Myteam11 App Kya Hai: आजकल भारत में फैंटेसी ऐप्स का काफी क्रेज चल रहा हैं क्योंकि अभी IPL के क्रिकेट मैच चल रहे है. अगर आप इंटरनेट पर देखेंगे तो आपको बहुत सारे फैंटेसी एप्स मिल जाएंगे, जिसमें MyTeam11 App भी शामिल है. Myteam11 App Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
My Team 11 एक Fantasy Sports Game है जिससे आप ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमा सकते है. इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, हॉकी जैसे कई गेम शामिल हैं. आप किसी भी खेल में अपनी टीम बनाकर लाखों रूपये जीत सकते है.
इस आर्टिकल में, मैं आपको MyTeam11 App से जुड़ी बहुत सारी जानकारीयां दूँगा. जैसे कि My Team11 App क्या है? MyTeam11 App Apk को Download कैसे करें? My Team11 App पर टीम कैसे बनाए? My Team11 App से पैसे कैसे निकालें? My Team11 App से पैसे कैसे कमाए?
MyTeam11 Aap Review In Hindi
Myteam11 एक अच्छा फैंटेसी ऐप है, जिसे हमारी टीम ने पुरा एनालिसिस किया है. इसे आप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड कर सकते है जहां पर इसे 4.1/5 स्टार्स की रेटिंग मिली है. अधिकतर लोगों ने इसे 5 stars की रेटिंग दी है. प्ले स्टोर पर Myteam11 के 1 मिलियन से भी ज्यादा Downloads हैं.
App Name | MyTeam11: Fantasy Cricket App |
Category | Fantasy Sports App |
Downloads | 18 M+ |
Rating & Reviews | 4.1/5 stars (44K Reviews) |
Offered By | MyTeam11 Fantasy Sports pvt ltd |
Minimum Withdrawal limit | ₹200 |
Official Website | www.myteam11.com |
MyTeam11 App Apk Download | Click Here |
MyTeam11 App Kya Hai

MyTeam11 एक ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है जिसमें भारत में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल और हॉकी जैसे कई खेल शामिल हैं. इसमें आप अपनी टीम बना सकते है और लाखों रूपये रातों रात जीत सकते है.
इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत आसान है, इसमें आप लाइव स्कोर, खिलाड़ियों का प्रोफ़ाइल, टीम का रोस्टर, मैच की तस्वीरें और वीडियो हाइलाइट्स आदि देख सकते है.
Myteam11 App Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए आपको आपको अपनी एक टीम बनानी होगी. अगर आपकी टीम अच्छी रैंक पर आती है तो आप लाखों रूपये जीत सकते है. इसके अलावा आप MyTeam11 App को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है.
यह भी पढ़े: My 11 Circle क्या है और कैसे खेले – 1 करोड़ + Luxury Car कैसे जीते?
My Team 11 App Download Apk
MyTeam11 एप्लिकेशन को आप अपने स्मार्टफोन में Google Play Store या Apple App Store से आसानी से Download कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store खोलें (अगर आप एंड्रॉइड यूजर हैं) या Apple App Store खोलें (अगर आप iOS यूजर हैं).
- इसके बाद आपको सर्च बार में “MyTeam11” टाइप करना है और MyTeam11: Fantasy Cricket App पर क्लिक करें.
- अब, आपको “Install” बटन पर क्लिक करना होगा।
- इंस्टॉलेशन पूरा होने तक इंतजार करें और फिर, “Open” बटन पर क्लिक करें और ऐप को खोलें।
- अब ऐप में जाकर अपने अकाउंट में लॉग इन करें या अपना नया अकाउंट बनाएं।
इस तरह से आप MyTeam11 App Apk को अपने स्मार्टफोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी पसंद के स्पोर्ट्स पर फैंटेसी टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
Myteam11 Aap में अकाउंट कैसे बनाए
MyTeam11 ऐप में अपना अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले ऐप को ओपन करें और इसमें “Register” या “Sign Up” बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज को लिखे.
- इसके बाद अपना नाम भी लिखे.
- नाम लिखने के बाद कोई पासवर्ड बनाकर लिखे.
- और फिर, आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक OTP भेजा जाएगा।
- प्राप्त OTP को लिखे और Submit पर क्लिक करें.
- आपका अकाउंट बन गया है। अब आप अपनी टीम बनाकर सीधे फैंटेसी स्पोर्ट्स गेम से पैसे कमा सकते है.
इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन नंबर या ईमेल आईडी के मदद से MyTeam11 ऐप में आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं।
यह भी पढ़े: Fan2Play App क्या है पैसे कैसे कमाए (जीतो iPhone 14 Pro MAX)
Myteam11 App Se Paise Kaise Kamaye
MyTeam11 ऐप से पैसे कमाने के दो तरीके हैं. आप निम्नलिखित स्टेप्स का फॉलों करके My Team 11 से पैसे कमा सकते है.
- सबसे पहले MyTeam11 ऐप को डाउनलोड करें और फिर उसमें अपना अकाउंट बनाएं।
- इसके बाद अपनी टीम बनाएं और किसी कांटेस्ट में भाग लें।
- अगर आपकी टीम अच्छा स्कॉर बनाती है तो पैसे जीत जाएंगे.
- आप जीते हुए पैसों से और भी बड़े कांटेस्ट में भाग ले सकते हैं जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते है.
- इसके अलावा आप MyTeam11 App को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है.
1. Fantasy Sports Game खेलकर पैसे कमाए
MyTeam11 एक फैंटेसी स्पोर्ट्स एप है जिससे आप वास्तविक स्पोर्ट्स खेल के आधार पर अपनी टीम बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी एक बेहतरीन टीम बनानी है ताकि आपकी टीम अच्छी रैंक पर आ सके.
अगर आपकी टीम 1st रैंक पर आती है तो आप लाखों रूपये जीत सकते है, और अगर आपकी टीम 2nd या अन्य अच्छी रैंक पर आती है तब भी आप पैसे कमा सकते है. इसमें बहुत सारे खेल हैं, जैसे- क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल.
आप किसी भी खेल के कांटेस्ट में भाग लेकर लाखों रूपये के प्राइज पूल को जीत सकते है.
2. Other Games खेलकर MyTeam11 से पैसे कमाए
MyTeam11 में कुछ अन्य गेम भी है जिसे खेलकर आप पैसे कमा सकते है जैसे Rummy गेम. आप इसमें रम्मी गेम खेलकर भी हजारों लाखों रूपये कमा सकते है. इसमें भी बहुत सारे कांटेस्ट है जिसमें भाग लेकर आप कई गुना अधिक पैसे कमा सकते है.
3. Refer करके MyTeam11 App से पैसे कमाए
MyTeam11 एप को अपने दोस्तों को रेफर करके प्रतिरेफर पर ₹50 रूपये कमा सकते है. निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से आप अपने दोस्तों को MyTeam11 ऐप रेफर कर सकते हैं:
- सबसे पहले MyTeam11 एप को खोलें और उसमे लॉगिन करें।
- एप के मेनू में ‘More’ विकल्प पर क्लिक करें और फिर ‘Refer a Friend’ वाले विकल्प को चुने.
- अब आपको एक रेफरल कोड मिलेगा, उस कोड को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
- अगर आपका दोस्त आपके रेफरल कोड का उपयोग करके अपना अकाउंट बनाता हैं और फिर पहली बार डिपॉजिट जमा करता है, तो आपको और आपके दोस्त को दोनों ही रेफरल कैश मिलेगा.
यह भी पढ़े: Real11 App क्या है और Real 11 कैसे खेले (Get ₹5000 Bonus)
MyTeam11 App पर Team कैसे बनाए
MyTeam11 एप पर खुद की टीम बनाना बहुत आसान है। आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके टीम बना सकते हैं:
- आप सबसे पहले MyTeam11 एप को खोलें और इसमें लॉगिन करें।
- अब आपके सामने कुछ आगामी मैचों की लिस्ट होगी। आप जिस मैच में भाग लेना चाहते हैं, उस मैच को चुनें।
- मैच चुनने के बाद आपको अपनी एक टीम बनानी होगी, इसके लिए ‘Create New Team‘ विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपको टीम बनाने के लिए 11 खिलाड़ियों को चुनना हैं, जिसमें विकेटकीपर, बेटर, बॉलर और ऑल-राउंडर शामिल होने चाहिए.
- 11 खिलाड़ियों की टीम बनाने के बाद कप्तान और उप-कप्तान को चुनना है.
- अब आपको ‘Save Team’ बटन पर क्लिक करना होगा।
इस तरह आप MyTeam11 App पर अपनी टीम बना सकते है.
MyTeam11 App से पैसे कैसे निकाले
MyTeam11 ऐप से पैसे निकालने का तरीका बहुत आसान है। आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके MyTeam11 से पैसे निकाल सकते हैं:
- पैसे Withdraw करने के लिए MyTeam11 ऐप को ऑपन करें.
- ऐप में Menu में ‘My Account’ विकल्प को क्लिक करें.
- अब ‘My Balance’ के विकल्प को क्लिक करें।
- आपके सामने एक ‘Withdraw’ बटन होगा, उसे क्लिक करें.
- अब आपको Withdraw Amount लिखना है, और फिर अपनी बैंक डिटेल्स देनी है.
- इसमें आपको खाते धारक का नाम, खाता संख्या, IFSC कोड इत्यादि भरना हैं. इसके बाद आपको Withdaw पर क्लिक करना है.
- आपकी रिक्वेस्ट के बाद MyTeam11 टीम कुछ दिनों में आपके पैसे आपके अकाउंट में भेज देगी.
ध्यान रखें कि पैसे निकालने के लिए कम से कम रु. 200 वॉलेट में होने जरूरी हैं। इसके अलावा आपको अपनी KYC भी पूरी करनी होगी.
MyTeam11 Customer Care Number
MyTeam11 ऐप के कस्टमर केयर नंबर निम्नलिखित है:
यदि आप MyTeam11 ऐप के संबंध में किसी भी प्रकार के सवाल हैं या कोई भी समस्या हैं तो आप इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं: 1800-123-1116
इसके अलावा आप इस ईमेल आईडी पर मेल भेजकर भी अपनी समस्या को हल कर सकते है: support@myteam11.com
FAQs for Myteam11 App Se Paise Kaise Kamaye
Myteam11 App से संबंधित कुछ FAQs निम्नलिखित हैं-
My Team11 App को डाउनलोड कैसे करे?
My Team11 App को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है. इसके अलावा आप इसे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट myteam11.com से भी डाउनलोड कर सकते है.
क्या My Team11 App सुरक्षित है?
हां, यह एक सुरक्षित फैंटेसी ऐप है जो कानूनी नियमों और विनियमों की पालना करता है.
क्या My Team11 App भारत में लीगल हैं?
हां, Myteam11 App भारत में लीगल हैं, हालांकि कुछ राज्यों यह ऐप बैन हैं, जैसे – सिक्किम, आसाम, ओडिसा, तेलंगाना, नागालैंड और आंध्र प्रदेश.
MyTeam11 App Withdrawal Limit कितनी है?
MyTeam11 App की Withdrawal Limit ₹200 है.
Myteam11 App Kya Hai?
यह एक ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स गेम है जिससे क्रिकेट, फुटबॉल या बास्केटबॉल जैसे खेल में अपनी टीम बनाकर लाखों रूपये कमा सकते है.
Conclusion: Myteam11 App Kya Hai
My Team11 App एक रियल पैसे कमाने वाला फैंटेसी ऐप है. इसमें आप क्रिकेट, फुटबॉल या बास्केटबॉल, किसी भी खेल में अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. इस आर्टिकल में, मैने बताया कि MyTeam11 App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?