भारत में लगातार गैंबलिंग और बेटिंग ऐप्स की मदद से साइबर क्राइम हो रहे है जिसे रोकने के लिए भारत सरकार ने नए कानून बनाए है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की तरफ से जारी नए नियमों के अनुसार, SROs तय करेगी कि किसी पर्टिकुलर ऑनलाइन गेम ऐप को देश में चलने की अनुमति दी जाएगी या नही.
सरकार ने देश में ऑनलाइन बेटिंग और सट्टेबाजी ऐप पर भी बैन लगा दिया है. अगर कोई ऐप इन नियमों को फॉलो नही करता है तो उसका ऐप भारत में बैन कर दिया जाएगा.
अगर आप जानना चाहते है कि गेमिंग के लिए नए नियम क्या है और भारत में कौनसे बेटिंग ऐप बैन हुए? तो यह आर्टिकल पूरा अवश्य पढ़े, हम आपको पूरी जानकारी देंगे.
यह भी पढ़े: आज का मैच कौन जीतेगा?
अब भारत में होंगे होंगे बेटिंग-गैंबलिंग ऐप्स
IPL 2023 के इस माहौल में सट्टेबाजी लगातार बड़ा रूप ले रही है, जिसे रोकना बहुत जरूरी है. बहुत सारे लोग गैंबलिंग और बेटिंग ऐप की मदद से बड़े-बड़े साइबर क्राइम कर रहे है, जिससे देश और नागरिकों को काफी नुकसान हो रहा है.
इसलिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के नए नियम बनाए है जिसके अनुसार किसी भी ऐप को लॉंच या रिलीज करने से पहले SRO से परमिशन लेनी होगी.
सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर जी ने कहा है कि गैंबलिंग या सट्टेबाजी में शामिल सभी ऐप्स नए नियमों के दायरे में होने चाहिए, अन्य उन ऐप्स को बैन कर दिया जाएगा। सभी नए ऐप्स SRO की मंजुरी के बाद ही लांच होंगे.
सेल्फ-रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशन (SRO)
सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि सभी गेम की निगरानी और निर्धारण सेल्फ-रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशन (SRO) द्वारा किया जाएगा. SRO ही सभी ऐप्स को लांच और रिलीज करने की अनुमति देगा.
अगर आप किसी भी ऐप को लांच करने की सोच रहे है तो आपको सबसे उस ऐप को लॉंच करने की परमिशन लेनी होगी. अगर आपका ऐप नए नियमों के अनुरूप है तभी आप अपना ऐप लांच कर सकते है अन्यथा नही.
यह भी पढ़े: फ्री में पैसे कमाने वाले ऐप्स
गेमिंग ऐप लॉन्च करने से पहले लेनी होगी परमिशन
नए नियम के अनुसार अब हर डेवलपर्स को नया ऐप लॉंच करने के लिए SRO से परमिशन लेनी होगी. अगर आपका ऐप पैसे कमाने या बेट लगाने से संबंधित है तो आपको अपना ऐप नए नियमों के अनुरूप बनाना होगा और SRO से परमिशन लेनी होगी. इसके अलावा आपको वेरिफिकेशन मार्क शो करना होगा.

बेटिंग-गैंबलिंग के नए नियम
गैंबलिंग और बेटिंग (सट्टेबाजी) से संबंधित नए नियम निम्नलिखित हैं-
- नए नियमों के अनुसार आप SRO की बिना परमिशन के गूगल प्ले और ऐप एपल स्टोर पर ऐप लॉंच नही कर सकते है.
- गूगल प्ले और एप्पल प्ले स्टोर से उन ऐप को हटा दिया जाएगा जिन्हे केंद्र सरकार के SRO से परमिशन नही मिली है.
- अगर किसी गेम ऐप को SRO से परमिशन नही मिलती है तो उसके प्रमोशन को भी रोक दिया जाएगा.
- नए नियमानुसार गेमिंग ऐप या सट्टेबाजी ऐप को SRO से अनुमति लेनी होगी, और वेरिफिकेशन मार्क शो करना होगा.
- अगर कोई गेमिंग प्लेटफोर्म केंद्र सरकार से जुड़ी गलती जानकारी पब्लिश या शेयर करते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी.
यह भी पढ़े: Real11 App से पैसे कैसे कमाए, 5000 बोनस कैश
भारत में कौनसे बेटिंग ऐप बैन हुए
केंद्र सरकार ने कल गुरुवार 5 अप्रैल 2023 को ऑनलाइन गेमिंग से संबंधित नए नियम जारी किए है जिसके अनुसार सट्टेबाजी और दांव लगाने वाले ऐप को बैन किया जाएगा. नए नियमों के अनुसार ऑनलाइन गैम्बलिंग और बेटिंग प्लेटफॉर्म पर दांव लगाने वाले किसी भी गेमिंग ऐप को अनुमति नही मिलेगी.
इसका साफ मतलब है कि जो ऐप जुआ या सट्टेबाजी से संबंधित है, उन्हे बैन किया जाएगा. भारत मैं कौन कौनसे गैम्बलिंग या बेटिंग ऐप बैन हुए है, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नही हैं.
क्या Dream11 या My11Circle ऐप बैन होंगे
नए नियमों के आने के बाद Dream11 और My11Circle जैसे सभी बेटिंग ऐप्स पर खतरा है क्योंकि इन सभी ऐप्स को SRO से परमिशन लेनी होगी. अगर इन्हे SRO से अनुमति मिल जाती है तो उसके बाद ये ऐप्स आगे भी इसी तरह चलते रहेंगे.
वैसे मैं आपको बता दूं कि भारत में कुछ जगहों पर Dream11 ऐप को बैन किया हुआ हैं। इन राज्यों की लिस्ट नीचे दी गयी है. इन राज्यों में गैंबलिंग और बेटिंग से संबंधित और भी काफी सारे ऐप्स बैन है.
Dream11 Banned States List 2023
ड्रीम11 निम्नलिखित राज्यों में बैन हैं-
- उड़ीसा,
- आंद्र प्रदेश,
- तैलंगाना,
- असम,
- सिक्किम,
- नागालैंड,
- तमिलनाडु
यह भी पढ़े: Chatgpt से पैसे कैसे कमाए, 11 तरीके
FAQs
कुछ जरूरी FAQs भी पढ़े-
हां, Fatansy ऐप भारत में लीगल है क्योंकि Fantasy Sports एक Considerable Skill और Judgement है. इसमें यूजर्स अपने अनुभव, नॉलेज की मदद से गेम खेल सकता है. हालांकि कुछ राज्यों में Fantasy App Banned हैं, जैसे- उड़ीसा, तेलंगाना, तमिलनाडु आदि.
वैसे अब सभी पैसे कमाने वाले ऐप को SRO से परमिशन लेनी होगी.
ड्रीम11 सात राज्यों में बैन है, जैसे- उड़ीसा, असम, सिक्कीम, तमिलनाडु, तैलंगाना आदि.
नही, नए नियमों के अनुसार भारत में सट्टेबाजी ऐप लीगल नही है.
Conclusion
गैंबलिंग और बेटिंग ऐप की वजह से हो रहे साइबर क्राइम को रोकने के लिए सरकार ने New Gaming Rules in India में बनाए है. नए नियम के अनुसार कोई भी ऐप SRO के अनुमति के बिना लांच या रिलीज नही हो सकता है.