My 11 Circle क्या है और कैसे खेले – 1 करोड़ + Luxury Car कैसे जीते?

Join Now

इस आर्टिकल में हम आपको काफी सारी जानकारीयां देंगे, जैसे- My 11 Circle Kya Hai | My 11 Circle Kaise Khele | MY 11 Circle Kaise jite | माय 11 सर्किल कैसे खेले | My 11 Circle Team Kaise Banaye | My 11 Circle Se Paise Kaise Kamaye | My 11 Circle Ka Customer Care Number आदि.

अभी IPL का सीज़न चल रहा है, और ऐसे समय में My 11 Circle App भी काफी पॉपुलर हो रहा है. आपने टीवी, यूट्यूब और सोशल मीडिया इत्यादि जगहों पर इसके विज्ञापन जरूर देखे होंगे. तब आपके मन यह सवाल जरूर आया होगा कि My 11 Circle Kya Hai और My 11 Circle Kaise Khele?

वैसे मैं आपको यह बता दूँ कि My 11 Cirlce एक Fantasy App है जिससे आप क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी खेले में टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. यह ऐप भारत में पूरी तरह Legal है जिससे आप 1 करोड़ रूपये और एक लग्जरी कार जीत सकते है, लेकिन कैसे? जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़े.

चलिए अभी हम यह जान लेते है कि My 11 Circle Kya Hai Hindi.

यह भी पढ़े: Lotus365 क्या है, क्या यह भारत में लीगल है?

My 11 Circle App Kya Hai

My 11 Circle App Kya Hai

My11Circle App एक ऑनलाइन Fantasy Sports Platform है जिससे आप फैंटेसी क्रिकेट, फैंटेसी फुटबॉल और फैंटेसी कबड्डी जैसे गेम खेल सकते हैं. यह एक भारतीय ऐप है जो बिल्कुल लीगल और सर्टिफाइड भी है.

माय 11 सर्किल कैसे खेले? इसके लिए आपको इसमें अपनी एक टीम बनानी है. इसके बाद खिलाड़ियों को लाइव मैच के दौरान प्रफोर्मेंश के आधार पर Points मिलेंगे. अगर आपको सबसे ज्यादा Points मिलते है तो आप 1 करोड़ रूपये और एक लग्जरी कार जीत सकते है.

My 11 Circle Se Paise Kaise Kamaye? इसमें आप क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी जैसे प्रसिद्ध भारतीय खेलों में अपनी Knowledge से टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. इसके अलावा आप My11Circle App को अपने दोस्तों के साथ रेफर करके 551 रूपये तक बोनस कैश प्राप्त कर सकते है.

My 11 Circle App Overview In Hindi

My 11 Circle के 4 करोड़ से भी ज्यादा Trusted Players जुड़े हुए है. इसमें आपको 1500 रूपये तक वेलकम बोनस कैश भी मिलता है, और साथ ही Invite & Earn Rewards भी मिलते हैं. इसमें आप 100% Safe Transactions कर सकते है.

चलिए मैं आपको My11circle App से जुड़ी कुछ अन्य जानकारीयां देता हूँ.

Application nameMy11Circle Fantasy Cricket App
Downloads10 M+
Rating & Review4.2 stars (182 K Reviews)
Offered ByGames24x7
Released OnSep 28, 2022
Minimum Withdraw limit₹100
My 11 Circle App Download ApkClick Here

यह भी पढ़े: IPL से पैसे कैसे कमाए, जानिए करोड़ो रूपये कमाने का राज़


My 11 Circle App Download कैसे करे

My11Circle App को डाउनलोड करना काफी आसान है. इसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें-

स्टेप 1. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 2. अब Download Now के बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 3. इसके बाद अपने ब्राउजर के Downlaods के ऑप्शन में जाए.

स्टेप 4. फिर My11Circle की Apk File को क्लिक करके Install पर क्लिक करें.

स्टेप 5. अब मोबाइल की सेटिंग में जाकर Unknown Source को Allow करें.

स्टेप 6. इसके बाद My11Circle App Download और Install हो जाएगा, जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

नोट: आप इसे प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है.


MY 11 Circle App में अकाउंट कैसे बनाए

अभी हमने जाना कि My 11 Circle App Kya hai और My 11 Circle App Downlaod कैसे करें? चलिए अब मैं आपको इसमें अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बताता हूँ तभी आप इसमें गेम खेल सकते है.

स्टेप 1. सबसे पहले ऐप खोले और Register पर क्लिक करें.

स्टेप 2. इसके बाद कुछ सामान्य जानकारीयां दे, जैसे-

  • 4 से 12 Characters का एक Username लिखे.
  • एक कम से कम 6 अंको का पासवर्ड डाले.
  • अब अपना एक मोबाइल नंबर लिखे.
  • ईमेल आईडी लिखे.

स्टेप 3. अंत में Register पर क्लिक करें.

इस तरह आप इसमें अपना अकाउंट बना सकते है और 1500 का बोनस कैश प्राप्त कर सकते है. चलिए अब हम यह जान लेते है कि My 11 Circle Kaise Khele Hindi.

यह भी पढ़े: Fan2Play से लाखों रूपये कैसे कमाए?


My 11 Circle Kaise Khele

चलिए अब हम बात करते है कि माय 11 सर्किल कैसे खेले? यानी इससे पैसे कैसे कमाए?

वैसे मैं आपको बता दूँ कि आप इसमें क्रिकेट टीम के अलावा फुटबॉल, बास्केट बॉल और कबड्डी के खिलाड़ियों की टीम भी बना सकते है. और लाखों के ईनाम जीत सकते हैं. My 11 Circle App में आप निम्नलिखित तरीके से खेल सकते हैं.

  • स्टेप 1. सबसे पहले ऐप को खोले.
  • स्टेप 2. Cricket, Kabaddi, Football और Basketball में से किसी एक ऑप्शन को चुने.
  • स्पेट 3. इसके बाद Upcoming मैचों में से कोई एक मैच सेलेक्ट करें.
  • स्टेप 4. अब कोई भी एक contest Join करें, और टीम बनाए.
  • स्टेप 5. इसके बाद कप्तान और उप-कप्तान को चुने.
  • स्टेप 6. अंत में टीम को Save करके कांटेस्ट की फ़ीस का भुगतान करना होगा.

इस तरह आप My 11 Circle में खेल सकते है और पहले नंबर पर आकर लाखों करोड़ो के ईनाम जीत सकते है.

नोट: इसमें अलग-अलग तरह की कांटेस्ट कैटेगरी भी हैं, जैसे- Head to Head, Popular contest, Practice Contest, Special Contest, Other Contest आदि.

1. Practice Contest: My11Circle में आप प्रेक्टिस कांटेस्ट भी खेल सकते है, जो बिल्कुल फ्री है. इसमें आप टीम बनाकर अपनी Skill को Improve कर सकते है.

2. Cash Contest: इन कांटेस्ट को खेलने के लिए आपको पैसे देने होंगे. अगर आप एक अच्छी टीम बना सकते है तो आप Cash Contest ज़रूर भाग ले.

3. Private Contest: आप इसमें अपना प्राइवेट कांटेस्ट भी बना सकते है, जिसमें आप अपने परिवार और दोस्तों को जोड़ सकते है.


My 11 Circle Team Kaise Banaye

My11Circle ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी नॉलेज के आधार पर टीम बनानी होगी. इसमें आप क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केट बॉल और कबड्डी की टीम बना सकते है.

1. My 11 Circle में क्रिकेट टीम कैसे बनाए

  • सबसे पहले किसी भी गेम को सेलेक्ट करें और फिर कांटेस्ट में भाग ले.
  • अलग-अलग गेम में अलग-अलग तरह से टीमे बनती है, जैसे क्रिकेट में 11 खिलाड़ी होते है तो कबड्डी में 7 खिलाड़ी होते हैं.
  • क्रिकेट खेल में 11 खिलाड़ीयों की टीम बनती है जिसमें विकेटकीपर, बेट्समैन, ऑल राउंडर और बॉलर को चुनना पड़ता है.
  • आप 2 WK, 3 या 4 Bat, 3 या 4 All और 3 या 4 Bowl को चुने. और सभी खिलाड़ियों के लिए 100 Credits मिलेंगे.
  • इसके बाद Next पर क्लिक करें और फिर अपनी टीम में एक कप्तान और उप-कप्तान को चुने.
  • आप इसमें Substituter भी सलेक्ट कर सकते है, जो एक्स्ट्रा खिलाड़ी होते है.
  • अंत में आपको Save Team पर क्लिक करना है.

इस तरह आप क्रिकेट खेल में अपनी टीम बना सकते है.

यह भी पढ़े: अब बेटिंग-गैंबलिंग ऐप्स होंगे बैन, जारी हुए नए नियम – अभी पढ़े

2. My 11 Circle में फुटबॉल टीम कैसे बनाए

फुटबॉल खेल में आप निम्नलिखित तरीके से टीम बना सकते है-

  1. किसी भी अपकमिंग मैच को सेलेक्ट करें.
  2. अब कोई भी Contest Join करें.
  3. इसके बाद 11 खिलाड़ियों को सेलेक्ट करें.
  4. अपनी टीम में GK, DEF, MID और FWD को सेलेक्ट करें.
  5. अंत में टीम को सेव करें और कांटेस्ट का भुगतान करें.

3. My11 Circle में कबड्डी टीम कैसे बनाए

  1. इसमें आपको 7 खिलाड़ी चुनने है.
  2. आपकी टीम में 1-5 defenders, 1-4 all rounders और 1-4 के बीच raiders शामिल होने चाहिए.
  3. आप एक टीम में 5 खिलाड़ियों से अधिक खिलाड़ी नही चुन सकते हैं.
  4. टीम बनाने के बाद कप्तान और उप कप्तान को चुने.

4. My 11 Circle में बास्केटबॉल की टीम कैसे बनाए

  1. किसी एक अपकमिंग मैच को सेलेक्ट करें.
  2. इसके बाद किसी भी कांटेस्ट में Join करें.
  3. अब आप 8 खिलाड़ियों की टीम बनाए जिसमें PG, SG, SF, PF, C को चुने.
  4. इसमें भी आपको खिलाड़ियों को चुनने के लिए 100 क्रेडिट मिलेंगे.
  5. टीम बनाने के बाद उसे सेव कर ले.

यह भी पढ़े: आज का मैच कौन जीतेगा? पूरी भविष्यवाणी.


My 11 Circle से पैसे कैसे कमाए

अभी तक हमने जाना कि My 11 Circle Kya Hai, My 11 Circle Kaise Khele और My 11 Circle Team Kaise Banaye? चलिए अब हम आपको बताते है कि My 11 Circle Se Paise Kaise Kamaye?

इसमें पैसे कमाने के दो तरीके हैं, जो निम्नलिखित हैं-

1. Fantasy Sports Game खेलकर पैसे कमाए

माय 11 सर्कल से पैसे कमाने का सबसे बड़िया तरीका Fantasy Sports Game है. इसमें आप किसी भी गमे में टीम बनाकर लाखों रूपये कमा सकते है. अभी IPL 2023 के दौरान आप क्रिकेट टीम बनाकर 1 करोड़ रूपये और 1 लग्जरी कार जीत सकते है। अगर आप 2nd रैंक पर आते है तो आप 1 करोड़ रूपये कमा सकते है.

2. My 11 Circle को रेफर करके पैसे कमाए

टीम बनाकर पैसे कमाने में रिस्क अवश्य होता है. अगर आप रिस्क नही लेना चाहते है तो इसे रेफर करके भी पैसे कमा सकते है. इसमें रेफर करने पर आपको प्रति रेफर पर 551 रूपये तक कैश मिलेगा.

By YouTube

My11Circle App से पैसे Withdraw कैसे करे

My11Circle App से पैसे पैसे निकालने की बात करें तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पैन कार्ड की मदद से KYC पूरी करनी होगी. इसके बाद आप वॉलेट में कम से कम 100 रूपये होने पर पैसे withdraw कर सकते है. आप निम्नलिखित तरीके से पैसे निकाल सकते हैं-

  1. my11circle ऐप को ऑपन करें.
  2. अब Wallet क्लिक करें.
  3. फिर Withdraw पर क्लिक करें.
  4. अब KYC को पूरा करें.
  5. इसके बाद अपना Amount डाले.
  6. फिर बैंक या यूपीआई में से एक विकल्प चुने.
  7. बैंक को चुनने पर बैंक अकाउंट नबंर व IFSC Code डाले.
  8. अब Withdarw बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद 3 से 7 दिनों में पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे.

यह भी पढ़े: Fairplay से रोज़ाना करोड़ो कैसे कमाए?


My11Circle Customer Care Number

बहुत सारे लोग My11Circle App Customer Care Number की तलाश कर रहे है. लेकिन मैं आपको बता दूँ कि इसका कोई भी कांटेक्ट नंबर नही है. अगर आप अपनी समस्या का हल चाहते है तो आप Support@my11circle.com पर ईमेल कर सकते है.

इसके अलावा आप पत्र भी लिखकर भेज सकते है. इसके लिए एड्रेस निम्नलिखित हैं-
Play Games24x7 Pvt. Ltd., P.O.Box 17640, Malad (W), Mumbai 400064


FAQs – My 11 Circle Kya Hai

कुछ खास FAQs भी अवश्य पढ़े-

  1. My 11 circle app not working क्या करें?

    अगर आपका ऐप काम नही करता है तो ऐसे में सर्वर डाउन या इंटरनेट संपर्क की समस्या हो सकती है. कई बार ऐप रखरखाव के मोड में होता है तो ऐसे में कुछ समय के लिए प्रतीक्षा करें, ऐप ठीक हो जाएगा.

  2. My 11 circle app real or fake कैसा है?

    माय 11 सर्कल एक लीगल भारतीय ऐप है. यह भारत का एक पॉपुलर फैंटेसी ऐप है, क्योंकि इसका भारत पूर्व कप्तान और वर्तमान BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली कर रहे है. इसके अलावा राशिद खान, शेन वाटसन जैसे क्रिकेटर भी My11circle App को प्रमोट कर रहे है.

  3. My11Circle App से पैसे कैसे कमाए?

    इसमें आप फैटेंसी गेम खेलकर और दोस्तो को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं.

Conclusion – My 11 Circle Kaise Khele

अगर आप क्रिकेट से लीगल तरीके से पैसे कमाना चाहते है तो My 11 Circle एक अच्छा फैंटेसी ऐप है. क्रिकेट फैंटेसी Skill Based Aap होते है, अत: यह जुआ का खेल नही है. इसमें आप खिलाड़ियों की नोलेज के आधार पर टीम बनाकर पैसे कमा सकते है, जो एक स्किल है.

इस आर्टिकल में, मैने बताया कि My 11 Circle Kya Hai, My 11 Circle Kaise Khele, My 11 Circle Team Kaise Banaye और My 11 Circle Se Paise Kaise Kamaye?

My name is Prem Jatol, and I am a blogger. I love writing about money-making apps. I search for new apps every day and then analyze them. If that app is real then I share it with you. Apart from this, I also solve your problems on this blog. I take great pleasure in sharing my experience with you.

Leave a Comment