क्या आप जानना चाहते है कि Halaplay App Se Paise Kaise Kamaye, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी Helpful होगा. क्योंकि इस आर्टिकल में, मैं आपको Halaplay App से जुड़ी काफी सारी जरूरी जानकारी दूँगा. इसमे मैं आपको Halaplay Apk Download Latest Version की भी जानकारी दूँगा.
Halaplay एक ऑनलाइन Sports Fantasy App है जिसमें आप क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी जैसे खेलों में टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. हाला प्ले एक लोकप्रिय और विश्वसनीय फैंटेसी ऐप है जिसे लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे है.
इस आर्टिकल में, मैं आपको अपना खुद का Personal Review दूँगा. और काफी सारे सवालों के जवाब भी दूँगा, जैसे- HalaPlay App क्या है? Halaplay App से पैसे कैसे कमाए? Halaplay Cricket App Download कैसे करे? Halaplay App से पैसे कैसे निकाले?
Halaplay App Review In Hindi
HalaPlay एक Real पैसे कमाने वाला ऐप है हालांकि जिसमें आप सच में टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. प्ले स्टोर पर काफी लोगों ने इसे 3.7/5 stars की रेटिंग दी है. काफी लोग इस एप्लीकेशन के Uses से खुश हैं.
हालांकि इसमें कुछ कमियाँ भी है जिसकी वजह से कुछ लोगों ने इसे केवल 1/5 Stars की रेटिंग दी हैं, जैसे Low Speed, High Contest Fee आदि. वैसे All Over यह एक अच्छा फैंटेसी ऐप है जिसमें Low Competition हैं.
मुख्य बिंदु | Halaplay App In Hindi |
---|---|
App Name | HalaPlay: Daily Fantasy Sports |
Rating | 3.7/5 Stars |
App Category | Fantasy App |
Minimum Withdrawal | ₹100 |
Offered By | OpenPlay Technologies Pvt Ltd |
Official Website | india.halaplay.com |
Halaplay Apk Download Latest Version | Click Here |
Halaplay App क्या है
HalaPlay एक Fantasy Sports Gaming App है जिसमें आप क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी जैसे खेल के लिए टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. अगर आपकी टीम 1st Rank पर आती है तो आप हाला प्ले से लाखों करोड़ो रूपये कमा सकते है.
हाला प्ले ऐप को 2019 में लांच किया गया था जिसे Halaplay Technologies Pvt Ltd कंपनी ने बनाया है. इसके फाउंडर का नाम स्वप्निल सौरव और प्रतीक आनंद है. यह एक लीगल और विश्वसनीय फैंटेसी ऐप है जो कानूनी नियमों और विनिमयों का पालन करता है.
यह भी पढ़े: BalleBaazi App क्या है और BalleBaazi से पैसे कैसे कमाए (Win iPhone 14)
Halaplay App Banned States
भारत में कुछ लीगल रेस्ट्रिक्शन के चलते हाला प्ले ऐप कुछ राज्यों में बैन हैं, जैसे- असम, ओड़िसा, तमिलनाडु, आंद्र प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम और नागालैंड. यदि आप इन राज्यों में रहते है तो आप Halaplay App को use नही कर सकते है.
Halaplay Apk Download Latest Version
आप Halaplay Cricket App को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके Download और इंस्टॉल कर सकते है.

- स्टेप 1: सबसे पहले गूगल क्रोम ऑपन करें और उसमें halaplay.com लिखकर सर्च करें.
- स्टेप 2: अब “Download Android App” पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद दोबारा Download पर क्लिक करें, जिसके बाद halaplay apk फाइल डाउनलोड होगी.
- स्टेप 4: अब ऐप के Download में जाकर ऐप को इंस्टॉल करें.
- स्टेप 5: इंस्टॉल करने के लिए सेटिंग में जाए और Unknown Sources को allow करें.
- स्टेप 6: अब हाला प्ले ऐप इंस्टॉल हो जाएगा जिसमें आप गेम खेल सकते है.
नोट: हाला प्ले ऐप को आप प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है.
HalaPlay App में अकाउंट कैसे बनाए
अभी हमने जाना कि HalaPlay App Kya Hai और Halaplay App Apk Download कैसे करें. चलिए अब मैं आपको इसमें अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बताता हूँ.
- स्टेप 1: सबसे पहले हाला प्ले ऐप को ऑपन करें.
- स्टेप 2: अब इसमें अपना मोबाइल नंबर डाले और Get OTP पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अगर आपके पास कोई रेफरल कोड है तो वह डालकर बोनस कैश प्राप्त कर सकते है.
- स्टेप 4: अब प्राप्त OTP को डाले. इस तरह आप हाला प्ले ऐप में अपना अकाउंट बना सकते है.
चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Halaplay App Se Paise Kaise Kamaye?
यह भी पढ़े: Kheloyar Club App Download | Kheloyar App Real Or Fake
HalaPlay App से पैसे कैसे कमाए

HalaPlay एक स्पोर्ट्स फैंटेसी ऐप है जिससे आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते है, जो निम्नलिखित है-
1. रेफर करके पैसे कमाए
हाला प्ले ऐप से पैसे कमाने का यह एक मजेदार और आसान तरीका है. इसमें आपको केवल HalaPaly App को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है. अगर कोई दोस्त आपकी रेफरल लिंक या कोड से HalaPlay में अकाउंट बनाता है तो आपको उस रेफर के 50 रूपये कैस मिलेंगे.
आप रेफरल कमाई को गेम खेलने में इस्तेमाल कर सकते है और अपने बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते है.
2. फैंटेसी गेम खेलकर पैसे कमाए
जैस की मैने आपको बताया कि हाला प्ले ऐस से आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है. इसें क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी जैसे खेल शामिल है जिसमें आप अपनी टीम बनाकर मस्त पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको कोई भी आगामी मैच सेलेक्ट करना है और उसमें अपनी टीम बनानी है.
अभी IPL चल रहा है, अगर आप IPL से पैसे कमाना चाहते है तो आप हाला प्ले की मदद से IPL Cricket Match के लिए भी अपनी टीम बना सकते है और पैसे कमा सकते है.
3. रम्मी गेम खेलकर पैसे कमाए
HalaPlay में आप रम्मी गेम यानी ताश का गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको हाला प्ले ऐप को ऑपन करना है और फिर लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे More विकल्प पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको Rummy के आइकन पर क्लिक करना है.
अब आप इसमें रम्मी गेम खेलकर भी मस्त पैसे कमा सकते है.
Disclaimer:
HalaPlay के फैंटेसी खेल में वित्तीय जोख़िम शामिल है और इनकी आदत लग सकती है, अत: अपनी ज़िम्मेदारी से ही खेलें.
HalaPlay App पर टीम कैसे बनाए
Hala Play में फैंटेसी टीम बनाना बहुत आसान है. अगर क्रिकेट फैंटेसी टीम की बात करें तो क्रिकेट टीम बनाने के लिए आपको 100 Points मिलेंगे जिसमें आपको 11 खिलाड़ियों को चुनना है. आपकी टीम में निम्नलिखित खिलाड़ी होने चाहिए-
- Wicketkeeper: मैच की दोनों टीमों में से कम से कम एक Wk को चुने.
- Batsman: अब आपको 3 से 5 बल्लेबाज को चुनना है, जो अपकमिंग मैच में सबसे अच्छा खेल सके।
- All-Rounder: टीम के लिए 2 से 3 ऑल राउंडर भी चुने ताकि आपको ज्यादा पॉइंट्स मिल सके।
- Bowler: अपनी टीम में आप 3 से 5 बॉलर भी अवश्य चुने.
आप हाला प्ले निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके से अपनी टीम बना सकते है-
- स्टेप 1: सबसे पहले किसी खेले चुने, जैसे- क्रिकेट, फुटबॉल या कबड्डी.
- स्टेप 2: अब इसमें कोई भी अपकमिंग मैच को चुने.
- स्टेप 3: अब अपनी 11 खिलाड़ियों की टीम बनाए, जिसमें Wk, All-R, Bow और Bat को चुने.
- स्टेप 4: इसके बाद टीम को सेव करें और फिर कप्तान व उप-कप्तान को चुने.
- स्टेप 5: अब आपको किसी कांटेस्ट में भाग लेना है, जिसके लिए आपको उसकी एंट्री फ़ीस देनी है.
इस तरह आप एक टीम बनाकर पैसे कमा सकते है.
यह भी पढ़े: Khiladi Adda App क्या है | Khiladi Adda App Download कैसे करें.
HalaPlay App Point System
हाला प्ले से पैसे कमाने के लिए आपको एक बेहतरीन टीम बनानी होगी और अच्छी टीम बनाने के लिए आपको Point System के बारे में पता होना चाहिए. क्योंकि Wicketkeeper, Batsman, All Rounder और Bowler को उनकी परफोर्मेंस के आधार पर Points मिलते है. आपकी टीम को जीतने ज्यादा Points मिलेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है.
HalaPlay App Point System निम्नलिखित हैं-
1. Batting Point System
1 रन पर | 1 Point |
सिक्स पर | 2 Bonus Points |
चौके पर | 1 Bonus Points |
30-49 रन | 10 Points |
50-99 रन | 20 Points |
100 या इससे ज्यादा रन | 30 Points |
0 आउट पर | 2 Points |
2. Bowling Point System
गेंदबाज के प्रत्येक विकेट पर | 20 Points |
3 विकेट पर | 10 Bonus Points |
4 विकेट पर | 20 Bonus Points |
5 या इससे अधिक विकेट पर | 30 Bonus Points |
3. Strike Rate Point System
S. R. 0-49.99 | – 15 Points |
50-74.99 | – 10 Points |
75-99.99 | – 5 Points |
100 – 149.99 | 5 Points |
150 – 199.99 | 10 Points |
200 या इससे अधिक | 15 Points |
4. Economy Point System
E. R. 0-5 | 15 Points |
5.01-8 | 10 Points |
8.01-10 | 15 Points |
10.01-12 | – 10 Points |
12 या इससे अधिक | – 15 Points |
5. Other Point System
यह आपका 11वां खिलाड़ी है तो | 3 Points |
यदि खिलाड़ी स्टंप पिंग करता है तो | 15 Points |
यदि किलाड़ी कैच पकड़ता है तो | 10 Points |
रन आउट | 10 Points |
HalaPlay App में पैसे कैसे Deposit करें
HalaPlay app से पैसे कमाने के लिए आपको कांटेस्ट में भाग लेना होगा और इसके लिए आपके वॉलेट में कुछ पैसे होने चाहिए. आप निम्नलिखित तरीके से पैसे Add कर सकते है-
- सबसे पहले हालाप्ले ऐप को खोले, और More के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब इसमें Add Money के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना Amount लिखे.
- अगर आपके पास प्रोमो कोड है तो वह भी डाल सकते है.
- अब आपको कोई भी Payment Method चुनना है.
- आप PhonePe, Paytm या Amazon Pay किसी से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है.
HalaPlay App से पैसे कैसे Withdraw करें
Halaplay से पैसे निकालना भी काफी आसान हैं, मतलब-
- ऐप को ऑपन करें और More पर क्लिक करें.
- अब Withdraw के ऑपन पर क्लिक करें.
- अब KYC Complete करें, इसके लिए ईमेल, आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स दे.
- इसके बाद Withdraw के लिए Amount लिखे.
- अब बैंक की डिटेल्स भरे और Submit के विकल्प पर क्लिक करें.
इस तरह आप हाला प्ले ऐप से पैसे निकाल सकते है.
यह भी पढ़े: Fantasy Akhada App Download Apk | Fantasy Akhada Apk Download
FAQs – Halaplay Apk Download Latest Version
HalaPlay App से संबंधित FAQs निम्नलिखित हैं-
Hardik Pandya Halaplay App क्या है?
जैसा की मैने बताया कि एक Sports Fantasy App है जिसमें आप फैंटेसी गेम खेल सकते है. यह एक लीगल और सुरक्षित एप्लीकेशन है जिसमें आप आसानी से टीम बनाकर पैसे कमा सकते है.
Halaplay App Free Download कैसे करें?
हाला प्ले ऐप को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट india.halaplay.com से डाउनलोड कर सकते है और इसके अलावा इसे प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है.
Halaplay ऐप से कितना पैसे कमा सकते है?
हाला प्ले से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी एक टीम बनानी होगी. अगर आपकी टीम 1st Rank पर आती है तो आप एक ही दिन में लाखों रूपये कमा सकते है.
क्या Halaplay ऐप इंडिया में लीगल है?
हां, हालाप्ले ऐप भारत में लीगल फैंटेसी ऐप हैं, हालांकि भारत के कुछ राज्यों में यह बैन हैं- असम, ओडिशा, सिक्किम और तमिलनाडु आदि.
Conclusion – Halaplay App Se Paise Kaise Kamaye
जैसा की मैने बताया कि Halaplay एक फैंटेसी ऐप है, जिसमें आप आगामी खेल की टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. वैसे HalaPlay के अलावा आजकल बहुत सारे बेहतरीन फैंटेसी ऐप हैं, जैसे- My11Circle, Dream11, MPL, BalleBaazi आदि.
इस आर्टिकल में, मैने Halaplay App Se Paise Kaise Kamaye और Halaplay Apk Download Latest Version के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं.