आप यह तो जानते ही है कि Electric Vehicle अब हमारा भविष्य बन चुका है, मतलब बहुत जल्द पूरे भारत में इलेक्ट्रिक वाहन फैल जाएंगे। क्या आपको पता है कि दुनिया में प्रतिदिन लाखों नई गाड़ियाँ सड़कों पर उतरती है, जिससे पेट्रोल व डीजल जैसे भूमिगत ईंधन के स्रोत समाप्त होते जा रहे है। और साथ ही वाहनों से सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण फैल रहा है।
इन भयंकर समस्या को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले कुछ ही समय में पूरे भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सड़को पर नजर आएँगे। अत: इन वाहनों को चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रीक चार्जिंग स्टेशन की भी जरूरत पड़ेगी, तो आप EV Charging Station Franchise लेकर पैसे कमा सकते है। लेकिन EV Charging Station Franchise कैसे ले?
इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि आप Electric Charging Station Franchise कैसे ले सकते है, और इसके लिए Cost कितनी होगी। मैं आपको Tata EV Charging Station Franchise लेने की प्रक्रिया के बारे में भी बताऊंगा।
EV Charging Station Franchise क्या है

बहुत सारी बड़ी बड़ी कंपनियां अपने बिज़नेस और नेटवर्क को बढ़ाने के लिए Dealership या Franchises देती है। क्योंकि कोई भी कंपनी सभी जगह खुद काम नही कर सकती है। इसलिए बड़ी बड़ी कंपनीयां अपने ब्रांड के नाम पर अलग-अलग जगहों पर फ्रैंचाइजी देती है।
आजकल बहुत सारी कंपनियां इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए फ्रेंचाइजी दे रही है, जैसे- Tata, Panasonic, Jio-BP, YoCharge, Delta electronics, Okaya Power Group, Ever आदि। इसी तरह और भी बहुत सारी कंपनियां है जो India में EV Charging Station Franchise दे रही हैं।
आप किसी भी कंपनी को फ्रेंचाइजी के लिए अपना आवेदन भेज सकते हैं, बशर्ते आपके पास एक अच्छी जगह, सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट और योग्यताएं होनी चाहिए।
EV Charging Station Franchise Kaise Le

वर्तमान समय में कोई भी व्यक्ति EV Charging Station Franchise ले सकता है, जिसके लिए कुछ Minimum Requirement और कुछ गवर्नमेंट के Rules को फॉलो करना होगा। EV Charging Station के लिए आप गवर्मेंट से सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते है। क्योंकि सरकार स्वयं चाहती है कि देशभर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन हो।
वैसे मैं आपको बता दूँ कि EV Charging Station खोलने के लिए आपको किसी भी प्रकार के विशेष गवर्मेंट लाइसेंस की जरूरत नही होती है। चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए आपके पास एक जमीन होनी चाहिए, और चार्जिंग के लिए मशीन होनी चाहिए। इसके अलावा आपको अपने जिले में DISCOM से चार्जिंग स्टेशन का क्लीयरेंस प्राप्त करना जरूरी है।
तो चलिए मैं आपको इस आर्टिकल संपूर्ण विस्तार से बताता हूं कि EV Charging Station Dealership कैसे खोले? इसके साथ ही मैं आपको Tata Power Charging Station Franchise कैसे ले, इसके बारे में भी बताऊंगा।
Also Read: Computer Institute Kaise Khole
इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए सही जगह
सबसे पहले आपको एक चार्जिंग स्टेशन के लिए कम से कम 1000 Sq. Fit जगह की आवश्यकता होगी। क्योंकि बड़ी जगह होने पर ही आप ज्यादा से ज्यादा गाड़ियों को एक ही समय में चार्ज कर पाएंगे। आपको ऐसी जगह चुननी होगी, जहां पर आप अलग- अलग साइज की गाड़ियों के लिए पर्याप्त जगह हों, जैसे बाइक, कार, जीप आदि।
आपके स्टेशन पर गाड़ियों के आने और जाने की पूरी सही व्यवस्था भी होनी जरूरी है। इसके अलावा आपको मशीने लगाने और ऑफिस बनाने के लिए भी जगह की जरूरत होगी। एक और बात कि ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए जमीन आप किराए पर ले सकते है या फिर खुद की एक ज़मीन भी ख़रीद सकते हैं।
इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कहां कहां पर खोल सकते हैं
EV Charging Station Dealership लेने से पहले आपको ज़मीन लेनी होगी, और यह ज़मीन सही जगह पर होना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप अपनी खुद की ज़मीन का इस्तेमाल कर सकते है, या फिर आप किसी अच्छी जगह पर ज़मीन किराए पर ले सकते है।
लेकिन ध्यान दे कि अगर आप किराए पर ज़मीन ले रहे है, तो इसके साथ ही एक एग्रीमेंट जरूर बनाए ताकि आपको भविष्य में ज़मीन खाली करने के लिए दबाव न दिया जा सके। चलिए अब आपको सही जगह पर ज़मीन लेने है, जैसे-
- EV चार्जिंग स्टेशन को किसी मॉल के पार्किंग एरिया में लगा सकते है।
- यह स्टेशन किसी पेट्रोल पंप के पास में लगा सकते है।
- इसे मार्केट एरिया में भी लगा सकते है।
- इस स्टेशन को हाउसिंग सोसाइटी की पार्किंग एरिया में लगा सकते है।
- चार्जिंग स्टेशन को किसी IT पार्क या कारपेट ऑफिस के पास भी लगा सकते है।
इसी तरह आप किसी भी भीड़ वाले स्थान पर या पार्किंग एरिया के पास चार्जिंग स्टेशन लगा सकते है।
इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए इन्वेस्टमेंट
अब बात आती है इन्वेस्टमेंट की, जो किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए काफी जरूरी है। एक चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए इन्वेस्टमेंट की जरूरत मुख्यत: ज़मीन और चार्जिंग मशीन के लिए होती है। हालांकि अगर जमीन आपकी खुद की है या फिर किराए पर ले रहे है तो आपके अच्छे खासे पैसे बच जाएंगे।
एक Electric Charging Station लगाने के लिए आपको कम से कम 20 लाख रूपयें की जरूरत पड़ेगी। ध्यान दे कि आपको जमीन और मशीन के अलावा चार्जिंग फ्रेंचाइजी लेने के लिए भी पैसों की जरूरत होगी। अगर आप Tata EV Charging Station Franchise लेते है तो इसकी Cost लगभग 2 से 3 लाख रूपयें है।
अत: एक चार्जिंग स्टेशन के लिए निम्नलिखित इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी।
- Land Cost: लगभग 5 से 10 लाख रूपयें (अगर खुद की जमीन है तो यह खर्चा बच जाएगा)
- Office: लगभग 1 लाख से 1.5 लाख रूपयें
- Security Fee: लगभग 1.5 लाख से 2 लाख रूपयें (कंपनी के उपर निर्भर करता है)
- Machine: लगभग 2 से 5 लाख रूपयें (स्टेशन के आधार पर)
इसके अलावा भी कुछ इन्वेस्टमेंट और भी हैं, जैसे-
- स्टाफ सैलरी: लगभग 30,000 से 60,000 रूपयें प्रतिमाह (यदि स्टाफ रखते है तो)
- अन्य चार्ज: अन्य चार्ज लगभग 1.5 लाख रूपयें होगा।
नोट: ध्यान दे कि आप सरकार की मदद से Fast Charging Station के सेट अप के लिए 50% सब्सिडी प्राप्त कर सकते है।
Electric Charging Station Franchise के लिए दस्तावेज
मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि चार्जिंग स्टेशन के लिए आपको किसी भी विशेष प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नही है। और इसीलिए आपको विशेष डॉक्यूमेंट देने की भी जरूरत नही है। लेकिन आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए, जैसे- Personal Document, Property document.
पर्सनल डॉक्यूमेंट में आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है।
- ID Proof: आधार कार्ड, पेन कार्ड या वॉटर कार्ड
- Address Proof: राशन कार्ड या इलेक्ट्रिक बिल
- Bank Account Passbook
- Photo, Email ID, Phone Number, Financial Document आदि।
इसके अलावा चार्जिंग स्टेशन के प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट की भी जरूरत पड़ सकती है, जैसे-
- पूरी प्रॉपर्टी के कागज़ (किराए पर है तो एग्रीमेंट ज़रूर रखें)
- Lease Agreement
- NOC
Electric Charging Station Franchise के लिए पात्रताएं
अगर आप India में EV Charging Station Franchise लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है, जैसे-
- भारतीय निवासी होना जरूरी है
- आवेदक 10th पास होना चाहिए
- 21 से 60 की उम्र होनी चाहिए
Electric Charging Station Franchise के लिए लाइसेंस
हर बिज़स को शुरू करने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है, लेकिन चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के गवर्मेंट लाइसेंस की जरूरत नही होती है। हालांकि आपको बिजली के उपयोग के लिए DISCOM से चार्जिंग स्टेशन का क्लीयरेंस प्राप्त करना होगा।
इसके लिए आपको अपने नजदीकी बिजली DISCOM पर जाना होगा। इसके बाद डिस्कोम चेक करता है कि आपेक सारे इक्विपमेंट सही से काम कर रहे है या नही, और सभी चीजें सुरक्षित है या नही। इसके बाद आपको बिजली उपयोग के लिए दी जाएगी। आप गवर्मेंट के रूल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर को Ministry of Power की ऑफिशियल वेबसाइट से देख सकते हैं।
इसके अलावा आपको किसी बड़ी कंपनी की फ्रैंचाइजी लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए कुछ आवश्यक पर्सनल और लेंड डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।
EV Charging Station Franchise के लिए आवेदन कैसे करें
आपको सबसे पहले किसी कंपनी को चुनना होगा, जो इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन फ्रैंचाइजी देती है। इसके बाद आपको उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर आपको चार्जिंग स्टेशन फ्रैंचाइजी के लिए विकल्प मिल जाएगा। आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करना है।
मैने यहां पर Tata Power EV Charging Station Franchise लेने की पूरी प्रक्रिया को बताया है।
क्या इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन पर मेन पावर रखी जाती है
बहुत सारे लोगों का यह सवाल होता है कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन पर मेन पावर रखी जाती है या नही? तो मैं आपको बता दूंं कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन पर मेन पावर का ही इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन मेन पावर का इस्तेमाल सीधा वाहन को चार्ज करने में नही किया जाता है. बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जर का इस्तेमाल किया जाता है। और यह चार्जर आपको मार्केट में 70,000 रूपयें से 10 लाख रूपयें तक का मिल जाएगा।
EV Charging Station के लिए सब्सिडी
देश में गाड़ियों की वजह से फैल रहे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार स्वयं भी काफी प्रयास कर रही है। सरकार चाहती है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाए, और इसके लिए देश में ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन भी हो।
अत: सरकार अनेक तरह की योजना से EV Charging Station Dealership वालों को फायदा देने रही है। आप अपने राज्य के सरकारी कार्यालय में जाकर सब्सिडी के बारे पता कर सकते है। वैसे मैं आपको बता दूँ कि सरकार ने चार्जिंग स्टेशन लगाने वालों के लिए 1000 करोड़ रूपयें की राशि का सब्सिडी फंड पहले से निर्धारित कर रखा है।
आप अपने राज्य की योजना के आधार पर सरकार से सब्सिडी प्राप्त कर सकते है।
EV Charging Station से होनी वाली कमाई
जो लोग जानना चाहते है कि रोज़ पैसे कैसे कमाएं, तो उनके लिए यह काफी अच्छा आइडिया है, क्योंकि चार्जिंग स्टेशन के बिज़नेस में आप रोजाना पैसे कमा सकते है। इस बिज़नेस में आपको लाखों रूपयें का प्रोफिट आराम से मिल जाएगा।
मान लीजिए कि एक चार्जिंग स्टेशन पर 50 Kwh के दो फास्ट चार्जर यूनिट है, और 22 Kwh के तीन लो चार्जिंग यूनिट हैं। यह चार्जर कम से कम 20 घंटे एक दिन में चलती है, और लगभग 2900 यूनिट बिजली एक दिन में खर्च होती है। वर्तमान समय में एक यूनिट पर चार्जिंग स्टेशन की कमाई 3 रूपयें है, अत: इस हिसाब से प्रतिदिन 9000 रूपयें कमा सकते है।
अगर दैनिक कमाई 9000 रूपयें है तो महीने की कमाई 2.70 लाख रूपयें होगी। और सालाना कमाई 32.40 लाख रूपयें होगी, और इसमें से सभी खर्चे को काटकर लगभग 17 से 18 लाख रूपयें की शुद्ध कमाई होती है।
नोट: अगर आप एक फ्यूचर बिज़नेस शुरू करना चाहते है, जिससे फ्यूचर में काफी अच्छी कमाई कर सके। तो आप EV Charging Station के अलावा Computer Institute भी खोल सकते है, जिससे आप भविष्य में काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
TATA EV Charging Station Franchise कैसे ले
बहुत सारे लोग जानना चाहते है कि टाटा पॉवर स्टेशन डीलरशिप कैसे ले? तो चलिए अब हम जानते है कि Tata EV Charging Station Franchise कैसे ले, और साथ ही यह भी जानेंगे कि Tata Electric Charging Station Franchise Cost कितनी है? Tata Power Car Charging Station Franchise (Dealership) लेने के लिए आप निम्नलिखित तरीके को फॉलो करें।
Step 1: आपको सबसे TATA Power की ऑफिशियल वेबसाइट www.tatapower.com पर जाना है।
Step 2: इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact का ऑपशन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
Step 3: इसके बाद आपको “EV Charging” के विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 4: अब आपके सामने एक फॉर्म ऑपन होगा, जिसमें आपको EV Charging को सेलेक्ट रखना है।
Step 5: इस फॉर्म में आपको सभी पूछी गयी जानकारीयां देनी है, जैसे नाम, कंपनी का नाम, फोन नंबर, ईमेल आइडी, एड्रेस और कॉमेंट।
इसके बाद आपको “I am enquiring for” में Requesting to set up Public Charger in My area / City” को सेलेक्ट करना है। और फिर “preference mode for Contact” में आपको Email / on Call में से कोई भी एक विकल्प चुनना है। इसी के साथ आपको कॉल के लिए टाइम भी देना है।
Step 6: अंत में आपको Captcha डालकर submit बटन पर क्लिक करना है।
इस तरह आप कंपनी से संपर्क कर सकते है, और फिर Tata Power EV Charging Station Franchise को ले सकते है।
TATA Power Charging Station Contact Number Hindi
आप टाटा पावर कंपनी के हेडऑफिस में जाकर भी Tata Power Charging Station Franchise के लिए संपर्क कर सकते हैं, जैसे-
Tata Power Delhi Distribution Limited: Hudson Lines, Kingsway Camp, Delhi 110 009
- Telephone number: 011-6611 2222 / 011-2741 6845 – 54 / 011-2746 8027 – 29 / 011-2746 8044 – 48
- Fax Number: 011-2746 8047 / 011-2746 8042
TATA EV Charging Station Franchise Cost क्या है
TATA Electric Charging Station Franchise की Cost का बात करें तो इसकी कॉस्ट के बारे में सटीक जानकारी नही है। लेकिन पता चला है कि टाटा पावर की इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए 2 से 3 लाख रूपये तक का चार्ज लग सकता है।
भारत में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की कंपनियां कितनी हैं
भारत में टाटा पावर के अलावा भी बहुत सारी कंपनियां हैं जो EV Charging Station Dealership / Franchise दे रही है। मैने यहां पर कुछ खास EV Charging Station Franchise Provider In India के बारे में बताया हैं।
- TATA Power
- Fortum India
- Magenta Group
- Exicom. EVSE Manufacturers (OEM)
- Mass-Tech. EVSE Manufacturers (OEM)
- ABB India. EVSE Manufacturers (OEM)
- Mass-Tech. EVSE Manufacturers (OEM)
- Delta Electronics India. EVSE Manufacturers (OEM)
- P2 Power Solutions. EVSE Manufacturers (OEM)
इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए ज़रुरी बातें
इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जैसे-
- जहां पर आप चार्जिंग स्टेशन लगा रहे है, वह स्थान अन्य चार्जिंग स्टेशन से 3 km दूर होना चाहिए।
- आपके पास चार्जिंग स्टेशन के लिए Proper Instruments होने चाहिए।
- चार्जिंग स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर में हर चार्जिंग स्टेशन पर कम से कम 3 फास्ट चार्जिंग, और 2 स्लो चार्जर या मॉडरेट चार्जर होने चाहिए।
- हर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन पर एक Exclusive Transformer होना चाहिए।
- आपके स्टेशन पर फ्लोरिंग पेंटिंग ब्रांडिंग बोर्ड CCTV लगे होने चाहिए।
FAQs – इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले
इस आर्टिकल में हमने जाना कि कैसे हम EV Charging Station Franchise ले सकते हैं।
Q1. आस पास में चार्जिंग स्टेशन का कैसे पता लगाए?
उत्तर: आप गूगल पर “Charging Station Near Me” लिख कर अपने आसपास के इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का पता लगा सकते है।
Q2. EV Charging Station Franchise Cost In India में कितनी है?
उत्तर: इसके बारे में कुछ भी Fixed नही कहा जा सकता है। हालांकि किसी कंपनी से इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की फ्रेंचाइजी लेने के लिए 2 से 5 लाख रूपयें का Cost हो सकता है।
Q3. इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन के लिए भारत में खर्च कितना होता है?
उत्तर: भारत में इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए 10 लाख से 20 लाख रूपयें का इन्वेस्टमेंट लगता है।
Q4. How can I get Tata charging station franchise?
उत्तर: टाटा पावर से इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको टाटा पावर कंपनी से संपर्क करना होगा। इसके लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है, या फिर इसके हेडऑफिश जा सकते है।
Q5. How to be a EV charging station owner?
उत्तर: क्या आप भी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का मालिक (Owner) बनना चाहते है तो यह बहुत ही आसान है। आपको 1500 से 2000 Sq. Fit जमीन की जरूरत होगी, और साथ ही चार्जिंग के लिए चार्जर की जरूरत होगी। इसके अलावा आपको अपना एक हेडऑफिस बनाना होगा, और साथ ही चार्जिंग स्टेशन के लिए लाइसेंस व GST Registration करवाना होगा।
Conclusion – EV Charging Station Franchise kaise le
अगर आप एक फ़्यूचर बिज़नेस आइडिया की तलाश कर रहे है तो EV Charging Station Dealership लेना काफी अच्छा बिज़नेस आइडिया है। इस बिज़नेस की मदद से आप रोज़ाना पैसे कमा सकते है, और हर महीने लाखों रूपये कमा सकते है। Tata EV Charging Station Franchise या किसी अन्य कंपनी की चार्जिंग स्टेशन फ्रेंचाइजी लेने पर सरकार आपको सब्सिडी भी देती है।
इस आर्टिकल में मैने आपको विस्तार से बताया है कि EV Charging Station Franchise कैसे ले, और साथ ही Tata Power EV Charging Station Franchise लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी बताया है।