आपने Famous11 App का नाम ज़रूर सुना होगा तभी आप जानना चाहते है कि Famous11 App Kya Hai और Famous 11 App Se Paise Kaise Kamaye? इस आर्टिकल में, मैं आपको आपके सभी सवालों के सटीक जवाब देने की कोशिश करूँगा.
Famous11 एक नया फैंटेसी ऐप है जो अभी काफी चर्चा में चल रहा है, लोग इसके बारे में जानना चाहते है. देखा जाए तो इंटरनेट पर बहुत सारे फैंटेसी ऐप हैं जिसमें अब Famous 11 App भी शामिल है. इसमें यूजर्स अपनी स्पोर्ट्स स्किल और एनालिटिकल स्किल को इस्तेमाल करके असली पैसे कमा सकते है.
मैं आपको इस आर्टिकल में Famous 11 App से जुड़ी काफी सारी जानकारी दूँगा. जैसे कि Famous 11 App Kya Hota Hai, Famous11 App Se Paise Kaise Kamaye, Famous 11 App Referral Code, Famous 11 App Real Or Fake, Famous 11 App Review In Hindi, Famous11 Fantasy App Download Apk, Famous 11 Minimum Withdrawal आदि.
Famous11 App Kya Hai in Hindi
Famous11 तेजी से बढ़ने वाला एक बेहतरीन फैंटेसी ऐप है. इसका इंटरनेट आसान होने की वजह से कोई भी यूजर्स इसमें आसानी से अपनी फैंटेसी टीम बना सकता है. इसमें आप क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल और हॉकी जैसे खेलों में भाग ले सकते है.
कोई भी यूजर्स इसमें वर्चुअल टीम बना सकता है, और बहुत सारे पैसे कमा सकता है. इसमें यूजर्स को वेलकम बोनस कैश भी मिलता है. आप इसमें बहुत आसानी से पैसे Withdrawal कर सकते है, और इसके लिए Charges भी बहुत कम है.

Read More: Playerzpot क्या है और Playerzpot App Is Safe Or Not
Famous 11 App Review In Hindi
जैसा की मैने बताया कि यह एक नया फैंटेसी ऐप है जो अब प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है. आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, जिसे 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है. इसके काफी यूजर्स ने इसे 3.7/5 Stars की रेटिंग दी है.
App Name | Famous11 Fantasy Cricket App |
Downloads | 50 K+ |
Rating | 3.7/ 5 Stars |
App Category | Fantasy App |
Offered By | Famouse11 Gaming Zone Pvt Ltd |
Launch Date | Dec 30, 2022 |
Famous11 App Referal Code | GET500 |
Required OS | Android 7.0 and Up |
Famous11 Fantasy App Download | Click Here |
Famous 11 App Referral Code
Referral Code का इस्तेमाल अकाउंट बनाते समय किया जाता है ताकि उससे हमें कुछ बोनस कैश मिल सके. आप Famous11 में रेफरल कोड को इस्तेमाल करके कुछ बोनस कैश प्राप्त कर सकते है.
अगर आप गूगल में Famous11 Referral Code लिखकर सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी, जिसमें आपको इसका रेफरल कोड आसानी से मिल जाएगा. आप चाहे तो GET500 कोड को भी इस्तेमाल कर सकते है.
यह भी पढ़े: Fantasy App कौन कौन से हैं | Top 25 फैंटेसी क्रिकेट ऐप लिस्ट
Famous11 Fantasy App Download Apk
पहले Famous11 Fantasy App को केवल इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से ही Download कर सकते थे, लेकिन अब आप इसे प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है.
Famous 11 Apk को आप निम्नलिखित प्रक्रिया से Download कर सकते है.
- सबसे पहले प्ले स्टोर ऐप को ऑपन करें.
- अब Famous11 लिखकर सर्च करें.
- इसके बाद “Famous11 Fantasy Cricket App” को क्लिक करें.
- अब Install बटन पर क्लिक करें.
- इस तरह आप famous11 apk download कर सकते है.
Famous11 में अकाउंट कैसे बनाए
- सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करें.
- अब “Register” पर क्लिक करें.
- अपनी कुछ डिटेल्स दे, जैसे कि ईमेल, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि.
- आप रेफर कोड का भी इस्तेमाल कर सकते है.
- इसके बाद Register बटन पर क्लिक करें.
- अब OTP को वेरिफाई करें.
इस तरह आप इसमें अपना अकाउंट बना सकते है.
यह भी पढ़े: PockerBaazi App क्या है | Pokerbaazi App Review in Hindi
Famous 11 App Se Paise Kaise Kamaye
अभी हमने जाना कि Famous11 App Kya Hai? चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Famous11 App Se Paise Kaise Kamaye?
जैसा की आप जानते ही है कि यह एक फैंटेसी एप्लीकेशन है जिसमें आप फैंटेसी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. इसमें काफी सारे गेम है जैसे की फुटबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल और हॉकी आदि. आप किसी भी गेम में अपनी टीम बना सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
इसमें टीम बनाना काफी आसान है, जिसके लिए आपको सबसे पहले किसी अपकमिंग मैच को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको किसी भी एक कॉन्टेस्ट में भाग लेना होगा. और फिर आप अपनी टीम बना सकते हैं. अगर आपकी टीम अच्छी रैंक पर आती है तो आप Famouse11 App से बहुत सारे पैसे कमा सकते है.
आप Famous 11 App को रेफर कर के भी पैसे कमा सकते है, जिसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे मिलेंगे. इसके अलावा इसमें आपको बोनस कैश भी मिलता है तो आप उसका भी फायदा उठा सकते हैं. Famous11 App से आप IPL में भी पैसे कमा सकते है.
Famous 11 App Real Or Fake
फेमस 11 एप्लीकेशन क्योंकि काफी यूजर्स इसे सफलतापूर्वक इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि यह एक नया फैंटेसी ऐप है, अत: इससे सावधान भी रहना जरूरी है. नया ऐप होने के कारण आप इसमें ज्यादा इन्वेस्ट ना करें.
आप इसमें छोटी बेट्स लगाकर आसानी से अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते हैं. वैसे मैं आपको बता दूँ कि यह FIFS का एक मेंबर है तो इस पर थोड़ा विश्वास किया जा सकता है.
Famous 11 Minimum Withdrawal
Famous 11 App से आप कम से कम सो रुपए आसान से निकाल सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा आप ₹250000 Per Day निकाल सकते है. अगर पैसे निकालने की बात करें तो आप इसमें यूपीआई की मदद से पैसे निकाल सकते हैं.
FAQs
Famous 11 App Kya Hota Hai?
यह एक फैंटेसी ऐप है जो अभी काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इसमें आपको क्रिकेट के अलावा अन्य स्पोर्ट्स गेम भी मिलेंगे, जैसे कि फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल और हॉकी आदि.
इसमें KYC Complete कैसे करें?
इसमें KYC पूरी करना बहुत ही आसान है-
1. ऐप खोले और वॉलेट के ऑप्शन को क्लिक करें.
2. अब Withdraw बटन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पैन कार्ड वेरिफाई करें.
4. अब अपने पैन कार्ड की डिटेल्स दें.
5. अब आप UPI डिटेल्स डालकर पैसे Withdrawal कर सकते है.
Conclusion: Famous 11 App Kya Hai In Hindi
Famous11 एक अच्छा नया फैंटेसी ऐप हैं. वैसे इसके अलावा भी फैंटेसी मार्केट में और भी अन्य बहुत सारे ऐप्स हैं, जैसे कि Cricbuzz, Boom11, Sportasy App, Dream11, My11Circle, Gamezy, Gamezop आदि.
इस आर्टिकल में मैने बताया कि Famous11 App Kya Hai और इस से पैसे कैसे कमाए? उम्मीद है कि आपको दी गयी जानकारी पसंद आई होगी, अगर हां तो इस आर्टिकल को अपने अन्य दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें.