Sportiqo App क्या है – नया क्रिकेट ट्रेडिंग ऐप (पूरी जानकारी)

Join Now

Sportiqo App Kya Hai: भारत देश में 13 करोड़ यूजर्स का सबसे बड़ा फैंटेसी स्पोर्ट्स मार्केट है. Deloitte की रिपोर्ट के अनुसार, Indian Fantasy Maket Velue ₹34,600 करोड़ है, और 2025 तक ₹165,000 करोड़ तक बढ़ने का अनुमान है. भारत में बहुत सारे Fantasy Apps हैं, जिसमें एक Sportiqo App भी शामिल है.

बहुत सारे लोग गूगल में सर्च कर रहे है कि Sportiqo App Ke Bare Mein Batao. Sportiqo एक नया ब्लॉकचैन आधारित फैंटेसी क्रिकेट ऐप है. यह ऐप बिल्कुल स्टॉक मार्केट के ट्रेडिंग ऐप की तरह है जिसमें आप खिलाड़ियों को खरीदकर ट्रेडिंग कर सकते है. यह एक नया फैंटेसी ऐप है जिसमें आपको टीम बनाने की जरूरत नही होती है.

इस आर्टिकल में, मैं आपको Sportiqo App Ke Bare Mein Jankari दूंगा. जैसे- Sportiqo Cricket Trading App Kya Hai, Sportiqo App Apk Download कैसे करें, और Sportiqo App Se Paise Kaise Kamaye.

यह भी पढ़े: PockerBaazi App क्या है | Pokerbaazi App Review In Hindi

Sportiqo App क्या है (Sportiqo App Information In Hindi)

Sportiqo एक ब्लॉकचैन-आधारित Cricket Trading App है, जिससे आप क्रिकेट में ट्रेडिंग कर सकते है. स्पोर्टीको ऐप से आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की तरह क्रिकेट खिलाड़ियों पर निवेश कर सकते है. यह ऐप विभिन्न प्रकार की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ी और क्षैत्ररक्षण के आंकड़ों को एनालिसिस करके इंडेक्स रेटिंग देता है.

स्पोर्टीको भारतीय बाजार में एक नया और अनूठा गेमिंग ऐप है, जो एक भारतीय क्रिकेट ट्रेडिंग ऐप है. इसके CPO और Co-Founder “Anindya Kar” है. स्पोर्टीको के पहले चरण के लॉंच के बाद प्री-सीड राउंड में $1.25 मिलियन (10 करोड़ रूपये) कमाए हैं.

Sportiqo App Ke Bare Mein Bataiye

Sportiqo App को अत्याधुनिक ब्लॉकचेन तकनीक और डीप एनलिटिस्क के साथ बनाया गया है. इसमें खिलाड़ी की कीमतें बाजार में उनके भविष्य के प्रदर्शन के आधार पर तय की जाती है.

खिलाड़ियों के खेल के अनुसार उनकी कीमतों में भी उतार-चढ़ाव आते रहते है, बिल्कुल शेयर मार्केट की तरह. स्पोर्टीको क्रिकेट ट्रेडिंग ऐप की मदद से आप रियल टाइम क्रिकेट मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हे ख़रीद सकते है.

Sportiqo App Review in Hindi

स्पोर्टिको एक Real Money Real Trading ऐप है जिससे आप क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ ट्रेड कर सकते है. यह एक नया और अनूठा क्रिकेट ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, जो हमें कुछ अलग ढंग से क्रिकेट से पैसे कमाने का मौका देता है.

अगर इसके रिव्यू की बात करें तो यह एक अच्छा ऐप है. इसमें आप बिना टीम बनाए अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. काफी लोग Sportiqo App से पैसे कमा सकते है.

Sportiqo में आप स्टॉक मार्केट की तरह किसी भी खिलाड़ी को Buy, Sell और Hold कर सकते है. इसमें Profit और Loss की कोई लिमिट नही है.

Sportiqo App की विशेषताएँ

Sportiqo App Ke Bare Mein Bataiye, इसकी निम्नलिखित विशेषताएं हैं-

  • स्पोर्टीको एक नया और अनूठा क्रिकेट ऐप है.
  • इसमें लाभ और हानि की कोई सीमा नही है.
  • इसमें स्टॉक को Buy और Sell करना काफी आसान है.
  • Sportiqo में टीम बनाने की बिल्कुल भी जरूरत नही है.
  • नया ऐप होने के कारण इसमें Competition काफी कम है.
  • इससे आप Live Match के दौरान खेल सकते है और पैसे कमा सकते है.

यह भी पढ़े: A23 Rummy Cash App Download कैसे करें, A23 App क्या है

Sportiqo App Apk Download कैसे करें

Sportiqo App Apk Download कैसे करें
Sportiqo App Apk Download कैसे करें

Sportiqo App Game Download और Install करना काफी आसान है, इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.

  • स्टेप 1: सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.sportiqo.com पर जाए.
  • स्टेप 2: इसके बाद Download के बटन पर क्लिक करें, और फिर दोबारा Download Anyway पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अब आपको अपने ब्राउजर के Downloads में जाना है और Sportiqo.apk को क्लिक करना है.
  • स्टेप 4: इसके बाद आपको Install पर क्लिक करना है, और सेटिंग में जाकर Unknown Source को Allow करना है.

इस तरह आप Sportiqo App को डाउनलोड कर सकते है और उसे Install कर सकते है.

Sportiqo App से पैसे कैसे कमाए

स्पोर्टीको से पैसे कमाना ज्यादा मुश्किल नही है. इसमें आपको शेयर मार्केट की तरह खिलाड़ियों के शेयर खरीदने पड़ते हैं. यह शेयर या फैंटेसी पॉइंट्स भविष्यवाणी पर आधारित होते है, जो खिलाड़ी एक टूर्नामेंट में स्कोर करेगा.

अगर आप किसी अच्छे खिलाड़ी के शेयर या फैंटेसी पॉइंट्स खरीदते है, तो फैंटेसी पॉइंट्स के बढ़ने के साथ आपको मुनाफ़ा भी मिलेगा.

Disclaimer

Sportiqo App एक पैसे कमाने वाला ऐप है जिसमें Financial Risk है. इसमें लाख और हानि की कोई सीम नही है, अत: अपनी ज़िम्मेदारी से खेले.

Sportiqo कैसे काम करता है

Sportiqo App एक नया और अनूठा क्रिकेट ट्रेडिंग ऐप है. आप इसमें बना टीम बनाए पैसे कमा सकते है. आपको केवल अच्छे शेयर की तरह अच्छे खिलाड़ियों को चुनना है और उन्हे होल्ड करके रखना है. इसके बाद मुनाफ़ा दिखने पर उन खिलाड़ी के स्टॉक को बेच देना है.

यह बिल्कुल शेयर मार्केट के ट्रेडिंग की तरह है, आप स्पोर्टीको ऐप की मदद से लाइव मैच के दौराना खिलाड़ियों के शेयर ख़रीद और बेच सकते है. इसमें किसी खिलाड़ी के अच्छा और खराब खेलने पर उसके फैंटेसी पॉइंट्स में उतार-चढ़ाव आता है, जिससे उसकी कीमतों में भी बदलाव आता है.

यदि आपका खिलाड़ी मूल्य से अधिक फैंटेसी अंक प्राप्त करता है तो आप पैसे जीत जाएंगे. टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद Fantasy Points रूपये में बदल जाते है.

यह भी पढ़े: Buy Stars App Kya Hai और BuyStars App Review

Sportiqo App Benefits In Hindi

Sportiqo App के काफी सारे फायदे हैं, जो निम्नलिखित हैं-

  • स्पोर्टीको के टूर्नामेंट में कमाए हुए पैसे आप INR में निकाल सकते है.
  • अगर आपका खिलाड़ी मूल्य से अधिक फैंटेसी अंक प्राप्त करता है तो आप पैसे जीत जाएंगे.
  • इसमें साइन अप करने और प्रोफाइल पूरा करने पर बोनस कैश भी मिलता है.
  • अगर आप किसी खिलाड़ी पर पूरे सीजन के लिए निवेश करते है तो अधिक मुनाफ़ा प्राप्त कर सकते है.
  • Sportiqo का इंटरफेस काफी यूजर फ्रेंडली है.
  • इसमें आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है, हालांकि Loss का भी ख़तरा रहता है.

Sportiqo Customer Care Number

इस आर्टिकल में हमने अब तक जाना कि Sportiqo App क्या है और Sportiqo App से पैसे कैसे कमाए? चलिए अब मैं आपको Sportiqo App Customer Care Number बताता हूँ. अगर किसी भी यूजर को स्पोर्टीको ऐप इस्तेमाल करते समय कोई समस्या होती है तो वह निम्नलिखित ईमेल और कांटेक्ट नंबर से संपर्क कर सकता है.

  • Support: support@sportiqo.com
  • General Inquiries: info@sportiqo.com
  • India Contact Number: +91 9830065641
  • Global Contact Number: +1 6474829434
  • North America Contact Number: +1 9053371010

यह भी पढ़े: SportsBuzz11 ऐप क्या है और इससे लाखों कैसे कमाए?

FAQs – Sportiqo App Apk Download

स्पोर्टीको ऐप से जुड़े कुछ FAQs भी अवश्य पढ़े-

Sportiqo App Game क्या है?

स्पोर्टीको एक क्रिकेट फैंटेसी ऐप है, लेकिन यह अन्य फैंटेसी ऐप से अलग है. क्योंकि इसमें आप बिना टीम बनाए खिलाड़ियों के शेयर को खरीदकर पैसे कमा सकते है.

Sportiqo App Ke Bare Mein Batao?

यह एक क्रिकेट ट्रेडिंग ऐप है जिससे आप स्टॉक मार्केट की तरह लाइव क्रिकेट मैच में ट्रैडिंग कर सकते है. स्पोर्टीको एक नया और अनूठा Sport Fantasy App है.

प्लेयर स्टॉक (PS) क्या है?

स्पोर्टीको में PS का मतलब एक टोकन होता है जो किसी टूर्नामेंट में खिलाड़ी को परफोर्मेंश को दर्शाती है. यह बिल्कुल स्टॉक मार्केट के स्टॉक की तरह है जहाँ कंपनियों के बजाय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को दर्शाती है.

Sportiqo App Minimum Withdrawal कितना है?

इसमें आप कम से कम 100 रूपये वालेट से निकाल सकते है. लेकिन ध्यान दे कि यह MInimum Withdrawal बाद बदल सकता है.

Conclusion – Sportiqo App Kya Hai

Sportiqo App युवाओं के लिए एक अनोखा टूल है जिससे आप क्रिकेट में निवेश करके पैसे कमा सकते है. अभी स्पोर्टीको के पास 32,000 सक्रिय यूजर्स हैं, और 2027 तक 5 मिलियन सक्रिय यूजर्स करने का लक्ष्य है. क्रिकेट से पैसे कमाने का यह एक लीगल और सुरक्षित तरीका है.

इस आर्टिकल में, मैने बताया कि Sportiqo Cricket Trading App Kya Hai, Sportiqo App Apk Download और Sportiqo App से पैसे कैसे कमाए?

My name is Prem Jatol, and I am a blogger. I love writing about money-making apps. I search for new apps every day and then analyze them. If that app is real then I share it with you. Apart from this, I also solve your problems on this blog. I take great pleasure in sharing my experience with you.