My Fab 11 App Kya Hai: बहुत सारे स्पोर्ट्स फैंटेसी ऐप्स में से एक फैंटेसी एप MyFab11 भी है, जिससे स्पोर्ट्स खेल में अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकत है. इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि My Fab 11 app क्या है और My Fab 11 app से पैसा कैसे कमाए?
MyFab11 एक ऑनलाइन स्पोर्ट्स फैंटेसी ऐप है जो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का पार्टनर ऐप है. इसमें क्रिकेट के अलावा भी काफी सारे फैंटेसी गेम है जिसमें आप अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है.
तो चलिए अब मैं बताता हूं कि Myfab11 App Kya Hai और My Fab 11 App Se Paise Kaise Kamaye?
My Fab 11 app Review 2023
My Fab 11 एक ऑनलाइन फैंटेसी प्लेटफॉर्म है जिसके 4 मिलियन से ज्यादा Downloads हैं. यह ऐप प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है जिसे 3.9/5 Stars की रेटिंग मिली है. अधिकतर लोगों ने इसे 5 stars की रेटिंग दी है.
App Name | MyFab11: Fantasy Cricket App |
Downloads | 4 M+ |
Rating | 3.9/5 Stars |
App Category | Fantasy Gaming App |
Money Withdarwal | Paytm Wallet, UPI, Bank Account |
Sign up Bonus | ₹100 (Free Bonus Cash) |
Refer and Earn | ₹100/Refer + 25% Contest Commission (Lifetime) |
Minimum Withdrawal Limit | ₹100 |
My Fab 11 App Download Apk | Download Now |
My Fab 11 App Kya Hai in Hindi

MyFab11 एक ऑनलाइन फैंटेसी क्रिकेट एप्लिकेशन है जिससे इसके यूजर्स क्रिकेट मैच के लिए अपनी टीम बना सकते हैं और पैसे कमा सकते है. आप इसमें क्रिकेट के अलावा अन्य स्पोर्ट्स फैंटेसी खेल में भी अपनी टीम बना सकते हैं, जैसे – कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बेसबॉल आदि.
इसमें 4 लाख रूपये के Prize Pool वाले मेगा कांटेस्ट मिल जाएंगे. इसका इंटरफेट काफी आसान है, इस वजह से इसे Use करना बहुत सरल है.
इस एप्लीकेशन को 2018 में लॉन्च किया गया था, जिसके आज 4 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. इसमें साइन अप करने पर आपको 100 रूपये का बोनस कैश भी मिलता है.
My Fab 11 App Se Paise Kaise Kamaye, इसमें आप फैंटेसी गेम खेलकर पैसे कमा सकते है और इसके अलावा इसे रेफर करके भी पैसे कमा सकते है.
यह भी पढ़े: Vision 11 App Apk Download कैसे करें | Vision 11 App क्या है
My Fab 11 App Download Apk

अभी हमने जाना कि Myfab11 App Kya Hai? चलिए अब मैं आपको My Fab 11 App Apk Download करने का तरीका बताता हूँ. इसे डाउनलोड करना बहुत आसान है-
- सबसे पहले myfab11.com वेबसाइट पर जाए.
- अब Download App के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Download Anyway पर क्लिक करें.
- इस तरह Myfab11 App Apk डाउनलोड हो जाएगा.
- इसे इंस्टॉल करने के लिए सेटिंग में जाकर Unknown Source को Allow करें.
- इसके बाद आप MyFab11 App को इंस्टॉल करके इसमें अपनी टीम बना सकते है.
नोट: आप My Fab 11 App Apk को प्ले स्टोर से भी Download कर सकते है.
MyFab11 Me Account Kaise Banaye
My Fab 11 App Apk Download करने के बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा तभी आप इसमें अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. MyFab11 App में अकाउंट बनाना काफी आसान है, जाने कैसे?
- सबसे पहले My Fab 11 app को ऑपन करें.
- अब इसमें अपना Mobile Number डाले और Send OTP पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक OTP आएगा, उसे डाले.
- इस तरह आप अकाउंट बना जाएगा.
- आप More के विकल्प पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते है.
यह भी पढ़े: MyTeam11 App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए (बनाओ धांसू टीम)
MyFab11 Me Team कैसे बनाए
MyFab11 से पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छी टीम बनानी होगी जो अच्छा गेम खेलकर सबसे ज्यादा Points लेकर आए. अगर आप क्रिकेट टीम बनाते है तो इसके लिए आपको 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी होगी, जिसमें विकेटकीपर, ऑलराउंडर, बेटर और बॉलर शामिल होने चाहिए.
चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि MyFab11 App में क्रिकेट टीम कैसे बनाए?
- सबसे पहले क्रिकेट खेल को चुने और फिर उसमें से किसी मैच को चुने.
- इसके बाद किसी भी एक कांटेस्ट को चुने.
- अब आपको अपनी टीम बनानी है जिसके लिए आपको 100 क्रेडिट पॉइंट मिलेंगे.
- आपको 100 क्रेडिट Points में 11 खिलाड़ियों को चुनना है जिसमें WK, Bow, Bat और All-R शामिल होने चाहिए.
- टीम बनाने के बाद आपको कप्तान और उप-कप्तान को चुनना है.
- इसके बाद Team Preview करे और फिर Continue पर क्लिक करें.
- अंत में टीम को Save करके कांटेस्ट की फीस दे.
इस तरह आप टीम बनाकर किसी कांटेस्ट में भाग ले सकते है और फिर कांटेस्ट जीतकर पैसे कमा सकते है.
My Fab 11 App से पैसे कैसे कमाए
MyFab11 App से पैसे कमाने के दो तरीके है जों निम्नलिखित हैं-
1. MyFab11 App को रेफर करके पैसे कमाए
My Fab 11 app से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका Refer And Earn Program है. इसमें आपको केवल MyFab11 App को अपने दोस्तो के साथ रेफर करना है, जिससे आपको प्रति रेफर पर ₹100 बोनस कैश मिलेगा.
इसमें आप आपको रेफर करने के बाद रेफ्री का 25% तक कमीशन भी मिलता है. इस कैश का इस्तेमाल आप फैंटेसी गेम खेलने में कर सकते है और इसके अलावा बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते है.
2. MyFab11 App में फैंटेसी गेम खेलकर पैसे कमाए
My Fab 11 app से पैसे कमाने का दूसरा तरीका फैंटेसी गेम है. इसमें आपको 8 स्पोर्ट फैंटेसी गेम्स मिल जाएंगे जिसमें आप अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है, जैसे – Cricket, Live Cricket, Kabaddi, Football, BasketBall, BaseBall, HandBall और VolleyBall.
इसमें टीम बनाने का तरीका मैने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया हैं.
यह भी पढ़े: Halaplay App से पैसे कैसे कमाए | Halaplay Apk Download Latest Version
My Fab 11 App से पैसे कैसे निकाले
चलिए अब मैं बताता हूँ कि My Fab 11 App Se Withdrawal Kaise Kare? इसमें पैसे निकालने के लिए ऐप के वॉलेट में कम से कम ₹200 होने जरूरी है, तभी आप Withdrawal कर सकते है.
इसके अलावा पैसे निकालने के लिए पैन कार्ड की डिटेल्स देकर KYC Compelet करनी होगी. इसके बाद आप निम्नलिखित तरीके से पैसे निकाल सकते है.
- MyFab11 app को खोले और More विकल्प पर क्लिक करें.
- अब इसमें Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना Amount डाले.
- अब Bank Account, UPI या Paymt Wallet में से किसी एक ऑप्शन को चुने.
- अपनी Payment डिटेल्स डाले और Withdrawal पर क्लिक करें.
इस तरह आप My Fab 11 app से पैसे निकाल सकते है.
My Fab 11 App Not Working
कई बार सर्वर प्रोब्लम की वजह से App Properly Work नही कर पाता है, तो ऐसे आप कुछ बाद Try करें, ऐप ऑपन हो जाएगा. इसके अलावा आप MyFab11 App को अपडेट करके भी समस्या को हल कर सकते है. अगर तब भी समस्या हल नही हो रही है तो आप अपने मोबाइल को रिस्टार्ट करें.
My Fab 11 Is Safe Or Not
My Fab 11 ऐप को 2019 में लॉन्च किया गया था और आज भी यह ऐप सफलतापूर्वक चल रहा है. यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसे 3.9/5 Stars की रेटिंग भी मिली है, जिससे पता चलता है कि यह एक अच्छा ऐप है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स टीम इस ऐप के साथ पार्टनर्शिप में भी है.
अत: यह एक Safe फैंटेसी ऐप हो सकता है. एक बात और कि भारत में सभी फैंटेसी ऐप लीगल है, हालांकि कुछ राज्यों में फैंटेसी ऐप लीगल नही है, जैसे सिक्किम, तमिलनाडु, आसाम आदि.
My Fab 11 App Customer Care Number
My Fab 11 App से संबंधित कोई भी समस्या होने पर आप इनकी ऑफिसियल ईमेल आईडी पर Mail भेज सकते है. वैसे मैं आपको बता दूँ कि इसका कोई भी कस्टमर केयर नंबर नही है, अत: फ्रॉड नंबरों से बचे.
- ऑफिसियल ईमेल एड्रेस: help@myfab11.com
- ऑफिस का पता: राजरहाट, 2A, 6वां फ्लोर, इकोस्पेस बिज़नेस पर प्रेमिसेस, AA II, कोलकाता, वेस्ट बंगाल (700156)
यह भी पढ़े: BalleBaazi App क्या है और BalleBaazi से पैसे कैसे कमाए (Win iPhone 14)
FAQs (My Fab 11 App Se Paise Kaise Kamaye)
कुछ खास और ज़रूर FAQs को भी अवश्य पढ़े-
यह एक भारतीय फैंटेसी ऐप है जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था.
हां, MyFab11 एक सुरक्षित फैंटेसी ऐप है.
इससे पैसे निकालने के लिए कम से कम ₹200 वॉलेट में होने जरूरी हैं.
हां, MyFab11 भारत में लीगल है क्योंकि फैंटेसी खेल Skill Bassed खेले है और यह जुआ की कैटेगरी में नही आता हैं.
Conclusion: My Fab 11 App Kya Hai
Myfab11 App अभी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है क्योंकि हर कोई क्रिकेट फैंटेसी टीम बनाकर पैसे कमाना चाहता है. मेरी अनुसार My Fab 11 एक अच्छा ऐप है जिससे आप अपनी टीम बना सकते है. लेकिन सावधान से खेले क्योंकि इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है और इसमें गेम खेलने की लत लग सकती है.
इस आर्टिकल में, मैने बताया कि My Fab 11 App Kya Hai और My Fab 11 App Se Paise Kaise Kamaye? उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.