होमगार्ड बना एक रात में कोरड़पति – जानिए किस्मत पलटने वाली कहानी

Join Now

आप भी चौंक गए ना, विश्वास ही नही होता है। लेकिन यह बिल्कुल सच है कि गोरखपुर का रहने वाला एक होमगार्ड ने My11Circle App पर रात को टीम बनाई थी। और जब 4 घंटे बाद नींद खुली तो पता चला कि वह अब करोड़पति बन गया है।

उसे ईनाम में 1 करोड़ रूपये और एक Luxury Car मिली है, जिसका नाम विवेकानन्द सिंह है। विवेकानन्द की किस्मत एक ही रात में बदल गयी, यह न्यूज यूपी के गोरखपुर जिले के पीपरी गांव की है। चलिए मैं आपको My11Circle App से 1 करोड़ रूपये + महंगी कार जीतने की पूरी कहानी बताता हूँ।

एक ही रात में होमगार्ड कैसे बना करोड़पति

यह न्यूज यूपी के गोरखपुर जिले के पीपरी गांव की है जहां पर सिकरीगंज थाने पर तैनात होमगार्ड ऑनराइन MY11circle App की मदद से 49 रूपये लगाकर 1 करोड़ रूपये जीता और लग्जरी कार का मालिक भी बना।

उस होमगार्ड का नाम विवेकानंद सिंह है जो पिछले कई महीनों से ऑनलाइन ऐप के लिए पैसे लगाते थे। लेकिन सोमवार की रात को मात्र 4 घंटे में वे 1,0000000 रूपये और लग्जरी कार जीत गए।

सोमवार की रात को उनकी ड्यटी सिकरीगंज थाने पर थी, तब उन्होने My11Circle ऐप से पैसे लगाए थे। और जब उन्होने रात 12 बजे अपना फोन उठाकर देखा तो उनकी किस्मत एकदम बदल गयी।

विवेकानन्द पिछले 2 -3 महीनों से Fantasy App में पैसे लगा रहे थे, और वे अब तक 7 से 8000 रूपये हार चुके है। लेकिन उनकी एक दिन की किस्मत ने उन्हे करोड़पति बना दिया और ही एक लग्जरी कार का मालिक भी बना दिया।

इन्होने सोमवार की रात को चैन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में पैसे लगाए थे। आप आज भी My11Circle में अपनी टीम बनाकर 1 करोड़ रूपये + लग्जरी कार जीत सकते है। अगर आप दूसरे नंबर पर भी आते है तो आपको 1 करोड़ रूपये मिलेंगे। हालांकि लग्जरी कार नही मिलेगी।

8 अप्रैल को मिलेंगे पैसे

विवेकानन्द ने दैनिक दिनचर्या की तरह मैच शुरू होने से पहले टीम बनायी थी। उसके बाद रोजमर्रा में व्यस्त हो गए और फिर 9 बजे तक खाना खा कर सो गए। लेकिन जब रात 12 बजे आंख खुली तो उन्होने अपना मोबाइल देखा।

उसमें एक मैसेज आया था जिसमे लिखा था कि आपको बनाई गयी की वजह से आप 1 करोड़ रूपये और एक लग्जरी कार जीत चुके है। उस समय विवेकानन्द को विश्वासन नही हुआ। लेकिन अगले दिन उस ऐप की तरफ से फोन और उन्होने पूरी जानकारी दी।

उन्होने विवेकानन्द को एक फोटोग्राफ उपलब्ध कराने को कहा। विवेकानन्द ने बताया कि “ऐप वालो ने कहा है कि वे इसी महीने की 8 तारीख को पैसे अकाउंट में डाल देंगे।”

My11Circle App क्या है और इससे करोड़पति कैसे बने

वैसे में बता दूँ कि My11Circle एक Fantasy App है जिसमें आप पसंदीदा क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी के खिलाड़ीयों की टीम बनाकर पैसे कमा सकते है। आप तो जानते ही होंगे कि अभी IPL चल रहा है तो ऐसे में काफी सारे Fantasy ऐप ऑफर दे रहे है।

My11Circle App भी 1 करोड़ रूपये + Luxuri Car का ऑफर दे रहा है। अगर आपकी बनायी हुई टीम पहले नंबर पर आती है तो आप 1 करोड़ रूपये और एक लग्जरी कार जीत जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है।

यह भी पढ़े: My11Circle App क्या है और इससे 1 करोड़ + Luxury Car कैसे जीते?

करोड़पति विवेकानन्द का वायरल वीडियो

यह खबर सोमवार की है, और जब यह खबर सोशल मीडिया पर फैली तो विवेकानन्द के घर पत्रकारों और यूट्यूबर्स का जमावड़ा लग गया। आप विवेकानन्द का वायरल वीडियो नीचे देख सकते है।

By Gorakhpur

Conclusion

My11Circle एक Fantasy ऐप है जिसमें आप क्रिकेट टीम या अन्य स्पोर्ट्स गेम की टीम बनाकर करोड़ो रूपये कमा सकते है। इसमें बहुत सारे कांटेस्ट है जिसमें आप भाग लेकर रोज़ाना करोड़ो रूपये कमा सकते है।

My name is Prem Jatol, and I am a blogger. I love writing about money-making apps. I search for new apps every day and then analyze them. If that app is real then I share it with you. Apart from this, I also solve your problems on this blog. I take great pleasure in sharing my experience with you.