Skip to content
Business Ideas and Online Earning

Blog Help

Business Ideas and Online Earning

  • Home
  • Online Earning
  • Future Business Hindi
  • Business Ideas Hindi
  • Network marketing
    • Trick & Trips
    • MLM FAQ
    • Business Planning
    • MLM company
      • About company
      • comparison in companies
  • Business News
  • Toggle search form
सोलर बिज़नेस कैसे शुरू करें 10 तरीकें- Solar Business Ideas Hindi

सोलर बिज़नेस कैसे शुरू करें | 10 तरीकें- Solar Business Ideas Hindi

Posted on January 6, 2023January 23, 2023 By BlogHelp No Comments on सोलर बिज़नेस कैसे शुरू करें | 10 तरीकें- Solar Business Ideas Hindi

Solar Business Ideas In Hindi: आजकल देखा जाए तो घर की लगभग सभी वस्तुएँ बिजली से चल रही है, जैसे कूलर, फ्रीज, टीवी, बल्ब, पंखा, और अन्य अनेक तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण। यह सभी चीजें बिजली की वजह से ही चल रही है। और खनिज पदार्थों से बिजली के उत्पादन से पर्यावरण पर काफी गलत प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए सरकार भी सोल एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा दे रही है।

आने वाले समय में पूरे विश्व के साथ साथ भारत में भी सबसे ज्यादा सोलर उर्जा का उपयोग होगा। इस एनर्जी को ग्रीन एनर्जी कहा जाता है, क्योंकि इससे पर्यावरण को कोई ख़तरा नही है। लोग सोलर पैनल का उपयोग बिजली के बिल में कटौती करके बचत के लिए भी कर रहे है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में यानी फ़्यूचर में सोलर पैनल का सबसे ज्यादा उपयोग होगा।

कई विशेषज्ञों ने बताया है कि आने वाले समय में सोलर बिज़नेस सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाला बिज़नेस होगा। इसका मतलब है कि Solar Panel Business एक बहुत अच्छा Future Business Idea है। इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि सोलर बिजनेस कैसे शुरू करें? इसके साथ ही मैं आपको Top 10 Solar Business Ideas In Hindi में दूँगा, अत: इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

Table of Contents

  • Solar Power Business क्या है
  • Solar Business Ideas Hindi – 10 तरीकें
    • 1. सोलर पैनल कंपनी की फ्रेंचाईजी लेकर
    • 2. सोलर मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस करना
    • 3. सोलर प्लांट लगाकर बिज़नेस करना
    • 4. सोलर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर बनकर
    • 5. सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का काम
    • 6. सोलर एनर्जी ऑडिटिंग का काम
    • 7. सोलर सिस्टम रिपेयरिंग व मेन्टेनेंस का काम
    • 8. सोलर कंसल्टेंसी का काम
    • 9. सोलर एनर्जी बिज़नेस एजेंट बनकर
    • 10. सोलर पैनल की सफाई करना
  • Solar Panels क्या होते हैं
    • Solar Panel के कितने प्रकार हैं
      • 1. Polycrystalline Solar Panel
      • 2. Monocrystalline Solar Panel
      • 3. Half-cut Solar Panel
      • 4. Bifacial Sola Panel
  • सोलर पैनल लागने के लिए जरूरी सामान
  • सरकारी योजना से सोलर पैनल कैसे लगाए
    • प्रधानमंत्री सोलर पैनल कुसुम योजना क्या है
  • घर पर सोलर पैनल कैसे लगाए (Solar Panel For Home In Hindi)
  • सोलर सिस्टम कितने प्रकार का होता हैं
  • सोलर इन्वर्टर क्या है, और इसकी कीमत कितनी है
  • Solar Panel Companies in India
  • सोलर बिजनेस में मुनाफा कितना है
  • सोलर बिजनेस का भविष्य में क्या स्कॉप है
  • FAQs – Solar Business Ideas In Hindi
  • Conclusion – सोलर बिजनेस कैसे शुरू करें

Solar Power Business क्या है

Solar Power Business क्या है

आज सभी घरों में लगभग हर काम बिजली से ही हो रहे हैं। इसका मतलब है कि बिजली खपत सबसे ज्यादा हो रही है, जिसके साथ ही खनिज पदार्थों का भी उपयोग ज्यादा हो रहा है, जैसे कोयला इत्यादि। और खनिज पदार्थों के ज्यादा उपयोग से हमारी धरती खोखली होती जा रही है जो पर्यावरण के लिए काफी घातक है।

इस पर्यावरण के संकट को सोलर ऊर्जा से दूर किया जा सकता है। सोलर बिजली से घर की इलेक्ट्रिक वस्तुओं को चलाया जा सकता है। और इससे हमारे घर का बिजली बिल भी कम आएगा। हालांकि अभी लोग सोलर ऊर्जा के बारे में ज्यादा जागरूक नही है। लेकिन भविष्य में टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ सोलर ऊर्जा का भी बहुत ज्यादा उपयोग होने वाला है।

आप सोलर बिज़नेस शुरू कर सकते है, जिसमें आप सोलर पैनल बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। इसके अलावा आप सोलर पैनल इंस्टालेशन, सोलर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर, सोलर सिस्टम रिपेयरिंग व मेंटेनेन्स जैसे अनेक तरह के काम कर सकते है। आप इस क्षैत्र में काम करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

Solar Business Ideas Hindi – 10 तरीकें

Solar Business Ideas Hindi - 10 तरीकें

Solar Panel Business Kaise Start Kare, यह जानने से पहले हम यह जान लेते है कि आखिर सोलर एनर्जी क्या है? यह वह एनर्जी है जो सीधे सूर्य की किरणों से मिलती है। आप जब सूर्य के सामने खड़े होते है तो आपको गर्मी अवश्य लगती होगी। इसी सूर्य की ऊर्जा को सोलर पैनल के द्वारा बिजली में बदल दिया जाता है, जिसका उपयोग घरों में किया जा सकता है।

आप सोलर बिजनेस अनेक तरह से कर सकते है, जैसे- सोलर मैन्यूफैक्चरिंग, सोलर एनर्जी ऑडिटिंग, सोलर पैनल इंस्टालेशन, सोलर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर इत्यादि। तो चलिए अब मैं आपको सभी Solar Business Ideas के बारे में In Hindi में बताता हूं।

जैसा की मैने आपको बताया कि सोलर बिजनेस को करने के लिए अनेक तरीके हैं, जो निम्नलिखित हैं-

1. सोलर पैनल कंपनी की फ्रेंचाईजी लेकर

आप तो जानते ही है कि लोग ब्रांड देखकर ही चीज खरीदते हैं, लेकिन एक अच्छा ब्रांड बनाने के लिए बहुत सारे पैसों की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर आपके पास इतने ज्यादा पैसे नही है तो आप किसी ब्रांड की कंपनी की फ्रैंचाईजी ले सकते है। और फिर आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को उसके ब्रांड के नाम से कहीं पर भी बेच सकते है।

हालांकि आपको किसी भी अच्छी कंपनी की फ्रैंचाइजी लेने के लिए पैसे देने की जरूरत होगी, लेकिन एक बार पैसे खर्च करने के बादा आपको केवल उस कंपनी के सोलर प्रोडक्ट को बेचने का काम ही रहेगा। मतलब आपको ज्यादा प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने की जरूरत नही होगी। और न ही आपको प्रोडक्ट बनाने की जरूरत होगी।

2. सोलर मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस करना

आप सोलर पैनल मैन्यूफैक्चरिंग का बिज़नेस कर सकते है, मतलब आप सोलर पैनल और इन्वेटर बनाने का बिजनेस कर सकते है। हालांकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको Row Material और काफी मशीनों की जरूरत होगी। इसके कुछ कारिगरों की भी जरूरत होगी।

इसका मतलब है कि इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए काफी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी। इस बिज़नेस में आप अनेक तरह के सोलर प्रोडक्ट बना सकते है, जैसे सोलर लाइट, सोलर गैजेट और सोलर रिचार्जर इत्यादि।

3. सोलर प्लांट लगाकर बिज़नेस करना

आपको शायद पता होगा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी खुद सोलर बिज़नेस को सबसे ज्यादा बढ़ा दे रहे है ताकि पूरे देश में ग्रीन एनर्जी का उपयोग किया जा सके। इसके लिए सरकार ने देश में सोलर पावर योजना शुरू की है, जिसके मदद से कोई भी व्यक्ति किसी खाली जगह पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली बना सकता है।

इसके बाद उस बिजली को लोगों के घरों में सप्लाई करके पैसे भी कमा सकते है। हालांकि सोलर प्लांट लगाने में काफी खर्च होता है लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार लोन भी दे रही है जिसका फायदा आप उठा सकते है।

सोलर प्लांट लगाने के लिए आपको अपने क्षैत्र में बिजली प्रदान करने वाली सरकारी कंपनी से संपर्क करके लाइसेंस लेना होगा। इसके बाद आपको सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रति किलोवाट के हिसाब से 60 से 80 हजार रूपयें खर्च करने होंगे। आप एक सोलर प्लांट से केवल 500 किलोवाट की बिजली की ट्रेडिंग कर सकते है, इससे ज्यादा नही।

सोलर प्लांट पर एक बार खर्च करने के बाद आपको ज्यादा मेन्टनेंस का खर्च नही देना पडे़गा। कुछ एक्सपर्ट ने बताया है कि आपको 10 वर्ष में केवल एक बार बैटरी बदलने की जरूरत होगी। इसके अलावा कोई खर्च नही होगा। इसके अलावा अपने सोलर प्लांट को बहुत ही आसानी से किसी दूसरी जगह पर भी शिफ्ट कर सकते है। अत: यह फ़्यूचर के लिए काफी अच्छा बिज़नेस है।

4. सोलर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर बनकर

आप सोलर एनर्जी से जुड़े अनेक तरह उपकरणों को बेच कर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी कंपनी या हॉलसेलर से डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेनी होगी, जिसके बाद आप उनके प्रोडक्ट को रिटेलर या सीधे ग्राहकों को बेच सकते है।

सोलर प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूटर का काम आप दो तरीकों से कर सकते है, मतलब आप एक होलसेलर बन सकते है, या फिर आप एक रिटेलर बन सकते है। वैसे डिस्ट्रीब्यूटर होलसैलर ही होता है जो छोटी छोटी दुकानों को जरूरत के हिसाब से सामान मुहैया कराता है।

5. सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का काम

जब लोग सोलर पैनल को ज्यादा खरीदने लगेंगे तो सोलर पैनल के इंस्टॉलेशन के लिए भी व्यक्ति की जरूरत होगी। तो आप सोलर पैनल के इंस्टालेशन का काम सीखकर इससे काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। इस काम से आपको भविष्य में बहुत ज्यादा मुनाफ़ा होने वाला है।

6. सोलर एनर्जी ऑडिटिंग का काम

आप एक सोलर एनर्जी ऑडिटर बन सकते है, जो सोलर एनर्जी से जुड़े सभी उपकरणों की जानकारी देता है। उदाहरण के लिए सोलर पैनल के इंस्टॉलेशन में किन चीजों की जरूरत होगी, सोलर पैनल से कितनी ऊर्जा मिलेगी, सोलर ऊर्जा का कहां उपयोग कर सकते है, सोलर एनर्जी के लिए कितना खर्च लगेगा इत्यादि।

किसी भी सोलर बिज़नेस को शुरू करने वाले व्यक्ति को सोलर एनर्जी ऑडिटर की काफी जरूरत होती है। अत: भविष्य में सोलर एनर्जी ऑडिटर की काफी ज्यादा मांग है।

7. सोलर सिस्टम रिपेयरिंग व मेन्टेनेंस का काम

एक बार सोलर पैनल इंस्टालेशन के बाद नियमित रखरखाव, जांच और मरम्मत का काम ही बाकी रहता है। आप सोलर सिस्टम रिपेयरिंग व मेन्टेनेंस का काम करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है, क्योंकि भविष्य में इसकी काफी ज्यादा मांग होने वाली है।

8. सोलर कंसल्टेंसी का काम

अगर आप सोलर पावर को बनाने के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप कंपनी को सोलर पैनल बनाने में मदद कर सकते है। मतलब आप कस्टमर की मांग के अनुसार कंपनी को अच्छे सुझाव दे सकते है, जिससे वे सोलर पैनल को और ज्यादा एडवांस बनाकर आगे बेच सके। इस तरह आप सोलर कंसल्टेंसी से भी काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

9. सोलर एनर्जी बिज़नेस एजेंट बनकर

आप सोलर पैनल व अन्य प्रोडक्ट को बेचने के लिए एक एजेंट बन सकते है। आपको किसी भी सोलर कंपनी के साथ जुड़ना है, और फिर लोगों के घर – घर जाकर उन्हे सोलर प्रोडक्ट को खरीदने के लिए प्रेरित करना है। आप प्रत्येक सोलर पैनल के बेचने पर कुछ प्रतिशत कमीशन कमा सकते है।

10. सोलर पैनल की सफाई करना

आप सोलर पैनल की सफाई का काम करके भी पैसे कमा सकते है। वैसे मैं आपको बता दूं कि सोलर पैनल की सफाई के लिए नॉलेज होनी जरूरी है, मतलब कोई साधरण व्यक्ति साफ सफाई नही कर सकता है।

Solar Panels क्या होते हैं

Solar Panels क्या होते हैं

सोलर एनर्जी का मतलब सूर्य की एनर्जी से है, और सूर्य की एनर्जी का सीधा उपयोग नही कर सकते है। इसीलिए सोलर पैनल का उपयोग किया जाता है, जो सूर्य की उर्जा को विद्युत उर्जा में बदल देता है। जिसके बाद इस ऊर्जा का उपयोग हम बिजली के रूप में घर पर कर सकते है।

सोलर पैनल ज्यादातर सिलिकॉन सोलर सेल से बने होते है, जो एक सेमिंकडक्टर होते है। यह सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदलने में मदद करता है।

Solar Panel के कितने प्रकार हैं

सोलर पैनल मुख्यत: 4 प्रकार के होते हैं।

1. Polycrystalline Solar Panel

यह सबसे लोकप्रिय सोलर पैनल है जिसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसकी कीमत अन्य की तुलना में कम है यानी 15 से 25 हजार रूपयें में मिल जाएगा। हालांकि इसकी efficiency अन्य से कम है, लेकिन यह घर में इस्तेमाल के लिए अच्छा है जो 1Kw की उर्जा आसानी से दे देता है।

2. Monocrystalline Solar Panel

यह Polycrystalline Solar Panel से थोड़ा महंगा है, जिसका इस्तेमाल बड़े पावर प्लांट में किया जाता है। इसका 1 KW का सोलर पैनल 25 से 30 हजार में खरीद सकते है। इस सोलर पैनल को कम जगह में लगा सकते है।

3. Half-cut Solar Panel

यह एक तरह का Monocrystalline सोलर पैनल ही है, जो अन्य की तुलना में काफी ज्यादा पावर बनाना है। यह बाकी दोने से ज्यादा efficiency वाला है, जो ज्यादा kw के लिए इस्तेमाल होता है।

4. Bifacial Sola Panel

यह बाकी तीनों की तुलना कम जगह लेता है, और ज्यादा efficiency भी है। इसका उपयोग बड़े- बड़े ऊर्जा प्लांट में किया जाता है।

सोलर पैनल लागने के लिए जरूरी सामान

अब तक हमने Solar Business Ideas In Hindi में जाने हैं। अगर आप जानना चाहते है कि सोल बिज़नेस कैसे शुरू करें, तो इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि सोलर पैनल बनाने के लिए कुछ रो मैटेरियल की जरूरत पड़ती है, जो निम्नलिखित हैं-

  1. सोलर सेल
  2. कार्ड बोर्ड
  3. डायोड
  4. EVA शीट
  5. PVC शीट
  6. जंक्शन बॉक्स
  7. एल्युमीनियम फ्रेम
  8. सीलेंट- असेम्बली के लिए ग्लू
  9. MC4 कनेक्टर के साथ DC वायर
  10. सोलर सेल को जोड़ने वाली क्लिफ

सरकारी योजना से सोलर पैनल कैसे लगाए

सरकारी की मदद से सोलर पैनल लगाने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले आपको एक ऑफिशियल वेबसाइट “solarrooftop.gov.in” पर जाना है।
  2. इस वेबसाइट पर आपको Solar Rooftop Calculator पर क्लिक करना है, और फॉर्म को अपने अनुसार भर दे। इसके बाद Calculator पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी, जिसमें आपको सबसे नीचे दिख रहे EMI Calculation में जाकर EMI कैलकुलेट करनी है।
  4. इसके बाद आपको अपने घर बिजली से चलने वाले सभी उपकरणों के लिए कितने वाट खर्च होते है, उनकी गणना कर लेनी है।
  5. इसके बाद आपको Interest Installation पर क्लिक करके फॉर्म भरना है।
  6. अब सबमिट करके कोड को कही लिख दे।
  7. इसके बाद गवर्मेंट के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे, और सारी इंफोर्मेंसन लेंगे.
  8. इसके बाद कुछ आपके घर में आकर इंस्टॉलेशन कर देंगे।

प्रधानमंत्री सोलर पैनल कुसुम योजना क्या है

कुसुम योजना सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी गयी योजना है, जिसमें सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाले बिजली उपकरणों की जगह सोलर पंप व सोलर पैनल लगाने की सुविधा दी जा रही है। इससे किसानों को बिजली की खपत व ईंधन की खर्च से बचाया जा सकता है।

इस योजना को 2021 में शुरू किया गया था जिसमें 17.5 लाख सोलर पंप किसानों को दिए जाएंगे। सोलर पंप के लिए सरकार किसानों को 45,000 रूपयें तक का लोन देगी, जिससे आप EMI से धीरे धीरे चुका सकते है। वैसे इस योजना के लाभ के लिए आपके पास बैंक खाता और आधार होना चाहिए। इसके अलावा किसान की जमीन के कागज़ भी होने चाहिए।

Note: सोलर बिज़नेस कैसे शुरू करें? सोलर बिज़नेस शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री सोलर पैनल कुसुम योजना आपकी मदद कर सकती है।

घर पर सोलर पैनल कैसे लगाए (Solar Panel For Home In Hindi)

आप अपने घर पर सोलर पैनल सरकार की मदद से भी लगा सकते है, जिसमें आपको लोन मिल जाएगा। सोलर ऊर्जा के लिए कुछ जरूरी सामान की जरूरत होगी, जैसे सोलर सेल, फ्लक्स पेन, डायोड, कॉपर टैब, सोल्डर गन आदि।

इसके बाद आप किसी इलेक्ट्रिशियन की मदद से सोलर पैनल फ़िक्स कर सकते है। अन्यथा आप यूट्यूब की मदद से भी आप स्वयं सोलर पैनल लगा सकते है.

सोलर सिस्टम कितने प्रकार का होता हैं

सोलर सिस्टम की मदद से सूर्य की ऊर्जा को बिजली में बदला जाता है, और फिर उस बिजली को घर में बिजली उपकरणों को चलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सोलर सिस्टम तीन प्रकार के होते हैं-

  1. ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम
  2. ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम
  3. हाइब्रिड सोलर सिस्टम

सोलर इन्वर्टर क्या है, और इसकी कीमत कितनी है

सोलर इन्वर्टर सूर्य की ऊर्जा से बैटरी को चार्ज करके घरों के उपकरणों को चलाने में मदद करता है। और जब सूर्य से ऊर्जा नही मिलती है तब ये घर की बिजली की सप्लाई से बैटरी को चार्ज कर बिजली के खर्च को कम कर देता है।

इन्वर्टर भी तीन प्रकार के होते हैं, ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर, ऑफ ग्रिड सोलर इन्वर्टर और हाइब्रिड इन्वर्टर। इसमें ऑन व ऑफ ग्रिड इन्वर्टर की कीमत एक जैसी है, जिसमें 1KW का इन्वर्टर 19000 रूपयें में मिलेगा और 10kW का इन्वर्टर 90,000 रूपयें मिलेगा। जबकि हाइब्रिड इन्वर्टर की कीमत 75,000 से 2.93 लाख रूपयें तक हैं।

Solar Panel Companies in India

भारत में कई सोलर पेनल कंपनीयां है, जिसकी फ्रैंचाईजी लेकर आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

  1. भारत सोलर एनर्जी
  2. मोसर बेर सोलर लिमिटेड
  3. इकोम्म टेली लिमिटेड
  4. लूम सोलर प्राइवेट लिमिटेड
  5. वेबसोल एनर्जी सिस्टम लिमिटेड

Solar Business Ideas In Hindi की लिस्ट में सोलर पैनल कंपनी की फ्रेंचाईजी का बिज़नेस आइडिया भी शामिल है।

सोलर बिजनेस में मुनाफा कितना है

सोलर बिजनेस को चालने के लिए सही मार्केटिंग स्ट्रेटजी और सही जानकारी का होना जरूरी है। वैसे सोलर बिज़नेस को शुरू करने के लिए काफी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है, लेकिन एक बार बिज़नेस खड़ा करने के बाद आप सही मार्केटिंग रणनीतियों से काफी मुनाफा कमा सकते है।

अभी सरकार लोगों को 80% तक की सब्सिडी दे रही है, जिससे लोग ज्यादा सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित हो रहे है। तो आप उन्हे सरकारी योजना के बारे में बताकर उन्हे सोलर पैनल बेच सकते है। इस बिजनेस में 1 लाख से 10 लाख रूपयें या फिर इससे ज्यादा भी इन्वेस्ट किया जा सकता है।

और मुनाफे की बात करे तो इसमें आपको 1 से 2 लाख रूपयें का मुनाफा आसानी से हो जाएगा।

सोलर बिजनेस का भविष्य में क्या स्कॉप है

क्या आपको पता है कि सोलर बिज़नेस एक Future Business Idea है, जो 2030 तक काफी बूम स्टेज पर पहुंच जाएगा। सोलर ऊर्जा को ग्रीन ऊर्जा भी कहते है क्योंकि सोलर ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण को बिल्कुल भी नुकसान नही होता है।

सरकार सोलर ऊर्जा को भरपूर बढ़ावा दे रही है, जिसके लिए कई योजनाएँ भी सरकार चला रही है। भारत ने ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते में बताया था कि भारत 2030 तक गैर जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 40% की बिजली उत्पन्न करेगा। इससे आप समझ सकते है कि भविष्य में सोलर ऊर्जा का कारोबार बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है।

FAQs – Solar Business Ideas In Hindi

इस आर्टिकल में, मैने आपको Solar Business Ideas In India के बारे विस्तार से बताया है, मतलब मैने आपको सोलर बिज़नेस के लिए कई आइडियाज दिए।

Q1. Solar Panel Business Kaise Start Kare?

उत्तर: सोलर पेनल का बिज़नेस मुख्य रूप से तीन प्रकार से किया जा सकता हैं, सोलर पैनल मैन्युफैक्चरींग का बिज़नेस, सोलर प्लांट का बिज़नेस और सोलर पैनल कंपनी की फ्रेंचाईजी। हालांकि इसके अलावा भी Solar Business Ideas हैं, जिनके बारे में मैने आपको इस आर्टिकल में बताया हैं।

Q2. सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना In Rajasthan बताइए?

उत्तर: आप तो जानते ही है कि राजस्थान में काफी ज्यादा गर्मी पड़ती है, तो आप ऐसे में सोलर प्लांट लगाकर बिज़नेस कर सकते है। इसके लिए आपको राजस्थान में किसी खाली जगह की जरूरत होगी, जहां पर आप एक साथ बहुत सारे सोलर पैनल लगा सकते है। इसके बाद उन सोलर पैनल की उर्जा आप गवर्मेंट के नजदिकी बिजली विभाग को दे सकते है। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।

Q3. टाटा सोलर पैनल डीलरशिप कैसे ले?

उत्तर: इसके लिए आपको टाटा सोलर पैनल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, और वहां पर सोलर पैनल डीलरशिप के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद कंपनी से आपको दोबारा कॉल आएगा, जिसमें कुछ जरूरी चीजें पूछी जाएगी। और फिर आपको कुछ चार्ज देने के बाद डिलरशिप मिल जाएगी।

Q4. Loomsolar Com In Hindi में समझाइए?

उत्तर: Loomsolar एक सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी है, जिसके सोलर पैनल की क्वालिटी काफी अच्छी है। भारत में Loomsolar के काफी ज्यादा प्रोडक्ट बिकते है। अत: आप चाहे तो इस कंपनी की फ्रैंचाईजी ले सकते है, और अपना सोलर बिज़नेस को शुरू कर सकते है।

Conclusion – सोलर बिजनेस कैसे शुरू करें

मैने इस आर्टिकल में Solar Business को In Hindi में समझाया है। यहां पर मैने आपको बताया कि Solar Panel Business Kaise Start Kare? इसके अलावा मैने यहां पर सोलर प्लांट की जानकारी भी दी है। मुझे पूरा उम्मीद है कि इस आर्टिकल की मदद से आप अपना कोई भी एक सोलर बिज़नेस शुरू कर सकते है।

Future Business Hindi Tags:Solar Business Ideas In Hindi, Solar Business Ideas In India, Solar Business In Hindi, Solar Business In India In Hindi, Solar Panel Business Kaise Start Kare, Solar Panel For Home In Hindi, Solar System Business Plan In Hindi, सोलर डीलरशिप, सोलर प्लांट की जानकारी, सोलर बिजनेस कैसे शुरू करें

Post navigation

Previous Post: Drone Business Ideas In India – Drone Business कैसे शुरू करें
Next Post: YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye – हर महीने ₹7.5 लाख सच्ची

Related Posts

Future Business Ideas 2030 In India In Hindi फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज Future Business Ideas 2030 In India In Hindi | फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज Future Business Hindi
Electric Charging Station कैसे खोले | Tata EV Charging Station Franchise कैसे ले Electric Charging Station कैसे खोले | Tata EV Charging Station Franchise कैसे ले Future Business Hindi
Drone Business Ideas In India - Drone Business कैसे शुरू करें Drone Business Ideas In India – Drone Business कैसे शुरू करें Future Business Hindi
Computer Training Institute कैसे खोले Computer Training Institute कैसे खोले – A to Z पूरी जानकारी Future Business Hindi

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

New Topic

  • Zomato से पैसे कैसे कमाए | Zomato में Job कैसे पाए (2023 में)
  • Real11 App क्या है और Real 11 कैसे खेले (Get ₹5000 Bonus)
  • Mintpro App से पैसे कैसे कमाए? Mintpro App क्या है जानिए
  • What Is Cash4offers In Hindi | Cash4offers Real Or Fake
  • ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye, ChatGPT क्या है

Pages

  • About
  • Contact
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions

Category

  • About company
  • Business Ideas Hindi
  • Business News
  • Business Planning
  • comparison in companies
  • Future Business Hindi
  • MLM company
  • MLM FAQ
  • Network marketing
  • Online Earning
  • Trick & Trips

Author

Blog Help

This blog gives you many types of business ideas so that you can also come in the list of rich people. There are many benefits of becoming a businessman, such as Financial Freedom, Passive income, Freedom life etc. That's why BlogHelp Team shares the best business ideas with you so that you can start your own business.

Copyright © 2023 Blog Help.

Powered by PressBook Grid Blogs theme