Skip to content
  • Home
  • About Us
  • Contact
  • Telegram
  • Twitter
  • Instagram
  • Facebook
  • Linkedin
  • Pinterest
Business Ideas and Online Earning

Blog Help

Business Ideas and Online Earning

  • Home
  • Online Earning
  • Future Business Hindi
    • Business News
  • Business Ideas Hindi
  • Network marketing
    • Trick & Trips
    • MLM FAQ
    • Business Planning
    • MLM company
      • About company
      • comparison in companies
  • Stories
  • Toggle search form
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (हर महीने ₹1 लाख With Proof)

Posted on February 22, 2023February 22, 2023 By BlogHelp 1 Comment on फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (हर महीने ₹1 लाख With Proof)

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए: आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि फेसबुक को 500 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर रहे है और बहुत सारे लोग फेसबुक से लाखों रूपये कमा रहे है। लेकिन सवाल खड़ा होता है कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye?

बहुत सारे लोग इस सवाल का जवाब जानना चाहते है, लेकिन मैं आपको बता दूँ कि फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जैसे- Facebook Page, Facebook Ads, FB Marketplace, FB Reels, FB Group, Sponsorship, Affiliate Marketing, Freelancing आदि। आप इन तरीकों से फेसबुक से लाखों रूपये कमा सकते हैं।

मैं आपको इस आर्टिकल में Facebook से पैसे कैसे कमाए, के बारे में विस्तार से बताऊँगा। और साथ में यह भी बताऊँगा कि आप फेसबुक से 1 लाख रूपये से ज्यादा कमा सकते है, वो भी Proof के साथ।

Table of Contents

  • फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, 2023 में
  • Facebook से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीज़े
  • फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके
    • 1. Facebook Page बनाकर पैसे कमाए
    • 2. Facebook Reels से Bonus Cash कमाए
    • 3. Facebook Marketplace से पैसे कमाए
    • 4. Facebook Group बनाकर पैसे कमाए
    • 5. Facebook Ads लगाकर पैसे कमाए
    • 6. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
    • 7. Sponsorship की मदद से पैसे कमाए
    • 8. Freelancing करके पैसे कमाए
    • 9. FB Account Manage करके पैसे कमाए
    • 10. URL Shortener से पैसे कमाए
    • 11. PPD वेबसाइट से पैसे कमाए
    • 12. PPC वेबसाइट से पैसे कमाए
  • फेसबुक से लाखों रूपये कमाए With Proof
  • Facebook पर अकाउंट कैसे बनाए
  • फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं
  • FAQs
  • Conclusion

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, 2023 में

Statista की रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर्स है यानी फेसबुक के 32.9 करोड़ यूजर्स केवल भारत से है। लेकिन अधिकतर लोग फेसबुक का इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए करते है। बहुत कम लोग ही जानते है कि फेसबुक से भी पैसे कमा सकते है।

Facebook से पैसे कमाने का सबसे Genuine तरीका Facebook Monetization है। मतलब आपको फेसबुक का एक Criteria पूरा करना होगा जिसके बाद आप अपनी वीडियो पर Facebook Ads लगा सकते है। और इसके लिए फेसबुक आपको हजारों डॉलर का भुगतान भी करता है।

अपनी फेसबुक वीडियो पर विज्ञापन (Ads) दिखाने के लिए आपको अपना फेसबुक अकाउंट या फेसबुक पेज मोनेटाइज करना होगा। मोनेटाइज करने के लिए आपके पेज या अकाउंट पर 5000 फॉलोअर्स और 60,000 Minutes Views होने चाहिए।

लेकिन पहले यह क्रिटेरिया अलग था, मतलब मोनेटाइजेशन के लिए 10000 Fowllers और 6,00,000 Minutes Views की आवश्यकता होती थी। आप इस चीज़ का फायदा उठा सकते है और यूट्यूब से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

इसमें आप Facebook Monetization के अलावा भी अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते है। जैसे की…

  1. Facebook Page,
  2. Facebook Reels
  3. Facebook Marketplace
  4. Facebook Group
  5. Affiliate marketing
  6. Facebook Ads
  7. Freelancing
  8. Sponsorship
  9. PPD & PPC Websites
  10. URL Shortener आदि।

अब आप जान चुके होंगे कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye? चलिए मैं आपको इन सभी के बारे में विस्तार से बतात हूँ।

अगर आपको फेसबुक से पैसे कमाना कठिन लगता है तो इसके अलावा भी बहुत सारे पैसे कमाने वाले ऐप है, जिनके बारे में मैने एक आर्टिकल में लिखा है। आप उस आर्टिकल को पढ़कर 40 से ज्यादा Paise Kamane Walal Apps के बारे में जान सकते हैं।

Facebook से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीज़े

अगर आप जानना चाहते है कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye, तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी चीज़े होनी आवश्यक हैं, जैसे –

  • आपका खुद का एक पर्सनल फेसबुक अकाउंट होना चाहिए।
  • फेसबुक चलाने के लिए आपके पास मोबाइल, कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना चाहिए।
  • आपके पास ज्यादा से ज्यादा Targeted Audience होनी चाहिए।
  • एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट, पैन कार्ड और UPI App होना चाहिए।
  • आपके अंदर काम करने की Creativity होनी चाहिए।

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके

जैसा की मैने आपको बताया कि फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जो निम्नलिखित हैं। जो लोग जानना चाहते है कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, वे इस आर्टिकल पूरा अवश्य पढ़ें।

1. Facebook Page बनाकर पैसे कमाए

आप फेसबुक पेज बनाकर जल्दी पैसे कमाना शुरू कर सकते है, क्योंकि फेसबुक पेज के लिए User Reach काफी ज्यादा है। मतलब आप फेसबुक पेज पर अपना कोई वीडियो जल्दी वायरल कर सकते है।

अत: आपको फेसबुक पेज बनाना होगा, जो काफी आसान है। अगर आप नही जानते कि फेसबुक पेज कैसे बनाए, तो निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।

  • फेसबु ऐप ऑपन करें।
  • इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • अब Pages वाले विकल्प को चुने।
  • इसमें आपको सबसे ऊपर “Create” का बटन मिलेगा, उसे दबाए।
  • अब आप Get Started पर क्लिक करें और अपने पेज का नाम दे।
  • अगले स्टेप में कैटेगरी चुनकर “Create” पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना Goal सेलेक्ट करना है और फिर फोटो अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको अपने दोस्तो को इंवाइट करना है और फिर अंत में आपका पेज बनकर तैयार हो जाएगा।

अब आपको अपने पेज पर ज्यादा से ज्यादा Liked और Followers लाने है। और साथ ही Reels अपलोड करके Views भी बढ़ाना है। अगर आप एक बार क्रिटेरिया पूरा कर देते है तो आप Monetization Tool Facebook पर जाकर अपने पेज को मोनेटाइज कर सकते है।

इसके अलावा भी आप फेसबुक पेज पैसे कमा सकते हैं, जैसे-

  1. फेसबुक पेज पर Paid Posts डालकर,
  2. अपने FB Page को किराए पर देकर,
  3. FB Page को बेचकर,
  4. अपने प्रोडक्ट को बेचकर,
  5. कोई कोर्स या डिजिटल कंटेंट बेचकर,

2. Facebook Reels से Bonus Cash कमाए

आजकल बहुत सारे लोग Facebook Reels देखना काफी पसंद कर रहे है, और फेसबुक रिल्स काफी जल्दी वायरल भी हो जाती है। आप Facebook Reels की मदद से अपने फेसबुक अकाउंट या पेज पर फॉलोअर्स और Views बढ़ा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको अपना फेसबुक अकाउंट Professional Account में बदलना होगा। इसके बाद आप फेसबुक रिल्स अपलोड करके अपने अकाउंट को मोनेटाइज कर सकते है और फिर पैसे भी कमा सकते है।

अगर आप Facebook Criteria पूरा कर लेते है तो उसके बाद आप फेसबुक रिल्स से पैसे कमा सकते है। फेसबुक ने 22 फरवरी 2022 को Facebook Reels Play Bonus का फीचर्स शुरू किया था, जिसके तहत सभी Quality Reels Video बनाने वाले क्रिएटर को फेसबुक हर महीने कुछ डॉलर भुगतान करेगा।

Facebook Criteria क्या हैं

  1. अपने फेसबुक पेज या अकाउंट पर 5,000 फॉलोअर्स लाना।
  2. 60 दिनों में अपने वीडियो पर 60,000 Minutes का Views Time लाना।
  3. आपके अकाउंट पर कम से कम 5 Reels Videos होने चाहिए।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए Facebook Reels काफी गज़ब का तरीका है।

Read More: Moj App पर Followers कैसे बढ़ाएं (1K से 50K+ Followers जाने कैसे)

3. Facebook Marketplace से पैसे कमाए

अगर आप कोई भी बिज़नेस या व्यापार करते है तो आप अपने बिज़नेस को Facebook Marketplace की मदद से ऑनलाइन ला सकते है। मतलब आप Facebook Marketplace फीचर की मदद से अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन Facebook Audience को बेच सकते है।

अगर आपको नही पता कि Facebook Marketplace पर प्रोडक्ट कैसे बेचे, तो निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।

  1. आप सबसे पहले फेसबुक ऑपन करें और उसमें अपना फेसबुक अकाउंट ऑपन करें।
  2. अब आप प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और फिर Marketplace वाले विकल्प को सेलेक्ट करें।
  3. इसके बाद आपको सबसे ऊपर एक “Sell” का बटन मिलेगा, उसे क्लिक करें, और Items, Vehicles या Homes for sale or Rent में किसी एक को चुने।
  4. इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट की कुछ डिटेल्स और फोटो डालने है। और फिर Publish पर क्लिक करना है।

इस तरह आप अपने प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस पर Add कर सकते है, और फिर ऑर्डर मिलने पर उसे डिलीवर करके पैसे कमा सकते है.

नोट: आप अपने प्रोडक्ट को जल्दी बेचने के लिए Facebook पर विज्ञापन भी दे सकते है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे।

4. Facebook Group बनाकर पैसे कमाए

आप फेसबुक पर भी Whatsapp की तरह ग्रुप बना सकते है और फिर उनके साथ अपने विचारों, भावनाओं और Interest को साझा कर सकते है। अगर आपके फेसबुक ग्रुप में 10,000 से ज्यादा मेंबर बन जाते है तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है।

फेसबुक ग्रुप बनाने के बाद इससे पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके हैं, जैसे-

  1. Paid Post Publish करके
  2. अपना ग्रुप उधार देकर
  3. Event Create करके
  4. Sponsorship की मदद से
  5. URL Shortener की मदद से
  6. Cross Promotion करके
  7. Premium Goup बनाकर चार्ज लेना
  8. अपने व्यवसाय के लिए Leads को Generate करके

5. Facebook Ads लगाकर पैसे कमाए

फेसबुक एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके सबसे यूजर्स यानी लगभग 32 करोड़ यूजर्स केवल भारतीय है। इसका मतलब है कि आपको फेसबकु पर अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए बहुत सारे Customers मिल जाएंगे।

आप फेसबुक पर अपना विज्ञापन या Ads दे सकते है, जिससे आपके प्रोडक्ट की Sales कई गुना अधिक बढ़ जाएगी। पहले फेसबुक पर बड़ी-बड़ी कंपनियां ही विज्ञापन दे सकती थी, लेकिन अब वो समय नही है। भले ही आपका बिज़नेस छोटा हो, लेकिन आप भी Ads दे सकते है।

फेसबुक पर Ads देने के लिए आपको कुछ पैसे भी देने होंगे। और फिर एक यूनिक और ओरिजनल Ad बनानी होगी, जो फेसबुक पर दिखाई जाएगी। बहुत सारे Digital Marketers दूसरी कंपनी का प्रोडक्ट इसी तरह बेचते है और कमीशन प्राप्त करते है।

Facebook Ads के फायदे

  • इससे आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की Sales को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
  • फेसबुक विज्ञापन से आप टारगेट ऑडियंस को प्रोडक्ट या सर्विस बेच सकते है।
  • इसमें आप Worldwide Audience में Ad दिखा सकते है।
  • फेसबुक में विज्ञापन देना काफी आसान है।
  • इससे आप अपने फेसबुक पेज को भी प्रमोट कर सकते है।

अगर आप अपने पैसे को डबल करना चाहते है तो कुछ ऐसे ऐप भी है जिससे आप अपने पैसे डबल कर सकते है। मैने पैसा डबल करने वाला ऐप पर एक Detailed आर्टिकल लिखा है जिसे आप पढ़ सकते हैं।

6. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

अगर आपने फेसबुक ग्रुप या पेज बनाया है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत सारे पैसे कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विक को प्रमोट करना पड़ता है और उसे बेचना पड़ता है।

अगर आप किसी कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस बेचते है तो कंपनी आपको इसके कमीशन देती है जिससे आपकी कमाई होती है। अगर आपके फेसबुक ग्रुप और पेज पर ज्यादा टारगेट ऑडियंस है तो आप उन्हे कोई प्रोडक्ट बेच सकते है।

लेकिन इसके लिए आपको कोई भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन करना होगा ताकि आप उनके प्रोडक्ट को फेसबुक पर प्रमोट कर सके। आपको गूगल पर बहुत सारे Affiliate Programms मिल जाएंगे, जैसे की…

  • ebay Partner Network
  • CJ Affiliate
  • Amazon Associate
  • M4Trix Network
  • Affiliaxe
  • ShareASale
  • Atera Nexus
  • Algo Affiliates आदि।

जो लोग जानना चाहते है कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, तो उनके लिए Affiliate Marketing जबरदस्त आइडिया है।

7. Sponsorship की मदद से पैसे कमाए

अगर आप फेसबुक पर एक पॉपुलर क्रिएटर है और आपके फेसबुक पर काफी ज्यादा Followers है तो आप Sponsorship की मदद से मोटी कमाई कर सकते है। Sponsorship का मतलब होता है कि कोई बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन आपके द्वारा करवाती है।

आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में अपने फेसबुक प्रोफाइल या पेज पर एक पोस्ट डालनी है। इस काम के लिए कंपनी आपको काफी अच्छे पैसे देती है।

इसके लिए आपको किसी कंपनी को ढूंढने की जरूरत नही होती है। अगर आपके फॉलोअर्स ज्यादा है तो कंपनियां खुद आपको ढूंढे गी। वैसे आप चाहे तो किसी कंपनी को स्पोंसर्शिप के लिए Mail भेज सकते है।

8. Freelancing करके पैसे कमाए

फेसबुक की मदद से आप फ्रीलांसिंग काम कर सकते है, मतलब अपनी स्किल के आधार पर लोगों का काम करके पैसे कमा सकते है। आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारी स्किल हैं, जैसे- कंटेंट राइटिंग, स्टोरी राइटिंग, डाटा एंट्री, वेब डिज़ाइनर, ऐप डेवलपर, Logo Maker आदि।

Facebook पर आपको बहुत सारे ग्रुप मिल जाएंगे जिसमें आप अपनी स्किल का डेमो देकर Client प्राप्त कर सकते है। आप चाहे तो सीधा किसी व्यक्ति की प्रोफाइल पर जाकर भी संपर्क कर सकते है।

इसमें आपको फ्रीलांसिंग के लिए बहुत सारे ऑफर भी मिल जाएंगे। आप अपनी स्किल के आधार पर प्रोफाइल बनाकर Clients को जल्दी आकर्षित कर सकते है। लेकिन इसमें Facebook के Fake client से भी सावधान ज़रूर रहे।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए फ्रीलांसिंग भी एक ग़जब का तरीका है।

Read More: Zili एप्प से 2023 में पैसे कैसे कमाएं (Zili App Se Paise Kaise Kamaye)

9. FB Account Manage करके पैसे कमाए

फेसबुक अकाउंट मैनेजमेंट एक बहुत अच्छा काम है जिससे आप हर घंटे काम करके पैसे कमा सकते है। Facebook पर आपको कई बड़े-बड़े Celebrities मिल जाएंगे, जिनके लिए आप अकाउंट मैनेजमेंट का काम कर सकते है।

क्योंकि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के पास अपना अकाउंट मैनेज करने के लिए टाइम नही होता है। तो ऐसे आप उनके अकाउंट को मेनेज कर सकते है। यानी आपको उनके अकाउंट रेगुलर पोस्ट और वीडियो अपलोड करने है।

और साथ उनके fans के कमेंट को पढ़कर सही जवाब भी देना है। इसके अलावा भी काफी काम होते है। अगर आप किसी सेलिब्रिटी के लिए मैनेजमेंट का काम करते है तो आप उनके एक मैनेजर बन जाते है। इससे आपको समाज में सम्मान भी मिलता है।

10. URL Shortener से पैसे कमाए

आप अगर आसानी से फेसबुक से पैसे कमाना चाहते है तो URL Shortener आपके लिए काफी मजेदार तरीका है। क्योंकि इसमें आपको केवल किसी वेब पेज का Url Short करके फेसबुक पर शेयर करना है।

अगर कोई व्यक्ति आपके यूआरएल को क्लिक करता है तो आपको उस क्लिक करके बदले पैसे मिलेंगे। और उस व्यक्ति को कुछ विज्ञापन दिखाई देंगे, जिसके बाद वह मुख्य वेब पेज पर पहुंच जाएगा।

उदाहरण के लिए आपका कोई फेसबुक पेज या ग्रुप है, जो पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में बताता है। आपको कोई भी ऐप चुनना है, जैसे की Facebook, और फिर उसकी लिंक को कॉपी करके किसी URL Shortener वेबसाइट पर डालना है।

इसके बाद वह वेबसाइट आपको शॉर्ट यूआरएल देगी। अब आपको इस लिंक को फेसबुक ग्रुप और पेज पर शेयर करना है और लोगों को बताना है कि वे इस लिंक से Facebook ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक को क्लिक करेगा तो उसके कुछ विज्ञापन दिखाई देने के बाद वह Facebook को डाउनलोड करने वाले पेज पर पहुंच जाएगा। इस तरह आप किसी भी वेब पेज के लिंक से पैसे कमा सकते है।

URL को छोटा करके पैसे कमाने के लिए कुछ बेहतरीन URL Shortener निम्नलिखित हैं-

  • Shorte.st
  • Adfly
  • ShrtFly
  • Za.gl आदि।

11. PPD वेबसाइट से पैसे कमाए

PPD का मतलब “Pay Per Download” है, जो की पैसे कमाने वाली वेबसाइट है। आप इन वेबसाइट पर फाइल, सॉफ्टवेयर या एप आदि को अपलोड करके स्टोर कर सकते है और फिर किसी के साथ भी इसे शेयर कर सकते है।

अगर आपके फेसबुक ग्रुप में ज्यादा मेंबर्स हैं और उसमें आप प्रीमियम कंटेंट को पोस्ट करते है तो आप PPD वेबसाइट की मदद से पैसे कमा सकते है।

मान लीजिए कि आपका कोई एजुकेशनल ग्रुप है जिसमें आप नोट्स बच्चों को देते है। तो ऐसे में आप अपने नोट्स को PPD वेबसाइट पर अपलोड कर सकते है। और फिर उसे डाउनलोड करने की लिंक को फेसबुक ग्रुप में शेयर कर सकते है।

अगर कोई विद्यार्थी उस लिंक को क्लिक करके नोट्स को डाउनलोड करता है तो इस क्लिक से आपको पैसे मिलेंगे। चलिए मैं आपको कुछ बेहतरीन पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में बताता हूं।

  • ShareCash
  • AdscendMedia
  • Up-Load.io
  • UploadOcean
  • DollarUpload आदि।

अगर आप जानना चाहते है कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, तो इसके लिए PPD Websites काफी बेहतरीन तरीका है।

12. PPC वेबसाइट से पैसे कमाए

PPC का फुल फॉर्म “Pay Per Click” है, जिसका मतलब है कि इस प्रकार की वेबसाइट आपको विज्ञापन के प्रति क्लिक पर आपको पैसे देती है। आप PPC वेबसाइट की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

PPC वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपके पास खुद का ब्लॉग या वेबसाइट होनी चाहिए। इसके बाद आपको किसी भी PPC Network वेबसाइट पर आवेदन करना है। अगर आपको अप्रूवल मिल जाता है तो आप पैसे कमा सकते है।

इसके बाद आप PPC वेबसाइट के विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर लगा सकते है, और अपने ब्लॉग की लिंक को फेसबुक पर शेयर कर सकते है। इस तरह आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है।

Best Top PPC Networks Website:

  • Media.net
  • Google AdSense
  • Infolinks
  • Bidvertiser
  • Revcontent
  • ClickAdilla आदि।

Read More: 2023 में Paise Kamane Wala App (₹350 से ₹900)

फेसबुक से लाखों रूपये कमाए With Proof

फेसबुक एक रियल पैसे कमाने वाला ऐप है, जिससे रियल में लाखों रूपये कमा रहे है। इस आर्टिकल में मैने फेसबुक से पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके बताएँ हैं। अगर आप केवल फेसबुक पर पेज बनाकर Quality Reels अपलोड करते है तो भी आप एक महीने 1 लाख रूपये से ज्यादा कमा सकते है।

मैने Proof के लिए नीचे एक वीडियो दिया है जिसमें सचिन जी ने फेसबुक रिल्स की मदद से एक महीने में $1300 यानी लगभग 1 लाख रूपये कमाए हैं। आप भी फेसबुक के Criteria को आसानी से पूरा करके ढेर सारे पैसे कमा सकते है। क्योंकि फेसबुक में 5000 फॉलोअर्स और 60,000 Minutes का टारगेट पूरा करना ज्यादा मुश्किल नही है।

वैसे आप फेसबुक रिल्स के अलावा Affiliate Marketing, Digital Marketing, Sponsorship, Facebook Marketplace आदि की मदद से भी पैसे कमा सकते है। अत: आप फेसबुक की मदद से हर महीने 2 से 3 लाख रूपये बड़े आराम से कमा सकते है।

Facebook पर अकाउंट कैसे बनाए

Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके पास Facebook Account होना जरूरी है। अगर नही है, तो आप निम्नलिखित तरीके से अपना फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं.

  • स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App को डाउनलोड कर ले और उसे ऑपन करे। आप लैपटॉप या कंप्यूटर में इसकी ऑफिशियल से अकाउंट बना सकते है।
  • स्टेप 2. फेसबुक ऐप को ऑपन करने के बाद “Create New Account” पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 3. अब आपको कुछ सामान्य जानकारी देनी हैं, जैसे- First Name, Surname, Phone Number/ Email id, Gender, Date of Birth और New Password.
  • स्टेप 4. सभी डिटेल्स देने के बाद “Sing Up” बटन पर क्लिक कर दे।
  • स्टेप 5. अब आपको ईमेल आईडी या फोन नंबर पर OTP आएगा, वह दर्ज करके Confirm करना है।
  • स्टेप 6. इसके बाद आपका फेसबुक अकाउंट तैयार हो जाएगा, और आप इससे पैसे कमा सकते है।

फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं

फेसबुक आपको Likes के आधार पर पैसे नही देता है। इसमें आपको एक Criteria को पूरा करना पड़ता है जिसके बाद आप फेसबुक रिल्स से पैसे कमा सकते है। फेसबुक रिल्स से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको Quality Video के साथ फेसबुक रिल्स बनानी होगी।

ताकि ज्यादा लोग आपकी रिल्स को देखे और साथ ही उसे शेयर करें। फेसबुक आपकी रिल्स पर विज्ञापन लगाता है जिससे आपको पैसे मिलते है। इसका मतलब है कि जितने ज्यादा लोग उस विज्ञापन को देखेंगे और क्लिक करेंगे तो आपको उसके बदले पैसे मिलेंगे।

FAQs

फेसबुक से संबंधित कुछ FAQs के बारे में जानिए-

फेसबुक पर हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: अगर आप फेसबुक से हर दिने $500 कमाना चाहते है तो सबसे पहले आप फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप बनाए। इसके बाद फॉलोअर्स और मेंबर्स की संख्या को बढ़ाएं। अगर आपके फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स बढ़ जाते है तो आप Facebook Reels और Sponsorship की मदद से बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा अगर आपके फेसबुक ग्रुप में ढेर सारे मेंबर्स बन जाते हैं तो आप Cross Promotion से भी ढेर सारे पैसे कमा सकते है। मतलब आप फेसबकु की ऑडियंस को अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या यूट्यूब या ब्लॉग पर ले जा सकते है और पैसे कमा सकते है। आप Facebook Marketplace से भी पैसे कमा सकते है। इस तरह आप हर दिन फेसबुक से $500 कमा सकते हैं।

फेसबुक से कितने पैसे कमा सकते है?

उत्तर: जैसा की मैने आपको इस आर्टिकल में बताया कि आप फेसबुक से लाखों रूपये कमा सकते हैं, जिसके लिए बहुत सारे तरीके हैं, जैसे- Facebook Page, Group, Marketplace, Facebook Ads, Affiliate Marketing, Freelancing आदि।

फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करे?

उत्तर: फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने पेज Professional Account में Switch करना है। इसके बाद आपको Facebook Monetization Tool पर जाना है।

इस टूल पर आपको फेसबुक आईडी से लॉगिन करना है और फिर अपना पेज चुनकर मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करना है। लेकिन ध्यान दे कि फेसबुक मोनेटाइजेशन के लिए कुछ Criteria हैं, जो निम्नलिखित हैं-

  • फेसबुक पेज पर 5000 फॉलोअर्स चाहिए।
  • 60 दिनों में 60,000 Minutes Views की जरूरत होगी।
  • अकाउंट पर कम से कम 5 Quality Reels Video होने जरूरी है।

फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका कौन सा है?

उत्तर: फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका Facebook Reels है जिससे आप हर महीने 1 लाख रूपये आराम से कमा सकते है। वैसे इसके अलावा और भी बहुत सारे ग़जब तरीके हैं, जिससे आप पैसे कमा सकते है जिनके बारे में मैने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया हैं।

फेसबुक से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?

उत्तर: फेसबुक से पैसे कमाने में कितना समय लगेगा, यह Total आप पर निर्भर करता है। अगर आप Quality और Unique वीडियो रिल्स बनाते है तो आप केवल 5 वीडियो ही अपलोड करके फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते है। और फिर उसी दिन से आप पैसे कमाना भी शुरू कर सकते है।

Conclusion

फेसबुक हकीकत में एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे 500 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन फेसबुक से पैसे कमाने वाले बहुत कम लोग हैं, और आप उन्ही में से एक है।

अगर आप जानना चाहते है कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें। क्योंकि इस आर्टिकल में, मैने पैसे कमाने के ढेर सारे Genuine तरीके बताए हैं।

Online Earning Tags:Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye, Facebook Se Paise Kaise Kamaye, Facebook से पैसे कैसे कमाए, फेसबुक से पैसा कैसे कमाए, फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

Post navigation

Previous Post: Free Paise Kamane Wala App (पैसा ही पैसा)
Next Post: FieWin App से पैसे कैसे कमाए (Daily ₹700 With Proof)

Related Posts

Paisa Double Karne Wala App 100% Real App Paisa Double Karne Wala App : 100% Real App Online Earning
Dollar Kamane Wala App - 20+ Real डॉलर कमाने वाला ऐप 21+ Real, Dollar Kamane Wala App – डॉलर कमाने वाला ऐप Online Earning
Zili एप्प से 2023 में पैसे कैसे कमाएं (Zili App Se Paise Kaise Kamaye) Zili App Se Paise Kaise Kamaye (Daily ₹1200 Earning) Online Earning
Paise Kamane Wala App (2023 में ₹35000 से ₹60000) 2023 में Paise Kamane Wala App (₹550 से ₹1200) Online Earning
YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye - हर महीने ₹7.5 लाख सच्ची YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye – हर महीने ₹7.5 लाख सच्ची Online Earning
ChatGPT क्या है, Chat GPT से पैसे कैसे कमाए - 100% Real Methods 11+ तरीके ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye, ChatGPT क्या है Online Earning

Comment (1) on “फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (हर महीने ₹1 लाख With Proof)”

  1. Pingback: FieWin App से पैसे कैसे कमाए | FieWin App Download - Blog Help

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

New Topic

  • Glowroad App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए (Daily ₹1200)
  • Swagbucks से पैसे कैसे कमाए (Daily ₹700 Earn)
  • FieWin App से पैसे कैसे कमाए (Daily ₹700 With Proof)
  • फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (हर महीने ₹1 लाख With Proof)
  • Free Paise Kamane Wala App (पैसा ही पैसा)

Pages

  • About Us
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Stories
  • Terms and Conditions

Category

  • About company
  • Business Ideas Hindi
  • Business News
  • Business Planning
  • comparison in companies
  • Future Business Hindi
  • MLM company
  • MLM FAQ
  • Network marketing
  • Online Earning
  • Trick & Trips

Author

Blog Help

This blog gives you many types of business ideas so that you can also come in the list of rich people. There are many benefits of becoming a businessman, such as Financial Freedom, Passive income, Freedom life etc. That's why BlogHelp Team shares the best business ideas with you so that you can start your own business.

Copyright © 2023 Blog Help.

Powered by PressBook Grid Blogs theme