BSTC Cut-off 2024, इससे अधिक नंबर लाने वालों को मिलेगा सरकारी कॉलेज, तुरंत देखे कटऑफ
BSTC Cut-off 2024, इससे अधिक नंबर लाने वालों को मिलेगा सरकारी कॉलेज, तुरंत देखे कटऑफ

BSTC Cut-off 2024, इससे अधिक नंबर लाने वालों को मिलेगा सरकारी कॉलेज, तुरंत देखे कटऑफ

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड 2024 की परीक्षा 30 जून 2024 को 1917 केंद्रो पर आयोजित की गई थी। यह परीक्षा वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा की तरफ से आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को सरकारी डीएलएड कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। इसलिए परीक्षा होने के बाद अभ्यर्थी BSTC Cutoff 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।

दरअसल Cut Off Marks ऐसा अंक होता है जिसके बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है। ऐसे में राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को Rajasthan BSTC Pre DELED Cut Off Marks 2024 के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए। इसलिए आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से BSTC Cut Off 2024 की संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं।

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड 2024

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा के द्वारा किया जाता है। यह एक प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम है। इस एग्जाम में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को को डीएलएड की कॉलेजो की सीटों पर प्रवेश दिया जाता है।

इस बार BSTC परीक्षा 2024 का आयोजन 30 जून 2024 को किया गया था। यह परीक्षा राजस्थान के 33 जिलो के निर्धारित 1917 केंद्रो पर आयोजित की गई। इस परीक्षा में 6 लाख 45 हजार 254 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

इसमें से सिर्फ 26,000 अभ्यर्थियों को डीएलएड की सरकारी कॉलेज में एडमिश दिया जाएगा। सीट आवंटन की प्रक्रिया काउंसलिंग के माध्यम से की जाती है। इसके लिए सबसे पहले काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाते है। काउंसलिंग के दौरान Cut Off Marks के आधार पर ही एडमिशन दिया जाता है।

परीक्षा का नामRajasthan BSTC 2024 Exam
परीक्षा आयोजित की गईवर्धमान खुला विश्वविद्यालय कोटा
प्रवेश पत्र जारी किए गए24 Jun, 2024
परीक्षा आयोजित की गई30 Jun, 2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा का तरीकाऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

यह भी पढ़े: राजस्थान BSEC 2024 का रिजल्ट यहां पर चेक करें।

Rajastha BSTC Pre DElED 2024 Cut Off

जैसा कि हम आपको बता चुके है कि कट ऑफ ऐसा अंक होता है जिसके बराबर या उससे अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी कॉलेज में प्रवेश में दिया जाता है। राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा होने के बाद अभ्यर्थी बेसब्री से Cut Off जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।

हम आपको बता दे कि BSTC परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। इस बार 30 जून 2024 को Rajasthan BSTC Exam आयोजित किया गया। परीक्षा होने के बाद जल्द ही BSTC Cut Off 2024 जारी कर दी जाएगी। यह सभी श्रेणियों के लिए जारी होती हैं।

Rajasthan BSTC Pre D.El.ED परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को यह पता होना चाहिए कि बीएसटीसी कट ऑफ 2024 के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी डीएलएड पाठ्यक्रम के लिए सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे।

बीएसटीसी परीक्षा की कट ऑफ मार्क्स कई सारे कारकों पर निर्भर करता हैं, जैसे परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या, परीक्षा स्कोर, प्रश्न की कठिनाई का लेवल और पिछले वर्ष की कट ऑफ। हालांकि अभी तक आधिकारिक BSTC Cut 0ff 2024 जारी नहीं की गई है लेकिन परीक्षा प्राधिकरण द्वारा इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही कट ऑफ जारी की जाएगी।

फिलहाल अभी हम राजस्थान बीएसटीसी अनुमानित कट ऑफ की समीक्षा करते है। उसके अनुसार परीक्षा में भाग लेने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 425 से 445 अंक तक हो सकती है। अन्य पिछड़ा वर्ग यानि कि OBC के अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 405 से 445 अंक तक पहुच सकती है।

EWS के अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 395 से 415 के बीच हो सकती है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 355 से 375 अंकों से अधिक हो सकती है।

CategoryExpected Cut Off
SC355 से 375
ST355 से 375
OBC405 से 445
EWS395 – 415

BSTC Cut Off For Female

चुंकि राजस्थान सरकार द्वारा इस वर्ष महिलाओं 50% का आरक्षण दिया गया है, इसलिए विशेषज्ञ ऐसा अनुमान लगा रहे है कि इस वर्ष महिला अभ्यर्थियों की कट ऑफ पिछले वर्ष की तुलना कम रह सकती है। इस हिसाब से सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए कट ऑफ 415 से 435 तक हो सकती है।

ईडब्लूएस वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की कट ऑफ 385 से 405, ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए कट ऑफ 395 से 415, एससी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 325 से 345, एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए कट ऑफ 315 से 335 और एमबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए कट ऑफ 385 और 405 अंक के बीच हो सकती हैं।

कैटेगिरीराजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड अनुमानित कट ऑफ
General415 से 435
OBC395 से 415
EWS385 से 405
SC325 से 345
ST315 से 335
MBC385 से 405

Rajasthan BSTC Pre DELED Cut Off 2024 For Male

कैटेगिरीबीएसटीसी 2024 अनुमानित कट ऑफ
General425 से 445 के बीच
OBC405 से 425 के बीच
EWS395 से 415 के बीच
SC355 से 375 के बीच
ST355 से 375 के बीच
MBC390 से 410 के बीच

NOTE: उपरोक्त तीनों सारणी में दिए गए आंकड़े अनुमानित है। यह जानकारी इंटरनेट से ली गई है। वास्तविक Rajasthan BSTC Pre DELED Cut Off 2024 जानने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

BSTC cut off 2024 कैसे चैक करें?

अभी तक Rajasthan BSTC Pre DElED परीक्षा के लिए अधिकारिक कट ऑफ जारी नहीं हुई है, लेकिन परीक्षा प्राधिकरण द्वारा जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट कट ऑफ जारी की जाएगी। कट ऑफ जारी होने के बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके BSTC Cut Off चैक कर सकते है।

  • सबसे पहले राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड की अधिकारिक वेबसाइट को ऑपन करें।
  • इसके होम पेज़ पर आपको रिजल्ट और कट ऑफ की लिंक दिखाई देगी जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • उसके बाद आवश्यक जानकारी दर्ज करके लॉगिन करें।
  • इतना करने के बाद Rajasthan BSTC Pre D.El.ED Cut Off 2024 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • उसके बाद आप अपने वर्ग के अनुसार अपनी कट ऑफ मार्क्स चैक कर सकते है।

FAQs – Rajastha BSTC Pre DElED 2024 Cut Off

प्र. राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2024 का रिजल्ट कब आएगा?

उ. माना जा रहा है कि जुलाई 2024 के अंतिम स्पताह तक बीएसटीसी परीक्षा 2024 का परीणाम जारी हो सकता है।

प्र. राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड कट ऑफ क्या होगी?

उ. अभी तक परीक्षा प्राधिकरण द्वारा अधिकारिक कट ऑफ जारी नहीं की गयी है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार पुरुषो और महिलाओं के लिए अपेक्षित कट ऑफ क्रमश 355 से 415 और 315 से 415 के बीच हो सकती हैं।

Conclusion – Rajastha BSTC Pre DElED 2024 Cut Off

आज हमने इस लेख में BSTC Cut Off 2024  के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अत: इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *