Sixer App क्या है से पैसे कैसे कमाए (Fantasy Cricket Stocks App)

Join Now

Sixer App Se Paise Kaise Kamaye? क्या आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे है, अगर हां तो यह आर्टिकल आपकी काफी मदद करेगा. इस आर्टिकल में आपको काफी सारी जानकारी दूँगा, जैसे कि Sixer App Kya Hai, Sixer App Apk Download कैसे करें, Sixer App से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप क्रिकेट खेल के शौकिन है और आपको क्रिकेट के खिलाड़ियों की अच्छी जानकारी है तो आप प्लेयर्स ट्रेडिंग की मदद से पैसे कमा सकते है. स्टॉक मार्केट की तरह इसमें आपको खिलाड़ियों के स्टॉक खरीदने पड़ते है.

क्रिकेट से पैसे कमाने के लिए फैंटेसी ऐप्स के अलावा यह भी एक अच्छा ऐप है. बल्कि इसमें पैसे कमाना और भी आसान है. Sixer App की मदद से आप लाइव क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों के स्टॉक खरीदकर और बेचकर पैसे कमा सकते है.

App NameSixer: Fantasy Sports Stocks
Rating4.2/5 Stars
App CategoryFantasy Cricket Stocks App
Offered ByOyestersoft India Pvt Ltd
Launch On2017
Minimum Deposit₹100
Official Websitesixergame.com
Sixer App Apk DownloadDownload Now
Sixer App Kya Hai

Sixer App Kya Hai In Hindi

Sixer एक भारतीय Fantasy Cricket Stocks App है जिसकी मदद से आप लाइव क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों के स्टॉक खरीद और बेच सकते है. इस ऐप को Oyestersoft India Pvt Ltd कंपनी ने 2017 में लॉन्च किया था.

अगर आपके पास क्रिकेट का अच्छा ज्ञान है तो Sixer App की मदद से खिलाड़ियों के स्टॉक ख़रीद सकते है, जो खिलाड़ी भविष्य में अच्छा खेलेगा. यह ऐप भारत में लीगल है हालांकि कुछ राज्यों में इसका इस्तेमाल नही कर सकते है, जैसे कि कर्नाटक, आसाम, सिक्किम, तेलंगाना, नागालैंड, ऑंध्र प्रदेश और ओड़िसा.

Sixer App Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए आपको कुछ खिलाड़ियों को चुनना होगा जो होने वाले मैच में अच्छा खेलेंगे. अगर चुने हुए खिलाड़ी अच्छा खेलते है तो आपके उस खिलाड़ी के फैंटेसी शेयर की कीमत बढ़ जाएगी. और फिर आप उस शेयर को बेचकर मुनाफ़ा कमा सकते है.

Disclaimer:

Sixer एक फैंटेसी क्रिकेट स्टॉक ऐप है. इसमें फाइनेंसियल रिस्क है और इसकी आदत लग सकती है, अत: आप इसमें अपनी ज़िम्मेदारी से ही खेले. वैसे Sixer के अलावा एक Sportiqo ऐप भी एक फैंटेसी क्रिकेट स्टॉक ऐप है जिसके बारे में हमने डिटेल्ड में आर्टिकल लिखा हुआ है.


Sixer App Se Paise Kaise Kamaye

Sixer App से पैसे कमाना बहुत आसान है बशर्ते आपको खिलाड़ियों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इसमें आपको अच्छे खिलाड़ियों के स्टॉक को खरीदना है और फिर जैसे ही उस स्टॉक की कीमत अच्छी खासी बढ़ती है तो आप उस स्टॉक को बेचकर पैसे कमा सकते है.

आप निम्नलिखित तरीके से Sixer App से पैसे कमा सकते है.

  1. Analyze Fantasy Stocks In Top Cricketers: आपको सबसे पहले टॉप क्रिकेटर्स को एनालिसिस करना है. और यह पता करना है कि कौनसे खिलाड़ी सबसे अच्छा खेल सकते है.
  2. Build Your Portfolio: अगर आपको उन अच्छे खिलाड़ियों के स्टॉक को खरीदना है. और एक अच्छा पोर्टफोलियों तैयार करना है. स्टॉक खरीदने के लिए आपके वॉलेट में कुछ पैसे Deposit होने चाहिए.
  3. Start Trading: अब आपका खिलाड़ी पिच पर जैसा प्रदर्शन करेगा, उसके आधार पर फैंटेसी शेयर की कीमत बढ़ेगी और घटेगी. आपको अपना शेयर अधिक कीमत होने पर बेच देना है. अंत में आप कमाए हुए पैसे सीधे बैंक में Withdrawal कर सकते है.
  4. Invite Friends And Receive 150 Coins: Sixer App को रेफर करने पर भी आपको पैसे और रिवॉर्ड कॉइन्स मिलते है. अत: आप Sixer App को रेफर करके भी अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते है.
By YouTube

यह भी पढ़े: OneTo11 App क्या है | One To 11 Real Or Fake


Sixer App पर शेयर कैसे खरीदे और बेचे

Sixer App से पैसे कमाने के लिए आपको खिलाड़ियों के शेयर खरीदने होंगे. इसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें-

  1. सबसे पहले Sixer App को डाउनलोड कर ले और उसमें अपना अकाउंट बना ले.
  2. अब आपको बहुत सारे खिलाड़ियों की सूची के साथ कीमत दिखाई देगी, आपको कोई भी खिलाड़ी चुनना है.
  3. इसके बाद खिलाड़ी की प्रोफाइल खुलेगी, जिसमें आपको Buy और Sell का विकल्प मिलेगा.
  4. खिलाड़ी के शेयर खरीदने के लिए आपको Buy बटन पर क्लिक करना है और बेचने के लिए आपको Sell बटन पर क्लिक करना है.
  5. शेयर को खरीदने के लिए आपके वॉलेट में कुछ पैसे होने चाहिए.
  6. इस तरह आप Successfully Stocks ख़रीद सकते है और बेच सकते है.

Sixer App Apk Download कैसे करें

Sixer App Apk Download करना बिल्कुल भी मुश्किल काम नही है. आप निम्न लिखित तरीके से Easily इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले Sixergame.com की वेबसाइट पर जाए.
  2. अब Download के बटन पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद Download Anyway पर क्लिक करें.
  4. अब थोड़ी देर बाद Sixer App डाउनलोड हो जाएगा.
  5. इसे इंस्टॉल करने के लिए सेटिंग में जाकर Sixer App में Unknown Source को Allow करना है.

इस तरह आप Sixer App को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते है.


Sixer App में अकाउंट कैसे बनाए

इसमें अकाउंट बनाना भी काफी आसान हैं-

  1. सबसे पहले Sixer App ऑपन करें और Join Now के बटन पर क्लिक करें.
  2. अब आपको Sign in के विकल्प पर क्लिक करना है.
  3. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर देने है. और अगर रेफरल कोड है तो वह भी Enter कर सकते है.
  4. अब आपको Register Mobile Number पर एक OTP मिलेगा, उसे दर्ज करना है और Continue पर क्लिक करना है.

इस तरह आप Sixer App में अपना अकाउंट बना सकते है.


Sixer App Customer Care Number

सिक्सर ऐप अपने यूजर्स को कस्टमर केयर सपोर्ट भी देता है लेकिन यह किसी भी तरह का कस्टमर केयर नंबर नही देता है. आप इसकी ईमेल आईडी पर अपनी समस्या Mail में लिखकर भेज सकते है.

  • Sixer App Customer Support: support@sixergame.com
  • Address: A-102 Basement, Amar Colony, Lajpat Nagar, Delhi, India

Is Sixer App Legal in Hindi

Sixer एक Fantasy Cricket Stocks App है, और भारत में स्टॉक ट्रेडिंग ऐप लीगल है क्योंकि ट्रेडिंग करना एक कौशल आधारित खेल है. अगर Sixer app की बात करे तो यह एक अच्छा ऐप है जिसे CricViz और CashFree ने प्रस्तुत किया है.

इसका कोई भी ऑफिशियल ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है तो यह Sixer App की एक नेगेटिव बात है. वैसे Sixer App एक भारतीय ऐप है जिस पर हम विश्वास कर सकते है.

यह भी पढ़े: 11wickets App Kya Hai Download कैसे करें.


Sixer App Referral Code

बहुत सारे लोग Sixer App Referral Code की भी तलाश कर रहे है क्योंकि रेफरल कोड का इस्तेमाल करके अच्छा साइन अप बोनस कैश प्राप्त कर सकते है. अगर आपको भी रेफरल कोड चाहिए तो आप गूगल में “Sixer App Referral Code” लिखकर सर्च करें. आपको गूगल पर बहुत सारे रेफरल कोड मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है.


FAQs – Sixer App Se Paise Kaise Kamaye

Sixer App से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण FAQs भी ज़रूर पढ़े-

क्या Sixer App सुरक्षित है या नही?

हां, सिक्सर ऐप सुरक्षित ऐप है जिसे CricViz और CashFree ने प्रस्तुत किया है. इस एप्लीकेशन को काफी अभी इस्तेमाल कर रहे है और स्टॉक ट्रेडिंग से पैसे भी कमा रहे है.

सिक्सर ऐप कैसे काम करता है?

सिक्सर ऐप की मदद से कोई भी व्यक्ति क्रिकेट प्लेयर्स में फैंटेसी स्टॉक खरीद और बेच सकते है. अगर आपके खरीदे हुए प्लेयर्स अच्छा खेलते है तो आपके स्टॉक की प्राइज बढ़ जाएगी, अन्यथा घट जाएगी. आप इसमें अच्छा मुनाफ़ा देकर स्टॉक को ख़रीद और बेच कर पैसे कमा सकते है.

सिक्सर गेम क्या है?

यह एक क्रिकेट फैंटेसी स्टॉक ऐप है जिससे आप क्रिकेट खिलाड़ियों के फैंटेसी स्टॉक ख़रीद और बेच सकते है.


Conclusion: Sixer App Kya Hai

Sixer एक मजेदार फैंटेसी स्टॉक एप्लीकेशन है. आपने अब तक फैंटेसी ऐप से पैसे कमाए होंगे जिसमें आपको 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी पड़ती है. लेकिन इसमें आपको टीम बनाने की बिल्कुल भी जरूरत नही होती है. आप कितने भी खिलाड़ी के स्टॉक को ख़रीद सकते है और पैसे कमा सकते है.

इस आर्टिकल में मैने Sixer App Kya Hai और Sixer App se Paise Kaise Kamaye, के बारे में बताया हैं.

My name is Prem Jatol, and I am a blogger. I love writing about money-making apps. I search for new apps every day and then analyze them. If that app is real then I share it with you. Apart from this, I also solve your problems on this blog. I take great pleasure in sharing my experience with you.