Flipkart-Amazon नहीं, बल्कि Vijay Sales कंपनी Republic Day Sale 2023 के लिए ला रही है धमाकेदार बंपर छूट। इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर आप Vijay Sales से 65% की छूट पर इलेक्ट्रिक गेजेट जैसे- टीवी, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, वायरलेस ईयरफोन इत्यादि ख़रीद सकते है।
इस स्पेशल डिस्काउंट के अलावा विजय सेल्स के MyVS लॉयल्टी प्रोग्राम को भी आप ज्वॉइन कर सकते है। आप Vijay Sale के Mega Republic Day Sale का ऑफर का फायदा ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से उठा सकते है।
Highlight Points:
- 22 जनवरी से Vijay Sales Republic Day सेल चालू
- 65% तक की बंपर भारी छूट
- स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच, आईफोन, टैबलेट, लैपटॉप आदि भारी छूट पर खरीदें
- ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से उठा सकते है फायदा
Vijay Sales Republic Day Sale 2023: 65% की बंपर छूट
Amazon-Flipkart की तरह Vijay Sales ने भी इस बार Republic Day पर 65% छूट के ऑफर की घोषणा की। विजय सेल्स के Mega Republic day Sale की शुरूआत 22 जनवरी 2023 से ही शुरू हो गयी है।
इस बंपर सेल की मदद से आप इलेक्ट्रिक गेजेट जैसे- स्मार्ट टी.वी., ईयरफोन्स, स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच आदि को 65% की छूट पर ख़रीद सकते है। विजय सेल्स ने गैजेट्स के अलावा घरेलू और रसोई उपकरणों पर भी भारी छूट दी हैं।
Vijay Sales शॉपिंग सेल के अलावा कार्ड से भुगतान करने वाले लोगों को भी ऑफर्स दे रहा है। जैसे-
- ICICI बैंक कार्ड होल्डर – 7.5 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट (Max. 3000 रूपये)
- HSBC बैंक कार्ड होल्डर – 7.5 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट (Max. 7,500 रूपये)
- American Express कार्ड होल्डर – 7.5 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट (Max. 5000 रूपये)
- Yes बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर – 5 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट (Max. 2000 रूपये)
- IDFC First बैंक कार्ड होल्डर – 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट (Max. 3000 रूपये)
- Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड होल्डर – 5 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट (Max. 1500-2500 रूपये)
Vijay Sales – Republic Day Sale Deals for Apple Products
अगर आप Apple प्रोडक्ट यानी ऐप्पल आईफोन, मैकबुक, आईपैड, ऐप्पल वॉच या एयरपोड खरीदते है तो आपको फ्लैट 20% तक की दी जाती है। इसमें ऐप्पल आईफोन HDFC Bank कार्ड धारकों को कैसबैक सहित 54,900 रूपये की शुरूआती कीमत में मिल सकता है।
Read More: डॉलर कैसे कमाए, जानिए ढ़ेर सारे तरीके
Read More: यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए, जानिए
Republic Day Sale Deals for Smartphone & Smartwatch
अगर मैं स्मार्टफोन की बात करूं तो Samsung A23 स्मार्टफोन को सबसे पसंद किया जाता है जिसकी कीमत 18,499 रूपये हैं। इसके अलावा Samsung Galaxy Tab A7 Lite Wifi Table की कीमत 9,999 रूपये हैं।
अगर स्मार्टवॉच की बात करें तो Fire-Bolt Ninja Call2 आपको 1,999 रूपयें में मिल जाएगी। और Samsung Galaxy Buds आपको 5,999 रूपये या इससे अधिक कीमत पर मिल जाएंगे।
इसके अलावा आप लेटेस्ट 5जी मोबाइल, गेमिंग लैपटॉप, ट्रूली वायरलेस बड्स, फुल एचडी टी.वी. आदि पर भी धमाकेदार ऑफर्स का फायदा ले सकते है। यहां पर आपको स्मार्टवॉच 75% तक की भारी छूट में मिल जाएगी।
Republic Day Sale Deals for Home Appliances
विजय सेल्स में आपको घरेलू सामान भी भारी छूट पर मिलेंगे, जैसे- रेफ्रिजरेटर की शुरूआती कीमत 10,490 रूपये है, एयर कंडीशनर की शुरूआती कीमत 26,990 है और ओवन की शुरूआती कीमत 4,449 रूपये है।
यहां पर आपको केटल्स और कॉफी मेकर मात्र 699 रूपये की शुरूआती कीमत पर मिल जाएंगे, और ब्लेंडर, मिक्सर, जूसर आदि आपको 49% डिस्काउंट पर मिल जाएंगे। इसके अलावा वाटर प्यूरिफायर 40% डिस्काउंट पर मिल जाएगा।
Vijay Sales Mega Republic Day Sale का कैसे उठाए फायदा
Vijay Sales Republic Day Sale Deals का फायदा आप इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से प्राप्त कर सकते है। अगर आपके ऐरिया में विजय सेल्स स्टोर है तो वहां से आप सीधा ऑफलाइन फायदा ले सकते है।
इसके अलावा आप इसकी आधिकारीक वेबसाइट www.vijaysales.com पर जाकर भी छूट का लाभ ले सकते है। आप 25 जनवरी 2023 से ICICI Bank Credit Card या डेबिट कार्ड ईएमआई लेनदेन से 3000 रूपये तक की 7.5% इंस्टेंट छूट ले सकते है। लेकिन आपको 20,000 रूपये से अधिक की खरीदारी करनी होगी।
इसके अलावा अगर आप 20000 रूपये से अधिक की खरीदारी क्रेडिट कार्ड गैर-ईएमआई लेनदेन से करते है तो आपको 1500 रूपये तक की इंस्टेंट छूट मिलेगी। अगर आप 1,00,000 रूपये से अधिक गैर-ईएमआई लेनदेन करते है तो आपको 5000 रूपये की इंस्टेंट छूट मिलती है।