iGamio App Kya Hai, यह एक स्पोर्ट्स फैंटेसी ऐप है जिसमें आप फैंटेसी गेम और पोकर गेम खेलकर पैसे कमा सकते है. यह एक रियल फैंटेसी ऐप है जिससे आप रियल में लाखों रूपये कमा सकते हैं. अगर आप नही जानते कि iGamio App Se Paise Kaise Kamaye? तो इस आर्टिकल अभी पूरा पढ़े.
इस आर्टिकल में आपको और भी काफी सारी जानकारी दूँगा, जैसे कि iGamio Is Safe Or Not, iGamio App Apk Download, iGamio App Minimum Withdrawal, iGamio App Review In Hindi, iGamio App Uses In Hindi, iGamio App Customer Care Number आदि.
App Name | iGamio |
Overall Rating | 4.4/5 Stars |
Downloads | 10 M+ |
Sign Up Bonus | Up to ₹100 |
Minimum Withdrawal | ₹200 |
Referal Commission | ₹100 + 20% Commission |
iGamio Fantasy App Download | Download Now |
iGamio App Kya Hai

iGamio एक भारतीय पॉपुलर फैंटेसी स्पोर्ट्स गेम है. इसमें क्रिकेट और फुटबॉल फैंटेसी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. इस एप्लीकेशन को 2016 में लॉन्च किया गया था, और आज भी यह एप्लीकेशन सफलतापूर्वक चल रही है.
काफी सारे यूजर्स इसमें क्रिकेट और फुटबॉल की फैंटेसी टीम बनाकर मस्त पैसे कमा रहे है. iGamio से पैसे कमाने का एक और भी तरीका है, जो मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊँगा.
वैसे iGamio के अलावा भी काफी सारे पॉपुलर और विश्वसनीय फैंटेसी ऐप हैं, जैसे कि My11Circle, Dream11, MPL, Gamezy, MyTeam11, Real11 आदि.
यह भी पढ़े: 11Challengers App Download कैसे करें | 11 Challengers Is Safe Or Not
iGamio Fantasy App Download
iGamio का कोई भी ऑफिशियल ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है. अगर आप iGamio App Apk Download करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. आप निम्नलिखित प्रक्रिया के द्वारा iGamio apk को Download कर सकते हैं.
- सबसे पहले गूगल में igamio.com लिखकर सर्च करें.
- इसके बाद Download के बटन पर क्लिक करें.
- अब Download Anyway के बटन पर क्लिक करें.
- इस तरह आप iGamio Apk Download करें सकते है.
- लेकिन इसे इंस्टॉल करने के लिए मोबाइल की एप सेटिंग में जाकर Unknown Source को टिक करें.
- इसके बाद आप iGamio App को इंस्टॉल भी कर सकते है. और फिर इसमें अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट भी बना सकते है.
iGamio App Se Paise Kaise Kamaye
iGamio App में दो स्पोर्ट्स गेम क्रिकेट और फुटबॉल शामिल हैं. आप किसी भी स्पोर्ट्स गेम में अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. पैसे कमाने के लिए आपको सबसे किसी अपकमिंग मैच को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको कोई भी कॉन्टेस्ट Join करना होगा, जिसके लिए आपको Entry Fees भी देनी होगी.
अब आपको अपनी एक टीम बनानी होगी. अगर आप क्रिकेट फैंटेसी टीम बनाते है तो आपको 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी होगी, जिसमें विकेटकीपर, बेट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर सभी शामिल होने चाहिए. टीम बनाने के बाद आपको एक कप्तान और उपकप्तान भी चुनना होगा, जिसके आपको 1.5 गुना और 2 गुना Points मिलेंगे.
अगर आपकी बनाई हुई टीम अच्छी रैंक लाती है तो आप पैसे जीत जाएंगे, अन्यथा नही. इसमें फाइनेंसियल रिस्क है और खेल की आदत लग सकती है, अत: अपनी जिम्मेदारी से खेले. वैसे आप iGamio ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको प्रति रेफर पर 100 रूपये मिलेंगे और साथ ही 20% कमीशन भी मिलेगा.
यह भी पढ़े: MPL App Kya Hai Download Kaise Kare (कमाए लाखों रूपये)
iGamio Is Safe Or Not
iGamio एप्लीकेशन को 2016 में लॉन्च किया गया था और अभी तक यह सफलतापूर्वक चल रही है. हालांकि इसका कोई भी ऑफिशियल ऐप प्ले स्टोर पर नही हैं. इसके अलावा iGamio के पास कोई भी प्रमाणित सर्टिफिकेट भी नही है. अत: इस ऐप पर ज्यादा विश्वास नही किया जा सकता है.
अगर आप फैंटेसी गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए काफी सारे विश्वसनीय और सुरक्षित ऐप हैं, जैसे कि My11Circle, MyTeam11, Dream11, Real11 आदि.
iGamio App Benefits In Hindi
- इससे आप क्रिकेट और फुटबॉल स्पोर्ट्स गेम में टीम बना सकते है.
- इसमें अच्छा खासा साइन अप बोनस कैश मिलता है.
- आप iGamio के Refer And Earn प्रोग्राम से पैसे कमा सकते है.
- इसके Affiliate Program को Join करके भी पैसे कमा सकते है.
- इसमें कस्टमर सपोर्ट के लिए लाइव चैट सुविधा भी है.
- इसमें आप आसानी से पैसे सीधे बैंक में Withdrawal कर सकते है.
iGamio App Uses In Hindi
iGamio को आप निम्नलिखित तरके से use कर सकते है-
- सबसे पहले iGamio App Download करें.
- अब इसमें अपने मोबाइल से अकाउंट बनाए.
- इसके बाद किसी अपकमिंग क्रिकेट मैच को सेलेक्ट करें.
- अब किसी की कांटेस्ट को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अपनी 11 खिलाड़ियों की टीम बनाए.
- टीम में कप्तान और उप-कप्तान को चुने.
- इसके बाद टीम को सेव करे और कांटेस्ट की एंट्री फीस दे.
- इस तरह आप इसमें टीम बनाकर पैसे कमा सकते है.
- आप इसें पोकर गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है.
यह भी पढ़े: Crex App क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए लाखों रूपये?
iGamio App Minimum Withdrawal
iGamio App में आप फैंटेसी गेम और पोकर गेम खेलकर पैसे कमा सकते है. इसमें कमाए हुए पैसे सीधे आपके वॉलेट में जमा हो जाएंगे. इन पैसों को Withdrawal करने के लिए आपके वॉलेट में Minimum Amount 200 रूपये होने जरूरी है, तभी आप पैसे निकाल सकते है.
iGamio App Minimum Withdrawal Amount: ₹200
iGamio App Review In Hindi
इंटरनेट पर iGamio के कुछ खास रिव्यू उपलब्ध नही है. इसके अलावा मैने इस ऐप को इस्तेमाल किया तो मुझे कुछ खास Problem नही हुई. आप इसमें आसानी से फैंटेसी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. हालांकि इसका कस्टमर केयर स्पोर्ट ज्यादा अच्छा नही है.
वैसे मेरी राय है कि आप किसी अधिक विश्वसनीय और सुरक्षित फैंटेसी ऐप का इस्तेमाल करें.
iGamio App Customer Care Number
अगर iGamio App के कस्टमर केयर स्पोर्ट की बात करें तो इसका कोई भी कस्टमर केयर नंबर नही है. आप इनकी ऑफिशियल कस्टमर ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते है.
Email ID: support@igamio.com
FAQs – iGamio Is Safe Or Not
iGamio App से संबंधित FAQs निम्नलिखित हैं-
iGamio एक फैंटेसी स्पोर्ट्स एप्लीकेशन है जिसमें आप फैंटेसी गेम और पोकर गेम खेलकर पैसे कमा सकते है.
iGamio में आप फैंटेसी गेम और पोकर गेम खेलकर पैसे कमा सकते है. इसके अलावा इसे रेफर करके और इसके Affiliate Program को Join करके भी पैसे कमा सकते है.
iGamio App काफी कारणों से बंद हो सकता है, जिसमें प्रमुख कारण सर्वर है. ऐसे में आप App को कुछ समय बाद खोले या अपने मोबाइल को रिस्टार्ट करके खोले.
iGamio में आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना है और फिर OTP देनी है. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन Complete हो जाएगा.
iGamio एक रियल एप्लीकेशन है जिससे रियल में पैसे कमाए जा सकते है.
Conclusion: iGamio App Kya Hai in Hindi
iGamio एक फैंटेसी गेमिंग ऐप है जिससे आप फैंटेसी गेम खेलकर लाखों रूपये कमा सकते है. इसमें आप Refer and EArn और Affiliate Program से भी पैसे कमा सकते है. वैसे iGamio के अलावा भी काफी सारे सुरक्षित और विश्वसनीय ऐप हैं, जैसे Dream11, My11Circle, MyTeam11 आदि.
इस आर्टिकल में, मैने बताया कि iGamio App Kya Hai, iGamio App Se Paise Kaise Kamaye, iGamio Is Safe Or Not?