Gamezop Kya Hai और Gamezop Se Paise Kaise Kamaye (रोज़ाना ₹1000)

Join Now

क्या आप एक गेम खेल कर पैसे कमाने वाला ऐप खोज रहे है, अगर हां तो मैं आपको इस आर्टिकल में एक मजेदार गेम खेलो पैसा जीतो ऐप के बारे में बताऊंगा. इस एप्लीकेशन का नाम Gamezop है. क्या आप जानते हैं कि Gamezop Kya Hai और Gamezop Se Paise Kaise Kamaye, नहीं जानते तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Gamezop एक पॉपुलर ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग तरह के गेम्स मिलेंगे. आप इन गेम को अपने मोबाइल में खेल सकते हैं और रोज़ाना 300 से 900 रूपये कमा सकते हैं. आप इसमें ₹2 कमाने के बाद उसे Withdrawal कर सकते है.

इस आर्टिकल में मैं आपको Gamezop App से जुड़ी काफी जानकारी दूँगा, जैसे कि Gamezop App Kya Hai, Gamezop Pro App Download Apk, Gamezop Se Paise Kaise Kamaye, Gamezop Refer And Earn, Gamezop Real Or Fake आदि.

Gamezop क्या है (Gamezop Kya Hai)

Gamezop क्या है (Gamezop Kya Hai)
Gamezop क्या है (Gamezop Kya Hai)

जैसा कि मैंने बताया Gamezop एक मल्टी गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें आपको 40 से भी ज्यादा पैसे कमाने वाले गेम मिल जाएंगे. यह काफी मजेदार गेमिंग प्लेटफार्म हैं जिसमें आपको गेमिंग की कई कैटेगरियां मिलेगी, जैसे कि Action Games, Adventure Games, Arcade Games, Puzzle & Logic Games, Sports & Racing Games आदि.

इसे पांच अलग-अलग भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान दें कि इसमें गेम खेलने के लिए आपको गैमजॉप ऐप डाउनलोड करने की भी आवश्यकता नहीं है. आप इसकी वेबसाइट पर जाकर सीधा गेम खेल सकते है और बहुत सारे पैसे कमा सकते है.

Gamezop App को 2015 में दो भारतीय डेवलपर ने लॉंच किया था, जिसमें आप 3D स्पोर्ट्स, कार्ड्स, मल्टीप्लेयर और फैंटेसी प्रकार के गेम खेल सकते हैं। इसमें आप मात्र ₹2 होने पर भी पैसे निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़े: iGamio App Kya Hai In Hindi | iGamio Is Safe Or Not

Gamezop App Review in Hindi

Gamezop एक रियल और सुरक्षित ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे 2015 में लांच किया गया था और आज भी सफलतापूर्वक चल रहा है. हालांकि इसका ऑफिशियल ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है. आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर सीधा गेम खेल सकते है.

अगर आप एक फ्री गेम खेल कर पैसे कमाने वाला ऐप खोज रहे है, तो Gamezop आपके लिए अच्छा ऐप है. क्योंकि आप इसमें बिल्कुल फ्री में भी गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं. उम्मीद है कि आपको पता चल गया होगा कि Gamezop Kya Hai?

Gamezop Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए आर्टिकल को आगे पढ़े.

App NameGamezop Earn Money
Game’s CategoryAction, Adventure, Arcade, Puzzle & Logic, Sports & Racing etc.
Minimum Withdrawal₹2
Withdrawal MethodPaytm
Gamezop Refer And Earn₹2-7 Paytm (Instantly Redeem)
Gamezop Real Or FakeReal App
Gamezop Customer CarePrivacy@Gamezop.Com
Gamezop App Review in Hindi

Read More: Top 30+ Free Paise Kamane Wala App (100% रियल पैसे कमाने वाला ऐप)

Gamezop App Download For Android

Gamezop App को आप इसकी ऑफिशियल  वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.

Gamezop में अकाउंट बनाने के लिए या साइन अप करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें.

  1. सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. अब स्टार्ट वाले बटन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, फिर “Continue” पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा, वह यहां पर डालें.
  4. ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.
  5. अब आप कोई भी गेम खेल कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: Fantasy App कौन कौन से हैं | Top 25 फैंटेसी क्रिकेट ऐप लिस्ट 2023

Gamezop Se Paise Kaise Kamaye

Gamezop एक मल्टी गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें बहुत सारे अलग-अलग तरह के गेम शामिल हैं. इसमें आपको 3D, स्पोर्ट्स, एक्शन, रेसिंग, मल्टीप्लेयर आदि विभिन्न कैटेगरी से जुड़े हुए अनगिनत गेम्स मिलेंगे.

इसमें गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको टूर्नामेंट में भाग लेना होगा और इसके लिए आपको टूर्नामेंट की कुछ फीस देनी होगी. इसके बाद आप गेम खेल सकते हैं और पैसे भी कमा सकते है.

अगर आप free game khel kar paise kamane wala app खोज रहे है तो Gamezop आपके लिए काफी अच्छा गेमिंग प्लेटफॉर्म है. इसमें आप बिल्कुल फ्री में गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते है.

वैले Gamezop से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं, जो निम्नलिखित हैं-

  1. गेम खेलकर पैसे कमाए
  2. Gamezop में जॉब करके पैसे कमाए
  3. Gamezop के गेम को अपनी वेबसाइट पर जोडकर पैसे कमाए
  4. रोज़ाना स्पिन करके पैसे कमाए
  5. गेमजॉप को रेफर करके पैसे कमाए
  6. Gamezop मार्केट से पैसे कमाए

Read More: Top 25+ गेम से पैसे कैसे कमाए – 2023 | Game Se Paise Kaise Kamaye

Gamezop Refer And Earn

Gamezop Refer And Earn प्रोग्राम की मदद से भी आप मस्त पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको अपना रेफरल लिंग दोस्तों के साथ शेयर करना है. अगर वे आपके लिंक से Gamezop में अकाउंट बनाकर गेम खेलते है तो इसके लिए आपको कुछ रिवार्ड मिलेगा.

आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके Gamezop Refer And Earn से पैसे कमा सकते हैं-

  1. Gamezop ऐप डाउनलोड करें: सबसे पहले, Gamezop ऐप अपने मोबाइल डिवाइस पर डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
  2. अकाउंट बनाएं: Gamezop ऐप को खोलें और अपना नया अकाउंट बनाएं।
  3. Refer and Earn ऑप्शन ढूंढें: Gamezop ऐप में जाएं और मेनू या सेटिंग्स के विकल्प में जाए. वहां आपको “Refer and Earn” या “Invite Friends” जैसा विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें.
  4. अपने रेफरल लिंक को शेयर करें: जब आप Refer and Earn सेक्शन में होंगे, तो आपको एक विशेष रेफरल लिंक या कोड मिलेगा। इस लिंक या कोड को अपने मित्रों, परिवार के सदस्यों, सोशल मीडिया पर शेयर करें.
  5. रिवार्ड प्राप्त करें: जब कोई आपके रेफरल लिंक के माध्यम से Gamezop ऐप डाउनलोड करता है और उसमें खेलना शुरू करता है, तो आपको रिवार्ड मिलेगा।

इस तरह आप Gamezop ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते है.

यह भी पढ़े: 11Challengers App Download कैसे करें | 11 Challengers Is Safe Or Not.

Gamezop Real Or Fake

Gamezop बिल्कुल एक रियल गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसे आज के समय में बहुत सारे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. यह गेमिंग प्लेटफॉर्म 2015 में आया था और आज भी सफलतापूर्वक चल रहा है.

वर्तमान में इसके लाखों यूजर्स हैं जो इससे रोज़ाना पैसे कमा रहे हैं. अत: आप भी Gamezop में गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं और कमाए हुए पैसे को पेटीएम की मदद से निकाल सकते है.

Gamezop Customer Care Number

Gamezop Customer Care Support टीम का कोई भी Contact Number नही है. लेकिन आप इन्हे ईमेल करके अपनी समस्या को हल कर सकते हैं.

Privacy@Gamezop.Com

Read More: 13+ तरीके ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye, ChatGPT क्या है?

Gamezop से पैसे कैसे निकाले

Gamezop से पैसे निकालने के लिए आपके पास पेटीएम या बैंक अकाउंट होना चाहिए. इसके अलावा आपके वॉलेट में कम से कम ₹2 होने चाहिए. इसके बाद आप निम्नलिखित तरीके से पैसे निकाल सकते हैं.

  1. सबसे पहले ऐप को खोलें.
  2. अब इसमें प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करें.
  3. अब अपना अमाउंट लिखें.
  4. इसके बाद कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक करें.
  5. अब Withdrawal बटन पर क्लिक करें.
  6. आपके पैसे अब 3 से 5 दिनों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगे.

FAQs – Gamezop Se Paise Kaise Kamaye

Gamezop App से जुड़े कुछ FAQs भी पढ़े-

Gamezop से कितने पैसे कमा सकते हैं?

इससे आप रोजाना 300 से ₹3000 आराम से कमा सकते हैं.

Gamezop में किस तरह के गेम हैं?

इसमें बहुत सारे गेम्स अलग-अलग कैटेगरी मे हैं जैसे कि  Action, Adventure, Arcade, Puzzle, Logic, Sports और Racing.

Gamezop ऐप को शेयर करके कितने पैसे कमा सकते हैं?

गेमजॉप को रेफर करके प्रति रेफर पर 2 से 7 रूपये Instant Bonus कैश कमा सकते है.

Conclusion: Gamezop App Kya Hai

इस आर्टिकल में मैंने बताया कि Gamezop App क्या है और Gamezop से पैसे कैसे कमाए? इसके अलावा मैंने आपको Gamezop App Download For Android के बारे में भी बताया हैं. अगर आप पेटीएम कैश कमाने वाला ऐप खोज रहे हैं तो यह ऐप आपके लिए ही है.

आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर हां तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर ज़रूर शेयर करें

My name is Prem Jatol, and I am a blogger. I love writing about money-making apps. I search for new apps every day and then analyze them. If that app is real then I share it with you. Apart from this, I also solve your problems on this blog. I take great pleasure in sharing my experience with you.

Leave a Comment