Playerzpot क्या है और Playerzpot App Is Safe Or Not

Join Now

आजकल इंटरनेट पर बहुत सारे Fantasy Gaming App मौजुद हैं, जिसमें से किसी बेहतरीन फैंटेसी ऐप को चुनना मुश्किल है. इन फेंटेसी एप में Playerzpot App भी शामिल है. क्या आप जानते हैं कि Playerzpot Kya Hai और इस से पैसे कैसे कमाए?

वैसे मैं आपको बता दूं कि PlayerzPot एक ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप है जिसकी मदद से आप फैंटेसी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. इसमें फेंटेसी स्पोर्ट्स गेम के अलावा अन्य गेम्स भी हैं जैसे कि Quiz, Ludo, Chess आदि. आप इन गेम को खेलकर भी पैसे कमा सकते है.

चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Playerzpot Kya Hai, Playerzpot App Se Paise Kaise Kamaye और Playerzpot App Is Safe Or Not?

App NamePlayerzPot Fantasy & Rummy App
Downloads1.5 Cr+
Rating4.2/ 5 Stars
Offered ByPlayerzPot Official
Signup Bonus CashUp To ₹100
Refer and Earn10% Commssion Lifetime
Minimum Withdrawal₹200
Playerzpot Fantasy App DownloadDonlowad Now

Playerzpot Kya Hai

Playerzpot App एक रियल फेंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें आप अपनी फेंटेसी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है. इसमें फेंटेसी स्पोर्ट्स गेम के अलावा और भी अन्य गेम्स हैं, जैसे कि लूडो, रम्मी, पोकर आदि. आप इन सभी गेम खेल कर मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं.

आप Playerzpot ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है. इसमें पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी कॉन्टेस्ट में भाग लेना होगा और फिर उस कॉन्टेस्ट में जीतना होगा. अगर आप गेम जीत गए तो पैसे दे आपके वॉलेट में जमा हो जाएंगे जिसे आप कभी भी Withdraw कर सकते हैं.

Playerzpot Kya Hai
Playerzpot Kya Hai

यह भी पढ़े: Gamezop Kya Hai और Gamezop Se Paise Kaise Kamaye (रोज़ाना ₹1000)


Playerzpot Ke Features Kya Hai

  • PlayerzPot एक रियल और 100% विश्वसनीय ऐप है.
  • इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी जैसे कई फैंटेसी ऐप है.
  • इसमें लूडो, रम्मी, पोकर, कैरेम, चेस जैसे भी बहुत सारे गेम्स हैं.
  • आप इसमें Lowest Fees वाले कॉन्टेस्ट भी खेल सकते है.
  • आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • यह एक पॉपुलर मल्टी गेमिंग प्लेटफॉर्म है.

Playerzpot Fantasy App Download Kaise Kare

Palyerzop को आप इसकी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करना बहुत आसान है, इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें.

  • सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • अब डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद “Download Anyway” बटन पर क्लिक करें.
  • इस तरह आप PlayerzPot को डाउनलोड कर सकते है.
  • इसे इंस्टॉल करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर Unknown Source को टीक करना होगा.
  • इसके बाद आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं और फिर अपने मोबाइल नंबर की मदद से अकाउंट बना सकते हैं.
Playerzpot Fantasy App Download Kaise Kare
Playerzpot Fantasy App Download Kaise Kare

नोट: आप PlayerzPot App को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है.


Playerzpot App Se Paise Kaise Kamaye

जैसा कि मैंने बताया कि यह एक गेमिंग प्लेटफार्म है जिसमें आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते है. इसमें आप फैंटेसी गेम्स के अलावा और भी अन्य बुहत सारे गेम्स खेल सकते है. गेम खेलने के लिए आपको सबसे पहले किसी कॉन्टेस्ट में भाग लेना होगा और कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए आपको एंट्री फीस देनी होगी.

कॉन्टेस्ट में भाग लेने के बाद आपको उस गेम में जीतना होगा. अगर आप गेम जीत जाते हैं तो जीते हुए पैसे सीधे आपके वॉलेट में जमा हो जाएंगे. उसके बाद आप इन पैसे को आसानी से पेटीएम या बैंक अकाउंट नंबर की मदद से निकाल सकते हैं.

इसमें बहुत सारे अलग-अलग तरह के गेम्स हैं जैसे कि लूडो, सांप सीढ़ी, कैरम, चेस, रम्मी, पोकर, फैंटेसी क्रिकेट इत्यादि.

इसके अलावा आप PlayerzPot से Refer and Earn प्रोग्राम से भी पैसे कमा सकते है. अगर आप किसी को PlayerzPot App रेफर करते हैं तो आपको लाइफ टाइम तक 10% कमीशन मिलेगा. इस तरह आप इसे रेफर करके भी मस्त पैसे कमा सकते हैं.

यह भी पढे: Fantasy App कौन कौन से हैं | Top 25 फैंटेसी क्रिकेट ऐप लिस्ट 2023


PlayerzPot Par Kaise Khele

PlayerzPot में गेम खेल कर पैसे कमाना काफी आसान है. जैसा कि मैंने बताया कि इसमें बहुत सारे अलग-अलग तरह के गेम्स है. हर गेम को खेलने के लिए अलग-अलग नियम होते है.

चलिए मैं आपको फैंटेसी क्रिकेट गेम कैसे खेले, के बारे में बताता हूँ.

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको कोई भी अपकमिंग क्रिकेट मैच सेलेक्ट करना होगा.
  2. इसके बाद आपको कोई भी एक कॉन्टेस्ट सिलेक्ट करना होगा.
  3. अब आपको 11 खिलाड़ियों की एक टीम बनानी होगी.
  4. आपकी टीम में विकेटकीपर, बोलर, बेस्ट मैन और ऑलराउंडर होने चाहिए.
  5. आप किसी एक टीम से अधिकतम 7 खिलाड़ी चुन सकते हैं.
  6. टीम बनाने के बाद आपको अपनी टीम सेव करनी होगी.
  7. ध्यान दे कि टीम बनाने के लिए आपको 100 पॉइंट मिलेंगे.
  8. टीम को सेव करने के बाद आपको कैप्टन और वाइस कैप्टन चुनना होगा.

इस तरह आप PlayerzPot मैं अपनी फेंटेसी टीम बना सकते है. एक बात और की आप इसमें मैच शुरू होने से पहले अपनी टीम को एडिट कर सकते हैं.

By YouTube

Playerzpot Se Paise Kaise Nikale

PlayerzPot ऐप से पैसे निकालना काफी आसान है क्योंकि इसमें अन्य एप की तरह केवाईसी जरूरत नहीं पड़ती है. आप बिना केवाईसी के पेटीएम अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन पैसे निकालने के लिए आपके पास पेटीएम अकाउंट होना आवश्यक है.

अगर आप सीधा बैंक अकाउंट की मदद से पैसे निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको केवाईसी पूरी करनी होगी. KYC के लिए आपको अपने पैन कार्ड की कुछ डिटेल्स देनी होगी. इसके बाद आप अपने बैंक की डिटेल्स देकर पैसे निकाल सकते है.

  1. ऐप को खोलें.
  2. वॉलेट बटन पर क्लिक करें.
  3. Withdraw पर क्लिक करें.
  4. अगर KYC पूरी नहीं है तो केवाईसी पर क्लिक करें.
  5. पैन कार्ड वाला नाम और Date of Birth डाले.
  6. इसके बाद बैंक डिटेल्स डालें जैसे कि बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code.
  7. अब आधार डीटेल्स डालें और फिर पैन कार्ड नंबर डाले.
  8. इसके बाद से सेव पर क्लिक करें.
  9. अब अपना Amount डाले और Withdraw बटन पर क्लिक करें.

इस तरह आप PlayerzPot ऐप से पैसे निकाल सकते है.

यह भी पढ़े: Gamezy App क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए 2023


Playerzpot App Is Safe Or Not

Playerzpot App पूरी तरह से सुरक्षित प्लेटफार्म है जिसे 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करे हैं. यह एप्लीकेशन विश्वसनीय है जिसे प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार्स की रेटिंग दी गई हैं. इसके अधिकतर यूजर्स ने इसे 5 Stars की रेटिंग दी हैं, अत: यह एक रियल पैसे कमाने वाला गेमिंग एप है.

Disclaimer:

यह एक गेमिंग प्लेटफॉर्म है, इसमें फाइनेंशियल रिस्क है और साथ ही गेम खेलने की आदत लग सकती हैं. इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी से खेले, अगर आप पैसे हार जाते है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे.


Playerz Pot app customer Care Number

PlayerzPot App अपने यूजर्स को अच्छा कस्टमर केयर सपोर्ट देता है. इसकी कस्टमर केयर नंबर भी है जिस पर आप सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं.

Playerzpot Customer Care Number: 9136660701
Playerzpot app Email id: helpdesk@playerzpotmedia.com


FAQs – Playerzpot App क्या है

Playerzpot App से संबंधित कुछ गज़ब के FAQs भी पढ़े-

PlayerzPot App क्या है?

यह एक गेमिंग एप्लीकेशन है इसमें बहुत सारे फैंटेसी और कैजुअल गेम्स शामिल हैं जैसे कि लूडो, कैरम, रम्मी, पोकर, फैंटेसी क्रिकेट आदि. आप इसमें किसी भी गेम को खेल कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

PlayerzPot App में पैसे कैसे Add करे?

इसमें पैसे डिपाजिट करना काफी आसान है. इसके लिए आपको वॉलेट पर क्लिक करना है और फिर डिपाजिट वाले बटन पर क्लिक करना है. उसके बाद आप किसी भी पेमेंट मेथड से पैसे डिपाजिट कर सकते है.

PlayerzPot App Rear or Fake?

हां, यह एक रियल गेमिंग एप्लीकेशन है, इसमें आप रियल में पैसे कमा सकते है.


Conclusion: Playerzpot App Kya Hai in Hindi

PlayerzPot सच में एक रियल गेमिंग एप्लीकेशन है क्योंकि इस एप्लीकेशन को मैंने खुद भी इस्तेमाल किया है और पैसे भी कमाए हैं. इसके बाद कमाए हुए पैसे को मैंने आसानी से पेटीएम की मदद से Withdrawal भी किए है. आप भी इस PlayerzPot Application को Use कर सकते है और पैसे कमा सकते है.

इस आर्टिकल में मैने बताया कि Playerzpot Kya Hai, Playerzpot App Se Paise Kaise Kamaye और Playerzpot App Is Safe Or Not?

My name is Prem Jatol, and I am a blogger. I love writing about money-making apps. I search for new apps every day and then analyze them. If that app is real then I share it with you. Apart from this, I also solve your problems on this blog. I take great pleasure in sharing my experience with you.