Moj App Par Followers Kaise Badhaye, इस सवाल का जवाब बहुत सारे लोग जानना चाहते है क्योंकि अगर Moj App पर Followers बढ़ेंगे तो पॉपुलर स्टार बनेंगे. और जब पॉपुलर स्टार बनेंगे तो ढेर सारे पैसे भी कमाएंगे. अगर आप भी Moj पर Followers बढ़ाने का तरीका जानना चाहते है तो यह आर्टिकल आपकी काफी मदद करेगा.
Tik Tok App के Ban होने के बाद Moj भारत का एक बहुत ही पॉपुलर Short Video Entertainment एप्प बन गया, जिसे 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं. यह ऐप आपको Android और iPhone दोनो में मिल जाएगा. आप Moj app से लाखों रूपये कमा सकते हैं, बशर्ते आपके बहुत सारे Followers का होना जरूरी हैं.
Moj App से Sponsor Ads से पैसे कमाने के लिए आपको Moj का Star बनना होगा, जिसके लिए आपके वीडियो पर Views के साथ-साथ Followers होने चाहिए. लेकिन सवाल आता है कि Moj App पर Followers कैसे बढ़ाएं, तो इसके लिए मैने इस आर्टिकल में Moj App पर Follower बढ़ाने के ढेर सारे तरीके बताए हैं.
Moj App Par Followers Kaise Badhaye
Moj एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसे बैंग्लोर की एक कंपनी Mohalla Tech Pvt Ltd ने बनाया है. इस एप की पैरंट कंपनी Sharechat है. Moj के वर्तमान में 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. अब अगर बात करें कि Moj App Par Followers Kaise Badhaye, तो इसके लिए कई तरीके तरीके हैं.
Moj App पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको किसी एक कैटेगरी में शॉर्ट वीडियो बनाने होंगे, जिसमें आपको Viral Song और Popular Hashtags का इस्तेमाल करना होगा. अगर आपके वीडियो के कंटेंट में दम है तो आपके Easily Followers बढ़ जाएंगे.
अगर आप Moj पर रेगुलर मेहनत कर रहे है और फिर Followers नही बढ़ रहे है तो यह आर्टिकल आपकी बहुत मदद करेगा. चलिए मैं आपको Moj App पर Followers बढ़ाने के लिए Pro Tricks/Tips बताता हूं.
- Regular Upload Video
- Create Attractive Profile
- Create Quality Content
- Create Unique Content
- Add Popular HashTag
- Create Collaboration Videos
- Create Duet Videos
- Accept Moj Challenges
- Share Video on Social Media
- Creators के साथ Video बनाए
- Viral Songs पर वीडियो बनाए
Moj App पर Follower बढ़ाने का तरीका
चलिए अब मैं आपको Moj App पर Followers बढ़ाने के तरीके बताता हूं, जो निम्नलिखित हैं-
Read More: Zili एप्प से 2023 में पैसे कैसे कमाएं (Zili App Se Paise Kaise Kamaye)
1. आकर्षक प्रोफाइल बनाए
Moj App पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह काफी जरूरी है कि आपकी प्रोफाइल बिल्कुल प्रोफेशनल दिखे. इसके लिए आपको Moj के 5 बड़े क्रिएटर्स की प्रोफाइल को देखकर आइडिया लेना है और फिर एक अच्छी प्रोफेशनल प्रोफाइल बनानी है.
आप अपनी प्रोफाइल पर जितने कम शब्दों में जानकारी देंगे, आपकी प्रोफाइल उतनी ही अच्छी बनेंगी. Moj Profile बनाते समय Name, Bio और DP का ख़ास ध्यान रखे.
2. एक कैटेगरी में वीडियो बनाए
आपको किसी एक कैटेगरी का चुनाव करना है, जिसमें आप सबसे ज्यादा अच्छी तरह से वीडियो बना सकते है. अगर आप किसी एक कैटेगरी में लगातार वीडियो बनाएँगे तो आपके पास Targeted Audience आएगी, और वे आपको Follow भी अवश्य करेगी.
इसके अलावा जब आप Video को मोज़ एप्प पर अपलोड करते है तो अपने वीडियो से संबंधित कैटेगरी को ज़रूर चुने. जैसे- Automobile, Gadgets & Technology, Acting, Adventure, Animals & Nature, Arts, Crafts & DIY, Attitude, Comedy and Fun, Dance Performance, Education & Jobs आदि.
3. Moj में Consistency रखे
किसी भी क्षैत्र में सफल होने के लिए Consistency का होना बहुत जरूरी हैं. Consistency का मतलब है कि आपको बिना हारे लगातार मेहनत करनी है. अगर आप Moj App पर Consistency के साथ रेगुलर वीडियो अपलोड करेंगे तो आपके फॉलोअर्स और Views दोनों ही बढ़ेंगे.
4. रेगुलर वीडियो अपलोड करे
अगर आप जानना चाहते है कि Moj App पर Followers कैसे बढ़ाएं, तो इसके लिए आपको रेगुलर वीडियो अपलोड करने होंगे. मतलब आपको रोजाना एक शॉर्ट वीडियो अपलोड करना ही है जो 30 से 60 सेकंड का होता है.
आप एक शॉर्ट वीडियो शुरुआती समय में 1 से 3 घंटे में बना लेंगे. लेकिन एक्सपर्ट बनने के बाद आप आप एक वीडियो 30 मिनट में आराम से बना सकते है. तो ऐसे में आप एक दिन में 2 से 5 वीडियो बनाकर रख सकते है.
अगर आप किसी दिन व्यस्त रहते है तो आप उन वीडियो को अपलोड कर सकते है.
Read More: Paisa Double Karne Wala App : 100% Real App
5. पॉपुलर हैशटेग इस्तेमाल करे
Moj Video को वायरल करने और Followers बढ़ाने के लिए आपको Popular Hashtags का इस्तेमाल करना चाहिए. हैशटेग की वजह से आपके वीडियो टारगेट ऑडियंस के पास सबसे पहले पहुँचती है. पॉपुलर हैशटेग जैसे की #Moj #Trending #Reels_Video आदि.
6. Viral Song पर वीडियो बनाए
आप अगर एक बेहतरीन Moj App पर Follower बढ़ाने का तरीका खोज रहे है तो यह बहुत ही अच्छा तरीका है कि आप अपने वीडियो को किसी Viral Song पर बनाए. आजकल बहुत सारी Movies Release होती है, जिनके बहुत सारे मजेदार Song भी होते है.
आप उन Songs का इस्तेमाल अपने वीडियो में कर सकते है. इससे आपका वीडियो वायरल हो सकता है और अगर वीडियो वायरल हुआ तो आपके फॉलोअर्स अवश्य बढ़ेंगे.
7. Collaboration वीडियो बनाए
Moj App पर Followers कैसे बढ़ाएं, इसके लिए Collaboration Videos काफी धाकड़ तरीका है. इसमें आपको बड़े Creator के साथ मिलकर वीडियो बनाना है जिसे Collaboration Video कहा जाता है. आप ऐसे वीडियो बनाकर 1 महीने में 10K से 1L+ फॉलोअर्स बना सकते हैं.
इसके लिए आपको बड़े क्रिएटर को Collaboration Video बनाने के लिए Request करनी है. हालांकि अधिकतर बड़े क्रिएटर ऐसे वीडियो बनाने के लिए चार्ज लेते हैं. अत: अगर आप चार्ज दे सकते है तो ऐसे वीडियो अवश्य बनाए.
8. आकर्षक Thumbnail बनाए
Moj Video पर ज्यादा Views और Followers बनाने के लिए थंबनेल आकर्षक होना बहुत जरूरी है. अगर आपका Thumbnail अच्छा होगा तो ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखेंगे. और अगर उन्हे आपका वीडियो पसंद आता है तो वह आपको फॉलो भी अवश्य करेंगा.
Read More: Mintpro App से पैसे कैसे कमाए? Mintpro App क्या है जानिए
9. Duet Videos बनाए
आप Duet Videos बनाकर भी Moj App पर ढेर सारे Followers बढ़ा सकते हैं. Duet Video बनाने से आपका वीडियो वायरल हो सकता है और अगर आपको वीडियो वायरल हुआ तो कुछ ही समय में आपको हजारों फॉलोअर्स मिल जाएंगे.
आप पॉपुलर क्रिएटर के साथ Duet Video बना सकते है, जिससे आपके वीडियो पर Automatic Views आएँगे.
10. Moj Challenges को Accept करे
एक और बेहतरीन Moj App पर Follower बढ़ाने का तरीका Moj Challenges है. आप Moj App में दिए गए चैलेंज को पूरा करेंगे तो आपके Guaranteed Followers बढ़ेंगे. यह चैलेंज आपको Moj App में Search Button को क्लिक करने पर दिख जाएंगे.
Moj Challenges में बड़े-बड़े मोज़ क्रिएटर भी भाग लेते है. अगर आप भी इन चैलेंज को स्वीकार करते है और जीत कर दिखाते है तो आपके वीडियो भी जल्द वायरल होंगे. इससे आपके Moj Profile पर Followers भी बढ़ेंगे.
11. Unique और Quality वीडियो बनाए
आप अधिकतर वीडियो Unique यानी बिना कॉपी के Quality कंटेंट पर बनाएँ. अगर आपके वीडियो में कुछ नया होगा तो लोग आसानी से आपको फॉलो करेंगे. आप वीडियो बनाने के लिए खुद का कंटेंट तैयार करें और वीडियो बनाएं.
आपके वीडियो के कंटेंट की क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए ताकि लोग आपके वीडियो को Like करे और फॉलो करें. अच्छा कंटेंट इस्तेमाल करने के अलावा आपको कुछ वीडियो एडिटिंग भी करनी होगी.
12. Follow Back Trick इस्तेमाल करे
Moj App पर Followers कैसे बढ़ाएं, इसके लिए Follow Back एक गज़ब की ट्रिक है. आप इस ट्रिक की मदद से आसानी से अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ लोगों को फॉलो करना है और फिर उन्हे दुबारा Follow करने के लिए कहना है.
अगर सामने वाला व्यक्ति भी आपको फॉलो कर देता है तो उसके बाद आप उसे तुरंत Un-Follow न करें. क्योंकि अगर आप उन्हे फॉलो करेंगे तो वह भी आपको फॉलो करेगा. इससे आपकी प्रोफाइल उस व्यक्ति के फॉलोअर्स को भी दिखेगी जिससे आपके फॉलोअर्स अवश्य बढ़ेंगे.
Read More: Real11 App क्या है और Real 11 कैसे खेले (Get ₹5000 Bonus)
13. Moj Video को शेयर करे
Moj App पर Follower बढ़ाने का एक और जबरदस्त तरीका Moj Video को शेयर करना है. अगर आपके पास अन्य Social Media Pletform हैं तो आप अपने मोज़ वीडियो को उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते है.
Moj Video को शेयर करने से आपके Followers अवश्य बढ़ेंगे.
FAQs (Moj App पर Followers कैसे बढ़ाएं)
Moj App से जुड़े कुछ सवालों के जवाब के बारे में भी जरूर जाने-
Moj Followers Generator के बारे में बताइए?
उत्तर: काफी लोग Moj Followers Generator की तलाश में रहते है लेकिन Moj Followers Generator एप्प से आपको नुकसान हो सकता है. काफी यूजर ने बताया है कि ऐसे ऐप का इस्तेमाल करने से उनकी Moj Id हैंग या डिलीट हो गयी है. अत: आप ऐसे Followers Generator App का इस्तेमाल न करें.
Moj App which Country?
उत्तर: Moj एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसे भारत के बैंग्लोर की एक कंपनी Mohalla Tech Pvt. Ltd. ने बनाया है. यह ऐप्प Sharechat की एक पैरंट कंपनी है.
Moj ऐप पर Likes कैसे बढ़ाएं?
उत्तर: Moj App पर लाइक बढ़ाने के लिए आपको युनिक और क्वालिटी केंटेंट के साथ वीडियो बनाने होंगे. और साथ ही वीडियो में Viral Song और Popular Hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा ज्यादा लाइक और Views के लिए आपको आकर्षक Thumbnail भी बनाना है.
Conclusion (Moj App Par Followers Kaise Badhaye)
Moj App एक बहुत ही पॉपुलर Short Video एप्लीकेशन है, जिससे आप ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं. लेकिन पैसे कमाने के लिए आपकी प्रोफाइल पर बहुत सारे फॉलोअर्स होने चाहिए. अब सवाल खड़ा होता है कि Moj App Par Followers Kaise Badhaye?
मैने आर्टिकल में Moj App पर Followers बढ़ने के ढेर सारे धाकड़ तरीके बताए हैं, जिससे आप आसानी से बहुत जल्दी फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं.