आपने पोकर गेम के बारे में कभी न कभी ज़रूर सुना होगा जो ताश के पत्तों का खेल होता है. यह गेम पहले ऑफलाइन गलियों और चौहरायों पर खेला जाता था, लेकिन अब आप इसे PokerBaazi जैसे ऐप में ऑनलाइन खेल सकते है. इस आर्टिकल में, मैं आपको Pokerbaazi App Kya Hai, Pokerbaazi Se Paise Kaise Kamaye और Pokerbaazi App Review in Hindi के बारे बताऊँगा.
PokerBaazi एक कार्ड्स गेम है जो 8 वर्षों से विश्वसनीय और लोकप्रिय ऐप है. इसके 30 लाख से ज्यादा Trusted Users हैं. इसमें आपको पोकर से संबंधित बहुत अलग-अलग तरह के गेम्स मिलेंगे, जिससे आप करोड़ो रूपये का ईनाम जीत सकते है.
चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Pokerbaazi App क्या है और Pokerbaazi App Se Paise Kaise Kamaye? इसी के साथ मैं आपको Pokerbaazi App Review In Hindi में बताऊँगा.
PockerBaazi App क्या है
PokerBaazi एक ताश के पत्तों वाला गेम है जिसमें आप गेम खेलकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है. आपने यह खेल अपने पिताजी या दादाजी को खेलते हुए ज़रूर देखा होगा. Pokerbaazi App को Baazi Network Pvt Ltd कंपनी ने 2014 में बनाया था.
यह ऐप पूरी तरह Genuine और Secure ऐप है जो RNG Certified भी है. पोकरबाजी ऐप में कार्ड्स गेम को खेलना काफी आसान है, बशर्ते आपको गेम के नियम पता होने चाहिए. इसमें आप तीन पत्ती का गेम भी खेल सकते है जो काफी आसान है.
App Name | PokerBaazi: Practice Poker |
Downloads | 30M+ |
Pokerbaazi App Review | 2.9/5 Stars |
Offered By | Baazi Games pvt ltd |
Pokerbaazi Apk Download | Click Here |
यह भी पढ़े: Top 30+ Free Paise Kamane Wala App (100% रियल पैसे कमाने वाला ऐप)
PockerBaazi App के Features
Pokerbaazi एक Real और विश्वसनीय ऐप है जिसके निम्नलिखित फीचर हैं.
- यह एक सुरक्षित Real Money Poker App India है.
- Pokerbaazi एक RNG Certified ऐप है.
- इसमें आपको गेम खेलने का काफी अच्छा अनुभव मिलेगा.
- पोकरबाजी अपने यूजर्स को 24×7 Customer Support देता है.
- यह 8 वर्ष पुराना विश्वसनीय एप्लीकेशन है.
Disclaimer
Blog Help Team यह आर्टिकल केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिख रही है. अगर आप पोकरबाजी में गेम खेलते है तो अपनी ज़िम्मेदारी पर खेले. क्योंकि इसमें Financial Risk है और इसमें खेल की लत लग सकती है.
यह भी पढ़े: Top 25+ गेम से पैसे कैसे कमाए – 2023 | Game Se Paise Kaise Kamaye
Pokerbaazi App Review In Hindi
PokerBaazi App Review की बात करें तो यह एक रियल ताश के पत्तों वाला गेम है, जिससे आप रियल पैसे कमा सकते है. इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इसके 30 लाख Trusted Users हैं और यह एप्लीकेशन पिछले 8 वर्षों से चल रही है.
इसके अलावा पोकरबाजी ऐप RNG Certified भी है. इसमें रियल में करोड़ो रूपये कमा सकते है. प्ले स्टोर पर इसका ऑफिशियल ऐप भी है हालांकि यह ऐप प्ले स्टोर पर अगस्त 2021 को ही रिलीज़ किया गया है.
अगर प्ले स्टोर के रिव्यू को देखे तो इसे 2.9/5 Stars की रेटिंग मिली है. PokerBaazi App से काफी लोगों को समस्याएं हो रही है, और कुछ लोग इसे Scam App भी बोल रहे है. अत: सावधानी से ऐप का इस्तेमाल करें.

Pokerbaazi Apk Download कैसे करें
अभी हमने जाना कि Pokerbaazi App Kya Hai और Pokerbaazi App Review. चलिए अब मैं आपको Pokerbaazi Apk Download कैसे करें, के बारे में बताता हूँ.
इसे आप निम्नलिखित तरीके से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है-
- स्टेप 1: सबसे पहले गुगल क्रोम ऐप खोले और उसमें “Pokerbaazi” लिखकर सर्च करें.
- स्टेप 2: इसके बाद Pokerbaazi.com की वेबसाइट को क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब इसमें Download के बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद आपको Download Anyway पर क्लिक करना है.
इस तरह आप Pokerbaazi apk Download कर सकते है. आप इसे प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है.

यह भी पढ़े: Top 25+ Paise Kamane Wala App (₹550 से ₹1200 रोज़ाना कमाए)
Pokerbaazi App में अकाउंट कैसे बनाए
Pokerbaazi App Download करने के बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा. इसमें आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके अकाउंट बना सकते है-
- स्टेप 1: सबसे पहले पोकरबाजी ऐप को इंस्टॉल करें. इसके लिए डाउनलोड में जाए और Pokerbaazi.apk पर क्लिक करें.
- स्टेप 2: अब Install पर क्लिक करें और फिर सेटिंग में जाकर Unknown Source को Allow करें.
- स्टेप 3: पोकरबाजी ऐप के इंस्टॉल होने के बाद उसे ऑपन करें.
- स्टेप 4: अब इसमें अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी देकर अकाउंट बनाए.
- स्टेप 5: अगर आपके पास Promo Code है तो “Have A Promo Code” पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: कोड डालने के बाद Continue करना है. इसके बाद आपको एक OTP डालना है.
- स्टेप 7: अंत में आपको कुछ सामान्य जानकारीयां देनी है.
इस तरह आप अपना अकाउंट बना सकते है. लेकिन ध्यान दे कि आपको बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर ही देना है, ताकि आपको Withdraw में समस्या न हो.
Pokerbaazi Se Paise Kaise Kamaye
PokerBaazi App से आप गेम खेलकर और इसे रेफर करके पैसे कमा सकते है. इसमें बहुत सारे गेम ईवेंट होते है जिससे आप करोड़ो रूपये का ईनाम जीत सकते है.
1. पोकर गेम खेलकर पैसे कमाए
पोकरबाजी में आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है. इसमें रोज़ाना बहुत सारे गेम कांटेस्ट और टूर्नामेंट होते रहते है, जैसे- National Poker Series (NPS), GOAT, EndBoss आदि. ऐसे गेम इवेंट में आप करोड़ो रूपये का ईनाम जीत सकते है.
इसमें आप किसी भी गेम में बेट लगाकर कई गुना अधिक पैसे कमा सकते है. आप इसमें बिल्कुल असली ताश के पत्ते के खेल की तरह पैसे कमा सकते है.
PokerBaazi में आपको बोनस कैश भी मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप गेम में भाग लेने के लिए कर सकते है. हालांकि बोनस कैश प्राप्त करने के लिए आपको कम से कम 100 रूपये जमा करने पड़ेंगे. अगर आप 100 रूपये जमा करते है तो आप अधिकतम 1000 रूपये का बोनस कैश प्राप्त कर सकते है.
2. PokerBaazi को रेफर करके पैसे कमाए
अगर बात करे कि Pokerbaazi App Se Paise Kaise Kamaye? तो इसके लिए एक बेहतरीन तरीका Refer & Earn भी है. मतलब आप PokerBaazi App को अपने दोस्तों के साथ रेफर करके पैसे कमा सकते है.
आप निम्नलिखित तरीके से इसे रेफर कर सकते है-
- सबसे पहले PokerBaazi App को खोले.
- अब इसमें “More” के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद “Refer A Friend” के विकल्प पर क्लिक करें.
- यहां से आप अपने दोस्त को रेफर लिंक भेज सकते है.
अगर आपका कोई दोस्त उस लिंक से अपना Pokerbaazi Account बनाता है तो आपको रेफरल बोनस मिलेगा.
यह भी पढ़े: Freelancing से पैसे कैसे कमाए (Real 100 से ज्यादा तरीके)
PokerBaazi App Bonus & Offers – Paise Kaise Kamaye Game
Pokerbaazi में बहुत सारे बोनस कैश और ऑफर्स मिलते है, जिससे आप Extra पैसे कमा सकते है. अगर आप पोकरबाजी में अकाउंट बनाते समय “WELCOME100” कोड का इस्तेमाल करते है तो आपको 100% वेलकम बोनस कैश मिलेगा.
Promo Code | Promo Code |
---|---|
OFCDRV30 | 30,000 रूपये की न्यूनतम जमा राशि पर 30% रियल कैश बोनस |
OFCDRV20 | 5,000 रूपये की न्यूनतम जमा राशि पर 20% रियल कैश बोनस |
OFCDRV10 | 1,000 रूपये की न्यूनतम जमा राशि पर 10% रियल कैश बोनस |
PAISEHOHOHO | 100 रूपये की न्यूनतम जमा राशि पर ₹1000 तक रियल कैश बोनस |
Pokerbaazi App से पैसे कैसे Withdraw करें
Pokerbaazi में आप निम्नलिखित तरीके से पैसे निकाल सकते हैं-
- सबसे पोकरबाजी ऐप को खोले.
- अब इसमें My Dashboard के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद Withdraw पर क्लिक करें.
- अब Withdrawal Amount डाले.
- अंत में अपनी बैंक डिटेल्स डाले और Withdraw पर क्लिक करें.
इस तरह आप पैसे सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है, लेकिन पैसे निकालने के लिए आपको KYC पूरी करनी होगी.
Pokerbaazi App Customer Care Number
अभी तक हमने जाना कि PokerBaazi App क्या है और PokerBaazi App से पैसे कैसे कमाए? चलिए अब मैं आपको Pokerbaazi App Customer Care Number बतात हूँ.
अगर आप Pokerbaazi ऐप का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको कस्टमर केयर के नंबर की जरूरत पड़ेगी. आप अपनी किसी भी समस्या के हल के लिए उन्हे संपंर्क कर सकते है. आप उनकी ईमेल आईडी पर भी अपनी समस्या को भेज सकते है.
Toll Free Number: 1800-3000-9630
Email Id: Support@Pokerbaazi.Com
यह भी पढ़े: Betway App Download कैसे करें और इससे लाखों कैसे कमाए?
FAQs – Pokerbaazi App Review In Hindi
Pokerbaazi से जुड़े कुछ FAQS भी पढ़े:
Pokerbaazi com क्या है?
यह एक पैसे कमाने वाला Cards Game है जो सुरक्षित और विश्वसनीय ऐप है. इसके संस्थापक और सीईओ “नवकिरण सिंह” है.
क्या पोकरबाज़ी भारत में कानूनी है?
हां, क्योंकि Pokerbaazi ऐप 1867 के जुआ अधिनियम का पालन करता है. जुआ अधिनियम के तहत पोकर का खेल एक कौशल आधारित खेल है, जो जुआ की सूची में नही आता है. अत: यह पोकर का खेल भारत में लीगल है.
Pokerbaazi Apk Download कैसे करे?
Pokerbaazi Apk को आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से Download कर सकते है. आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट pokerbaazi.com पर जाना है और Download के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद Pokerbaazi app apk Download हो जाएगा.
Pokerbaazi App Real Or Fake क्या है?
यह एक रियल गेमिंग एप्लीकेशन है जो RND Certified है.
Conclusion – Pokerbaazi App Kya Hai
PokerBaazi एक Online Cards गेम है जिससे आप गेम खेलकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है. यह कई वर्षों से चलने वाला रियल गेमिंग ऐप है. आप पोकरबाजी के अलावा अन्य गेमिंग ऐप की मदद से भी गेम खेलकर पैसे कमा सकते है, जैसे- MPL, PaytmFirst Games, Winzo आदि.
इस आर्टिकल में, मैने Pokerbaazi App Kya Hai, Pokerbaazi Se Paise Kaise Kamaye और Pokerbaazi App Review in Hindi के बारे बताया हैं.