Khiladi Adda App क्या है | Khiladi Adda App Download कैसे करें

Join Now

Khiladi Adda App Kya Hai: आजकल इंटरनेट पर पैसे कमाने वाले बहुत सारे गेम ऐप हैं, जिसमें एक Khiladi Adda app भी शामिल हैं. इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊँगा कि Khiladi Adda App Kya H, Khiladi Adda App Download कैसे करें, Khiladi Adda Se Paise Kaise Kamaye, Khiladi Adda Real Or Fake और khiladi Adda App Review.

Khiladi Adda एक पैसे कमाने वाला गेम ऐप है, जिसमें आप गेम खेलकरक बहुत सारे पैसे कमा सकते है. इसमें Wordsearch, Ludo, Free Fire, Rummy Adda, Battleground India जैसे अनेक गेम्स हैं. चलिए अभी मैं आपको बताता हूँ कि Khiladi Adda App Kya Hai.

Khiladi Adda App Kya Hai

Khiladi Adda App Kya Hai

Khiladi Adda एक गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप बहुत सारे अलग-अलग तरह के गेम्स खेल सकते हैं, जैसे- Fantasy, Rummy, Ludo, Quize, Battleground आदि. आप इन गेम्स को खेलकर मस्त पैसे भी कमा सकते है, इसलिए यह एक पैसे कमाने वाला गेम ऐप भी है.

इस ऐप को Techbeliever Technologies Pvt Ltd कंपनी ने बनाया है, जो AIGF का एक मेंबर भी हैं. इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि यह एक लीगल और सुरक्षित ऐप है. इनकी एक Fraud Detection Team भी है, जो ऐप में सभी खेल को सुरक्षित रखती है.

यह एक भारतीय ऐप है, जो प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है. आप इसमें क्रिकेट फैंटेसी गेम भी खेल सकते है जिससे आप लाखों रूपये कमा सकते है. इसमें GPay, PhonePe, UPI, Paytm से Intant Withdrawal कर सकते है.

यह भी पढ़े: Fantasy Dangal App Download | Fantasy Dangal क्या है

App NameKhiladi Adda: Fantasy Cricket
Downloads2.8 M
Rating4.1/5 Stars
Daily Winnings1 CR+
Offered ByTechbeliever Technologies Pvt Ltd
Khiladi Adda App Referral CodeAddA20 (Get ₹25 Sign Up Bonus Cash)
Khiladi Adda Download LinkClick Here

Khiladi Adda App Review in Hindi

Khiladi Adda App Review की बात करें तो यह एक सुरक्षित और लीगल एप्लीकेशन है जो अभी प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है. यह ऐप पिछले 3 वर्षों से खुशलतापूर्वक चल रहा है, और इसके 2.8 मिलियन से भी ज्यादा रजिस्टर यूजर्स हैं.

प्ले स्टोर पर खिलाड़ी अड्डा ऐप को 4.1/5 स्टार्स की रेटिंग दी गयी है, जिसमें से अधिकतर लोगों ने इसे 4 Stars की रेटिंग दी है. इसमें बहुत सारे अलग-अलग तरह के गेम्स शामिल हैं, जिन्हे खेलकर आप लाखों कमा सकते है.

अत: Khiladi Adda Earning App एक Real और Safe एप्लीकेशन हो सकती है. चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Khiladi Adda App Download कैसे करें?

Disclaimer:

खिलाड़ी अड्डा में गेम की आदत लग सकती है, और यह आर्थिक रूप से जोखिम भर हो सकता है, अत: अपनी जिम्मेदारी से खेले. यह ऐप्लीकेशन भारत के कुछ राज्यों में बैन हैं, जैसे आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना, असम, तमिलनाडु, सिक्किम, मेघालय, नागालैंड आदि.

हम यह आर्टिकल केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिख रहे है, अगर ऐप की वजह से कोई नुकसान होता है तो उसके लिए हम जिम्मेदार नही होंगे.

यह भी पढ़े: Sportiqo App क्या है – नया क्रिकेट ट्रेडिंग ऐप (पूरी जानकारी)


Khiladi Adda App Download कैसे करें

बहुत सारे लोग गूगल में “Khiladi Adda Apk Download Apkpure” लिखकर सर्च कर रहे है. खिलाड़ी अड्डा लूडो किंग डाउनलोड करना चाहते है तो निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें.

  1. सबसे पहले गूगल क्रोम खोले, और फिर www.khiladiadda.com की वेबसाइट पर जाए.
  2. अब “Download on the Android” वाले बटन पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद Download Anyway पर क्लिक करें.
  4. इस तरह आप खिलाड़ी अड्डा डाउनलोड Apk कर सकते है. अब गूगल क्रोम के Download विकल्प में जाए.
  5. इसके बाद KhiladiAdda.apk पर क्लिक करें और फिर Install पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद सेटिंग में जाकर Unknown Source को Allow कर करें.

इस तरह आप Khiladi Adda App Download करके Install कर सकते है. और फिर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है.

नोट: आप खिलाड़ी अड्डा ऐप को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है.


Khiladi Adda Invite Code

काफी लोग Khiladi Adda App Referral/Invite Code के बारे में भी सर्च कर रहे है, ताकि वे उस कोड का इस्तेमाल करके कुछ साइन अप बोनस कैश प्राप्त कर सकते है.

आप ADDA20 कोड का इस्तेमाल करके ₹25 साइन अप बोनस कैश प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़े: PockerBaazi App क्या है | Pokerbaazi App Review In Hindi


Khiladi Adda App Se Paise Kaise Kamaye

अभी तक हमने जाना कि Khiladi Adda App Kya Hai और Khiladi Adda Apk Download कैसे करें? चलिए अब मैं बताता हूँ कि Khiladi Adda Se Paise Kaise Kamaye?

खिलाड़ी अड्डा ऐप से आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते है.

1. Refer and Earn प्रोग्राम से पैसे कमाए

Khiladi Adda App से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका Refer and Earn वाला है. आप खिलाड़ी अड्डा ऐप को रेफर करके मस्त पैसे कमा सकते है. और रेफर करके कमाए हुए पैसे को आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है.

2. Fantasy Games से पैसे कमाए

खिलाड़ी अड्डा ऐप में आप फैंटेसी गेम भी खेल सकते है. अभी IPL चल रहा है, तो आप आईपीएल में अपनी टीम बनाकर लाखों रूपये कमा सकते है. इसमें आप एंट्री फीस का 3 से 10 गुना अधिक पैसे कमा सकते है.

3. Casual Games खेलकर पैसे कमाए

इसमें फैंटेसी गेम के अलावा भी बहुत सारे मजेदार गेम्स हैं, जैसे- WordSearch, Free Fire, Battlegrounds india, Quize, Rummy Adda, Court Piece आदि. इसमें Ludo Game भी शामिल है, जिससे आप हजारों-लाखों रूपये कमा सकते है. बहुत सारे लोग इसे Khiladi Adda Ludo King App भी कहते है.


Khiladi Adda से पैसे कैसे Withdraw करें

खिलाड़ी अड्डा ऐप से पैसे निकालना बिल्कुल भी मुश्किल नही है, आप निम्नलिखित प्रक्रिया से पैसे निकाल सकते है.

  1. सर्वप्रथम खिलाड़ी अड्डा ऐप को खोले.
  2. अब इसमें Menu>My Wallet में जाए.
  3. इसके बाद Withdraw Coins पर क्लिक करें.
  4. अब Paytment Option चुने और डिटेल्स डाले.
  5. इसके बाद अपना Amount डाले और Withdraw पर क्लिक करें.

यह भी पढ़े: A23 Rummy Cash App Download कैसे करें, A23 App क्या है

Khiladi Adda Minimum Withdrawal

Khiladi Adda App से पैसे निकालने के लिए आपके वॉलेट में Minimum 50 रूपये होने चाहिए, तभी आप पैसे Withdrawal कर सकते है.


Khiladi Adda Is Real Or Fake

हां, खिलाड़ी अड्डा एक रियल ऐप है क्योंकि इससे आप रियल में पैसे कमा सकते है. आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके यूजर्स के Testimonial देख सकते है, जिन्होनें लाखों रूपये कमाए हैं.


Khiladi Adda Customer Care Number

बहुत सारे लोग Khiladi Adda Customer Care Number की तलाश कर रहे है, ताकि वे अपनी समस्या को हल कर सके.

अगर आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.khiladiadda.com पर जाएंगे तो वेबसाइट के सबसे नीचे “Contact Us” का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें. अब आपको बहुत सारी ईमेल आईडी मिलेंगी, आप सही ईमेल आईडी को सेलेक्ट करके अपनी समस्या ईमेल के द्वारा भेज सकते है.

आप खिलाड़ी अड्डा कस्टमर केयर टीम को कांटेक्ट भी कर सकते है, इसके लिए Khiladi Adda Contact Number निम्नलिखित हैं-

  • For Feedback call us: +91 8929340360 (Timings : 10:00 – 18:00)

यह भी पढ़े: Buy Stars App Kya Hai और BuyStars App Review


FAQs – Khiladi Adda App Download

खिलाड़ी अड्डा ऐप से संबंधित कुछ FAQs निम्नलिखित हैं-

Khiladi Adda Earning App क्या है?

यह एक गेमिंग एप्लीकेशन है, जिसमें आप बहुत सारे अलग-अलग तरह के गेम खेलकर पैसे कमा सकते है. इसे Techbeliever Technologies Pvt Ltd कंपनी ने बनाया है जो सुरक्षित और लीगल है.

Khiladi Adda Is Safe Or Not?

हां, खिलाड़ी अड्डा एक Safe ऐप है जो AIGF का मेंबर भी है. आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, जहां पर इसे इसे 4.1 stars की रेटिंग मिली है.

क्या सच में खिलाड़ी अड्डा ऐप से पैसे कमा सकते है?

हां, सच में Khiladi Adda App से पैसे कमा सकते है. इसमें आप लाखों रूपये कमा सकते है जिसके Testimonial आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है.

Conclusion – Khiladi Adda App Kya Hai

Khiladi Adda एक पैसे कमाने वाला गेम ऐप है, जिसमें बहुत सारे मजेदार गेम्स हैं. अगर आप मोबाइल से घर बैठे गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो यह एक अच्छा ऐप है. वैसे इसके अलावा कुछ और भी गेमिंग ऐप है जो काफी सुरक्षित और विश्वसनीय हैं, जैसे- MPL, Winzo, Paytm First Games, Gamezy आदि.

इस आर्टिकल में, मैने बताया कि Khiladi Adda App Kya Hai और Khiladi Adda App Download कैसे करें?

My name is Prem Jatol, and I am a blogger. I love writing about money-making apps. I search for new apps every day and then analyze them. If that app is real then I share it with you. Apart from this, I also solve your problems on this blog. I take great pleasure in sharing my experience with you.

Leave a Comment