Gamezy App Kya Hai, यह एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप है, जिससे आप रोज़ाना 500 से 1500 रूपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते है. इस एप्लीकेशन की मदद से आप घर बैठे मोबाइल से से Easily पैसे कमा सकते है. अगर आप नही जानते कि Gamezy App Se Paise Kaise Kamaye, तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े.
इस आर्टिकल में, मैं आपको Gamezy App से जुड़ी काफी सारी जानकारी दूँगा, जैसे कि Gamezy Kya Hai, Gamezy Se Paise Kaise Kamaye, Gamezy Kaise Khele, Gamezy Apk Download कैसे करें और Gamezy से पैसे कैसे निकाले? के बारे में जानकारी चाहिए तो इस लेख को पढ़े।
Gamezy App Review in Hindi
Gamezy एक रियल पैसे कमाने वाला ऐप है. इसे 4.6 की रेटिंग मिली है और साथ ही इसके 25M+ Downlaods हैं. इसके अलावा गेमेजी ISO और RNG सर्टिफाइड कंपनी है. इसमें कोई भी व्यक्ति सुरक्षित गेम खेलकर पैसे कमा सकता है.
App Name | Gamezy: Fantasy & Rummy App |
Downloads | 25 M+ |
Rating | 4.1 |
Offered By | Gamezy Official |
Launch on | 2018 |
Minimum Withdrawal Limit | ₹25 |
Gamezy sign Up Bonus Cash | Up to ₹12,000 + ₹175 Extra Cash on your 1st Deposit |
Gamezy Apk Download Latest Version | Download Now |
Gamezy App Kya Hai
Gamezy App क्या है, यह एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें कार रेसिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, चेस, टेनिस, लूडो इत्यादि प्रकार के गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. इसमें आप रियल प्लेयर के साथ ऑनलाइन गेम खेल सकते है.
इसमें फैंटेसी स्पोर्ट्स गेम जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी आदि में अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. इसमें अच्छा साइन अप बोनस कैसे मिलता है। आप इसमें यूपीआई और बैंक अकाउंट की मदद से पैसे विड्रोल कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: My Fab 11 App क्या है से पैसे कैसे कमाए (My Fab 11 Is Safe Or Not)
Gamezy Apk Download For Android

Gamezy Apk Download करने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप निम्नलिखित प्रक्रिया से गेमेजी ऐप को डाउनलोड व इंस्टॉल कर सकते हैं-
- मोबाइल में गूगल क्रोम खोले और उसमें Gamezy.com लिखकर सर्च करें.
- इसके बाद आपको Download Android App पर क्लिक करें.
- अब गूगल क्रोम के Download विकल्प में जाए और Gamezy.apk फाइल को क्लिक करें.
- इसके बाद Install पर क्लिक करें.
- अब सेटिंग में जाकर Unknown Source को Allow करें.
- इस तरह Gamezy App Download और इंस्टॉल हो जाएगा.
आप Gamezy App को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है.
Gamezy App में Account कैसे बनाए
Gamezy App Download और Install करने के बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा, तभी आप इससे पैसे कमा सकते है. अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखिट स्टेप्स को फॉलो करें-
- गेमेजी ऐप को ऑपन करें और सभी जरूरी Permission दे दें.
- अब कोई भी भाषा को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले, और continue पर क्लिक करें.
- अब अपना OTP दर्ज करें और Verify पर क्लिक करें.
इस तरह आप Gamezy App में अपना अकाउंट बना सकते है.
यह भी पढ़े: Vision 11 App Apk Download कैसे करें | Vision 11 App क्या है
Gamezy App Se Paise Kaise Kamaye
अभी हमने जाना कि Gamezy App Kya Hai और Gamezy Apk Download कैसे करें? चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Gamezy App Se Paise Kaise Kamaye? Gamezy में पैसे कमाने के मुख्य तीन तरीके हैं जो निम्नलिखित हैं-
1. Fantasy Game खेलकर पैसे कमाए
Gamezy से पैसे कमाने के लिए यह एक शानदार तरीका हैं. आप इसमें क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी जैसे फैंटेसी स्पोर्ट्स गेम खेलकर पैसे कमा सकते है.
फैंटेसी गेम्स से आप लाखों रूपये बड़े आराम से कमा सकते है, इसके लिए आपको एक अच्छी टीम बनानी होगी. अगर आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप पैसे जीत सकते है.
2. Other Games खेलकर पैसे कमाए
Gamezy App मे फैंटेसी गेम के अलावा भी अन्य बहुत सारे गेम है जिन्हे खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं, जैसे – लूडो, कैरम, कार रेसिंग, रम्मी, तीन पत्ती आदि.
इसके लिए आपको किसी भी गेम के कांटेस्ट में भाग लेना है और फिर गेम खेलकर जीतना है. अगर आप गेम जीत जाते है तो जीते हुए पैसे आपके वॉलेट में जमा हो जाएंगे, जिसे आप बैंक अकाउंट और UPI की मदद से ट्रांसफर कर सकते है.
3. Gamezy App को रेफर करके पैसे कमाए
Gamezy से पैसे कमाने के और अन्य तरीका Refer and Earn भी है. आप गेमेजी ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको केवल इसकी रेफरल लिंक और कोड को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना है.
अगर आपका कोई भी दोस्त आपकी रेफरल लिंक या कोड से अकाउंट बनाता है तो आपको रेफरल कमीशन मिल जाएगा. इसके अलावा अगर आपका दोस्त 1st Deposit करना है, तब आपको और भी पैसे मिलेंगे.
Gamezy App पर फैंटेसी टीम कैसे बनाए
आप यह जरूर जानते होंगे कि अभी IPL 2023 चल रहा है. अगर आप क्रिकेट से पैसे कमाना चाहते है तो Gamezy की मदद से आप IPL में अपनी फैंटेसी टीम बना सकते है. इसमें क्रिकेट फैंटेसी टीम बनाना काफी आसान हैं. आप निम्नलिखित तरीके से टीम बना सकते हैं-
- सबसे पहले किसी भी एक मैच को सेलेक्ट करें.
- अब इसमें कोई भी कांटेस्ट को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद अपनी टीम बनाए.
- टीम में आपको 11 खिलाड़ियों को चुनना है.
- इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है.
- अब Captain और Vide Captain को चुने.
- अंत में अपनी टीम को सेव करें.
इस तरह आप अपनी टीम बना सकते है और फिर पैसे कमा सकते है.
Gamezy App से पैसे Withdrawal कैसे करें
Gamezy से पैसे निकालने के लिए आपके वॉलेट में कम से कम 25 रूपये होने जरूरी हैं. और इसके अलावा आपकी KYC भी पूरी Verify होनी चाहिए.
इसके बाद आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके पैसे निकाल सकते है.
- Gamezy App में प्रोफाइल वाले ऑप्शन को चुने.
- अब इसमें वॉलेट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Paytm, UPI या Bank Account में से कोई एक विकल्प चुने.
- अब अपनी Paytm Details दें.
- इसके बाद Withdrawal पर क्लिक करें.
अब 24 से 48 घंटे में पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे.
यह भी पढ़े: MyTeam11 App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए (बनाओ धांसू टीम)
Gamezy App के फायदे और नुकसान
Gamezy App के फायदे और नुकसान निम्नलिखित हैं-
Gamezy App Pros | Gamezy App Cons |
---|---|
इसमें गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. | इसमें Financial रिस्क हैं. |
इसमें क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल जैसे फैंटेसी गेम्स भी शामिल हैं. | Money Withdrawal 24 से 48 घंटों में होता हैं. |
आप इसमें बड़े-बड़े गेमर्स के साथ गेम खेल सकते है. | गेम खेलने की आदत लग सकती है. |
इसमें Minimum withdrawal Limit ₹25 हैं. | |
इसमें फ्री कैश टूर्नामेंट भी होते हैं. |
Gamezy App Is Safe Or Not
Gamezy बिल्कुल सुरक्षित एप्लीकेशन है ISO और RNG Certified कंपनी है. इसके 25 मिलियन से ज्यादा Downloads हैं, और इसे प्ले स्टोर पर 4.1 Stars की रेटिंग मिली है. बहुत सारे लोग गेमेजी में गेम खेलकर पैसे कमा रहे है.
यह एक बिल्कुल रियल एप्लीकेशन है जिससे बहुत सारे लोग मजे से पैसे कमा रहे है.
Gamezy App Customer Care Number
Gamezy App आपको कस्टमर स्पोर्ट भी देता है, हालांकि इसका कोई भी कस्टमर केयर नंबर नही है. आप इनकी ईमेल पर mail करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.
Gmail: Support@gamezy.com
FAQs – Gamezy Kya Hai
Gamezy App से संबंधित कुछ FAQs निम्नलिखित हैं-
Q1. Gamezy App क्या है?
यह एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें आप Casual Games के साथ फैंटेसी गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है.
Q2. Gamezy ऐप से पैसे कैसे कमाए?
गेमेज ऐप में आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है. अब तो इसमें फैंटेसी गेम्स भी शामिल हैं तो आप उन्हे भी खेलकर पैसे कमा सकते है. इसके अलावा आप गेमेजी को रेफर करके पैसे कमा सकते है.
Q3. क्या Gamezy भारत में लीगल ऐप है?
हां, Gamezy App बारत देश में एक लीगल ऐप हैं, क्योंकि इसके सभी कौशलता पर आधारित है.
Q4. गेमजी एप के Owner कौन है?
गेमजी एप के फाउंडर “अनारी बेलप्रे” है और इसके कॉ-फाउंडर “पृथ्वी राज सिंह” है.
Conclusion – Gamezy App Kya Hai
Gamezy एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है. यह एक रियल और विश्वसनीय गेमिंग ऐप है जिसमें आप फैंटेसी गेम भी खेल सकते है. गेमेजी ऐप से आप रोजाना ₹1400 आराम से कमा सकते है, हालांकि आप इससे भी ज्यादा कमा सकते है.
इस आर्टिकल में मैने बताया कि Gamezy App Kya Hai और Gamezy App Se Paise Kaise Kamaye?