अगर आप क्रकेट लवर है तो आपको Today Ipl Match Pitch Report के बारे में in Hindi में जानना चाहिए.
MA चिदंबरम स्टेडियम चैन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड है जहां पर कल गुजरात टाइट्ंस (GT) के साथ क्वालिफायर मैच होगा.
एमए चिदंबरम स्टेडियम में 50,000 लोग एक साथ बैठ सकते है और आराम से मैच का आनंद ले सकते है.
इस स्टेडियम की मिट्टी थोड़ी कठोर है जो गेंद को ठीक से पकड़ने में मदद करती है.
इसकी पिच परंपरागत रूप से स्पिनरों के अनुकूल रही है, हालांकि इस IPL सीजन में 4 बार चेज करने वाली टीमें जीती हैं. वैसे यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें अधिकतर जीती हैं.
चैन्नई और गुजरात का इससे पहले IPL 2023 की शुरूआत में जबरदस्त मैच हुआ जिसमें गुजरात टाइट्ंस जीती थी.
इस बार CSK और GT का मैच चैन्नई के होम ग्राउंड में है जहां चैन्नई सुपर किंग्स ने अधिकतर मैच जीते हैं.