Business Ideas In Hindi: वर्तमान के समय में बिज़नेस करना बेहद जरूरी हो चुका है, और जब बात फ्यूचर की हो तो बिज़नेस शुरू करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है, लेकिन दिमाग में एक सवाल जरूर आता है कि Future Business Ideas 2030 In India In Hindi कौनसा शुरू करे।
इस आर्टिकल में आपको कुछ फ्यूचर बिज़नेस आइडिया दूंगा, जिसे आप शुरू करके भविष्य में भी बहुत सारे पैसे कमा सकते है। मैने कुछ New Business Ideas के बारे में In Hindi में बताया है, और इस फ्यूचर आइडियाज को कमाई की क्षमता, बिज़नेस के ट्रेंड और भविष्य में बिज़नेस की मांग के आधार चुना गया हैं।
Future Business Ideas 2030 In India In Hindi

जैसा की मैने आपको बताया कि मैं आपको इस आर्टिकल में फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट दूंगा जिसमें मैने अच्छी कमाई वाले और फ्यूचर में हाई डिमांड वाले बिजनेस आइडियाज दिये हैं। अगर आप निम्नलिखित में से किसी भी बिजनेस को वर्तमान में शुरू करते है तो भविष्य में आप काफी ज्यादा कमाई कर सकते है।
तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आपको 2030 के लिए कौनसे फ्यूचर बिज़नेस को शुरू करने पर विचार करना चाहिए।
#1. फ्रीलांसिंग एक फ्यूचर बिज़नेस आइडिया
देखा जाए तो वर्तमान में फ्रीलांसिंग का काम काफी तेजी से बढ़ रहा है। आज के समय में हर ऑनलाइन काम को करने के लिए फ्रीलांसर की जरूरत पड़ती है, जैसे विडियो या फोटो एडिट करना, कंटेंट लिखना, ई-बुक लिखना, Logo बनाना, डाटा एंट्री करना आदि। अगर किसी भी व्यक्ति के पास अपना खुद का टेलेंट है तो वह एक फ्रिलांसर बन सकता है।
फ्रीलांसर बनने का मतलब है कि अपनी स्किल में निपूण बनना, और लोगों को ऑनलाइन काम करके देना। आप फ्रीलांसिंग के काम से अपने टैलेंट के आधार पर मनचाहा पैसे कमा सकते है। फ्रीलांसिंग से आप अपना करीयर भी बना सकते है और हर महीने 1 लाख से 2.5 लाख रूपयें तक कमा सकते है।
#2. रोबोटिक्स और ऑटोमेशन का बिज़नेस
आने वाले समय में रोबोटिक्स और ऑटोमेशन एक बहुत बड़ी चीज है। बहुत जल्द रोबोट हमारी जिंदगी का हिस्सा बनने वाले है, अत: अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए बड़ा बजट है तो आप रोबोटिक्स और ऑटोमेशन का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
आपने Alexa के बारे में सुना होगा जो सर्वश्रेष्ठ फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज में से एक है। और यह बहुत जल्द पूरी दुनिया फैल जाएगा। आज के समय में रोबोटिक्स ऑटोमेशन पर काफी ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इस खोज से काफी सुविधाएं मिलेगी जैसे-
- सफाई, निर्माण और मनोरंजन के लिए
- मनुष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए
- मरम्मत और रखरखाव के लिए
- सुरक्षा के लिए
#3. 360 डिग्री फोटो और वीडियो मेकर बनना
टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है, और टेक्नोलॉजी के इसी बढ़ते क्रम में एक विशेष प्रकार का कैमरा भी बना दिया है जो 360 डिग्री कोण पर फोटो और विडियों को रिकोर्ड कर सकता है। अगर आप 4D वीडियों बनाते है तो उसे देखने पर बिल्कुल रियलिटी लगती है।
फ्यूचर में यह टेक्नॉलोजी पूरी दुनिया में फैल जाएगी जिससे कोई भी 360 डिग्री कोण (4D) पर फ़ोटोग्राफ़ी और वीडियोग्राफी कर सकता है। इसका उपयोग मुख्यत: इवेंट प्लानिंग, रियल एस्टेट, लैंडस्केप डिजाइनिंग, गेमिंग और मनोरंजन के लिए किया जा सकता हैं।
#4. इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाकर
आप तो जानते ही है कि आजकल इलेक्ट्रिक वेहिकल की कितनी ज्यादा डिमांड हो रही है, और लोग बढ़ चढकर इलेक्ट्रिक वेहिकल खरिद रहे है क्योंकि सरकार इलेक्ट्रिक वेहिकल खरीदने पर सब्सिडी भी दे रही है। अब लोग इलेक्ट्रिक वेहिकल तो खरीद रहे है लेकिन उन वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन की भी जरूरत होगी।
अगर आप इस समय एक अच्छा चार्जिंग स्टेशन लगाते है तो भविष्य में कुछ ही सालों में आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होने वाला है। देखा जाए तो Future Business Ideas 2030 In India In Hindi के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।
#5. 3D प्रिंटिंग फ्यूचर बिज़नेस आइडिया
आजकल 3D प्रिंटिंग 3D पिक्चराइजेशन काफी ट्रेंड में चल रहा है, और वर्तमान में इसकी डिमांड काफी अच्छी है। अगर आप वर्तमान में 3D प्रिंटिंग या 3D पिक्चराइजेशन के काम शुरू करते है तो भविष्य में काफी अच्छे पैसे कमाएंगे।
आप 3D प्रिंटिंग की तकनीक से किसी भी साधारण पिक्चर को 3D बना सकते हैं। और यह आप 3D प्रिंटर की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते है। पहले के समय में केवल फोटो खिंचने से काम चल जाता था, लेकिन अब फोटों के बैकग्राउंड और पिक्चर क्वालिटी पर फोकस किया जाता है। और इसी वजह से 3डी पेंटिंग की काफी डिमांड हो रही है।
#6. माइक्रो मोबिलिटी से पैसे कैसे कमाए
बहुत सारे लोगों के लिए माइक्रो मोबिलिटी एक नया शब्द है, लेकिन यह एक बेस्ट फ्यूटर बिजनेस आइडियाज में से एक आइडिया है। इसका मतलब कम्यूटेशन के लिए कम गति से चलने वाले हल्के वाहनों का उपयोग करना है।
आपको यह तो पता ही होगा कि वाहनों की वजह से ध्वनि प्रदुषण और वायु प्रदुषण बहुत ही तेजी से फेल रहा है। और इन प्रदुषण की समस्या को माइक्रो मोबिलिटी से कम किया जा सकता है। माइक्रो मोबिलिटी वातावरणीय मित्र होते है, मतलब यह वातावरण को बिल्कुल भी नुकसान नही पहुंचाते है।
माइक्रो मोबिलिटी में ई-बाइक, लेक्ट्रिक स्कूटर, स्केटबोर्ड, इलेक्ट्रिकल पेडल साइकिल आदि शामिल हैं। और इन चीजों की मांग भविष्य में बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है, अत: आप इन चीजों के निर्माण के लिए अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।
#7. को वर्किंग स्पेस फ्यूचर बिज़नेस आइडिया
वर्तमान को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में वर्किंग स्पेस की बहुत जरूरत पड़ेगी। अभी आपको बहुत सारे बिल्डिंग और ऑफिस दिख जाएंगे जहां पर लोग आराम से काम कर रहे हैं। लेकिन भविष्य में बिल्डिंग और ऑफिस के लिए जगह कम पड़ जाएगी।
आज लोग बिल्डिंग और ऑफिस का किराया आसानी से दे पा रहे है लेकिन भविष्य में किराया देना इतना आसान नही होगा। ऐसी स्थिति में लोग एक ही बिल्डिंग अलग-अलग कंपनी के ऑफिस बनेगी जिससे सभी मिलकर किराया दे सके।
इसके अलावा आने वाले समय में बिजनेस करने वाले लोग सामान्य घरों की तलाश करेंगे जहां पर वे ऑफिश खोल सके। अत: आप अभी से कुछ ऑफिस लायक कमरा या घर बना सकते है जिससे आपको अच्छा खासा किराया मिल सके।
#8. साइबर सुरक्षा एजेंसी खोलना
आने वाले समय में सभी चीजे ऑनलाइन ही होने वाली है, और सभी तरह की जानकारीयां साइबर पर ही रहती है। लेकिन जैसे जैसे डिजिटल दुनिया बढ़ रही है, उसकी के साथ-साथ हैक करने लोग भी बढ़ रहे है। वर्तमान समय में कंप्यूटर, सर्वर, नेटवर्क और व्यक्तिगत उपकरणों आदि को हैंकिंग से सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है।
अगर आपको कोडिंग में इच्छा है, तो आप साइबर सुरक्षा की पढ़ाई कर सकते है। भविष्य में Cyber Security की बहुत डिमांड है और यह डिमांड डिजटल युग के साथ-साथ बढ़ती जाएगी।
#9. प्रॉपर्टीडीलिंग का काम करके
अगर फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज की बात की जाए तो प्रोपर्टी डिलिंग एक बहुत ही जबरदस्त विकल्प है। प्रोपर्टी डिलिंग का काम सालों साल तक चलने वाला है। क्योंकि लोगों को जमीन खरीदने या बेचने के लिए रियल एस्टेट एजेंट यानी प्रोपर्टी डीलर की जरूरत है। एक प्रोपर्टी डीलर हर डील पर 4 से 10% का मुनाफा लेता है।
रियल एस्टेट एजेंट एक फ्यूचर बिजनेस आइडिया है जिसकी डिमांड भविष्य में बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। एक प्रॉपर्टी डीलर बनने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलना जुलना होगा, और प्रॉपर्टी को खरीदने व बेचने की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
एक अच्छा प्रॉपर्टी डीलर बनने के लिए आपके पास ज्यादा से ज्यादा प्रोपर्टि डीलिंग के लिए अनुभव की जरूरत होती है।
#10. स्वास्थ्य संबंधी सुविधा का बिज़नेस
आप तो जानते ही हैं कि दिनो दिन स्वास्थ्य संबंधित समस्या बढ़ती जा रही है, और इसी के साथ इलाज की मांग भी बढ़ती जा रही है. आपने देखा होगा कि बच्चे – बुढ़े बहुत जल्दी बीमार पड़ जाते हैं, और ऐसे में उन्हे इलाज की जरूरत पड़ती है। तो आप स्वास्थ्य संबंधित दवा, औजार आदि के लिए काम कर सकते है।
भविष्य में दवाईयों और इलाज के अनेक टूल की मांग बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। अगर आप भविष्य के लिए बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप अपना बिजऩनेस स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं के क्षैत्र में शुरू कर सकते हैं।
#11. सोलर एजेंसी का बिज़नेस करे
आज के समय में मनुष्य के लिए बिजली बेहद जरूरी है, और बिजली के बिना तो कुछ समय रह पाना भी बहुत मुश्किल होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि बिजली कोयले से बनती है और कोयला जमीन से मिलने वाला खनिज है, जो लगातार कम होता जा रहा है। ऐसे में खनिजों को बचाना बहुत जरूरी है।
कोयले जैसे खनिज को बचाने के लिए सोलर ऊर्जा का उपयोग किया जा सकता है जिससे घर के बिजली उपकरण चलाये जा सकते है। भविष्य में हर घर पर सोलर सेटअप की मांग होगी। अत: आप वर्तमान समय में ही सोलर ऊर्जा के लिए बिज़नेस शुरू कर सकते है। ताकि भविष्य में आपकी कंपनी एक ब्रांड बन जाए।
#12. वर्टीकल फार्मिंग को शुरू करके
यह एक तरह का सदाबहार फ्यूचर बिजनेस आइडिया है क्योंकि वर्टिकल फार्मिंग कृत्रिम तरीकों से की जाती है। वर्तमान समय में खेती जमीन पर हो रही है, लेकिन भविष्य में जमीनों की काफी कमी हो जाएगी तब वर्टीकल फार्मिंग ही एक बेहतरीन उपाय होगा।
आज दिनो दिन जनसंख्या बढ़ रही है, और उसी के साथ साथ खाने की डिमांड भी बढ़ती ही जा रही है। और यह खाने की डिमांड सामान्य खेती से पूरी नही की जा सकती है। वर्टिकल फार्मिंग में बहुत जल्दी और बहुत सारे खाद्य पदार्थो को उगाया जा सकता है। अत: यह आने वाले समय के लिए जबरदस्त आइडिया है, इसलिए फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट में से एक जबरदस्त आइडिया है।
#13. जैव ईंधन उत्पादन का फ़्यूचर बिज़नेस
जैव ईंधन भविष्य के लिए बहुत ही जरूरी उत्पाद है इसलिए यह भी Future Business Ideas 2030 की लिस्ट में शामिल है। जैव ईंधन का निर्माण रासायनिक प्रक्रियाओं के द्वारा बायोमास से किया जाता है। यह ईंधन एक टिकाऊ ईंधन है, जिसका उपयोग वाहनों में बायो-डीजल के साथ साथ औद्योकिक अनुप्रयोगों में भी किया जा सकता है।
भविष्य की दृष्टि से यह एक फ्यूचर बिजनेस आइडिया है, जिसे आप वर्तमान में शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को आप उच्च तकनीकों के उपयोग से तेजी से विकसित कर सकते है।
#14. इलेक्ट्रिक कार बनाने का Future Business Idea
वर्तमान में लगभग सभी विशेषज्ञों का मानना है कि इलेक्ट्रिक कार ही हमारा सपना है। आने वाले समय में डीजल व पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियां बंद हो जाएगी, ताकि प्रदुषण कम हो सके। अब तो इलेक्ट्रिक सेक्टर में कार, स्कूटर, बाइक, टैक्सी इत्यादि तरह तरह की गाडियां बन चुकी है।
अब तो भारत की अनेक सड़कों पर इलेक्ट्रिक वेहिकल चलना शुरू भी हो गये है, और तो और सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दे रही है। इस लिए सरकार ईलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने पर सब्सिडी प्रदान कर रही है ताकि ज्यादा लोग प्रेरित होगी ईलेक्ट्रिक वेहिकल खरीदे। अगर आपके पास पर्याप्त बजट है तो इलेक्ट्रिक कार का बिजनेस शुरू कर सकते है।
#15. पार्टी डेकोरेशन करना – फ्यूचर बिजनेस आइडिया
फ्यूचर बिजनेस डिमांड की बात करें तो पार्टी डेकोरेशन भविष्य की एक बहुत बड़ी मांग है। आप शायद जानते ही होंगे कि लोग अपनी शादी और अन्य तरह की पार्टियों के लिए डेकोरेशन करवाते हैं। ऐसे में डेकोरेटर की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। अगर आपको डेकोरेशन करना पसंद है तो आप एक पार्टी डेकोरेटर बन सकते है।
FAQs – Future Business Ideas 2030 In India In Hindi

2025 का सबसे बड़ा बिजनेस कौन सा है?
उत्तर: मार्केट रिवेन्यू के हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2025 तक भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का बिज़नेस ₹645 बिलियन की ऊंचाई तक पहुंचेगा। अत: 2025 तक काफी तेजी से बढ़ने वाला बिज़नेस नेटवर्क मार्केटिंग है।
भविष्य में कौन सा बिजनेस चलेगा?
उत्तर: मैने इस आर्टिकल में, ऐसे कई तरीके बताएं है जो भविष्य काफी अच्छे से चलेंगे। जैसे-
- ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर,
- कैंटरिंग का बिज़नेस,
- फूड होम डिलीवरी,
- मोबाइल फूड ट्रक,
- कूरियर सर्विस का बिज़नेस आदि।
भारत में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
उत्तर: भारत में सबसे अच्छे और आसानी बिज़नेस निम्नलिखित हैं-
- यूट्यूब,
- जिम सेंटर,
- कोचिंग,
- डिजिटल मार्केटिंग,
- कैटरिंग बिज़नेस,
- मुर्गी पालन,
- नेटवर्क मार्केटिंग,
- मछली पालन,
- मशरूम फार्मिंग आदि।
2023 में कौन सा व्यवसाय बढ़ेगा?
उत्तर: 2023 में आप निम्नलिखित तरीकों से सबसे अच्छी कमाई कर सकते है।
- Virtual Assistant
- Affiliate Marketing
- Digital Marketing
- Content Writing
- Web Development
- Food Delivery Service
- Graphic Desgine
- Sell Your Crafts आदि।
स्मॉल बिज़नेस आइडियाज कौन कौनसे हैं?
उत्तर: आप निम्नलिखित बिज़नेस को छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं-
- Automobile repair
- YouTube Channel
- Medical Store
- Wedding Planner
- Social Media Manager
- Coaching Center
- Grocery Shop आदि.
कमीशन बिज़नेस आइडियाज कौन कौनसे है?
उत्तर: सबसे बेहतरीन कमीशन बिज़नेस आइडियाज निम्नलिखित हैं-
- Affiliate Marketing
- Reselling
- Finance Consultant
- Property Dealer
- Career Counselor
- Travel Agent आदि।
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन कौनसे हैं?
उत्तर: निम्नलिखित बिज़नेस 12 महीने आराम से चलेंगे।
- किराने की दुकान
- जिम सेंटर
- ब्यूटी पार्लर
- चाय व कॉफी शॉप
- डेयरी पार्लर
- मोबाइल शॉप
- कंटेंट राइटिंग
- फोटोग्राफी
- टिफिन सर्विस
- इवेंट मैनेजर आदि।
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज कौन कौनसे हैं?
उत्तर: कुछ पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज निम्नलिखित हैं-
- Delivery Boy
- Mobile Recharge
- Policy Agent
- Computer Class
- Coaching Class
- Data Entry
- Affiliate Marketing आदि।
Conclusion – Future Business Ideas 2030 In India In Hindi
मैने इस आर्टिकल में, Future Business Ideas 2030 In India In Hindi के बारे में 20 से ज्यादा आइडियाज बताएं है। इस आर्टिकल की मदद से आप अपना एक ऐसा बिज़नेस शुरू कर सकते है, जो आपको फ्यूचर में काफी मुनाफा देगा।
Comments on “Future Business Ideas 2030 In India In Hindi | फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज”