MPL App Kya Hai Download Kaise Kare (कमाए लाखों रूपये)

Join Now

MPL App Kya Hai: आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन अवश्य है लेकिन बहुत कम लोग ही अपने फोन से पैसे कमा रहे है. बहुत सारे लोगों को पता ही नही है कि मोबाइल में गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है. MPL एक पैसे कमाने वाला गेम ऐप है जिसमें बहुत सारे गेम्स शामिल हैं.

MPL App Se Paise Kaise Kamaye, इसमें आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं. एमपीएल में 60 से ज्यादा गेम्स शामिल हैं, जैसे रम्मी, शतरंज, फैंटेसी क्रिकेट, लूडो, फ्रूट चॉप, 8 बॉल पूल, कैरम आदि. आप किसी भी गेम को खेलकर महीने में लाखों रूपये कमा सकते हैं. यह एक लीगल और विश्वसनीय गेमिंग ऐप है जिसका प्रोमोशन “विराट कोहली” कर रहे है.

इस आर्टिकल में, मैं आपको MPL App से जुड़ी काफी सारी जानकारी दूँगा, जैसे कि एमपीएल अप्प क्या है, MPL App Download कैसे करे, MPL App से पैसे कैसे कमाए और MPL App Real Of Fake?

MPL App Kya Hai

MPL App Kya Hai in Hindi
MPL App Kya Hai in Hindi

MPL (मोबाइल प्रीमियर लीग) एक ऑनलाइन मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप गेम खेलकर लाखों रूपये कमा सकते है। इसमें 60 से भी ज्यादा अलग-अलग तरह के Games शामिल हैं, जैसे Fantasy Games, Sports Games, Arcade Games, Puzzle Games, Card Games, Casual Games, Brain Games आदि.

यह काफी पॉपुलर गेमिंग एप्लीकेशन है जिसे 8 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर रहे है. इसमें आप रोज़ाना गेम खेलकर लाखों रूपये कमा सकते है और कमाए हुए पैसों को आप UPI, Amazon Pay या Bank Account की मदद से बैंक में ट्रांसफर कर सकते है.

अभी IPL 2023 चल रहा है, अगर आप आईपीएल से पैसे कमाना चाहते है तो MPL की मदद से फैंटेसी टीम बना सकते है. और अच्छी रैंक लाकर लाखों रूपये ला सकते है. अगर आप क्रिकेट से करोड़ो रूपये कमाना चाहते है तो My11Circle और Dream11 ऐप को Use कर सकते है.

यह भी पढ़े: Crex App क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए लाखों रूपये?

App NameMPL (Mobile Premier League)
Downloads8 Cr+
Rating4.4/5 stars (3 M Reviews)
Offered ByM-League Pte. Ltd.
FounderSubham Malhotra, Sain Shrinivas
Launch on2018
Sign Up Bonus CashUp to ₹50 (‌₹20)
Minimum Withdrawal Limit₹1
MPL Withdrawal MethodPaytm, Amazon Pay, UPI, Bank Account

MPL App Special Features

  • इसमें 60+ मेजदार गेम्स शामिल हैं.
  • MPL Rummy में ₹30,000 वेलकम बोनस कैश मिलता है.
  • इसमें आसानी से UPI, Amazon Pay, Bank Account, Paytm की मदद से Withdrawal कर सकते है.
  • इसमें Fantasy, Arcade, sports, Casual, Puzzle, Brain, Card Games शामिल हैं.
  • यह एक रियल और विश्वसनीय पैसे कमाने वाला मोबाइल गेम है.
  • इससे रोज़ाना लाखों रूपये कमाए जा सकते है.

MPL App Download कैसे करें

MPL ऐप एंड्रॉइड और iPhone यूजर दोनों के लिए उपलब्ध है. आप एमपीएल को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.mpl.live से डाउनलोड कर सकते है. इसे डाउनलोड करने का तरीका बहुत आसान हैं-

  1. सबसे पहले गूगल क्रोम खोले और उसमें www.mpl.live लिखकर सर्च करें.
  2. अब आपको एक Download बटन दिखेगा, उसे क्लिक करें.
  3. इसके बाद Download Anyway पर क्लिक करें.
  4. इस तरह आप MPL App डाउनलोड कर सकते है.
  5. डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करने के लिए आपको मोबाइल ऐप सेटिंग में जाकर Unknown Source को Allow करना होगा.
  6. इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से अकाउंट बना सकते है और पैसे कमा सकते है.

MPL को आप प्ले स्टोर और App Store से भी डाउनलोड कर सकते है.

यह भी पढ़े: Dream11 पर First Prize क्या है | Dream11 पर फर्स्ट रैंक कैसे लाएं.


MPL App से पैसे कैसे कमाए

एमपीएल एक गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप है जिसमें आपको बहुत सारे अगल-अलग तरह के गेम्स मिलेंगे, जैसे रम्मी, लूडो, सुडोको, फैंटेसी क्रिकेट, पज्जल, स्नैक्स आदि. MPL से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी गेम के कांटेस्ट में भाग लेना होगा, और कांटेस्ट में भाग लेने के लिए आपको Entry Fees देनी होगी.

इसमें आपको छोटे से बड़े सभी प्रकार के कांटेस्ट मिल जाएंगे. आप MPL में फैंटेसी गेम्स (क्रिकेट, फुटबॉल, बेसबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल आदि) गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है. इसके अलावा आप इसमें रम्मी और लूडो जैसे मजेदार गेम भी खेल सकते है.

MPL में गेम खेलने के अलावा रेफर करके भी पैसे कमाए जा सकते है. इसमें आपको साइन अप बोनस कैश भी मिलता है जिसका इस्तेमाल आप MPL में खेलने के लिए कर सकते है.

इसमें निम्नलिखित बहुत सारे गेम्स हैं-

  • Fantasy Cricket
  • Carrom
  • Puzzle
  • Fruit Chop
  • Puma Cricket
  • Ludo
  • Fantasy Football
  • Monster Truck
  • Ice Jump
  • Maze Up
  • Space Breaker
  • Runner no.1
  • Fruit Slice
  • Bubble Shooter आदि.
By YouTube

MPL कैसे खेलें

MPL में गेम खेलना बहुत आसान है. इसमें आपको 60 से ज्यादा खेलने के लिए गेम मिल जाएंगे. आप किसी भी मन पसंदीदा गेम को खेलकर पैसे कमा सकते है. एमपीएल के हर गेम में आपको अलग-अलग तरह के कांटेस्ट मिलेंगे. आप किसी कांटेस्ट में भाग लेकर पैसे कमा सकते है.

अगर आप किसी बड़े कांटेस्ट में भाग लेते है तो आप बड़ा ईनाम जीत सकती है. MPL में फैंटेसी क्रिकेट टीम भी बना सकते है और लाखों रूपये का ईनाम केवल एक ही दिन में जीत सकते है. बशर्ते आपको अपनी काफी सोच समझकर बनानी होगी.

इसमें गेम खेलने के लिए आपको कांटेस्ट की Entry Fees देनी होगी, और इसके लिए आपको एमपीएल वॉलेट में कुछ पैसे Deposit करने होंगे. इसके बाद आप इसमे गेम खेल सकते है और पैसे कमा सकते है.


MPL Minimum Withdrawal in India

MPL से आप Paytm, Amazon Pay, UPI और Bank Account की मदद से Withdraw कर सकते है. एमपीएल से पैसे निकालने के लिए वॉलेट में mpl minimum withdrawal amount होना जरूरी है.

लेकिन MPL में आप कम से कम 1 रूपया होने पर भी Withdraw कर सकते है. इसमें mpl minimum withdrawal limit बिल्कुल नही है. आप आराम से अपने पैसे निकाल सकते है. हालांकि पैसे निकालने पर 30% टैक्स ज़रूर काटा जाता हैं.

यह भी पढ़े: Sixer App क्या है से पैसे कैसे कमाए (Fantasy Cricket Stocks App)


MPL App Real of Fake

MPL एक रियल गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसका प्रोमोशन भारत के लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी “विराट कोहली” कर रहे है. इस एप्लीकेशन को लगभग 9 करोड़ लोग इस्तेमाल कर रहे है. और काफी लोगों ने इसे 4.4/5 Stars की रेटिंग दी है.

एमपीएल AIGF, FICCI और IAMAI का एक मेंबर है. इसका एक ऑफिशियल ऐप प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध हैं. अत: MPL पूरी तरह से सुरक्षित और विश्वसनीय एप्लीकेशन है.


FAQs – एमपीएल अप्प क्या है

MPL से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर भी अवश्य पढ़े-

MPL App क्या है?

MPL एक मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन हैै, जिसमें गेम खेलकर पैसे कमा सकते है. इसमें अनेक तरह के Casual, Fantasy, Cards और Sports गेम्स शामिल हैं.

MPL में फ्री में पैसे कैसे कमाए?

MPL में कई गेम के कांटेस्ट बिल्कुल फ्री होते है, तो आप ऐसे कांटेस्ट में भाग लेकर फ्री में पैसे कमा सकते है. इसके अलावा आप MPL को रेफर करके भी बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते है.

क्या एमपीएल असली पैसा देती है?

हां, MPL बिल्कुल असली पैसा देता है. बहुत सारे लोग एमपीएल से पैसे कमा रहे है और पैसे मैने भी MPL से गेम खेलकर पैसे कमाए है.

मैं एमपीएल से पैसे कैसे निकालूं?

आप एमपीएल से UPI, Bank Account, Paytm या Amazon Pay से पैसे निकाल सकते है. पैसे निकालने के लिए कोई भी लिमिट नही है, आप आराम से पैसे निकाल सकते है. हालांकि पैसे निकालने पर 30% तक टैस्क ज़रूर लगता है.

Conclusion: MPL App Kya Hota Hai

MPL एक रियल गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप है. मैने भी MPL ऐप की मदद से गेम खेलकर अच्छे खासे पैसे कमाए है, तो आप भी कमा सकते है. लेकिन ध्यान दे कि इसमें फाइनेंसियल रिस्क है और इसकी आदत लग सकती है, अत: अपनी खुद की जिम्मेदारी पर खेले.

इस आर्टकिल मैं, मैने बताया कि एमपीएल अप्प क्या है और MPL App से पैसे कैसे कमाए?

My name is Prem Jatol, and I am a blogger. I love writing about money-making apps. I search for new apps every day and then analyze them. If that app is real then I share it with you. Apart from this, I also solve your problems on this blog. I take great pleasure in sharing my experience with you.

Leave a Comment