क्या BGMI Unban हो गया? एक बार फिर PUBG भारत में

Join Now

अगर आप एक्शन गेम खेलने के दिवाने है तो आपको BGMI Game के बारे में जरूर पता होगा. हालांकि यह गेम 2020 में बैन कर दिया गया था, लेकिन अभी यह वापिस आ रहा है इसलिए हर कोई जानना चाहता है कि Kya BGMI Unban Ho Gaya?

BGMI यानी Battelground Mobile india बिल्कुल Pubg की तरह एक मजेदार एक्शन गेम है जिसे केवल भारतीयों के लिए बनाया गया था. इसे 2 जुलाई 2021 में रिलीज़ किया गया था, और इसके केवल 1 वर्ष में यानी जुलाई 2022 तक 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स बन गए.

लेकिन इसके बाद BGMI को भारत में बैन कर दिया गया, जिसके बाद से इसे ऐप स्टोर और प्ले स्टोर से भी हटा दिया गया. इसके जाने के बाद भारत के बहुत सारे यूजर्स नाराज़ हो गए. लेकिन अब वापिस खुशखबरी आ गयी है, मतलब BGMI भारत में वापिस आ गया है.

चलिए मैं आपको BGMI Unban से जुड़ी सभी जानकारी देता हूँ.

BGMI भारत में बैन क्यों हुआ था

BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा 28 जुलाई, 2022 को भारत में बैन कर दिया गया था। इसे डेटा सुरक्षा और गोपनीयता के बारे में चिंताओं की वजह से बैन किया गया था.

यह गेम भारत सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप्स को बैन करने के कुछ महीनों बाद आया था, जिसमें PUBG गेम भी शामिल था. PUBG गेम बिल्कुल BGMI का पूर्वर्ती था. BGMI को विशेषकर भारतीय यूजर्स के लिए बनाया गया था, लेकिन सरकार ने इसे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा समझकर बैन कर दिया.

BGMI को 2 जुलाई 2021 को दक्षिणी कोरियाई कंपनी क्राफ्टन ने रिलीज़ किया था. और यह 1 साल में 10 करोड़ यूजर्स के लिए एक लोकप्रिय गेम बन गया. लेकिन भारत के इस प्रतिबंध ने सभी यूजर्स को निराश कर दिया। BGMI के बैन होने पर क्राफ्टन कंपनी को पहले महीने में राजस्व में अनुमानित $100 मिलियन का नुकसान हुआ था.

इसके बान होने पर भारतीय गेमिंग उद्योग को भी एक बड़ा झटका लगा था. इससे गेमर्स और डेवलपर्स के बीच अनिश्चितता और चिंता पैदा हो गयी थी. BGMI के बैन होने के कुछ मुख्य कारण निम्नलिखित हैं-

  • डेटा सुरक्षा और गोपनीयता की चिंताएं
  • राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताएं
  • आर्थिक चिंताएं

यह भी पढ़े: BGMI डाउनलोड कैसे करें | BGMI नही चल रहा है, क्या करें?


BGMI के वापसी के लिए भारत सरकार की कुछ शर्ते

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) भारत में वापिस आ गया है, और यह खबर बिल्कुल कंफर्म है. इसे प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर भी रिलीज कर दिया गया है. हालांकि BGMI पर प्रतिबंध 3 महीनों के लिए अस्थायी रूप से हटाया गया है.

BGMI से प्रतिबंध हटाने के लिए भारत सरकार ने क्राफ्टन कंपनी के सामने कुछ नियम व शर्ते रखी है, जिसे BGMI ने मंजूरी दे दी है. अत: अब BGMI भारत सरकार की निगरानी में काम करेगा.

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) तीन महीनों तक लगातार BGMI पर नजर रखेंगे और जांचेंगे कि यह अभी भी भारत के नियमों का उल्लंघन करता है या नही. अगर BGMI भारत के किसी भी नियम का उल्लंघन करता है तो इसे फिर से बैन कर दिया जाएगा.

भारत सरकार ने BGMI को अनबैन करने से पहले इसमें कुछ बदलाव करने के लिए कहा हैं, जैसे कि इसमें खुन हरे या नीले रंग का होगा. और इसमें यूजर्स को गेम खेलने के लिए निश्चित घंटों का समय दिया जाएगा.

वैसे BGMI ने सभी शर्तों के लिए मंजुरी दे दी है, इसलिए यह अभी भारत में दोबार रिलीज हो रहा है.

यह भी पढ़े: Top 13 Best Apps Like Omegle in India 2023


Kya BGMI Unban Ho Gaya

हां, BGMI भारत में Unban हो गया है. अब इसे आप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है. आपको इसमें बहुत सारे नए Maps और नयी जगह मिलेंगे, जिसमें गेम खेलने में आपको काफी मजा आएगा.

इसमें गेम खेलने पर आपको कुछ Amazing Permanent Rewards भी मिलेंगे. BGMI में काफी बदलाव भी किए गए है जिससे आपको गेम खेलने में और भी मजा आएगा. आप इसे Andorid और iPhone दोनों में खेल सकते है.

भारत सरकार ने इसे अनबैन कर दिया है, और साथ ही इस गेम को लीगल भी घोषित कर दिया है. मतलब आप इसे बिना किसी समस्या के मजे से खेल सकते है.

यह भी पढ़े: 13+ तरीके ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye, ChatGPT क्या है

Video Credit: Technical Guruji

BGMI Unban Date In India

BGMI को भारत में अभी हाल में ही 25 मई 2023 को अनबैन किया है. यह पूरे 10 महीनों बाद वापिस भारत में आ रहा हैं, जिसके लिए भारत के बहुत सारे यूजर्स खुश हैं. अभी यह गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है.


BGMI Unban Latest News

BGMI को राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण 117 चीनी ऐप्स के साथ भारत में प्रतिबंधित किया गया था. हालांकि इसे वापिस भारत में 25 मई को Unban कर दिया गया है. इसके लिए BGMI खेल में कुछ बदलाव किए गए. जैसे कि

  • BGMI में गेम खेलने के लिए यूजर्स को मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • इसमें माता-पिता को अपने बच्चों के खेलने के समय को प्रतिबंधित करने की अनुमति दी गयी है.
  • BGMI के चीन से संबंधित सभी संबंधो को हटा दिया गया है.

BGMI से जुडी कुछ ताज़ा खबरे निम्नलिखित हैं-

  • Krafton ने घोषणा कि है कि जुलाई 2023 में BGMI के लिए एक प्रमुख टूर्नामेंट आयोजित होगा जिसमें $1.3 मिलियन का प्राइज पुल होगा.
  • BGMI पर प्रतिबंध हटाने के बाद इसके 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स बन चुके हैं.
  • इसे भारत के सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम के रूप में स्थान दिया गया है.
  • इसका ग्राफिक्स और गेमप्ले काफी शानदार है.

यह भी पढ़े: Top 25+ गेम से पैसे कैसे कमाए – 2023 | Game Se Paise Kaise Kamaye


BGMI Play Store Download

BGMI को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना काफी आसान है, जैसे-

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर को ऑपन करें.
  2. अब इसमें BGMI लिखकर सर्च करें.
  3. इसके बाद “Battlegrounds Mobile India” वाले ऐप को सेलेक्ट करें.
  4. अब Intall के बटन पर क्लिक करें.

इस तरह एंड्रॉइड इसे अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते है. लेकिन ध्यान दे कि इसे यूज करने के लिए आपके मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 10 या इससे ज्यादा होना चाहिए. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको लगभग 800 MB की जरूरत पड़ेगी.


BGMI App Store Download

BGMI अब iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है. अगर आप एक आईफोन यूजर्स है तो इसे आप अपने ऐप स्टोर से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

  1. इसके लिए सबसे पहले ऐप स्टोर को खोले.
  2. अब इसमें BGMI लिखकर सर्च करें.
  3. इसके बाद Battleground Mobile India के Get बटन पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड डालकर “Agree” बटन पर क्लिक करें.
  5. इस तरह गेम डाउनलोड हो जाएगा. इसके निर्देशों को फॉलो करके आप इसे आसानी से इंस्टॉल भी कर सकते है.

BGMI गेम कैसे खेले

BGMI में गेम खेलना काफी आसान है.

  1. इसमें गेम खेलने के लिए सबसे पहले BGMI को डाउनलोड करें.
  2. अब इसे इंस्टॉल करने के लिए दिए गए निर्देशों को फॉलो करें.
  3. आपको इसमें अपना अकाउंट भी बनाना होगा.
  4. इसके बाद आपको मैप को सेलेक्ट करना है और Unranked के ऑप्शन में जाना है.
  5. और फिर Arema में किसी भी गेम को डाउनलोड करना है.
  6. अब आप किसी भी TDM गेम को खेल सकते है.
  7. गेम शुरू होने पर आपको हवाईजहाज से कुदकर किसी सुरक्षित स्थान पर जाना होगा.
  8. अब आपको कुछ हथियार, कवच और अन्य सामग्री लूटनी होगी.
  9. इसके बाद आपको अन्य खिलाड़ियों को ढूंढकर मारना है.
  10. अगर आप गेम के अंत तक बने रहते है तो आप गेम जीत जाएंगे.

इस तरह आप BGMI में गेम खेल सकते है और मजे कर सकते है.

यह भी पढ़े: Top 25+ Paise Kamane Wala App (₹550 से ₹1200 रोज़ाना कमाए)


FAQs

BGMI Unban कब होगा?

उत्तर: BGMI को 25 मई 2023 को भारत सरकार द्वारा Unban कर दिया गया है. मतलब अब कोई भी यूजर इसे प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड करके गेम खेल सकता है.

क्या भारत में बीजीएमआई वापस आएगा?

उत्तर: हां, BGMI गेम भारत में वापस आ गया है. भारत सरकार की तरफ से इस गेमिंग ऐप पर प्रतिबंध हटा दिया गया है.

भारत में BGMI कब लॉन्च होगी?

उत्तर: BGMI को पहली बार भारत में 1 जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया था. और फिर जुलाई 2022 में बैन होने के 10 महीनों बाद दोबारा इसे 25 मई 2023 को लॉन्च किया गया. अभी BGMI भारत में लॉन्च कर दिया गया है.


Conclusion: Kya Bgmi Unban Ho Gaya

अगर आप एक गेम लवर है और आपको एक्शन गेम काफी पसंद है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुश खबरी है कि BGMI गेम वापिस भारत आ गया है. हालांकि यह अस्थायी रूप से 90 दिनों के लिए आया है. लेकिन अगर यह भारत के सभी नियमों के अनुरूप चलता है तो आप BGMI में लाइफ टाइम तक गेम खेल सकते है.

My name is Prem Jatol, and I am a blogger. I love writing about money-making apps. I search for new apps every day and then analyze them. If that app is real then I share it with you. Apart from this, I also solve your problems on this blog. I take great pleasure in sharing my experience with you.

Leave a Comment