ड्रोन का बिज़नेस शुरू करते है तो भविष्य में आपका बिज़नेस काफी तेज़ होने वाला है। आप ड्रोन सेक्टर में बिज़नेस करके काफी मोटी कमाई कर सकते है। इसीलिए मैने इस आर्टिकल में कई Drone Business Ideas In India में बताए हैं। उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल की मदद से अपना खुद का ड्रोन बिज़नेस शुरू कर पाएंगे।