ChatGPT एक ऑनलाइन AI चैटबॉट टूल है जो बिल्कुल इंसानों की तरह हर सवालों के जवाब लिखता है. यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट टूल है जो आपकी काफी मदद कर सकता है.
Chat GPT App को आप Android, iPhone, Mac, Window, linux इत्यादि डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते है.
iPhone यूजर्स Chat GPT App को App Store से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है, जिसे खुद OpenAI कंपनी ने लॉंच किया है.
लेकिन अगर आप एक एंड्रॉइड यूजर है तो आपके लिए Chat GPT App डाउनलोड करना थोड़ा मुश्किल हैं. प्ले स्टोर पर आपको ChatGPT के समान Chat AI ऐप मिलेगा, आप उसे Use कर सकते है.
Fill in some text
Fill in some text
अगर आप एंड्रॉइड फोन में ऑरिजनल ChatGPT ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए अपने ब्राउजर में ChatGPT में अकाउंट बनाकर लॉगिन करें.
अब Three Dots पर क्लिक करें और फिर "Add to Home Screen" वाले विकल्प पर क्लिक करें. इससे ChatGPT का आइकन मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा. अब इसे क्लिक करके सीधा Use कर सकते है.
ChatGPT App को आप Github की मदद से Window, Mac और Linux डिवाइस के लिए भी डाउनलोड कर सकते है.