Swagbucks से पैसे कैसे कमाए (Daily ₹700 Earn)

Join Now

क्या आप पैसा कमाने वाला आसान ऐप खोज़ रहे है, अगर हां तो Swagbucks काफी मजेदार ऐप हैं। लेकिन बहुत सारे लोग नही जानते है कि Swagbucks Se Paise Kaise Kamaye? अगर आप भी नही जानते है तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े।

मैने खुद Swagbucks का उपयोग किया है और पैसे महीने ₹700 भी कमाए है। इसलिए मैं कह सकता हूं कि यह बिल्कुल फ्री पैसे कमाने वाला ऐप है। वैसे मैं आपको बता दूँ कि Swagbucks से पैसे कमाने के एक नही बल्कि बहुत सारे तरीके हैं।

मैं आपको इस आर्टिकल में Swagbucks से पैसे कैसे कमाए, के बारे में विस्तार से बताऊँगा। और साथ में, मैं आपको Swagbucks Review In Hindi और Swagbucks App Download For Android के बारे में बताऊँगा।

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि Swagbucks क्या है और Swagbucks Se Paise Kaise Kamaye?

Swagbucks क्या है और Swagbucks Se Paise Kaise Kamaye

Swagbucks एक पैसे कमाने वाली वेबसाइट है जिससे आप ऑनलाइन सर्वे के जरिए ढेर सारे पैसे कमा सकते है। इसलिए इस तरह की वेबसाइट को GPT यानी Gate Paid To Site भी कहा जाता है। इसे एक अमेरिका की कंपनी (Prodege LLC.) ने 2008 में शुरू किया था, जो भी काफी पॉपुलर है।

इससे आप Online Survey, Game, Shopping, Web Search इत्यादि तरीकों की मदद से पैसे कमा सकते है। इसमें आप Daily ₹500 से ₹700 आराम से कमा सकते हैं।

Swagbucks एक पैसे कमाने वाला ऐप भी है जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। प्ले स्टोर पर आपको इसके दो ऐप मिल जाएंगे।


Swagbucks Overview in Hindi

बहुत सारे लोग ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में जानना चाहते है तो उनके लिए Swagbucks सबसे शानदार ऐप है। इसमें आप बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते है। आपको केवल कुछ टास्क पूरे करने पड़ते है, और फिर आपको टास्क के बदले पैसे मिल जाएंगे।

अगर Swagbucks की बात करें तो इसे 2008 में लांच किया गया था जिसके CEO “Chuck Davis” है और इसके Founders “Scott Dudeison और Josef Gorowitz” है। बताया जा रहा है कि Swagbucks अब तक अपने यूजर्स को लगभग $450 मिलियन से भी ज्यादा का Payout कर चुका है।

Swagbucks से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी-

NameSwagbucks
Downloads5 M+
Rating4.3 Stars
Release OnMay 24, 2022
Required OSAndroid 9 and Up
CEOChuck Davis
FoundersScott Dudeison और Josef Gorowitz
Swagbucks App DownloadClick Here
Money Withdarw MethodPaypal, Amazon Gift Card, Walmart
Dialy Earning₹500 – ₹700

Swagbucks से पैसे कैसे कमाए (Swagbucks Se Paise Kaise Kamaye)

Swagbucks से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे इसमें अपना एक अकाउंट बनाना होगा, जो बहुत आसान है। जैसे-

  • सबसे पहले Swagbucks की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  • अब आपको एक फॉर्म मिलेगा, जिसमें Email Address, Password और Confirm Password लिखना है।
  • इसके बाद आपको Sign Up Now बटन पर क्लिक करना है।
  • थोड़ी देर में आपको Gmail App पर एक Confirmation Mail आएगी, उसे वेरिफाई करें।

अब आपका अकाउंट एक्टिव हो गया है, और आप अब Swagbucks से पैसे कमा सकते है।

यह भी पढ़े: फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (हर महीने ₹1 लाख With Proof)

1. Online Survey करके Swagbucks से पैसे कमाए

Swabucks से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका ऑनलाइन सर्वे ही है। इसमें आपको ढेर सारे अनेक प्रकार के सर्वे मिलेंगे जो आपको बड़ी-बड़ी कंपनियां, ऑर्गेनाइजेशन, गवर्नमेंट के लोगों के द्वारा दिए जाते हैं।

अगर आप दिन दो से तीन सर्वे भी करते है तो आप आराम से $2 से $3 कमा सकते है। सर्वे में आपको काफी आसान सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब आपको अपनी सोच से देने है।

अगर आप जानना चाहते है कि Swagbucks Se Paise Kaise Kamaye, तो इसमें सबसे बेहतरीन तरीका Online Survey को ही माना जाता है।


2. Refer करके Swagbucks से पैसे कमाए

अगर आप टास्क पूरा नही कर पाते है तो आप Refer के द्वारा भी पैसे कमा सकते है। Swagbucks आपको एक यूनिक Referral Link देता है जिसे आपको अपने दोस्तों के साथ करना है।

अगर आपका कोई दोस्त उस लिंक को क्लिक करके Swagbucks में अपना अकाउंट बनाता है। उसके बदले आपको रेफरल कमीशन के रूप में कम से कम $1 मिलता है। इस तरह आप रेफर करके भी Swagbucks से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।


3. Daily Poll से Swagbucks से पैसे कमाए

Swagbucks आपको Daily Poll का भी एक फिचर मिलता है जिससे पैसे कमाना काफी आसान है। इसमें आप केवल एक क्लिक की मदद से पैसे कमा सकते है। Poll में आपको 1 प्रश्न पूछा जाता है जिसके जवाब में आपको 4 या ज्यादा विकल्प मिलते है।

आपको चारों में से कोई भी एक सबसे ज्यादा सही लगने वाले विकल्प को सेलेक्ट करना है। कुछ समय बाद आपको Poll का रिजल्ट मिल जाएगा. Poll में सही ऑप्शन सेलेक्ट करने पर आपको कुछ Reward SB Points मिलेंगे जिन्हे आप पैसे में बदल सकते है।

Swagbucks Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए Daily Poll एक अच्छा फिचर है।


4. Web Search करके Swagbucks से पैसे कमाए

स्वैगबक्स सर्च इंजन की तरह भी काम करता है जिसमें कोई भी सर्च करने पर आपको कुछ SB Points मिलेंगे। आपने गूगल बहुत कई बार वेब सर्च किया होगा लेकिन कभी पैसे नही कमाए होंगे।

लेकिन Swagbucks से आप सच्ची में पैसे कमा सकते है। इस तरीके से आप बहुत ज्यादा नही कमा सकते है, लेकिन पॉकेट मनी ज़रूर कमा सकते है।


5. Shopping करके Swagbucks से पैसे कमाए

स्वैगबक्स में आपको शॉपिंग की भी सुविधा मिलती है। अगर आप सीधा Amazon या Flipkart पर कोई प्रोडक्ट खरीदने जाएंगे तो आपको कोई छूट नही मिलेगी। लेकिन Swagbucks के जरिए आप कोई भी प्रोडक्ट ख़रीद सकते है। और साथ ही अच्छी खासा Cashback भी प्राप्त कर सकते है।

इससे आप अपना मन पसंदीदा सामान खरीदने के साथ-साथ थोड़ी बहुत कमाई भी कर सकते है।

यह भी पढ़े: FieWin App से पैसे कैसे कमाए | FieWin App Download


6. Profile पूरी करके Swagbucks से पैसे कमाए

Swagbucks में आप अपनी प्रोफाइल को पूरा करके भी पैसे कमा सकते है। प्रोफाइल पूरा करने पर आपको कुछ Points मिलते हैं, जिन्हे पैसे में बदलकर Withdraw कर सकते है।


7. Videos देखकर Swagbucks से पैसे कमाए

स्वैगबग्स में आपको वीडियो भी मिलते है, जिन्हे देखकर आप पैसे कमा सकते है। काफी लोग वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप की तलाश करते है। अगर आप भी ऐसे भी ऐप की तलाश कर रहे है तो Swagbucks अच्छा ऐप है।

इसमें आपको बहुत सारे छोटे-छोटे वीडियो मिल जाएंगे, जिन्हे देखकर आप SB Points प्राप्त कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं। Swagbucks Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए यह काफी आसान तरीका है जिससे आप मस्त पैसे कमा सकते है।


8. Special Offer से Swagbucks से पैसे कमाए

इन सभी तरीकों के अलावा स्वैगबक्स आपको हर दिन ढेर सारे ऑफर्स भी देता हैं। इन ऑफर्स में भी आपको पैसे या SB Points मिलते है, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है।


9. Swagbucks Button लगाकर पैसे कमाए

स्वैगबक्स आपको एक बटन भी देता है जो एक तरह का एक्सटेंशन होता है। इस एक्सटेंशन को आपको अपने Chrome, Firefox और Edge जैसे ब्राउजर में Add करना पड़ता है।

Swagbucks Extension Add करने के बाद आपको लगभग 100 SB Points मिलेंगे। एक्सटेंशन की मदद से आपको तुरंत नॉटिफिकेशन मिल जाएगी, जिससे आपकी कमाई भी बढ़ेगी। इसकी वजह से स्वैगबक्स आपको हर दिन ज्यादा ऑफर्स भी देता है।

यह भी पढे: 13+ तरीके ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye, ChatGPT क्या है?


10. Giveaway में भाग लेकर Swagbucks से पैसे कमाए

आप स्वैगबक्स के Giveaway में भाग लेकर भी पैसे कमा सकते है, जिसके लिए आपको कुछ SB Points की जरूरत पड़ेगी।
उदाहरण के लिए आप 10 SB की मदद से Giveaway में भाग लेकर 500 SB Points जीत सकते हैं।

By YouTube

Swagbucks से कौन पैसे कमा सकता है

Swagbucks से पैसे कमाने के लिए किसी भी प्रकार की स्किल की जरूरत नही होती है। आप इसमें बिना स्किल के पैसे कमा सकते है। अगर आप एक Student, Houswife या फिर कोई Retired व्यक्ति है, तो भी आप इससे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

इसमें आप अपना केवल 20 से 30 मिनट का समय देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। यह बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन है जिससे आप आसानी से पॉकेट मनी कमा सकते है।


Swagbucks से कितने पैसे कमा सकते है

Swagbucks से पैसे कमाने का सबसे मुख्य तरीका Online Survey ही है। आप जितने ज्यादा सर्वे करेंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे। स्वैगबक्स में आपको ढेर सारे सर्वे मिल जाएंगे, जिन्हे आप ऑनलाइन ही पूरा करना है।

आप ऑनलाइन सर्वे और रेफर करके हर दिन 500 से 700 रूपये आराम से कमा सकते है। स्वैगबक्स से पैसे कमाने के लिए इसके अलावा भी ढेर सारे तरीके है जिनके बारे में, मैने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया हैं।

यह भी पढ़े: Paisa Double Karne Wala App : 100% Real App


Swagbucks App Download for Android

स्वैगबक्स ऐप को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते है। यह एप्लीकेशन आपको प्ले पर मिल जाएगी, लेकिन ध्यान दे कि प्ले स्टोर पर इसकी दो एप्लीकेशन उपलब्ध है जो Prodege LLC कंपनी के द्वारा बनाए गए हैं।

Swagbucks ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना हैं-

  1. प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ऑपन करें।
  2. सर्च बॉक्स में “SB Answer” लिखकर सर्च करें।
  3. अब पहली एप्लीकेशन को क्लिक करें।
  4. इसके बाद इंस्टॉल पर क्लिक करें।

इस तरह Swagbucks App Download for Android कर सकते है।

नोट: आप प्ले स्टोर में “Swagbucks: Surveys for Money” लिखकर भी सर्च करेंगे तो आपको Swagbucks की दूसरी एप्लीकेशन भी मिल जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।


Swagbucks से पैसे कैसे Withdrawal करें

SwagBucks से पैसे Withdraw करने के लिए आपके पास PayPal अकाउंट होना जरूरी है, तभी आप पैसे अपने Bank Account में ट्रांसफर कर सकते है। वैसे PayPal अकाउंट बनाना ज्यादा मुश्किल काम नही है।

वैसे आप Swagbucks में कमाए हुए पैसों को उपयोग Gift Card के रूप में भी कर सकते है। इसमें आपको SB Points मिलते है, और 140 SB के बदले आपको $1 मिलता है।

और $1 के बदले हमें लगभग 82 मिलते हैं। अत: डॉलर को अपने भारत रूपये बदलने के लिए PayPal अकाउंट काफी जरूरी है।

SwagBucks से पैसे निकालने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल के ऑप्शन में “Redeem Your SB” का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें। अब आपको काफी सारे ऑफर मिलेंगे, लेकिन आपको PayPal के विकल्प को क्लिक करना है।

अब आप PayPal की मदद से पैसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।


Swagbucks Review in Hindi क्या है

अगर SwagBucks की बात करें तो यह बिल्कुल Genuine और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है जिससे आप ऑनलाइन सर्वे के जरिए पैसे कमा सकते है। इसे 2008 में रिलीज किया गया था और आज भी यह काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म है।

आज बहुत सारे लोग SwagBucks से ऑनलाइन सर्वे करके डॉलर करेंसी में पैसे कमा सकते है। अगर आप डॉलर में पैसे कमाने वाले और भी अन्य ऐप के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आप गूगल में “Dollar Kamane Wala Apps Bloghelp” लिखकर सर्च करें।

यह भी पढ़े: Top 25+ गेम से पैसे कैसे कमाए – 2023 | Game Se Paise Kaise Kamaye


FAQs

SwagBucks से जुड़े कुछ FAQs के बारे में भी जानिए-

क्या Swagbucks app real है?

उत्तर: हां, स्वैगबक्स बिल्कुल रियल ऐप है जिससे आप Real Cash कमा सकते है।

Swagbucks किस देश का ऐप है?

उत्तर: स्वैगबक्स एक अमेरिका की कंपनी (Prodege LLC.) की एप्लीकेशन है, जिसे 2008 में रिलीज किया गया था।

SwagBucks के SB Points को Redeem कैसे करें?

उत्तर: इसमें 140 SB Points पर आपको $1 मिलता है। आप इन SB Points का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग जैसे Amazon, Starbucks, या Walmart के गिफ्ट कार्ड को रिडीम करने के लिए कर सकते है। इसके अलावा आप PayPal की मदद से सीधे अपन बैंक अकाउंट भी ट्रासंफर कर सकते है।

SwagBucks से Minimum Withdraw कितना कर सकते है?

उत्तर: आप Minimum $5 PayPal की मदद से अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है। इसके अलावा अगर आपके पास $5 से कम है तो आप अपने $3 को Dunkin’Donuts Gift Card के लिए या $1 को Amazon Gift Card के लिए Redeem कर सकते है।


Conclusion

SwagBucks ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने वाला ऐप है जिससे आप हर दिन 500 से 700 रूपये आराम से कमा सकते है। इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है, क्योंकि इसके लिए किसी भी प्रकार की स्किल की जरूरत नही होती है। SwagBucks के अलावा और भी बहुत सारे पैसे कमाने वाला ऐप हैं.

मैने इस आर्टिकल में SwagBucks App Kya Hai, Swagbucks Se Paise kaise Kamaye, Swagbucks App Download Kaise kare इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया हैं।

My name is Prem Jatol, and I am a blogger. I love writing about money-making apps. I search for new apps every day and then analyze them. If that app is real then I share it with you. Apart from this, I also solve your problems on this blog. I take great pleasure in sharing my experience with you.

Leave a Comment