OneTo11 App क्या है | One To 11 Real Or Fake

Join Now

आजकल प्ले स्टोर पर फैंटेसी गेम से संबंधित बहुत सारी एप्लीकेशन मौजूद हैं, जिसमें से एक OneTo11 एप भी है. आज मैं आपको OneTo11 App Kya Hai और OneTo11 App Se Paise Kaise Kamaye, के बारे में बताऊंगा. इसके अलावा मैं आपको One To 11 Real Or Fake के बारे में भी बताऊँगा.

वैसे मैं आपको बता दूँ कि OneTo11 एक ऑनलाइन फैंटेसी एप्लीकेशन है जिससे आप फैंटेसी टीम बनाकर लाखों रूपये कमा सकते है. अभी IPL 2023 चल रहा है तो आप इस एप की मदद से आईपीएल से भी पैसे कमा सकते है.

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि One To 11 App क्या है?

OneTo11 App Kya Hai

OneTo11 एक Online Fantasy Mobile Application है जिससे आप क्रिकेट फैंटेसी टीम बनाकर लाखों रूपये कमा सकते है. इसमें आपको दुनिया भर में चल रह क्रिकेट खेल मिल जाएंगे, जिसमें आप टीम बनाकर पैसे कमा सकते है.

आप इसे प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है. पैसे कमाने के लिए आपको कोई भी मैच सेलेक्ट करना है और फिर अपनी एक टीम बनानी है. इसके बाद कोई एक Contest Join करना है. अगर आपकी टीम अच्छी रैंक लाती है तो आप लाखों रूपये जीत सकते है.

One To 11 Real Or Fake की बता करें तो यह एक रियल एप्लीकेशन है जिससे सच में पैसे कमा सकते है. इसे Oneto11 Pvt Ltd कंपनी ने सितंबर 2020 में लॉन्च किया था. यह कंपनी MCA में रजिस्टर भी है.

OneTo11 App Kya Hai
OneTo11 App Kya Hai

यह भी पढ़े: 11wickets App Kya Hai Download कैसे करें

OneTo11 App Review in Hindi

इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि इसके 3.1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, और इसे बहुत सारे यूजर्स ने 4.8 की रेटिंग दी हैं. जबकि प्ले स्टोर पर इसे 3.7 Stars की रेटिंग मिली है. कुछ यूजर्स ने इसे 5 स्टार्स की रेटिंग दी है तो कुछ यूजर्स ने इसे सिर्फ 1 स्टार की रेटिंग भी दी हैं.

वैसे यह एक रियल पैसे कमाने वाला ऐप है लेकिन इससे भी बेहतरीन फैंटेसी ऐप्स भी मौजूद हैं, जैसे कि My11Circle, Dream11, MyTeam11, Real11 आदि.

OneTo11 App Review in Hindi
OneTo11 App Review in Hindi
App NameOneTo11 Fantasy Cricket, Rummy
App CategoryFantasy Application
Downloads3.1 M+
Rating4.1 Stars
OneTo11 Refer And Earn Commission1.5%
Contact EmailInfo@oneto11.com
One To 11 App Referral CodeXXXX
OneTo11 App DownloadDownload Now
OneTo11 App Review in Hindi

OneTo11 App Features in Hindi

  • OneTo11 एक नयी क्रिकेट फैंटेसी एप्लीकेशन है.
  • इसके Contest की Entry Fees Lowest है.
  • इसमें 11 लेवल तक रेफरल कमीशन मिलता है.
  • Lucky Draw की मदद से मजेदार ईनाम भी जीत सकते है.
  • इसमें लूडो गेम खेलकर और रेफर करके भी पैसे कमा सकते है.
  • Fantasy Cricket के अलावा अन्य गेम्स भी हैं, जैसे कि Fruit Slice, 8 Ball Pool, Chor Sipahi आदि.

यह भी पढ़े: Gamezy App क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए 2023

OneTo11 App Download कैसे करें

अभी हमने जाना कि OneTo11 App Kya Hai? चलिए मैं आपको One To 11 App Download करने का तरीका बताता हूँ.

  1. सबसे पहले गूगल क्रोम खोले और www.oneto11.com की वेबसाइट पर जाए.
  2. अब “Download for Android User” वाले बटन पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद “Download Anyway” पर क्लिक करें.
  4. इस तरह आप Oneto11 App Download कर सकते है.
  5. इसे इंस्टॉल करने के लिए मोबाइल सेटिंग में जाए और Apps में जाकर Unknown Source को Allow करें.

अब आप इसमें अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते है.

OneTo11 App Download कैसे करें
OneTo11 App Download कैसे करें

OneTo11 App में अकाउंट कैसे बनाए

इसमें अकाउंट बनाना भी काफी आसान है. अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे OneTo11 app को Download और Install करना है. इसके बाद आप निम्नलिखित स्टेप्स अकाउंट बना सकते है-

  1. अकाउंट बनाने के लिए वनटू11 ऐप को ऑपन करें.
  2. Moble Number से वेरिफाई करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दे.
  3. इसके बाद अपना OTP भी डाले.
  4. आप किसी One To 11 App Referral Code को इस्तेमाल करके अच्छा बोनस कैश भी प्राप्त कर सकते है.
  5. आप इसमें गूगल अकाउंट या ईमेल आईडी से भी अकाउंट बना सकते है.

OneTo11 App से पैसे कैसे कमाए

OneTo11 App से पैसे कमाने के दो तरीके हैं. पहला तरीका यह है कि आप इसमें क्रिकेट फैंटेसी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. बशर्ते आपको एक अच्छी क्रिकेट टीम बनानी होगी, जो वास्तविक खेल में अच्छा प्रदर्शन कर सके. क्रिकेट फैंटेसी खेल से आप लाखों रूपये कमा सकते है.

इसमें फैंटेसी गेम के अलावा अन्य Casual Games भी हैं, जिन्हे खेलकर आप पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको कोई भी गेम सेलेक्ट करना है और किसी कांटेस्ट में भाग लेना है. अगर आप कांटेस्ट जीत जाते है तो जीते हुए पैसे सीधे आपके वॉलेट में जमा हो जाएंगे.

वनटू11 एप से पैसे कमाने का दूसरा तरीका Refer and Earn है. आप इस एप्लीकेशन को दोस्तों के साथ रेफर करके रेफरल बोनस कैश यानी ₹100 रूपये तक कमा सकते है. इसके अलावा इसमें आपको 11 लेवल तक रेफरल कमीशन भी मिलता है. आप इसके Affiliate Partner बनकर भी पैसे कमा सकते है.

यह भी पढ़े: My Fab 11 App क्या है से पैसे कैसे कमाए (My Fab 11 Is Safe Or Not)

One To 11 Real Or Fake

One To 11 एक Real Fantasy App है जिसे Oneto11 Pvt Ltd कंपनी ने लॉन्च किया है. इसे बहुत यूजर्स इस्तेमाल कर रहे है और काफी यूजर्स इससे पैसे भी कमा रहे है. इसका मुख्यालय 20A TANJONG PAGAR ROAD Singapore में हैं.

यह एप्लीकेशन पिछले तीन वर्षों से अच्छे से चल रही है, जिसके अब तक 3.1 मिलियन यूजर्स रजिस्टर हो चुके हैं. इसमें कोई भी व्यक्ति आसानी से गेम खेलकर पैसे कमा सकते है. वैसे Oneto11 से भी बेहतरीन ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद हैं, जैसे- My11Circle, Dream11, Gamezy, MyTeam11 आदि.

Oneto11 App Kaise Use Kare

OneTo11 App को इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसमें आप केवल स्टेप्स को फॉलो करके पैसे कमा सकते हैं. ये स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

Step 1. Select Match: सबसे पहले कोई अपकमिंग मैच को सेलेक्ट करें.
Step 2. Create Team: अब आप इसमें 11 खिलाड़ियों की टीम बनाए, जिसके लिए आपको 100 Credits मिलेंगे.
Step 3. Join Contest: अब आपको कोई भी Contest Join करना है, जिसके लिए आपको Entry Fees देनी होगी.
Step 4. Win Prize & Earn Commission: अगर आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपके जीते हुए पैसे सीधे वॉलेट में जमा हो जाएंगे.

आप इसमें क्रिकेट फैंटेसी गेम के अलावा लूडो और रम्मी जैसे गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है.

Oneto11 App Kaise Use Kare
Oneto11 App Kaise Use Kare

One To 11 Minimum Withdrawal

OneTo11 App Minimum Withdrawal ₹50 हैं यानी आपके वॉलेट में कम से कम 50 रूपये होने के बाद आप पैसे Withdrawal कर सकते है. एक बात और कि Oneto11 ऐप से पैसे निकालने के लिए आपको Mobile Number, Email id, Bank Account और Pan Card Verify करना होगा.

One To 11 App Referral Code

अगर आपको One To 11 App Referral Code चाहिए तो इसके लिए आप गूगल क्रोम ऑपन करें और उसमें “One To 11 App Referral Code” लिखकर सर्च करें. आपको गूगल में बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जहां से आप रेफरल कोड प्राप्त कर सकते है.

One To 11 Customer Care Number

वनटू11 एप कस्टमर केयर सपोर्ट भी देता है लेकिन इसका कोई भी कस्टमर केयर नंबर नही है. अगर आपको इस ऐप से संबंधित कोई भी समस्या होती है तो आप info@oneto11.com पर Mail कर सकते है.

इसकी ऑफिश का एड्रेस OneTo11 Pvt. Ltd. 20A TANJONG PAGAR ROAD Singapore 88443 हैं.

FAQs – One To 11 Real Or Fake

वनटू11 एप से जुड़े कुछ FAQs निम्नलिखित हैं-

Oneto11 App के Owner कौन है?

OneTo11 App के CEO & Founder “Ravindra Kumar” है.

OneTo11 Is Safe Or Not?

हां, यह एक सुरक्षित फैंटेंसी ऐप्लीकेशन है, क्योंकि इसे बहुत यूजर्स सफलतापूर्वक इस्तेमाल कर रहे है.

OneTo11 Refer And Earn क्या है?

OneTo11 App को रेफर करने पर आपको 100 रूपये तक बोनस कैश मिलता है. और इसके अलावा यह ऐप आपको 1.5% रेफरल कमीशन भी देता है.

Conclusion – OneTo11 App Kya Hai

OneTo11 App एक रियल मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप है. इसमें क्रिकेट फैंटेसी गेम के अलावा रम्मी, लूडो, फ्रूट स्लाइस जैसे गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है. यह एक नया फैंटेसी ऐप है जिसकी वजह से इसमें कुछ कमियाँ भी है.

अगर आप आईपीएल या अन्य फैंटेसी गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए अन्य ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे- My11Circle, Dream11, Myteam11, Gamezy आदि.

इस आर्टिकल में, मैने बताया कि OneTo11 App Kya Hai और OneTo11 App Se Paise Kaise Kamaye? इसके अलावा मैने One To 11 Real Or Fake के बारे में भी बताया हैं.

My name is Prem Jatol, and I am a blogger. I love writing about money-making apps. I search for new apps every day and then analyze them. If that app is real then I share it with you. Apart from this, I also solve your problems on this blog. I take great pleasure in sharing my experience with you.